Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

बेरिकेडिंग के बाद सुधरे गोखले मार्ग के हालात, दिनभर पुलिस रही तैनात - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बाजारों में लगती भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात को गोखले मार्ग के दोनों छोर और गलियों में सात जगह बेरिकेडिंग लगा दी। इसका असर बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को ना तो गोखले मार्ग पर फल और सब्जी की फड़ लगी, ना ही ठेलियां। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से नगर के मुख्य चौक चौराहों और बाजार में नजर बनाए हुए है।
विज्ञापन

शहर के सबसे व्यस्ततम सब्जी और राशन के बाजार वाले गोखले मार्ग पर कर्फ्यू के दौरान भी कोविड नियमावली का पालन करवाना पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बना हुआ था। दिन के दो बजे तक यहां सब्जी और राशन खरीदने वालों का जमघट लग रहा था, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात को यहां मार्ग के दोनों छोर के साथ ही गलियों में भी बेरिकेडिंग कर दी। साथ ही बुधवार सुबह से ही मार्ग के दोनों छोर पर पुलिस भी तैनात कर दी गई। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट स्वयं सीसीटीवी कैमरों से सभी चौराहों के साथ इस मार्ग पर निगाह बनाए रहे। पुलिस की सख्ती के चलते सब्जी और फल की ठेलियां झंडाचौक, एनएच और पटेल मार्ग पर लगीं, जिससे गोखले मार्ग पर भीड़ नहीं लगी। यहां दुपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है।
नगर के मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। - नरेंद्र सिंह बिष्ट, कोतवाल कोटद्वार।

Let's block ads! (Why?)


बेरिकेडिंग के बाद सुधरे गोखले मार्ग के हालात, दिनभर पुलिस रही तैनात - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...