Rechercher dans ce blog

Thursday, May 13, 2021

ताजा बर्फबारी से बंद हुआ सामरिक मनाली-लेह मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 13 May 2021 11:22 AM IST

सार

पिछले तीन दिनों से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम खराब बना हुआ है। बुधवार रात से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। ताजा बर्फबारी से सामरिक मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बीआरओ ने 10 मई को ही तीन सप्ताह बाद इसे यातायात के लिए बहाल किया है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग पर एक बार फिर वाहनों की रफ्तार थम गई है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा व कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के घाटी में पारा काफी अधिक लुढ़क गया है।

मनाली-लेह मार्ग - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

पिछले तीन दिनों से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम खराब बना हुआ है। बुधवार रात से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। ताजा बर्फबारी से सामरिक मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बीआरओ ने 10 मई को ही तीन सप्ताह बाद इसे यातायात के लिए बहाल किया है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग पर एक बार फिर वाहनों की रफ्तार थम गई है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा व कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के घाटी में पारा काफी अधिक लुढ़क गया है। 
विज्ञापन

इसके साथ ही झमाझम बारिश से कुल्लू में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। लगातार हो रही बारिश किसानों-बागवानों के लिए परेशानी बन गई है। बुधवार रात से जिला में मूसलाधार बारिश होने से जिला में एक दर्जन से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग तीन में जिया और रामशिला के बीच कई जगह पर पत्थर गिर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और कई सड़कों में पत्थर व मलबा गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है। वीरवार सुबह से लोग बारिश के चलते अपने घरों में कैद हो गए हैं। छूट के बावजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानों को नहीं खोला है।

Adblock test (Why?)


ताजा बर्फबारी से बंद हुआ सामरिक मनाली-लेह मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...