Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 12, 2021

एक माह बाद मैथा मार्ग से हटेंगे खंभे - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रनियां। मैथा मार्ग किनारे सड़क की जद में आए बिजली के खंभे हटाने का काम शुरू होने में अभी एक माह का और वक्त लगेगा। विभागीय सुस्ती के बीच दो दिन पूर्व ही टेंडर हो सका है। इधर सड़क किनारे लगे खंभे हादसे का सबब बन रहे हैं।
विज्ञापन

रनियां-मैथा मार्ग का चौड़ीकरण पिछले वर्ष किया गया है। 24 किमी लंबी सड़क की सीमा में आए 135 विद्युत पोल हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। हालांकि इन खंभों को हटाने के लिए विद्युत विभाग ने पहले हाथ खड़े कर दिए थे। अफसरों की नाराजगी और आए दिन हादसे होने पर विद्युत अफसरों ने लोक निर्माण विभाग से रुपये की मांग कर दी।
हालांकि बाद में खंभे शिफ्ट कराने के लिए शासन से बजट मांगा गया। करीब तीन माह पूर्व शासन से 24 लाख रुपये बजट जारी किया है इसके बाद विद्युत विभाग के अफसरों पर सुस्ती हावी रही। दो दिन पूर्व ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो सकी है। इधर कोरोना आपदा को लेकर काम शुरू होने में एक माह का वक्त लगने की बात अफसर कह रहे हैं।
वहीं बिजली के खंभे हादसे की वजह बन रहे हैं। रात में अंधेरा होने पर आए दिन राहगीर इन खंभों से टकराकर घायल होते हैं। अलियापुर में बिजली के खंभे से टकराकर मंगलवार शाम को सुनवर्षा के अमित की मौत हो गई थी। बजट मिलने के बाद भी खंभे नहीं हटने पर लोगों में खासी नाराजगी है।
लोगों का आरोप है कि विभागीय अफसरों की लापरवाही लोगों की जान पर बन रही है। रनियां विद्युत खंड के अधिशासी अभियंता दीपक सिंह ने बताया कि खंभे हटाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। कोरोना आपदा के चलते काम शुरू होने में एक माह का वक्त लगेगा।

Adblock test (Why?)


एक माह बाद मैथा मार्ग से हटेंगे खंभे - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...