माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 40 फीट ऊंची बर्फ की मोटी दीवारों को काटकर हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल किया जा रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व कड़ाके की ठंड में लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि वर्ष के छह माह तक चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहता है। ऐसे में पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दो राज्यों पंजाब व जम्मू को पार करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को बहाल करने का कार्य मार्च माह से आरंभ हो चुका है।
हिमाचल: माइनस 30 डिग्री तापमान में 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर बहाल किया जा रहा साच दर्रा मार्ग, देखें शानदार तस्वीरें - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment