Rechercher dans ce blog

Thursday, June 3, 2021

हिमाचल: माइनस 30 डिग्री तापमान में 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर बहाल किया जा रहा साच दर्रा मार्ग, देखें शानदार तस्वीरें - अमर उजाला - Amar Ujala

माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 40 फीट ऊंची बर्फ की मोटी दीवारों को काटकर हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल किया जा रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व कड़ाके की ठंड में लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि वर्ष के छह माह तक चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहता है। ऐसे में पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दो राज्यों पंजाब व जम्मू को पार करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को बहाल करने का कार्य मार्च माह से आरंभ हो चुका है।

Adblock test (Why?)


हिमाचल: माइनस 30 डिग्री तापमान में 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर बहाल किया जा रहा साच दर्रा मार्ग, देखें शानदार तस्वीरें - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...