Rechercher dans ce blog

Thursday, June 3, 2021

धनहा- रतवल मुख्य मार्ग पर गड्ढे, कभी भी हो सकता हादसा - दैनिक जागरण

बगहा। धनहा- रतवल मुख्य मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रतवल से लेकर धनहा तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं। लेकिन उसकी मरम्मत कार्य न कराकर जहां गड्ढे बनते हैं वहां पर मिट्टी गिरा दिया जाता है । 26 नवंबर 2013 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गौतम बुद्ध मुख्य मार्ग का शिलान्यास किया गया था। एक साल बीतने के बाद सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगी ।सड़क निर्माण में जितनी अनियमितता बरती गई। उसी के चलते सड़क शुरू से ही टूटती रही । प्रतिवर्ष दर्जनों लोग इसमें गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। जिसमे कइयों की मौत भी हो जाती है। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी किसी भी सरकारी पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। इतना ही नहीं मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पहली बरसात में ही पूरी तरह से पानी जम जाता है । जिससे बड़े वाहनों एवं छोटे वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बरसात शुरू होने के साथ ही सड़क के नीचे भरे गए मिट्टी पूरी तरह से बह गया है। जिससे सिर्फ अलकतरा पिचिग ही ऊपर बचा हुआ है। जैसे कोई बड़े वाहन ऊपर से जाते हैं सड़क में भारी गड्ढा हो जाता है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मधुबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार सिंह को दी गई है ।इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि धनहा रतवल मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके निर्माण कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


धनहा- रतवल मुख्य मार्ग पर गड्ढे, कभी भी हो सकता हादसा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...