Rechercher dans ce blog

Thursday, June 3, 2021

बारिश से मुख्य मार्ग की पटरियां ध्वस्त - अमर उजाला

ख़बर सुनें

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। जिले में मार्गों की मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। जबकि इसका लाभ क्षेत्र वासियों को वर्ष भर भी मिल पाना दूभर रहता है। विगत वर्ष बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मार्गों की मरम्मत का कार्य पूरा भी नहीं हुआ कि विगत दिनों हुई बरसात ने ही मुख्य मार्ग व उसकी पटरियों की सूरत खराब कर दी। ऐसे में जहां बरसात के दिनों में इनके और क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ा है। वहीं दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
विज्ञापन

बहराइच ककरदरी मुख्य मार्ग को राज्य मार्ग का दर्जा दिया गया है। साथ ही इसके उच्चीकरण के लिए जनवरी माह में ही शासन की ओर से जरूरी धनराशि भी जारी की गई थी। पैसा होने के बावजूद इसका उच्चीकरण का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। वहीं विगत वर्ष हुई बरसात में ध्वस्त हुए मार्ग व पटरियों की मरम्मत का कार्य अभी पूरा ही कराया गया था। इसी बीच विगत दिनों हुई बरसात में मरम्मत कार्य व गुणवत्ता की पोल खोल दी। दो बार की बरसात में ही न सिर्फ पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बल्कि उन पर बड़े बड़े गड्ढे भी बन गए।
ऐसा ही कुछ जमुनहा ककरदरी मार्ग पर भेंसड़ी गांव में नहर पुल के निकट देखने को मिला। जहां विगत दिनों हुई बरसात के कारण मार्ग की पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यही हाल कई अन्य स्थानों सहित कई अन्य प्रमुख व संपर्क मार्गों का भी है। जिनके क्षतिग्रस्त होने के कारण न सिर्फ दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। बल्कि बरसात के दिनों में इनके और क्षतिग्रस्त होने की आशंका को बल मिला है। मार्ग दुर्घटना न हो इसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा खड्ड के चारों तरफ ईंट लगा दी गई है। ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से हस्तक्षेप कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


बारिश से मुख्य मार्ग की पटरियां ध्वस्त - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...