थल-भांतड़ कुकरौली सड़क में फंसे वाहन। - फोटो : PITHORAGARH
ख़बर सुनें
थल (पिथौरागढ़)। थल की आंतरिक सड़क मस्मोली-भांतड़ मोटर मार्ग खस्ताहाल है। इस सड़क पर न तो डामरीकरण हुआ है और न ही नाली निर्माण या कलवर्ट बने हैं। बारिश होते ही यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। लगातार अनदेखी से क्षेत्र की जनता में नाराजगी है।
विज्ञापन
थल से भांतड़-कुकरौली के लिए 2005 में सड़क बनी थी। लोनिवि के तहत इस सड़क को 16 साल गुजर गए। स्थायी पक्की नालियां, कलवर्ट और काजवे के साथ ही डामर न होने से इस समय सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं। जरा सी बारिश में सड़क आवागमन के लायक नहीं रह जाती है।
कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना तक दूभर हो जाता हैं। इस बार भी बारिश शुरू होते ही सड़क मलबे से पटने लगी है। दो दिन की लगातार बारिश से सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सन चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह इस सड़क में कुकरौली के पास कई टैक्सी सहित तमाम वाहन फंस गए।
इस सड़क में मस्मोली, राकड़ थल, भकुना, मालासीमा, कुकरौली, द्योकली, धिंगतड़, खोली माली, चल्मोड़ी, मेलती, भांतड़ सहित तीन दर्जन गांवों के लोग रोज आवागमन करते हैं।
कुकरौली के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह में कहा विभाग को कई बार इस सड़क के उचित रखरखाव की मांग को लेकर मांग पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी जनता की मांग की अनदेखी की जा रही है।
थल से भांतड़-कुकरौली के लिए 2005 में सड़क बनी थी। लोनिवि के तहत इस सड़क को 16 साल गुजर गए। स्थायी पक्की नालियां, कलवर्ट और काजवे के साथ ही डामर न होने से इस समय सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं। जरा सी बारिश में सड़क आवागमन के लायक नहीं रह जाती है।
कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना तक दूभर हो जाता हैं। इस बार भी बारिश शुरू होते ही सड़क मलबे से पटने लगी है। दो दिन की लगातार बारिश से सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सन चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह इस सड़क में कुकरौली के पास कई टैक्सी सहित तमाम वाहन फंस गए।
इस सड़क में मस्मोली, राकड़ थल, भकुना, मालासीमा, कुकरौली, द्योकली, धिंगतड़, खोली माली, चल्मोड़ी, मेलती, भांतड़ सहित तीन दर्जन गांवों के लोग रोज आवागमन करते हैं।
कुकरौली के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह में कहा विभाग को कई बार इस सड़क के उचित रखरखाव की मांग को लेकर मांग पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी जनता की मांग की अनदेखी की जा रही है।
थल- भांतड़ कुकरौली मोटर मार्ग हुआ खस्ताहाल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment