Rechercher dans ce blog

Friday, June 18, 2021

पढेल से शुरू किया जाए सांबा-सुंब मार्ग पर तारकोल का काम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सांबा। जिले के पहाड़ी क्षेत्र सुंब की ओर जाने वाले मार्ग पर तारकोल बिछाने का काम शुरू किया गया है। जो बेडी के पावर हाउस से शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि तारकोल को आईटीटाई पढेल से शुरू किया जाए।
विज्ञापन

नायब सरपंच थोडू राम, दवेंद्र कुमार, अमरनाथ और नरेश कुमार ने बताया कि सांबा-सुंब मार्ग पर तारकोल बिछाने का काम तो शुरू किया गया है, जिस का वह स्वागत करते हैं, लेकिन एक किलोमीटर मार्ग को छोड़ दिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि आईटीआई कॉलेज पढेल से तारकोल का काम शुरू किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि एक किलोमीटर मार्ग पर भी तारकोल बिछाई जाए, अन्यथा स्थानीय लोग प्रदर्शन पर उतर आएंगे। इस बाबत उन्होंने पहले भी प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। कोरोना के चलते वह लोग नहीं चाहते हैं कि वह सड़कों पर आए यदि प्रशासन ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो वह सड़कों पर आने को मजबूर हो जाएंगे।

Adblock test (Why?)


पढेल से शुरू किया जाए सांबा-सुंब मार्ग पर तारकोल का काम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...