ख़बर सुनें
सोलन। कालका-शिमला एनएच पर ब्रुरी के समीप पहाड़ी दरकने से मार्ग करीब 20 मिनट के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। इस बीच शिमला से नाहन की ओर जा रहे डीजीपी का काफिला भी नहीं गुजर सका। इसके बाद कंडाघाट से डीजीपी के वाहन बसाल हैलीपैड होते हुए चंबाघाट तक पहुंचे। करीब 20 मिनट के बाद एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम और फोरलेन कंपनी ने मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवाया। हालांकि इस बीच थोड़े समय के लिए मार्ग भी वन वे रहा। इस कारण रुक-रुक कर जाम भी लगता रहा।
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार कालका-शिमला एनएच पर दूसरे चरण में चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच कटिंग से पहाड़ की मिट्टी कमजोर हो गई है जो बारिश के बाद गिरना शुरू हो जाती है। शुक्रवार को भी ब्रुरी के समीप पहाड़ी से अचानक मलबा मार्ग पर गिर गया। हालांकि इस बीच मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था लेकिन करीब 20 मिनट तक यातायात पूरी तरह बंद रहा।
शिमला से नाहन के लिए आ रहे डीजीपी के काफिले को भी कंडाघाट से ही बसाल रोड होते हुए चंबाघाट के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा कालका से आ रहे कई छोटे वाहनों को भी चंबाघाट वाया बसाल होकर कंडाघाट के लिए रवाना किया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज सोलन कमल देव ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पेट्रोलिंग कर रही टीम पहुंच गई थी। 20 मिनट के लिए ट्रैफिक को बसाल रोड से कन्वर्ट किया गया। उसके बाद मार्ग बहाल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कालका-शिमला एनएच पर दूसरे चरण में चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच कटिंग से पहाड़ की मिट्टी कमजोर हो गई है जो बारिश के बाद गिरना शुरू हो जाती है। शुक्रवार को भी ब्रुरी के समीप पहाड़ी से अचानक मलबा मार्ग पर गिर गया। हालांकि इस बीच मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था लेकिन करीब 20 मिनट तक यातायात पूरी तरह बंद रहा।
शिमला से नाहन के लिए आ रहे डीजीपी के काफिले को भी कंडाघाट से ही बसाल रोड होते हुए चंबाघाट के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा कालका से आ रहे कई छोटे वाहनों को भी चंबाघाट वाया बसाल होकर कंडाघाट के लिए रवाना किया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज सोलन कमल देव ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पेट्रोलिंग कर रही टीम पहुंच गई थी। 20 मिनट के लिए ट्रैफिक को बसाल रोड से कन्वर्ट किया गया। उसके बाद मार्ग बहाल कर दिया गया।
एनएच पर पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद, डीजीपी का वाहन फंसा - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment