राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि कंडी मार्ग का निर्माण भाजपा ही करेगी। इसके लिए योजना के तहत काम किया जा रहा है। आधी सड़क बनाई जा चुकी है। बाकी भी जल्द बना दी जाएगी। यह मार्ग बनने के बाद लोगों का देहरादून जाने का सफर आसान हो सकेगा।
सोमवार सांसद अनिल बलूनी रामनगर में आयोजित भाजपा के चिंतन शिविर में शामिल हुए। दूसरे सत्र के बाद बलूनी ने कंडी मार्ग निर्माण पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा कंडी मार्ग निर्माण के लिए गंभीर है। भाजपा ही इसे बनवाएगी। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है। कुमाऊं के लोग यूपी होते हुए देहरादून और हरिद्वार जाते हैं। कंडी मार्ग बनने के बाद लोग अपने राज्य की सड़क से होते हुए राजधानी दून पहुंचेंगे।
कॉर्बेट में टाइगर सफारी जल्द
रामनगर। भाजपा नेता मदन जोशी कॉर्बेट पार्क में टाइगर सफारी के लिए बलूनी से मिले। मदन जोशी ने कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर में टाइगर सफारी शुरू कराने का आग्रह किया। इस पर बलूनी ने कहा कि पांच या छह टाइगर लाकर सफारी कराई जा सकती है। इसके लिए पार्क प्रशासन भी तैयार है। मदन जोशी ने कहा कि अनिल बलूनी ने कॉर्बेट में जल्द ही टाइगर सफारी शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
भाजपा ही बनाएगी कंडी मार्ग : बलूनी - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment