Rechercher dans ce blog

Friday, June 11, 2021

सड़क मार्ग पर जलजमाव को लेकर किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

अमिला। हिन्दुस्तान संवाद

अजमतगढ़ मार्ग स्थित अमिला टीवीएस एजेंसी के पास सड़क पर बरसात का पानी लगने से पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। बरसात होने के बाद सड़क तालाब सरीखा दिखने लगता है। जिसको पार करना भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है सैकड़ो लोग अब तक गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। शासन प्रशासन व विभाग की काफी निष्क्रियता के चलते स्थानीय युवा बसपा नेता त्रिलोकी प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेताते हुए कहा कि अमिला-अजमतगढ़ मार्ग स्थित अमिला व बोझी, टेघना, बवरिहवा मोड़ आदि जलजमाव के स्थानों पर नाली के साथ ही सड़क को दो फुट ऊँचा कर जलजमाव की समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा दिलायी जाय। अन्यथा हम लोगों को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर चन्द्रभान भारती, कमलेश कुमार, रमेश कुमार, ब्रिकेश कुमार, रामविजय, कैलाश यादव, चेतन, मिठाई लाल, सुग्रीव भारती, छोटू प्रसाद, राकेश, पवन कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


सड़क मार्ग पर जलजमाव को लेकर किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...