चित्रकूट। संवाददाता
सीतापुर में सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कालेज के बगल से खुटहा गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग बारिश के बाद दलदल बन गया है। मार्ग में गड्ढे हो जाने से बारिश का पानी भर गया है। जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रोजाना सब्जियां लेकर आने वाले गरीब लोगों को ठेला निकालना मुश्किल हो रहा है।
खुटहा गांव के पहले कुशवाहा बस्ती में करीब दो सौ परिवार रहते हैं। यहां के ज्यादातर लोग सब्जी की खेती करते हैं। यह लोग रोजाना सुबह से सब्जियां लाकर सीतापुर मंडी में बेचते हैं। इनके आवागमन का यही एक मात्र रास्ता है। इसके अलावा खुटहा गांव के लोग भी चित्रकूट इसी मार्ग से होकर जाते हैं। कुशवाहा बस्ती के रहने वाले बच्चा कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, प्रहलाद कुशवाहा आदि ने बताया कि उनकी बस्ती सीतापुर ग्रामीण का मजरा है। उनके आवागमन के लिए एक मात्र यही रास्ता है। लेकिन रास्ते में जलभराव होने से आने-जाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
दलदल बना मुख्य मार्ग, आवागमन में दिक्कतें - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment