Rechercher dans ce blog

Monday, July 19, 2021

कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता 17-44-18 - अमर उजाला

कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता

ख़बर सुनें

राजोरी। सामाजिक कार्यकर्ता और सरपंच मोहम्मद फारूक इंकलाबी ने जिले में कोटरांका से खवास मार्ग की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
विज्ञापन

इंकलाबी ने एक बयान में कहा है कि प्रशासन सड़क की जर्जर स्थिति पर चुप है। यह स्थिति खेदजनक है। इस सड़क का निर्माण कार्य कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन आज भी यह सड़क वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं है। खवास के लोग इस सड़क पर यात्रा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी दुर्भाग्य से इस सड़क की हालत सुधरी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के पूरा होने में हो रही देरी से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं। इसकी आधारशिला जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मुहम्मद अब्दुल्ला ने रखी थी। सड़क की जर्जर हालत के कारण लोगों को न सिर्फ परिवहन में परेशानी हो रही है, बल्कि अन्य सभी विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं।
इंकलाबी ने मांग की है कि इस सड़क पर निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदारों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाए और सड़क को जल्द पूरा किया जाए। अगर सड़क के काम में तेजी नहीं आई तो खवास के लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन होगा।
कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता

कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता

कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता

कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता

Adblock test (Why?)


कोटरांका से खवास सड़क मार्ग खस्ता 17-44-18 - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...