टूटा पड़ा गांव छपकौली का मुख्य मार्ग - फोटो : HAPUR
ख़बर सुनें
छपकौली मार्ग का निर्माण शुरू, दस दिन में पूरा होगा काम
विज्ञापन
हापुड़। छपकौली मुख्य मार्ग का निर्माण सोमवार से शुरू हो गया। मार्ग के निर्माण के लिए काफी समय से लोगों द्वारा मांग उठाई जा रही थी। सड़क का निर्माण करीब 50 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। बरसात से व्यवधान नहीं हुआ तो अगले दस दिन में काम पूरा हो जाएगा।
बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलौता रोड से छपकौली जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर का मुख्य मार्ग है। यह रास्ता पिछले काफी समय से जर्जर था। इससे आगे नहर पटरी का निर्माण तो हो चुका है लेकिन बछलौता से नहर तक का मार्ग जर्जर पड़ा हुआ था। इसके लिए काफी समय से लोगों द्वारा निर्माण की मांग उठ रही थी।
इन गांवों को मिलेगी राहत -
इस सड़क का निर्माण होने से केवल छपकौली के लोगों और छपकौली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ही लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि भीकनपुर और अयादनगर के ग्रामीणों को भी इससे लाभ मिल सकेगा। इन दोनों गांवों के लोग भी इसी रास्ते से बाबूगढ़ आते जाते हैं।
बछलौता मार्ग भी जल्द बनेगा
बाबूगढ़ कस्बे में बछलौता मार्ग का निर्माण अब बाकी रह जाएगा। इस मार्ग का निर्माण पीएमजेएसवाई द्वारा किया जाना है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बछलौता मार्ग की डीपीआर तैयार की जा रही है। ऐसे में सड़क के इस हिस्से का निर्माण भी जल्द ही संभव है। जिसके बाद पूरा मार्ग दुरुस्त हो जाएगा।
छपकौली मंदिर में हर वर्ष आते हैं लाखों श्रद्धालु -
छपकौली स्थित श्रीश्यामेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता काफी अधिक है। सावन के महीने में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा पर पाबंदी जरूर है, लेकिन यहां हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में बारिश के समय में इस सड़क के बनने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
सोमवार से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसके निर्माण पर 50 लाख की धनराशि खर्च होगी। सावन मास को देखते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश द्वारा अधिक व्यवधान पैदा नहीं किया जाता है तो कार्य को दस दिन के अंदर समाप्त भी कर दिया जाएगा।-जोध कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
हापुड़। छपकौली मुख्य मार्ग का निर्माण सोमवार से शुरू हो गया। मार्ग के निर्माण के लिए काफी समय से लोगों द्वारा मांग उठाई जा रही थी। सड़क का निर्माण करीब 50 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। बरसात से व्यवधान नहीं हुआ तो अगले दस दिन में काम पूरा हो जाएगा।
बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलौता रोड से छपकौली जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर का मुख्य मार्ग है। यह रास्ता पिछले काफी समय से जर्जर था। इससे आगे नहर पटरी का निर्माण तो हो चुका है लेकिन बछलौता से नहर तक का मार्ग जर्जर पड़ा हुआ था। इसके लिए काफी समय से लोगों द्वारा निर्माण की मांग उठ रही थी।
इन गांवों को मिलेगी राहत -
इस सड़क का निर्माण होने से केवल छपकौली के लोगों और छपकौली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ही लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि भीकनपुर और अयादनगर के ग्रामीणों को भी इससे लाभ मिल सकेगा। इन दोनों गांवों के लोग भी इसी रास्ते से बाबूगढ़ आते जाते हैं।
बछलौता मार्ग भी जल्द बनेगा
बाबूगढ़ कस्बे में बछलौता मार्ग का निर्माण अब बाकी रह जाएगा। इस मार्ग का निर्माण पीएमजेएसवाई द्वारा किया जाना है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बछलौता मार्ग की डीपीआर तैयार की जा रही है। ऐसे में सड़क के इस हिस्से का निर्माण भी जल्द ही संभव है। जिसके बाद पूरा मार्ग दुरुस्त हो जाएगा।
छपकौली मंदिर में हर वर्ष आते हैं लाखों श्रद्धालु -
छपकौली स्थित श्रीश्यामेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता काफी अधिक है। सावन के महीने में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा पर पाबंदी जरूर है, लेकिन यहां हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में बारिश के समय में इस सड़क के बनने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
सोमवार से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसके निर्माण पर 50 लाख की धनराशि खर्च होगी। सावन मास को देखते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश द्वारा अधिक व्यवधान पैदा नहीं किया जाता है तो कार्य को दस दिन के अंदर समाप्त भी कर दिया जाएगा।-जोध कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
छपकौली मुख्य मार्ग का निर्माण शुरू, दस दिन में पूरा होगा कार्य - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment