Rechercher dans ce blog

Monday, July 19, 2021

गोमो- धनबाद रेल मार्ग पर तीन पुल खतरनाक - दैनिक जागरण

बीएन ठाकुर, कतरास: धनबाद-गोमो रेल मार्ग पर तीन पुल हैं जो अंग्रेजों के जमाने की है। कहीं पुल की ऊपरी सतह जर्जर हो गई है तो कहीं पुल के नीचे पानी जमता है। कहीं पुल संकरा होने की वजह से चलते जाम की समस्या आम है।

---------------

मामला एक

गोपालपुर के पास रेलवे पुल के ऊपरी सतह की स्थिति खतरनाक

धनबाद-गोमो रेल मार्ग पर गोपालपुर के पास पुल की ऊपरी सतह की स्थिति जर्जर हो गई है। सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढ़े बड़े आकार ले रहे हैं। हल्की बारिश में भी इन गड्ढों में पानी भर जाने से यातायात पर असर पड़ता है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। श्यामडीह (कतरास)-तोपचांची मुख्य सड़क में यह रेलवे पुल है, जिस पर सवारी ढोनेवाले वाहनों के अलावा अधिक भार ढोनेवाले मालवाहक वाहन गुजरते हैं। समय रहते यदि संबंधित विभागों के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया तो दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मालूम हो कि इस पुल के नीचे रेल पटरी पर राजधानी जैसी महत्वपूर्ण कई ट्रेन गुजरती है। हालांकि रेल के स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

------------------

तेतुलमारी के पास रेलवे पुल के नीचे सड़क पर जल जमाव

कतरास: धनबाद-गोमो रेलमार्ग में तेतुलमारी के पास गया पुल के नीचे मुख्य सड़क पर जल जमाव लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुल के नीचे से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक असुरक्षित महसूस करते हैं। राहगीरों को पैदल पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कपड़े भी गंदे हो जाते हैं। हाल में हुई बारिश से करीब दस दिन तक पुल के नीचे जल जमाव रहा। नाली की सफाई कराए जाने के बाद जल की निकासी होती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के चलते जल जमाव होता है। इसी सड़क मार्ग से से प्राय: अधिकारी और जनप्रतिनिधि की गाड़ी गुजरती है।

------

गोशाला के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य अधूरा

कतरास: महुदा (भुरुंगिया ) कतरास होते हुए राजगंज तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। गोशाला के पास नए रेलवे पुल का निर्माण तीन माह से रुका हुआ है। आरयूबी का स्ट्रक्चर बनकर तैयार है। शेष कार्य के लिए रेलवे से ब्लाकेज की आवश्यकता है और इसके लिए एनएचएआई द्वारा रेल प्रशासन से अनुमति के लिए पत्राचार किए जाने की बात सामने आई है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद पुल निर्माण का अधूरा पड़ा कार्य पूरा हो जाने की संभावना है। इस पुल के बन जाने से यातायात और सुगम हो जाएगा। पुल के नीचे इस फोरलेन सड़क में एक साथ दो दो वाहन एक साथ आवाजाही कर सकती है। फिलहाल गोशाला पास पुराना पुल में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। पुराने पुल की चौड़ाई कम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Adblock test (Why?)


गोमो- धनबाद रेल मार्ग पर तीन पुल खतरनाक - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...