Rechercher dans ce blog

Saturday, July 10, 2021

संपर्क मार्ग की मरम्मत नहीं होने से आक्रोश - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, बहरियाबाद (गाजीपुर) : पोर्टल पर शिकायत के बाद अधिशासी अभियंता से मिले आश्वासन के सात माह बाद भी सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। रायपुर-जखनियां मार्ग पर स्थित सलेमपुर बघाई चट्टी से बबुरा, अहियाई होते हुए बहरियाबाद-सादात मार्ग को जोड़ने वाला लगभग सात किमी का संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह खतरनाक गड्ढे हो गए हैं। इस पर आवागमन करना राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है।

गौरतलब है कि उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग 10-12 वर्ष पूर्व कराया गया था। उक्त मार्ग लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। जिस पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। मार्ग के अत्यंत क्षतिग्रस्त होने से दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लोग ब्लाक सादात, तहसील जखनियां, जिला मुख्यालय व सिद्धपीठ हथियाराम जाने के लिए लंबी दूरी तय कर वाया बहरियाबाद होते हुए जाने को विवश है। गत 24 नवम्बर 2020 को क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव निवासी सोनू सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन पत्र लिखकर उक्त मार्ग के मरम्मत का कार्य कराने की मांग की थी। नौ दिसंबर को आख्या देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड ने अवगत कराया कि जल्द ही उक्त मार्ग के पैच मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा। बावजूद उसके सात माह बाद भी पैच मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। क्षेत्रीय नागरिकों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का कार्य कराने की मांग की है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग की मरम्मत नहीं होने से आक्रोश - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...