Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

दुधवा-चंदनचौकी मार्ग पर लगातार बाघ दिखने से दहशत - दैनिक जागरण

लखीमपुर: दुधवा-चंदनचौकी मार्ग पर बाघ का मूवमेंट निरंतर जारी है। करीब एक सप्ताह से शायद ही कोई दिन हो जब बाघ दिखने की सूचना न मिली हो। शुक्रवार की सुबह छह बजे टैक्टर- ट्राली से ईट भरकर ला रहे चालक चैतराम अभी 131सी रेलवे क्रासिग पार कर ही पाया था कि तभी कुछ दूरी पर बीच सड़क पर बाघ दिखाई पड़ा। वह अपने को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे क्रासिग पर रुक गया। बाघ करीब बीस मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। जिसे देखकर चालक सहित ट्राली पर सवार श्रमिकों की सांसे थमी रही। इतने में चंदनचौकी की ओर से आ रहे एक टैक्टर-ट्राली के शोर से बाघ जंगल में जाकर गुम हो गया। उसके काफी देर बाद और वाहन के एकत्र होने पर ही लोग आगे बढ़े। दरअसल दस दिन पूर्व इसी मार्ग बाइक पर ड्यूटी करने जा रहे पीआरडी जवान मोर सिंह के पीछे बैठे साथी छग्गालाल को झाड़ियों में बैठे बाघ ने हमला करके पैर जख्मी कर दिया था। उसके बाद निरंतर चार पांच दिनों तक इसी मार्ग पर राहगीरों द्वारा बाघ को देखा गया। जिससे राहगीरों में दहशत भर गई थी। तब से लेकर अब तक बाघ की दहशत जारी है। दहशत का आलम यह है उसके बाद पंचायत मित्र मसीत को जब दिखा तो अकेले हिम्मत पस्त हो गई। वह वापस पलिया चला गया और बाइक रिश्तेदारों मे खड़ा करके वापस बस से चंदनचौकी आने में भलाई समझी।

मिशन कायाकल्प में खीरी जिले का दबदबा मिशन कायाकल्प में खीरी जिले का दबदबा जारी है। जिले को फिर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। निदेशक बेसिक शिक्षा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के सभी जिलों की रैंकिग जारी की गई है। इसमें वाराणसी पहले, खीरी दूसरे और इटावा तीसरे स्थान पर है। बरेली को पांचवा स्थान मिला है और लखनऊ 28वें स्थान पर है। सीडीओ ने मिशन कायाकल्प में पंचायत राज, ग्राम विकास विभाग और बेसिक विभाग के अधिकारियों का समन्वय करके स्कूलों का बेहतर बनाया। सीडीओ अरविद सिंह की लगातार मानीटरिग का नतीजा रहा कि खीरी जिला मिशन कायाकल्प में पूरे प्रदेश में फिर दूसरे स्थान पर आया है। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। मिशन कायाकल्प के तहत सीडीओ के नेतृत्व में जिले के स्कूलों में बेहतर काम हुआ है। स्कूलों की रंगाई-पुताई, बिजली कनेक्शन, शौचालय, पेयजल, किचन के साथ ही स्कूलों में टायलीकरण का काम कराया गया है। इसमें पंचायत राज विभाग, विकास विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में समन्वय करके काम कराया गया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


दुधवा-चंदनचौकी मार्ग पर लगातार बाघ दिखने से दहशत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...