Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

Jammu: अब मुखर्जी मार्ग कहलाएगी अम्बफला-बनतालाब रोड, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने किया उद्घाटन - दैनिक जागरण

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर के प्रसिद्ध व व्यस्त अम्बफला मार्ग को अब श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग कहा जाएगा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंति पर मंगलवार को इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया।

मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने अम्बफला से बन तालाब तक मार्ग का नामांकरण करते हुए पुलिस स्टेशन जानीपुर के सामने उनके नाम का बोर्ड लगाया। जम्मू नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में पहले ही इस मार्ग का नाम डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर इस सड़क का नाम रखने को मंजूरी दी गई थी। मंगलवार को बोर्ड लगाने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मेयर ने वार्ड नंबर 38 के कॉरपोरेटर सुरेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों के साथ इस मार्ग के नाम का बोर्ड का उद्घाटन किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि कॉरपोरेटर सुरेंद्र शर्मा ने जनरल हाउस में यह प्रस्ताव लाया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

इस माैके पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें के जयघोष भी लगाए गए। इसके अलावा उनकी याद में पलौड़ा तालाब में जग्गी दरबार के नजदीक छबील भी लगाई गई। यहां मीठा पानी और मिठाइयां बांटी गईं। मेयर ने कहा कि मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। उनके ऊंचे आदर्श लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते रहते हैं। डा. मुखर्जी ने भारत की एकता और प्रगति के लिए अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने एक असाधारण विद्वान के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।

मेयर ने कहा कि एक निशान, एक विधान और एक परिधान के नारे को बुलंद करते हुए वह हर किसी के लिए मिसाल बने। उन्होंने कहा कि जनसंघ के इस संस्थापक ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने पूरे जीवन को न्यौछावर कर दिया। वहीं कॉरपोरेटर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि डा. मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। वह एक प्रख्यात शिक्षाविद्, एक महान समाज सुधारक और एक योग्य प्रशासक भी थे, जिन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए अथक प्रयास किया।

डा. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत माता की खातिर समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अम्बफला से बन तालाब तक के मार्ग को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम दिया गया है। आज से इस मार्ग को इसी नाम से पुकारा जाएगा। छह महीने पहले जनरल हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से नगर निगम के जनरल हाउस में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। इस मौके पर अजय मन्हास, रोशन लाल, रतन लाल, संजय गुप्ता, रोबिन कुमार, राजेंद्र राणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


Jammu: अब मुखर्जी मार्ग कहलाएगी अम्बफला-बनतालाब रोड, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने किया उद्घाटन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...