Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

पुराने रेलवे स्टेशन मार्ग से ही होगा आवागमन, बनेगा एक और स्टेशन - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 10 Jul 2021 04:02 AM (IST)

सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नैनपुर से भोमा सीआरएस के बाद सिवनी रेलवे स्टेशन का भी सीआरएस जल्दी हो इसके लिए सिवनी रेलवे स्टेशन का काम जहां रफ्तार पकड़ रहा है वहीं अब शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर इस बात की भी है कि छोटी लाइन स्टेशन और दो छोटे तालाब के पास से गुजरा रेल मार्ग लोगों के लिए स्टेशन पहुंच का मुख्य मार्ग साबित होगा।

तालाब वाले मार्ग को आगे बढ़ा कर अब इस और एक अन्य स्टेशन से जोड़ा जाएगा। मठ मंदिर के पीछे रेलवे की काफी जमीन है, जहां दूसरा स्टेशन भवन प्लेटफार्म बनाया जाएगा। हालांकि यह मुख्य रेलवे स्टेशन भवन से छोटा तो रहेगा, लेकिन सर्वाधिक रेल यात्रियों की आवाजाही नागपुर रोड स्थित पुराने रेलवे मार्ग से ही होगी। इसे देखते हुए रेलवे के अधिकारी अब शहर दिशा की ओर एक स्टेशन भवन, प्लेटफार्म का निर्माण करेंगे। इसके चलते गणेश मंदिर नागपुर रोड दिशा में जो पहले से रेलवे का प्रवेश द्वार व मार्ग है उसे ही बेहतर बनाएंगे। इसके लिए छोटे डबरा नुमा तालाब को पूरा जाएगा।

अस्तित्व में नहीं रहेंगे तालाब-

रेलवे की भूमि में जहां दो छोटे तलाब हैं उनमें हमेशा गंदगी कीचड़ के बने रहने के चलते संभवत इनको पूरकर यहां से मार्ग को सीधे आगे की और बढ़ा दिया जाएगा।

स्टेशन भवन मार्ग से कम आवाजाही-

रेलवे अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान यह पाया कि नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के सामने से यात्रियों की आवाजाही के लिए एक रोड कटंगी रोड व एक नागपुर रोड से जोड़कर स्टेशन पहुंच मार्ग तो बनाया जाएगा लेकिन इस और सरकारी भूमि व बसाहट नहीं होने के कारण रात के समय सुनसान क्षेत्र से लोगों की आवाजाही कम ही रहेगी। साथ ही पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं नजर आ रही है। वहीं शहर के बसाहट की और पुराने रेलवे मार्ग से ही शहरवासियों को छिंदवाड़ा रोड के गांव व बंडोल, अमरवाड़ा दिशा की ओर के शहरी सीमा से लगे गांव के ग्रामीण भी इन्हीं समीप के मार्ग से आना-जाना पसंद करेंगे जिसके कारण पुराने मार्ग का महत्व बढ़ जाएगा।

सिवनी के निवासियों के लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है कि सिवनी का रेलवे स्टेशन दो भवनों में संचालित होगा। वर्तमान में बने भवन के अलावा एक अन्य भवन जिसका प्रवेश सिवनी शहर की ओर से होगा को बनाने के निर्देश मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) निर्माण ने हाल ही में सिवनी भ्रमण के दौरान दिए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर के महाप्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण प्रभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएन सुनकर हाल ही में नैनपुर, भोमा, सिवनी, चौरई के खंड में रेल्वे पटरी बिछाने और रेलवे स्टेशन के निर्माण का काम देखने गए थे।

सिवनी के रेलवे स्टेशन को देखा गया तो निर्माण की गुणवत्ता को देखते ही उन्होंने कह दिया कि क्या काम करा रहे हैं आप लोग, कम से कम इस तरह का काम तो कराएं कि सिवनी की जनता काम को सालों साल तक याद रखे। उन्होंने सिवनी में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा में (जहां पूर्व में छोटी लाईन का रेल्वे स्टेशन था की ओर) नया और भव्य रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मौके पर मौजूद तकनीकि अधिकारियों को दिए।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Show More Tags

Adblock test (Why?)


पुराने रेलवे स्टेशन मार्ग से ही होगा आवागमन, बनेगा एक और स्टेशन - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...