Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

मुड़ीसेमर मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी

विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मुड़ीसेमर गांव जाने वाला मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया। इस पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सलैयाडीह ग्राम के बंधु नगर निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा मुड़ीसेमर ,मेदनीखाण, धूमा, हरपुरा, छतवा, छतरपुर जाने वाली मेन रोड बंधु नगर में बुरी तरह से गड्ढे में तब्दील है। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरा है, जिससे आधा दर्जन गांव से आने-जाने वाले राहगीर व सवार वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंधु नगर निवासी रमेश चंद एडवोकेट, सादिक अंसारी, सज्जन खान, दीपक यादव और राजेश तिवारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित यह सड़क ठेकेदार व संबंधित अधिकारी की घोर लापरवाही का ही नतीजा है। बाइक सवार तो मेन रोड को छोड़कर पगडंडी के रास्ते से निकल जाते हैं। लेकिन, बड़ी गाड़ियां खतरा उठाकर इस पानी भरे गड्ढे को पार करती हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग को ठीक करने के लिए मांग किया है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मुड़ीसेमर मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...