जेएनएन, बिजनौर। कोटकादर से झक्काकी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। गहरे गड्ढों में बदल चुके मार्ग से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बदहाल मार्ग को बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नही है।
कोटकादर से झक्काकी मार्ग लगभग दो किलोमीटर लंबा है। यह मार्ग नजीबाबाद से जुड़े मुख्य मार्ग से जोड़ता है। कोटकादर से नजीबाबाद तक यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। कोटकादर से झक्काकी तक वर्षो पहले जिला पंचायत के कोटे से बनाया गया था, जबकि आगे नजीबाबाद तक लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बनाया गया था। एक वर्ष बाद ही यह टूटना शुरू हो गया था। ग्रामीण अनिल चौहान, सागर सिंह, नफीस अहमद, मुकम्मिल, यादराम सिंह आदि ने बताया कि मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगने से यह मार्ग बनते ही टूटना शुरू हो गया था। ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग से नजीबाबाद की दूरी मात्र नौ किलोमीटर है, जबकि अन्य मार्ग से नजीबाबाद 17 किलोमीटर दूर है। सरकार बदहाल मार्ग का पुनर्निर्माण करा दे, तो ज्यादातर गांवों के लोगों के धन व समय की बचत होगी। ग्रामीणों ने मार्ग को बनवाने की मांग की है। माणिक प्रदेश मंत्री नियुक्त
नहटौर में उज्जवल भारत अभियान के संरक्षक स्वामी देव स्वरूपानंद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पारस मुदगल ने नहटौर के मौहल्ला जामा मस्जिद निवासी माणिक वर्मा पुत्र विनिल कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। इस पर माणिक को सदस्यों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन के माध्यम से समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।
Edited By: Jagran
मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment