Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 25, 2021

Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें - TV9 Hindi

गरुड़ पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं. माना जाता है कि इस महापुराण में जो भी कहा गया है, वो स्वयं भगवान विष्णु ने अपने मुख से कहा है. ये पुराण आपको जीवन और मृत्यु के सत्य से वाकिफ कराता है और मुक्ति का मार्ग दिखलाता है.

Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें

गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण एक ऐसा महापुराण है जिसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ की बातचीत के जरिए व्यक्ति को लोक और परलोक की बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण में सही तरीके से जीवन जीने के तमाम नियमों का बखान किया गया है तो वहीं मृत्यु के बाद के रहस्य से भी पर्दा उठाया गया है. यहां जानिए उन बातों के बारे में जो आपको जीवन और मरण के बंधन से मुक्त करवा सकती हैं और आपको मुक्ति के मार्ग तक पहुंचा सकती हैं.

1. यदि आप अपने द्वारा किए गए पुण्य कार्यों का तत्काल फल न प्राप्त करके, उनको संचय करते हैं तो ये पुण्य आपको मुक्ति के मार्ग तक पहुंचाते हैं. इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म करें फल की चिंता न करें. इसीलिए शास्त्रों में गुप्त दान का महत्व बताया गया है ताकि पुण्य का संचय किया जा सके.

2. यदि आप वाकई मोक्ष के मार्ग पर जाना चाहते हैं तो मानव जीवन का सदुपयोग करें. 84 लाख योनियों से गुजरने के बाद ये मानव का शरीर मिलता है. इसकी कद्र करें और इसे सिर्फ सुख भोगने की वस्तु न बनाएं. बल्कि दूसरों के हित के लिए कार्य करें.

3. यदि ईश्वर ने आपको अच्छा शरीर दिया है, अच्छे कुल में जन्म दिया है तो समझिए कि ईश्वर ने आपको नेक कामों को करने और मुक्ति के मार्ग पर चलने का मौका दिया है. इसलिए आपको अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा दान, पुण्य और अच्छे कर्म करने चाहिए.

4. बिना सक्षम देह के कोई भी पुरुषार्थ नहीं किया जा सकता. इसलिए अपने शरीर रूपी धन की रक्षा करें और अपने पुण्य कर्मों को सुरक्षित रखने के लिए सद्मार्ग पर चलते रहें.

5. कभी किसी का दिल न दुखाएं. धर्म की रक्षा करें. धर्म से ज्ञान, ज्ञान से ध्यान और ध्यान से योग की यात्रा तय करें. यही वो मार्ग है जो आपको ​मुक्ति की ओर अग्रसर करेगा.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें – Garuda Purana: आपके मान-सम्मान पर असर डालती हैं ये 4 बातें, इनका जिक्र किसी से न करें

यह भी पढ़ें – Garuda Purana: जानिए आत्महत्या करने वालों का क्या हश्र होता है, गरुड़ पुराण में है इसका जिक्र !

Adblock test (Why?)


Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...