Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

महात्मा गांधी मार्ग पर जाम से कराहे लोग - Hindustan हिंदी

हरदोई | कार्यालय संवाददाता

शहर के महात्मा गांधी मार्ग को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा। फुटपाथ पर जगह-जगह कब्जे हो गए हैं। इस कारण नुमाइश चौराहा से बिलग्राम चुंगी तक रोजाना 25 हजार से ज्यादा लोग जाम के कहर का सामना करते हैं।

मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी एमजी मार्ग पर जाम की समस्या कई बार पैदा हुई। मुन्ने मियां चौराहा, छोटा चौराहा से लेकर नुमाइश चौराहे तक जाम में लोग जूझते रहे। शहरवासियों ने बताया कि फुटपाथ पर पीली पट्टी बेअसर साबित हो रही है। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही कई महीनों से इस रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

सुबह होते ही फुटपाथ पर सामान सजा दिया जाता है। इससे पैदल चलने वाले भी परेशान होते हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्दी ही पुलिस प्रशासन की मदद से बिलग्राम चुंगी से लेकर नुमाइश चौराहा तक एमजी मार्ग अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे। कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा चुकी है।

Adblock test (Why?)


महात्मा गांधी मार्ग पर जाम से कराहे लोग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...