Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 25, 2021

सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी

घनसली क्षेत्र में अपन केमर सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है, जिस कारण सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, खस्ताहाल सड़क के कारण लगातार हादसों की आशंका बनी हुई रहती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने शीघ्र मार्ग की स्थिति में सुधार न किये होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने घनसाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों के भीतर सेंदुल-पटूड़गांव सड़क मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य शुरू न होने पर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले उक्त मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई विगत 5 वर्षों से कार्य कर रहा है, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। विभाग द्वारा न तो सड़क का चौड़ीकरण किया गया और ना ही स्क्रबर और नालियों का निर्माण करवाया है। सड़क पर किया गया डामरीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है,जिसके कारण सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ गये हैं, और दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है। कहा इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन को सड़क की स्थति जस की तस बनी है। ग्राम प्रधान अर्चना देवी, जयेंद्र रावत, अवनिका देवी, मंजू देवी, वीरपाल बिष्ट, क्षेपंस शंकर लाल आदि ने एसडीएम से उक्त मोटर मार्ग का शीघ्र डामरीकरण न किये जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...