Rechercher dans ce blog

Monday, September 13, 2021

मनाली-लेह मार्ग पर गिरी विशाल चट्टानें, भारी बर्फबारी के कारण हाईवे अवरुद्ध - MBM NEWS NETWORK

कुल्लू, 13 सितंबर : मनाली-लेह मार्ग पर नेहरू कुंड के समीप सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई है, जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। जबकि केलांग से लेह की ओर बर्फबारी के कारण यातायात को पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। बारालाचा तंगलांग, ला दर्रा सहित क्षेत्र के तमाम ऊंचे चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिस कारण मार्ग यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया है।

 पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि इस मार्ग में हुई बर्फबारी के चलते यातायात को रोक दिया गया है। मौसम साफ होने के बाद जैसे ही सड़क यातायात के लिए सुरक्षित होगी उसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

 उधर एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मने पाल ने बताया कि मनाली के नेहरू कुंड के पास पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई है, जिस कारण मनाली और केलांग के बीच का संपर्क भी बंद हो गया है और नेहरू कुंड के पास दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

उन्होंने कहा कि नेहरू कुंड के समीप रोड ब्लॉक होने के कारण ट्रैफिक जाम है। आपदा प्रबंधन कुल्लू व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। बसें आज देरी से पहुंच सकती हैं। बसों को रोड़ खुलने का इंतज़ार करना पड़ सकता है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्होंने खेद जताया है।

Adblock test (Why?)


मनाली-लेह मार्ग पर गिरी विशाल चट्टानें, भारी बर्फबारी के कारण हाईवे अवरुद्ध - MBM NEWS NETWORK
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...