Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 21, 2021

चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर भूस्खलन से मार्ग हुआ बंद - अमर उजाला

सराज में सड़कों पर गिरे पत्थर से आवाजाही को बाधित हुए मार्ग - फोटो : Mandi

ख़बर सुनें

मंडी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर सात मील के पास भूस्खलन होने से यातायात ठप हो गया है। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को मंडी-कुल्लू वाया कटौला और पंडोह डडौर वाया गोहर के रास्ते भेजा रहा है।
विज्ञापन

इस दौरान एनएचआई की फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी की मशीनरी मार्ग बहाली में जुट गई है। 3-4 घंटों में मार्ग बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं करीब 7 बजे चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर 7 मील के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को मंडी कटौला वैकल्पिक मार्ग और पंडोह-डडौर वाया गोहर मार्ग से भेजा जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एनएच की बहाली में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं। वाहनों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था बना दी गई है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि मार्ग बहाली तक कोई भी उच्च मार्ग की तरफ यात्रा न करें। खबर लिखे जाने तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है।

Adblock test (Why?)


चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर भूस्खलन से मार्ग हुआ बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...