Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

मार्ग की हालत बदहाल, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पलवल। बघौला गांव से जनौली होते हुए मांदकौल, फतेहपुर बिल्लोच जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोगों का वहां से निकलना तक मुश्किल हो गया है। आठ साल पहले सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने तथा सड़क की चौड़ाई के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत पूरी करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर रेट पर जमीन देने पर सहमति जताने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस तरफ न तो लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन। लोगों ने इसकी शिकायत सीएम विंडो के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी की है। लोगों की मांग है कि इस सड़क का निर्माण कराया जाए तथा जो समस्या है, उसे दूर किया जाए। लोगों ने इसके लिए आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
विज्ञापन

पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने 11 नवंबर 2019 को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्तायुक्त को पत्र भेेजा था कि गांव बघौला व जनौली के लोग सड़क मार्ग को चौड़ा कर ठीक से निर्माण कराने के लिए कलेक्टर रेट पर जमीन देने के लिए तैयार है। इसके लिए किसानों की सहमति वाला पत्र भी था, लेकिन इसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिगृहित करने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सड़क पर चार-चार फिट के गड्ढे हैं।
----------
इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे।
- राजन डागर
------
लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से मुलाकात की थी। कई बार इस बारे में शिकायत की जा चुकी है। इस संदर्भ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी बात की है। जल्द सड़क का समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
- धर्मवीर तेवतिया, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जजपा
------
मेरे संज्ञान में यह मामला आया था। इस्टीमेट बनवाकर सरकार को भिजवा दिया है, ताकि जल्द से जल्द जमीन का अधिग्रहण किया जा सके। सरकार से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
- एनएस यादव, कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग पलवल

Adblock test (Why?)


मार्ग की हालत बदहाल, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...