Rechercher dans ce blog

Saturday, September 11, 2021

खस्ताहाल हुआ बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग - Hindustan हिंदी

प्रधानमंत्री सड़क योजना सिंचाई विभाग के अधीन बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग खस्ताहाल हो चला है। जिसके चलते इस मार्ग में वाहनों का चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई समेत प्रदेष सरकार पर मार्ग की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन भेजा परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जौलकांडे की प्रधान प्रिया उप्रेती व उप प्रधान नैना लोहुमी ने बताया कि मार्ग निर्माण के बाद पांच साल तक मोटर मार्ग के अनुरक्षण का जिम्मा पीएमजीएसवाई के पास था। परंतु विभाग ने अनुरक्षण के नाम पर इस मार्ग में कोई कार्य नहीं किया। गुणवत्ता के अभाव में मार्ग में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। डामर उखड़ चुका है तथा सोलिंग के पत्थर निकलकर मार्ग में फैले हुए हैं। बताया कि मार्ग के कई कलवठ बंद हैं तथा नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं व मार्ग में दोनों ओर झाडियां उगी हुई है। जबकि इस मार्ग के अनुरक्षण के लिए विभाग के पास पैसा है। गत माह जब मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन किया तो विभाग ने इसका ठीकरा निर्माणकर्ता कंपनी दून एसोसिएट के उपर डालते हुए स्पष्ट कहा था कि कंपनी विभाग के आदेषों का पालन नहीं कर रही है तथा ठेकेदार को नोटिस दिया गया है परंतु इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग ने षीघ्र प्रस्ताव भेजने का वायदा किया था। बताया कि मार्ग की मरम्मत न होने के कारण मार्ग में वाहनों का चलना परेशानी का कारण बना हुआ है। कई टैक्सी चालक यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं, जबकि कई वाहन चालक इस मार्ग पर चलना तक नहीं चाहते हैं। उन्होंने मोटर मार्ग की मरम्मत जल्द करने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


खस्ताहाल हुआ बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...