Rechercher dans ce blog

Sunday, September 12, 2021

सड़क मार्ग से जोड़ने को डीएम को भेजा ज्ञापन - Hindustan हिंदी

भिलंगना ब्लॉक के समणगांव को मोटरमार्ग से न जोड़े जाने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ कड़ा रोष जताया है। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम घनसाली के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। नाराज ग्रामीणों ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर पीएमजीएसवाई कार्यालय नई टिहरी में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

भिलंग पट्टी के समणगांव को मोटरमार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित मोटरमार्ग एवं मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए निर्माणाधीन पुल पर कार्य शुरू किए जाने के सम्बंध में युवा शक्ति सहयोग संगठन एसडीएम घनसाली से मिला। संगठन से जुड़े सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। संगठन के नित्यानंद कोठियाल ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कई बार विभाग को सूचित करने के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कहा कि लगातार मांग करने के बाद भी विभाग इस ओर से ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है। संगठन ने मांगों पर 10 दिनों में कार्रवाई न होने पर नई टिहरी स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालयॅ में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

Adblock test (Why?)


सड़क मार्ग से जोड़ने को डीएम को भेजा ज्ञापन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...