Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग से जुड़ी 20 हजार आबादी - अमर उजाला

32 किमी रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग का निर्माण पूरा होने पर ग्वेफड़ गांव में विधायक भरत सिंह चौधरी का - फोटो : RUDRAPRYAG

ख़बर सुनें

32 किमी लंबे रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग का काम पूरा होने से धनपुर व रानीगढ़ पट्टी की 20 हजार आबादी आपस में जुड़ गई है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचने में भी आसानी होगी। मार्ग से भुनका गांव पहुंचे विधायक भरत चौधरी का लोगों ने स्वागत कर चांदी का मुकुट भी भेंट किया।
विज्ञापन

राज्य निर्माण के बाद से रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग निर्माण की मांग होती आ रही थी लेकिन लोनिवि ने निर्माण किश्तों में आधा-अधूरा किया। इसका रानीगढ़ व धनपुर के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा था। वर्ष 2017 में विधायक बनने के बाद रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी ने मार्ग को पहले पीएमजीएसवाई में हस्तांतरित कराकर इसका निर्माण शुरू कराया। तीन वर्षों में 32 किमी मार्ग से दोनों क्षेत्रों के गांव आपस में जुड़ गए हैं। मार्ग के बनने से पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेड़ी, ग्वेफड़, भुनका, धांधड़ समेत 20 से अधिक गांवों को यातायात की सुविधा मिल गई है। शुक्रवार को मार्ग से दूरस्थ गांव भुनका व ग्वेफड़ पहुंचे विधायक चौधरी का क्षेत्रीय जनता से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, महामंत्री एसएस बिष्ट, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, मंजू रावत, गौरव चौधरी, सुनील नौटियाल, वल्लभ जसोला, साबर सिंह, लीला सिंह आदि मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग से जुड़ी 20 हजार आबादी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...