Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

बड़वाह-धामनोद मार्ग का शुरू हुआ पैचवर्क - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 08:53 PM (IST)

मंडलेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। बड़वाह-धामनोद मार्ग का करीब 60 किलोमीटर का हिस्सा जगह जगह से उखड़ा हुआ था। इस रोड ओर पड़ने वाले सभी प्रमुख नगर व ग्रामों से रोड के पैचवर्क की मांग उठ रही थी। एमपीआरडीसी के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान दिया है। बड़वाह धामनोद राजमार्ग का बहुप्रतीक्षित पैचवर्क शुरू हो गया है। शनिवार को नगर में बस स्टैंड चौक पर पैचवर्क हुआ। नगर में सब्जी मंडी से जिला न्यायालय परिसर तक 10 वर्ष पहले डिवाइडर बनाने के लिए दो फीट का हिस्सा छोड़ा गया था। जो अत्यंत जर्जर अवस्था में था। जिसको रिपेयर करने के लिए कई बार नागरिकों ने मांग भी की थी। यह जर्जर हिस्सा इतना खतरनाक हो गया था कि इस हिस्से से गुजरने वाले दोपहिया वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते थे। वहीं नगर से पीएचई फाटे पर बने बड़े गड्ढे भी पैचवर्क के माध्यम से भरे गए हैं। एमपीआरडीसी की सहायक प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने बताया कि बड़वाह-धामनोद के पूरे मार्ग पर पेंचवर्क किया जाएगा। मार्ग में पड़ने वाले तीन प्रमुख पुलियाओं का भी पैचवर्क किया जाएगा।

नईदुनिया ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

पिपल्याबुजुर्ग। ग्राम के मुख्य रोड पर सड़क की दुर्दशा और उड़ती धूल को लेकर 27 अक्टूबर को नईदुनिया में समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सड़क पर डामरीकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। सड़क के गड्ढे भर जाने व किनारों पर डामरीकरण हो जाने से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग व रहवासियों को राहत मिली है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष भवानीराम पाटीदार, व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने कार्रवाई के लिए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धूल के कारण व्यापारियों और नागरिकों को परेशानी हो रही थी। इससे अब राहत मिलेगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बड़वाह-धामनोद मार्ग का शुरू हुआ पैचवर्क - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...