Rechercher dans ce blog

Saturday, October 2, 2021

पहाड़ दरकने से साहिया-क्वानू मार्ग बंद, यातायात ठप - दैनिक जागरण

साहिया बरसात के चलते साहिया-क्वानू मार्ग पर तारली खड्ड के पास पहाड़ दरकने से आये मलबे के कारण यातायात पूरी तरह बंद है।

संवाद सूत्र, साहिया: बरसात के चलते साहिया-क्वानू मार्ग पर तारली खड्ड के पास पहाड़ दरकने से भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके चलते यातायात संचालन पूरी तरह ठप है। मार्ग बंद होने से जौनसार के कई गांवों का संपर्क भी अन्य जगहों से कट गया है। इससे स्थानीय जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की जेसीबी देर शाम तक मार्ग से भारी मात्रा में आया मलबा नहीं हटा सकी। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया।

जौनसार के दर्जनों गांवों को ब्लाक, तहसील और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले क्वानू-साहिया मार्ग के बंद होने से सैकड़ों लोग बेहाल है। बरसात के चलते तारली खड्ड के पास पहाड़ दरकने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से रविवार सुबह से यातायात संचालन ठप है। मार्ग पर जमा मलबे के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि अस्थायी खंड साहिया से जेसीबी को मलबा हटाने के लिए मौके पर भेजा गया। इस दौरान मलबे के बीच से निकलने का प्रयास कर रहे स्थानीय ग्रामीण की मोटर बाइक भीमलबे में फंस गई। हालांकि वहा मौजूद व्यक्तियों ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला। सुबह से बंद पड़े इस मार्ग से साहिया, क्वानू, कालसी, विकासनगर, त्यूणी, देहरादून, चकराता व आसपास के अन्य गांवों को आने-जाने वाले कई वाहन बीच रास्ते में फंसे है। तारली खड्ड के पास सुबह से फंसे कुछ वाहन चालक दूसरे मार्ग से मीलों की अतिरिक्त दूरी तय कर गंतव्य के लिए निकले। सड़क पर भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने के कार्य में लगी लोनिवि की जेसीबी शाम तक कोई विशेष सफलता नहीं हासिल कर सकी। इससे बीच रास्ते में फंसे स्थानीय ग्रामीणों व अन्य यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग बंद होने से स्थानीय किसान अपनी कृषि उपज लेकर साहिया, विकासनगर या देहरादून मंडी नहीं जा पाए। यातायात सेवा ठप पड़ने से मुसीबत में आए ग्रामीणों ने लोनिवि अधिकारियों से बंद पड़े मार्ग को जल्द खोलने व भूस्खलन जोन वाले हिस्से में जेसीबी रखने की मांग की है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पहाड़ दरकने से साहिया-क्वानू मार्ग बंद, यातायात ठप - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...