Rechercher dans ce blog

Saturday, October 2, 2021

हाईवे मार्ग की दोनों सड़कों के गड्ढों के पेंच भरने का कार्य हुआ शुरू - अमर उजाला

हाइवे मार्ग पर भरे गडढों के पेंच - फोटो : LALITPUR

ख़बर सुनें

ललितपुर। झांसी-सागर हाईवे मार्ग पर गड्ढों से जूझकर यात्रा कर रहे चालकों को राहत देने के उद्देश्य से गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया है। जिले की सीमा झररघाट से लेकर अमझरा घाटी तक आने व जाने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं थीं। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त तक हो रहे थे। इतना ही नहीं बाइक चलाना तक मुश्किल हो रहा था। हालांकि अब गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही चालकों को वाहन चलाने में सुविधा मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी।
विज्ञापन

जनपद की सीमा झररघाट से लेकर अमझरा घाटी तक हाईवे मार्ग निकला है। यातायात को सुगम बनाने के लिए आवाजाही के लिए अलग-अलग सड़कें बनाई गई हैं, लेकिन बीते माहों से हाईवे मार्ग की स्थिति खस्ताहाल हो गई थी। स्थिति यह है कि बीस मीटर तक सड़क सुरक्षित नहीं है। गड्ढों से छलनी बन गई है। ऐसे में चालकों को सुविधा से चलना तो दूर वाहन तक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई बाइक चालक तक गड्ढों केे बचाने के कारण अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं। इससे लोग तय समय में अपनी यात्रा सही तरीका से नहीं कर पा रहे हैं।
लेकिन अब हाईवे द्वारा सड़क के गड्ढों के पेंच भरने का कार्य शुरू कर दिया है। तालबहेट से बांसी की ओर आने-वाले मार्ग में गड्ढे भरे जा रहे हैं। जहां अधिक थे, वहां पर पहले पेंच भरना शुरू हो गया है। जनपद में यह गड्ढे लगभग एक माह में पूर्ण रूप से भरे जाएंगे। जिसके बाद चालकों को सड़क के गड्ढों से राहत मिल सकेगी।
---
बारिश कम होते ही सड़क के गड्ढे भरना शुरू हो गए हैं। शीघ्र ही गड्ढे भरकर सड़क पर डामर का एक ओर लेयर किया जाएगा।
राजीव पाठक, परियोजना प्रबंधक

Adblock test (Why?)


हाईवे मार्ग की दोनों सड़कों के गड्ढों के पेंच भरने का कार्य हुआ शुरू - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...