बाटम
महात्मा गांधी मार्ग में दांडी मार्च वाली लगेंगी सात मूर्तियां : महापौर
अस्पताल चौक से कचहरी चौक की सड़क के नाम का हुआ अनावरण
फोटो 02 डालपी 19
कैप्शन: शिला पट्ट का अनावरण करती महापौर
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कचहरी चौक से थाना रोड होते हुए अस्पताल चौक तक के बीच का मार्ग शनिवार से महात्मा गांधी मार्ग के नाम से जाना जाने लगा। इसे लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर अरुणा शंकर, उप महापौर मंगल सिंह सहित उपस्थित पार्षदों ने नामाकरण पट्ट का सामूहिक रूप से अनावरण किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। उन्हें फर्क है बापू की पहचान से जुड़े मार्ग का नामकरण व अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बहुत जल्द इस मार्ग को विशेष रूप में सजाया जाएगा व बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार बापू के दांडी मार्च वाली सात मूर्तियां भी लगाई जाएंगी। महापौर ने मारवाड़ी पुस्तकालय का भी जिक्र करते हुए कहा कि बाजार स्थित मारवाड़ी पुस्तकालय हमारे शहर की धरोहर है। जहां बापू के साथ डा. राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय, लोकनायक जयप्रकाश जैसी विभूतियों का आगमन हुआ था। बाद में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महापौर व उप महापौर ने निगम की गली गली को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए सात मोटरसाइकिल युक्त फागिग मशीन का शुभारंभ जोन प्रभारियों को चाबी सौंप कर की। जीएलए कॉलेज में गणेश लाल अग्रवाल की लगेगी प्रतिमा
महापौर ने शनिवार को स्व. गणेश लाल अग्रवाल की जयंती पर जीएलए कॉलेज परिसर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कहा कि गणेश लाल अग्रवाल ने 85 एकड़ भूमि दान देकर कालेज की स्थापना कराई थी। राजमणि धर्मशाला के साथ गणेश लाल उच्च विद्यालय की स्थापना की। कहा कि वे कुलपति से बात कर कर स्व. गणेश लाल अग्रवाल की आदमकद प्रतिमा कालेज परिसर में लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आग्रह करेगी।
Edited By: Jagran
नगर निगम क्षेत्र की पहचान बनेगा महात्मा गांधी मार्ग - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment