Publish Date: | Sun, 03 Oct 2021 08:08 AM (IST)
राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन से महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल जाने वाली सड़क पर आए दिन लोग जाम से फंस रहे हैं। पार्किग पाइंट नही होने से लोग जाम में फंस जाते है, जबकि इस मार्ग पर बैंक, बड़े होटल, कई शासकीय विभागों के कार्यालय, बडी-बडी थोक दुकानें है। उसके बाद भी पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। ना तो बैंक के पास पार्किग की सुविधा है और नही ही होटल वालों के पास। लोग बैंक आते हैं दफतर आते है और अपने वाहन को सड़क पर ही रख कर चले जाते हैं, जिसके बाद बाकी वाहनों को आने-जाने में परेशानी उठानी पडती है। इस ओर ट्रैफिक पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती।
शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन से महारानी स्कूल जाने वाली सड़क पर आए दिन गाडियों के कारण जाम लगे रहता है, जिससे आए दिन आम लोग परेशान होते है यहां बैंक, होटल, बडे बडे व्यापारियों की दुकानें और तो सरकारी दफत तक है परंतु किसी के पास भी पार्किग की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आने जाने वाले लोग आए दिन जाम में फंस जाते है हद तो तब हो गई जब कोई व्यक्ति काम लेकर बैंक या सरकारी दफत आते है और पार्किग नहीं होने से वह अपने वाहन को सड़क पर ही रख कर चला जाता है, जिसके कारण अन्य लोग परेशान होते है यह सब जानने के बाद भी ना तो निगम ध्यान देती है और ना ही यातायात पुलिस, जबकि यहीं से निगम के अधिकारी भी जाते है परंतु आज तक कोई कार्रवाई तो छोडो समझाई तक नही देते इसमे आम लोगों को कोई कसूर नही है।
पार्किग की जगह पर भी निर्माण महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर कई थोक दुकानें हैं। वहां कांप्लैक्स में पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं की गई है। इसी तरह जितने भी होटल हां, वहां भी गाड़ियों को खड़ी करने कोई जगह नहीं है। दरअसल भवन अनुज्ञा में नगर निगम ने पार्किंग को अनिवार्य तो कर रखा है, लेकिन निर्माण के दौरान यह देखा ही नहीं जाता। इतना ही नहीं बिना स्थल निरीक्षण किए पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। यही कारण है कि अब पार्किंग को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो् रही है। नक्शे में जिस जगह को पार्किंग के लिए शो किया गया, वहां कुछ न कुछ निर्माण करा लिया गया। प्रशासन को चाहिए कि एक बार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का नक्शा व निर्माण जांचे। अवैध निर्माण वाले हिस्से को तोड़कर पार्किंग की व्यवस्था बनाए। तभी सुग यातायात हो सकेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
रेलवे स्टेशन मार्ग पर बेतरतीब पार्किंग, सड़क पर जाम से लोग परेशान - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment