जागरण संवाददाता, औरैया: दिन ढलने के बाद शहर के मोहल्ले व मुख्य मार्ग अंधेरे में न डूबे इसके लिए नगर पालिका परिषद के प्रकाश विभाग की ओर से स्ट्रीट व हाइ मास्क लाइटें लगाई गईं। देखरेख के अभाव में प्रकाश व्यवस्था ने कई जगह दम तोड़ दिया है। अंधेरे रास्तों पर सफर करने वाले राहगीरों से लेकर बाइक सवार भय के बीच डर के माहौल में सफर कर रहे हैं।
शहर के प्रमुख मार्गों कानपुर-इटावा मार्ग, दिबियापुर बाईपास, देवकलीको जाने वाला यमुना रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट में ज्यादातर खराब है। कई पोल की एक लाइट ठीक है तो दूसरी खराब। रोडवेज बस डिपो समीप यमुना रोड के पास डिवाइडर पर लगे पोल की दोनों लाइट करीब 20 दिन से बंद है। कानपुर-इटावा मार्ग पर भी 58 स्ट्रीट लाइट के पोल हैं। इसमें 17 बंद है। ऐसे में दिन ढलने के बाद अंधेरा रहता है। तकनीकी दिक्कत या फिर फ्यूज हो चुकी लाइट को ठीक करने का काम कागजों पर पूरा किया जा रहा है। मरम्मत कार्य बेहतर होता तो स्टोर रूम में जरूरी सामान धूल क्यों खा रहा होता। शहर की फूलगंज मंडी में लगी स्ट्रीट लाइट खराब होने से यहां रात में अंधेरे का बसेरा रहता है। दुकानदारों को समय से पहले सब्जी की दुकानें बंद करनी पड़ती है। जबकि कई वार्डों के सभासद इस समस्या को लेकर प्रकाश विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद हालात नहीं बदले। अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि प्रकाश विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जहां जो दिक्कत है उसे दूर कराया जाएगा।
Edited By: Jagran
आधा मोहल्ले व मार्ग रोशन, कई जगह अंधेरा - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment