संवाद सहयोगी, पौनी : शिवखोड़ी में एक बार फिर श्रद्धालुओं को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। भोले शंकर के दर्शन करने के लिए आने वाले शिव भक्त इसके समाधान की मांग कर रहे हैं। खासकर शौचालय में पानी की सुविधा नहीं होने पर श्रद्धालुओं को खुले में शौच आदि के लिए जाना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को पिछले 10 दिन से यात्रा मार्ग में पीने के पानी की समस्या चल रही है। इससे पहले कुछ दिन तक जल शक्ति विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं की समस्या को दूर किया गया था, लेकिन पिछले 10 दिन से यात्रा मार्ग पर पेयजल का संकट चल रहा है। देशभर से भोले शंकर के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए गुफा की ओर यात्रा मार्ग तक मात्र एक या दो नल लगे हैं। बाकी किसी भी जगह पर नल नहीं लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है शिवखोड़ी में दर्शन करने के लिए अधिकतर श्रद्धालुओं की संख्या कटड़ा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद आने वालों की होती है, लेकिन कटडा की तरह शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। स्थानीय प्रशासन व शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध करने चाहिए। रनसू से भोले बाबा की गुफा 3 किलोमीटर है। इसमें यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी की व्यवस्था होना अनिवार्य है, लेकिन कई बार देर शाम को बिजली नहीं होती और यात्रा मार्ग में पीने के पानी की सुविधा मुहैया नहीं होने पर श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के प्रबंधक कमल किशोर ने कहा यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त नल लगवाने के लिए जल शक्ति विभाग से संपर्क किया गया है। श्रद्धालुओं को चिता करने की आवश्यकता नहीं है। उनकी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
Edited By: Jagran
शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पर पानी की किल्लत, श्रद्धालु परेशान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment