Rechercher dans ce blog

Saturday, December 4, 2021

सात वर्ष में नहीं बन सका ढाई किमी मोटर मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बच्छणस्यूं पट्टी के नौखू, नौना व दानकोट गांव के लिए एक दशक पूर्व स्वीकृत ढाई किमी मोटर मार्ग का निर्माण सात वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही निर्माणाधीन मार्ग पर नौखू के समीप भूस्खलन से खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग को भी नुकसान हो रहा है। यहां वाहन और राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बना है।
विज्ञापन

वर्ष 2010-11 में जिला योजना में ढाई किमी नौखू-नौना-दानकोट मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रप्रयाग ने वर्ष 2014 में खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग पर जीआईसी पित्रधार के समीप से मार्ग का निर्माण शुरू किया, लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी ढाई किमी मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। अभी तक निर्मित करीब दो किमी सड़क भी देखरेख के अभाव में जहां खस्ताहाल हो गई है। वहीं, नौखू के समीप निर्माणाधीन मार्ग पर भूस्खलन जोन बन गया है, जिससे बच्छणस्यूं की लाइफ लाइन खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग तक मलबा पहुंच रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शूरवीर सिंह कंडारी, ग्राम प्रधान देवेश्वरी रौथाण, अमर सिंह रावत, सुनील सिंह रावत, पूर्व ग्राम प्रधान भूपति सिंह रौथाण, जयवीर रौथाण, धीरेंद्र सिंह रौथाण, अजय सिंह रौथाण का कहना है कि लोनिवि को कई बार स्थिति से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद न तो नौखू-दानकोट मार्ग का निर्माण पूरा किया जा रहा है और न निचली सड़क की सुरक्षा के इंतजाम हो रहे हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि विभाग को दो किमी मार्ग की स्वीकृति मिली थी, जिसका कार्य पूरा हो चुका है। दानकोट तक सड़क पहुंचाने के लिए 800 मीटर स्वीकृति की जरूरत है, जिसके संबंध में विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी जरूरी निर्देश दिए हैं।

Adblock test (Why?)


सात वर्ष में नहीं बन सका ढाई किमी मोटर मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...