ख़बर सुनें
असी गंगा घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की धनराशि खर्च करने के बाद भी विभाग गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं कर पाया है। ग्रामीणों ने सुधारीकरण कार्य सिर्फ कागजों में किए जाने का आरोप लगाया है। जल्द मोटर मार्ग सुधारे न जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
वर्ष 2012 की बाढ में गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटर मार्ग का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग से भटवाड़ी विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान नौगांव नीलम रावत, अगोड़ा ग्राम प्रधान मुकेश रावत आदि ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2014 में मोटर मार्ग सुधारीकरण के लिए सवा 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। इसमें से आठ करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर दी गई है, लेकिन मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार, शैला देवी व सुनील राणा ने कहा कि मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों से भी कई बार पत्राचार किया गया है। बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर जल्द मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
- पुराने ठेकेदार ने लापरवाही से कार्य किया था, जिससे उसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के लिए दोबारा तीन बार निविदाएं डाली गई है, लेकिन किसी ने निविदा नहीं भरी है। जिससे दिक्कतें आ रही हैं। -आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई।
वर्ष 2012 की बाढ में गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटर मार्ग का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग से भटवाड़ी विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान नौगांव नीलम रावत, अगोड़ा ग्राम प्रधान मुकेश रावत आदि ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2014 में मोटर मार्ग सुधारीकरण के लिए सवा 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। इसमें से आठ करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर दी गई है, लेकिन मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार, शैला देवी व सुनील राणा ने कहा कि मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों से भी कई बार पत्राचार किया गया है। बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर जल्द मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
- पुराने ठेकेदार ने लापरवाही से कार्य किया था, जिससे उसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के लिए दोबारा तीन बार निविदाएं डाली गई है, लेकिन किसी ने निविदा नहीं भरी है। जिससे दिक्कतें आ रही हैं। -आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई।
मार्ग सुधारीकरण नहीं होने पर जताई नाराजगी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment