Rechercher dans ce blog

Friday, April 30, 2021

जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण शुरू - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: मानसून काल में जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर मदकोट से दराती के मध्य बहे मोटर पुल के स्थान पर नए पुल निर्माण को लेकर मार्ग में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

मानसून काल में दराती से मदकोट के मध्य घटगाड़ में बीआरओ का मोटर पुल बह गया था। मोटर पुल बहने से यातायात में परेशानी हो रही थी। बीआरओ ने यहां पर एक तरफ भूमि काट कर वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था की थी। इस स्थान पर नए पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। शुक्रवार से बीआरओ घटगाड़ में पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर चुका है। जिसे लेकर जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग में एक सप्ताह तक इस स्थान पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

पुल निर्माण होने तक मार्ग पर आंशिक परिवर्तन किया गया है। मदकोट से मुनस्यारी के मध्य एक सप्ताह तक वाहन वाया दराती के स्थान पर वाया कव्वाधार-सेला मार्ग से चलेंगे। बीआरओ ने वाहन संचालकों से एक सप्ताह तक सहयोग की अपील की है। =========== बौद्ध गोम्फा तक पहुंचना होगा अब आसान

पिथौरागढ़: लंबे समय से खस्ताहाल जीआइसी-सुकौली सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क की हालत सुधारने से बौद्ध गोम्फा और रामचंद्र मिशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही बड़ी आबादी को आगवामन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

जीआइसी से सुकौली तक तीन किलोमीटर लंबे समय से खस्ताहाल थी। बेहद संकरी इस सड़क पर आवागमन खासा मुश्किल हो रहा था। सड़क पर कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। शासन से चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद अब कार्य शुरू हो गया है। सड़क सुधारीकरण से सुकौली, गणकोट, पौण, पपदेव, हुड़ेती, टकाड़ी आदि गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा। साथ ही बौद्ध गोम्फा और रामचंद्र मिशन तक जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने कार्य जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है।

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि पहले चरण में मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। संकरे मोड भी ठीक किए जायेंगे। दूसरे चरण में सड़क पर डामरीकरण का कार्य होगा। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण शुरू - दैनिक जागरण
Read More

वैष्णो देवी मार्ग पर शंभू मार्केट में आग लगी, 15 दुकानें जलीं - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कटड़ा। वैष्णो देवी मार्ग पर शुक्रवार को चरणपादुका मंदिर के पास शंभु मार्केट में बंद पड़ी दुकानों में अचानक आग लग गई। सीआरपीएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन दुकानें बंद होने के चलते आग फैलती गई। करीब 15 दुकानें जल गईं। बाद में दमकल गाड़ियों ने आग पर मशक्कत से काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
विज्ञापन

जानकारी अनुसार किसी राहगीर ने बंद दुकानों से धुआं उठता देखा तो लोगों को बताया। इसके बाद सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी पहुंच गए। आग इतनी तेजी से फैली कि 15 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Let's block ads! (Why?)


वैष्णो देवी मार्ग पर शंभू मार्केट में आग लगी, 15 दुकानें जलीं - अमर उजाला
Read More

बलरामपुर-मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी

30 अप्रैल, 2021|5:22|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


बलरामपुर-मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी
Read More

Thursday, April 29, 2021

30 अप्रैल 2021 का अंकफल: जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा, गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे - Times Network Hindi

Aaj ka ANK Rashifal 30 April 2021

Aaj ka ANK Rashifal 30 April 2021&nbsp

मुख्य बातें

  • गुरु  व्यवसाय में कार्यों की अधिकता के साथ साथ सफलता भी प्रदान करेगा।
  • 03 अंक के स्वामी चन्द्रमा का सहयोग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त करेगा।

30 अप्रैल 2021 का अंकफल। आज 30 अप्रैल 2021 है। 30 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह अंक 03 यानी गुरु से प्रभावित है। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। 03 का स्वामी ग्रह गुरु है। आज 30-04-2021का भाग्यांक भी 03 हुआ। सूर्य गुरु व चन्द्र मित्र ग्रह हैं। अंक 03 , 09 तथा 02 आपस मे मित्र अंक हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आप जिस दिनांक को जन्म लेते हैं वही आपका जन्मांक है ,उसको 01 से 09 के मध्य में लाना होता है। चन्द्रमा ,सूर्य व गुरु का मित्र ग्रह है। अब जानिए आज अंकों का आप पर प्रभाव- 

जन्मांक 01
आज का शुभ अंक- 03
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज सूर्य व गुरु  व्यवसाय में कार्यों की अधिकता के साथ साथ सफलता भी प्रदान करेगा। अंक 03 का सपोर्ट जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति का है।
स्वास्थ्य सुख- सूर्य नेत्र से प्रॉब्लम दे सकता है।
शुभ रंग- लाल

जन्मांक 02
आज का शुभ अंक- 01
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज के भाग्यांक 03 व इस अंक के स्वामी चन्द्रमा का सहयोग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त करेगा। चन्द्रमा का प्रभाव व्यवसाय में लाभ देगा।
स्वास्थ्य सुख- चन्द्रमा शीत जनित रोग से कष्ट दे सकता है।
शुभ रंग- नारंगी

जन्मांक 03
आज का शुभ अंक- 08
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज का भाग्य स्वामी गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे। जॉब में अंक 03 नामांक के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे।
स्वास्थ्य सुख-  राहु हड्डी विकार दे सकता है।
शुभ रंग-सफेद

जन्मांक 04
आज का शुभ अंक- 06
आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में अंक 02 व 09 का प्रभाव उन्नति देगा। मंगल व सूर्य जॉब में सफलता देंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 05
आज का शुभ अंक- 06
आर्थिक स्थिति व जॉब- जॉब को लेकर उत्साह की बात है। बिजनेस में जन्मांक 03 वाले मित्र के सहयोग से किसी नए कार्य की तरफ बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- श्वांश रोग से कष्ट हो सकता है।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 06 
आज का शुभ अंक- 07
आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में जन्मांक 09 के जातक से सफलता मिलेगी। सूर्य व गुरु फाइनेंसियल व आईटी जॉब में उन्नति प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य सुख- हेल्थ को लेकर तनाव में रह सकते हैं।
शुभ रंग-नीला

जन्मांक 07
आज का शुभ अंक- 04
आर्थिक स्थिति व जॉब- जन्मांक 03 के उच्चाधिकारियों से जॉब में लाभ हो सकता है। भाग्य स्वामी गुरु व आज के अंक के स्वामी केतु का सपोर्ट बिजनेस के लिए सुखद है।
स्वास्थ्य सुख- हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ रंग--लाल 

जन्मांक 08
आज का शुभ अंक- 02
आर्थिक स्थिति व जॉब- शनि व गुरु का प्रभाव जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। अंक 03 के सपोर्ट से जॉब में प्रोन्नति के मार्ग प्रशस्त होने वाले हैं।
स्वास्थ्य सुख- स्वास्थ्य सुख उत्तम है।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 09
आज का शुभ अंक- 01
आर्थिक स्थिति व जॉब- इस अंक का स्वामी मंगल व भाग्यस्वामी गुरु बिजनेस में प्रोग्रेस देते हैं। जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य सुख- मंगल उदर विकार से कष्ट दे सकता है।
शुभ रंग- लाल

Let's block ads! (Why?)


30 अप्रैल 2021 का अंकफल: जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा, गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे - Times Network Hindi
Read More

मार्ग दुर्घटना में पशु चिकित्साधिकारी की मौत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

आजमगढ़। जनपद के खोजापुर स्थित पशु अस्पताल में तैनात पशु चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार 40 वर्ष गुरुवार को परिवार के साथ बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से आजमगढ़ लौट रहे थे। रास्ते में मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुतरही के पास उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में उनकी मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
विज्ञापन

बलिया जनपद के मूल निवासी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के खोजापुर स्थित अस्पताल में लगभग चार वर्ष से तैनात थे। सिधारी क्षेत्र के मुंडा में अपना निजी मकान बनवाकर परिवार सहित रहते थे। एक दिन पूर्व ही पत्नी बबिता (35), पुत्री पंक्ति (6) और पुत्र शौर्य (2) के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर गए थे। गुरुवार की सुबह कार से परिवार के साथ लौट रहे थे। कार सुतरही के पास पहुंची कि एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। पत्नी, पुत्री और पुत्र की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तीनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Let's block ads! (Why?)


मार्ग दुर्घटना में पशु चिकित्साधिकारी की मौत - अमर उजाला
Read More

किन्नौर लाहौल स्पीति मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पूह (किन्नौर)। किन्नौर जिले से लाहौल स्पीति के लिए जाने वाला एनएच-5 बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गया है। यहां पर मालिंग नाला मार्ग बाधित था। बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद चट्टानों को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई है।
विज्ञापन

बीआरओ के 108 आरसीसी के कमान अधिकारी चंद्रमा प्रसाद ने बताया जवानों और मजदूरों ने मालिंग नाला में बंद मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। जवानों ने कम समय पर सड़क बहाल करके लोगों को राहत दी है।
सड़क खुलने से बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि सड़क बाधित होने से फंसे कई पर्यटकों को बीआरओ के जवानों ने सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि मालिंग और नाको की दोनो और काफी संख्या में फंसे वाहनों को भी इससे राहत मिली है।

Let's block ads! (Why?)


किन्नौर लाहौल स्पीति मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल - अमर उजाला
Read More

कहीं मुख्य मार्ग सील किया तो कहीं लिखवाए स्लोगन - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 30 Apr 2021 12:23 AM (IST)

मनासा (नईदुनिया न्यूज)। पिछले वर्ष के मुकाबले कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रहा है॥ ग्रामीण इलाकों में मौतें भी ज्यादा देखने को मिल रही है॥ मनासा से तीन किमी दूर स्थित अल्हेड़ गांव कोरोना का हाट स्पाट बन गया है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। सबसे ज्यादा मौतें अल्हेड़ में देखने को मिली है॥ इसे देखते हुए अब ग्रामीण खुद अपने बचाव के लिए सामने आए हैं। कहीं ग्रामीणों ने खुद ही गांव की सीमाएं सील कर दी है तो कहीं मुख्य सड़कों पर बिना मास्क प्रवेश निषेध का स्लोगन लगा दिया है॥ मनासा से 15 किमी दूर स्थित ग्राम नलखेड़ा के हेमंत कुमार ने बताया कि कोरोना निरंतर ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहा है। इसको देखते हुए ग्राम में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क पर बिना मास्क के आने पर प्रवेश निषेध का स्लोगन लिखवाया है वहीं बेवजह आने वालों को भी प्रवेश नही दिया जा रहा है।

हर गांव की सीमा होगी सील, लगाएंगे बैरिकेड्स

मनासा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष जैन ने नए निर्देश किए हैं। इसमें कहा है कि मनासा उपखंड अंतर्गत प्रत्येक गांव की सीमाएं सील की जाए। इसके लिए टीमों का गठन कर उन्हे दायित्व सौंपे जाएंगे। प्रत्येक ग्राम की सीमाएं सील कर पंचायत स्तर पर एक एक आइसोलेशन वार्ड पंचायत द्वारा तैयार किया जाएगा जिससे उक्त ग्राम में बाहरी व्यक्ति यदि कोई आता है, तो उसे 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। कार्रवाई अपने अपने पटवारी ग्राम कोटवार तथा ग्राम रक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिबंधित ग्रामों में स्वास्थ्य टीम एएनएम, आंगनवाड़ी सहायिका,आशा कार्यकर्ता द्वारा सतत भ्रमण कर मरीजों की जांच की जाएगी। मौके पर ही आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक प्रतिबंधित ग्रामों में केन्द्र सरकार, राज्य शासन तथा स्थानीय स्तर के शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों की आवाजाही रहेगी।

यदि किसी ग्राम में कोरोना मरीज पाया जाता है तो उक्त ग्राम कन्टेन्मेंट एरिया अंतर्गत पूर्ण रूप से समस्त ग्रामवासियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसे ग्रामों के व्यक्तियों का पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शासन निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में प्रातः 11 बजे तक सभी किराना एवं आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी, मात्र मेडिकल या चिकित्सा से जुड़ी हुई दुकानें मेडिकल खुले रहेंगे। प्रत्येक ग्राम में पंचायत कर्मी स्वास्थ्य कर्मी,कोटवार तथा पटवारी के नम्बर का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर से किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में अत्यावश्यक सेवाएं (चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों/मरीजों हेतु) जारी रहेगी।

कर्फ्यू का सख्ती से कराया पालन, उल्लंघन पर दो दुकानों को किया सील

नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद कुछ व्यापारी कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलकर सामान बेचने में लगे हैं। कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सिंगोली में दो दुकानें सील की गई। एसडीएम राजेंद्रसिंह ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर तिलसवा चौराहे पर दो दुकानें राजेश भंडारी किराने की दुकान व ललित ट्रेडर्स होलसेल व्यापारी की दुकानें खुली पाई गईं। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। साथ ही पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। एसडीएम राजेन्द्रसिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना महामारी के दौर में शासन के निर्देशों का पालन करें। नियमों के विरुद्घ ऐसा कोई काम न करें जिससे उन्हें कार्रवाइयों का सामना करना पड़े। शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को अब बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जावद उपखंड एसडीएम राजेंद्रसिंह, एसडीओपी रविन्द्र बोयट, सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्बान, मौजा पटवारी सुरेंद्र सिंह व नगर परिषद अमला मौजूद था।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


कहीं मुख्य मार्ग सील किया तो कहीं लिखवाए स्लोगन - Nai Dunia
Read More

अतिक्रमण की वजह से दम तोड़ रही यातायात व्यवस्था - दैनिक जागरण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शिव चौक से झांसी रानी चौराहा शहर का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग पर एसडी मार्केट और नगरपालिका हैं। यह मार्ग आवागमन के लिए बेहद व्यस्त है। मुख्य मार्ग पर दोनों ओर अतिक्रमण का जाल है। जाम की वजह से दिन में इस मार्ग से निकलना आसान नहीं है।

वैसे तो शहर के अधिकतर बाजार और मार्ग अतिक्रमण की भेंट चढ़े हुए हैं, लेकिन शिव चौक से झांसी की रानी प्रतिमा चौक होते हुए टाउनहाल मार्ग पर पग-पग पर अतिक्रमण देखने को मिलता है। यह मार्ग शहर के प्राचीन और व्यस्ततम मार्गो में से एक है। इसी मार्ग पर एसडीए मार्केट, नगरपालिका परिषद कार्यालय व झांसी रानी पार्क हैं। झांसी रानी पार्क में 1857 क्रांति की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा है। साथ ही फव्वारा इसकी शोभा बढ़ाता है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से फव्वारा तो दिखाई ही नहीं देता, जबकि महारानी लक्ष्मीबाई का ऊपरी हिस्सा ही दिखाई देता है। इस पार्क के चारों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है। पार्क की हालत भी बद से बदतर है। इस मार्ग पर दोनों और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। मार्ग के बीच में डिवाइडर बना है। यह डिवाइडर 8 साल पहले जाम को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था, लेकिन हालात जस के तस हैं। इसकी मुख्य वजह दुकानों के सामने ठेले वालों का खड़ा होना और दुकानदारों की ओर से किया गया अतिक्रमण है। यहां से गुजरने में यात्रियों को काफी परेशानी होती है। शिव चौक पर जाने का यह मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग पर एसडीम मार्केट है। एसडी मार्केट जिले की पहचान है। यहां पर कपड़ों का थोक व फुटकर व्यापार होता है। आलम यह है कि इस मार्ग पर व्यापारियों के वाहन दिनभर खड़े रहते हैं। पार्किंग न होने की वजह से लोगों के वाहन भी मुख्य मार्गो के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम के हालात बनते हैं। प्रशासन के प्रयास बेअसर

प्रशासन ने कई बार इस मार्ग को जाम से मुक्त कराने का प्रयास किया। मोललाहेड़ी मार्केट के सामने एक रास्ता भी खोला गया, लेकिन अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई। शिव चौक के सामने यातायात पुलिस ने कई दफा रूट डायवर्ट किया, लेकिन जाम के हालात में सुधार नहीं हो पाया। जाम को देखते हुए भारी वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित हैं। बावजूद इसके आए दिन जाम लगता है। वहीं टाउनहॉल के सामने भी ठेली वालों ने दूर तक अतिक्रमण कर रखा है।

चाट बाजार ने बिगाड़ी पालिका की शोभा

नगरपालिका के बाहर की ओर टाउनहाल रोड पर शाम होते ही चाट बाजार लग जाता है। मुख्य मार्ग पर करीब 300 मीटर दूरी तक देर रात तक चार्ट बाजार लगता है। सुबह के समय इस मार्ग पर गंदगी पसरी रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। कई बार लोगों ने इस मार्ग से चाट बाजार हटाने की मांग की है। गांधी कॉलोनी निवासी अजय अरोड़ा का कहना है कि टाउनहाल मार्ग साफ सुथरा होना चाहिए। इस मार्ग पर नगरपालिका कार्यालय समेत झांसी रानी प्रतिमा और आगे शिव चौक है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। साउथ सिविल लाइन निवासी अंकित कुमार का कहना है कि शिवचौक पर जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है। इसकी मुख्य वजह अतिक्रमण है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


अतिक्रमण की वजह से दम तोड़ रही यातायात व्यवस्था - दैनिक जागरण
Read More

कतरास रेल मार्ग पर कोयला लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, परिवहन बाधित - newswing

Dhanbad : धनबाद-कतरास रेल मार्ग पर कतरी नदी पुल के पास कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. यह घटना गुरूवार सुबह की है. मालगाड़ी के बेपटरी होने से परिवहन बाधित हो गया है.

इसे भी पढ़ेःPalamu में ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति का निर्देश

जानकारी के अनुसार कोयला लोड मालगाड़ी चार नंबर यार्ड से निकलकर मिजिया थर्मल पावर हाउस जा रही थी, कि तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी नबंर छह से टकरा गई. जिससे चार डिब्बे बेपटरी हो गए. इस घटना में तीन सिग्नल बॉक्स और एक इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद कोयले का परिवहन ठप हो गया है. गौरतलब है कि इस लाइन पर सिर्फ कोयले लदी ट्रेनों का ही परिचालन होता है.

इसे भी पढेःवैश्विक महामारी के बीच चीन ने अपने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लांच किया

ट्रैक मरम्मत कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही दुर्घटना सहायता यान मौके पर मौजूद है. इसके बाद से मरम्मत कार्य जारी है. बताया गया कि इस घटना से सवारी ट्रेनों के परिचालन में कोई दिक्कत नहीं है. ट्रैक की मरम्मत कर शीघ्र ही परिचालन शुरू किया जाएगा.

Let's block ads! (Why?)


कतरास रेल मार्ग पर कोयला लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, परिवहन बाधित - newswing
Read More

केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पतालों को नहीं मिले डॉक्टर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जनपद में स्वास्थ्य विभाग को 28 नए डॉक्टर मिले हैं, जिनकी तैनाती जिला चिकित्सालय सहित अन्य दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में हुई है, लेकिन केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पताल इस भी डॉक्टरों की राह देखते रहे गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि को जहां सिर्फ एक डॉक्टर मिला है। वहीं, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी, ऊखीमठ और फाटा में एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है, जिससे जनता व जनप्रतिनिधियों में रोष है।
विज्ञापन

जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी व विनोद राणा का कहना है कि ऊखीमठ, गुप्तकाशी व फाटा स्वास्थ्य केंद्र यात्रा मार्ग से लगे गांवों व कस्बों के साथ ही केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मद्महेश्वर घाटी और तुंगनाथ घाटी के गांवों को जोड़ते हैं, लेकिन ये अस्पताल वर्षों से मूलभूत सुविधाओं में संचालित हो रहे हैं। इस बार उम्मीद थी कि इन अस्पतालों को कम से कम दो-दो डॉक्टर मिलेंगे, लेकिन एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है। विधायक केदारनाथ मनोज रावत का कहना है कि सरकार को इन अस्पतालों में भी मानकों के तहत डॉक्टरों की तैनाती करनी चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर भी भेजा गया है।

Let's block ads! (Why?)


केदारनाथ यात्रा मार्ग के अस्पतालों को नहीं मिले डॉक्टर - अमर उजाला
Read More

यमुनोत्री पैदल मार्ग व पुल का निर्माण प्रभावित - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सरकार ने कोरोना महामारी के मध्येनजर चारधाम यात्रा भले स्थगित कर दी हो, लेकिन यहां भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री पैदल मार्ग व पुल का निर्माण जारी है। मौसम की बेरुखी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।
विज्ञापन

दरअसल, बीते साल यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भिडियालीगाड के पास भारी भूस्खलन से पुल व रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे यात्रा भी बाधित हुई थी। अब 14 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग को कपाट खुलने से पहले क्षतिग्रस्त आवाजाही के साधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस पर इन दिनों लोनिवि द्वारा यमुनोत्री पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। लोनिवि के साइट इंचार्ज रविंद्र चौहान ने बताया कि आजकल मौसम खराब होने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते भिडियाली गाड़ में सुगम आवाजाही के लिए पुल एवं रास्ता तैयार होने में करीब एक सप्ताह और लगेगा।

Let's block ads! (Why?)


यमुनोत्री पैदल मार्ग व पुल का निर्माण प्रभावित - अमर उजाला
Read More

Wednesday, April 28, 2021

कांवड़ मार्ग पर लगा भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन - Hindustan हिंदी

29 अप्रैल, 2021|3:33|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


कांवड़ मार्ग पर लगा भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन - Hindustan हिंदी
Read More

सात किमी मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मेजवां। फूलपुर से माहुल तक जाने वाला लगभग सात किमी मार्ग काफी दिनों से बदहाल है। सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गडढ़े बन गए हैं। इसके चलते यहां से गुजरने वाले परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर आए दिन सायकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने सड़कों को गडढ् मुक्त करने के फरमान जारी किया था। सरकार की घोषणा के बाद सार्वजनिक विभाग ने इस मार्ग पर कई स्थानों पर चकती लगाने का कार्य किया था। लोग सोचे थे कि मार्ग की मरमत के बाद सड़क अच्छी बन जाएगी लेकिन तीन माह के अंदर ही मरम्मत की गई सड़क जगह जगह से टूटने लगी। इसके बाद बरसात में कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए। बदहालीग्रस्त की मार्ग सुधि नहीं ले रहा है। क्षेत्र के शमीम काजिम, पूर्व प्रधान हसन इमाम, हरिश्चंद्र, अनवर अहमद, डाक्टर कैश, आफताब आदि ने शासन और प्रसासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


सात किमी मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर - अमर उजाला
Read More

जलभराव से मार्ग में बने गड्ढे, लोगों को परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दोघट। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव का गंदे पानी का जलभराव होने से राहगीरों के अलावा गैडबरा और दाहा के ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। मार्ग पर पानी भरने से गड्ढे बन गए है और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सड़क के गड्ढों से हादसों का शिकार होने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
विज्ञापन

भड़ल गांव के तालाब की काफी समय से सफाई नहीं हुई। तालाब गंदगी से अटा पड़ा है। जलनिकासी न होने के कारण गांव का गंदा पानी बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भर रहा है। मार्ग पर जलभराव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इससे मार्ग से सफर करने वाले लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। भड़ल गांव के जगपाल राणा ने कहा सफाई न होने के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गया है। जलभराव के कारण सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बन रहे है। पप्पू राणा ने कहा जलभराव के कारण सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते है, इस कारण दुर्घटनाएं हो रही है। सतबीर राणा का कहना है कि मार्ग पर जलभराव के कारण बने गड्ढों के कारण हादसा होने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
दाहा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करने वाले धनौरा के मिंटू सहरावत का कहना है कि रास्ते से आने-जाने में परेशानी हो रही है। गंदा पानी होने के कारण मार्ग पर बदबू आती रहती है। उन्होंने डीएम से ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Let's block ads! (Why?)


जलभराव से मार्ग में बने गड्ढे, लोगों को परेशानी - अमर उजाला
Read More

बेरिकेडिंग के बाद सुधरे गोखले मार्ग के हालात, दिनभर पुलिस रही तैनात - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बाजारों में लगती भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात को गोखले मार्ग के दोनों छोर और गलियों में सात जगह बेरिकेडिंग लगा दी। इसका असर बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को ना तो गोखले मार्ग पर फल और सब्जी की फड़ लगी, ना ही ठेलियां। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से नगर के मुख्य चौक चौराहों और बाजार में नजर बनाए हुए है।
विज्ञापन

शहर के सबसे व्यस्ततम सब्जी और राशन के बाजार वाले गोखले मार्ग पर कर्फ्यू के दौरान भी कोविड नियमावली का पालन करवाना पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बना हुआ था। दिन के दो बजे तक यहां सब्जी और राशन खरीदने वालों का जमघट लग रहा था, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात को यहां मार्ग के दोनों छोर के साथ ही गलियों में भी बेरिकेडिंग कर दी। साथ ही बुधवार सुबह से ही मार्ग के दोनों छोर पर पुलिस भी तैनात कर दी गई। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट स्वयं सीसीटीवी कैमरों से सभी चौराहों के साथ इस मार्ग पर निगाह बनाए रहे। पुलिस की सख्ती के चलते सब्जी और फल की ठेलियां झंडाचौक, एनएच और पटेल मार्ग पर लगीं, जिससे गोखले मार्ग पर भीड़ नहीं लगी। यहां दुपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है।
नगर के मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। - नरेंद्र सिंह बिष्ट, कोतवाल कोटद्वार।

Let's block ads! (Why?)


बेरिकेडिंग के बाद सुधरे गोखले मार्ग के हालात, दिनभर पुलिस रही तैनात - अमर उजाला
Read More

चीन सीमा को जोड़ने वाले तीन मार्ग बंद, नागलिंग से आगे अभी भी सड़क बर्फ से ढकी - दैनिक जागरण

टीम जागरण, धारचूला/मुनस्यारी (पिथौरागढ़) :  बीते सप्ताह हुए भारी हिमपात के चलते चीन सीमा को जोडऩे वाले तीन मार्गाेें पर दो मार्ग खुलने के कगार पर है। तीसरे मार्ग के मई प्रथम सप्ताह तक खुलने के आसार हैं। दारमा मार्ग पर नागलिंग से आगे अभी भी बर्फ जमा है। मार्ग खुलने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

बीते सप्ताह के भारी हिमपात से  उच्च हिमालयी दारमा घाटी को जोडऩे वाला तवाघाट-सोबला-तिदंाग मार्ग सेला से आगे बंद हो गया था। मार्ग पर भारी हिमपात के अलावा ग्लेशियरों से बर्फ खिसककर आ गई थी। दुग्तू, दातंू से आगे तो चार से पांच फीट तक बर्फ जमा हो गई थी। जिसके चलते मार्ग बंद हो गया था। विगत तीन दिनों से धूप खिलने से मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी है, परंतु कई फीट बर्फ जमा होने से सड़क खुलने में समय लगने के आसार हैं।

 वहीं, मार्ग संचालक सीपीडब्ल्यूडी मार्ग पर जमा बर्फ हटा रही है। सोमवार तक मंगलवार को भी मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी रहा, परंतु अभी तक सेला, चल तक भी बर्फ नहीं हटाई जा सकी है। दुग्तू, दांतू में तो भारी बर्फ जमी है। यह मार्ग आवाजाही के लिए अभी नहीं खुला है। प्रशासन के अनुसार मार्ग के शीघ्र खोलने का प्रयास जारी है।

दूसरी तरफ मुनस्यारी में धापा बैंड-मिलम मार्ग बुग्िरडयार से आगे भारी हिमपात से बंद हो गया था। बीआरओ मार्ग से बर्फ हटा रही है। तीन दिन से मौसम साफ रहने के कारण जहां बर्फ तेजी से पिघल रही है वहीं मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है। मार्ग के बुधवार तक खुलने के आसार हैं। व्यास घाटी में गर्बाधार से लिपुलेख मार्ग में चौड़ीकरण कार्य के चलते यातायात बंद है। बूंदी के पास मोड़ सुधारीकरण के चलते दो मोड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं। बीआरओ के अनुसार  मार्ग के मई प्रथम सप्ताह तक खुलने के आसार हैं। बूंदी से आगे पैदल आवाजाही हो रही है। इस समय ग्रामीण माइग्रेशन में जा रहे हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


चीन सीमा को जोड़ने वाले तीन मार्ग बंद, नागलिंग से आगे अभी भी सड़क बर्फ से ढकी - दैनिक जागरण
Read More

Tuesday, April 27, 2021

सड़क के बीच तक फैला अतिक्रमण का जाल - दैनिक जागरण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य मार्र्गो की शोभा अतिक्रमण ने बिगाड़ दी है। रात को खूब चौड़े दिखाई देने वाले मार्ग दिन में संकरी गलियों में तब्दील हो जाते हैं। कचहरी गेट से झांसी रानी प्रतिमा होते हुए मेरठ रोड तक अतिक्रमण इस कदर फैला हुआ है कि वाहन रेंगते हैं। सड़क के मध्य तक अतिक्रमण है।

कचहरी रोड व्यावसायिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर खाद-बीज व पेस्टीसाइट की दुकानें हैं। साथ ही वाहनों के टायरों की कई दुकानें हैं। साथ ही जिला परिषद मार्केट भी इसी मार्ग है, जहां दवाओं की थोक व फुटकर खरीद होती है। इसके आगे कपड़ों का थोक व फुटकर बाजार है। इस मार्ग पर अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या रहती है। कचहरी मार्ग पर प्रकाश चौक से अतिक्रमण शुरू हो जाता है। वैसे तो डिवाडर के दोनों ओर मार्ग की चौड़ाई 40-40 फीट से कम नहीं है, लेकिन अतिक्रमण के चलते गली नजर आती है। जैसे-जैसे इस मार्ग पर मेरठ रोड व शिव चौक की ओर बढ़ते हैं अतिक्रमण का दानव बढ़ता जाता है। झांसी रानी प्रतिमा के निकट तो वाहन लेकर निकलना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। झांसी रानी प्रतिमा चौराहे पर आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। इस मार्ग पर दोनों ओर के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को आगे तक बढ़ा रखा है। वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं वाहनों के आगे दुकानदारों को सुविधा शुल्क देकर फल-सब्जी वाले ठेले लगाते हैं। इस मार्ग पर जिला परिषद मार्केट और दमकल विभाग का कार्यालय भी है। जिला परिषद मार्केट में आने वाले वाहन मुख्य मार्ग पर ही खड़े रहते हैं।

साकेत कालोनी निवासी राजेश कुमार का कहना है कि शहर में जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कचहरी रोड पर दिन में निकलने में काफी परेशानी होती है। चार पहिया वाहन काफी मुश्किल से यहां से निकलता है।

आर्यपुरी निवासी देवेंद्र कुमार का कहना है कि अतिक्रमण ने कचहरी रोड की सूरत बिगाड़ दी है। यह मार्ग काफी चौड़ा है, लेकिन अतिक्रमण के चलते गली सरीखा दिखाई देता है। जाम से निजात दिलाने की कार्ययोजना फाइलों में कैद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ रोड के साथ तिराहा जाम से कराह रहा है। यहां सड़क किनारे रेहड़ा व पटरी व्यापारियों के कारण मार्ग संकरा हो रहा है, जिस कारण स्थिति बेकाबू रहती है। जाम से निजात दिलाने के कार्ययोजना तैयार बनाई गई, लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। योजना फाइलों में कैद हो गई। नो-वेंडिग जोन को जाममुक्त रखना पालिका व पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

कस्बे को जाम से मुक्त रखने के लिए पालिका प्रशासन ने योजना तैयार की है, जिसके चलते जानसठ तिराहा पर सड़क किनारे खड़े होने वाले फल-सब्जी के रेहड़ा व पटरी व्यापार को यहां से अलग करना था। कस्बे में पांच स्थानों पर रेहड़ा व पटरी आदि कारोबारियों को जगह दी जानी थी, जिससे जाम की समस्या समाप्त की जा सके। पालिका अधिकारियों ने बुढ़ाना रोड पर ट्यूबवेल से आगे, पुराना रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे रोड, शिवमूर्ति और रोडवेज बस स्टैंड के निकट पटरी व्यापारियों के लिए व्यवस्था की है। यह योजना फाइलों में दम तोड़ गई। महामारी के समय बाजार में भीड़भाड़ को काबू करने के लिए योजना कारगर साबित हो सकती है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। पालिका के क्षेत्रीय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जानसठ तिराहा, बुढ़ाना रोड नो-वेंडिग जोन घोषित हैं। यहां अतिक्रमण के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। रेहड़ा, पटरी व्यापारियों के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


सड़क के बीच तक फैला अतिक्रमण का जाल - दैनिक जागरण
Read More

पीएमजीएसवाई के तहत मार्ग पर तारकोल का काम शुरू कराया - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

सांबा। पुरमंडल डीडीसी सदस्य अवतार सिंह ने मंगलवार को सड़क की बहाली के अपने चुनाव अभियान के दौरान लोगों से किए वादे को पूरा किया, व मार्ग पर तारकोल बिछाने का काम शुरू कराया। पीएमजीएसवाई के तहत पुरमंडल से दियोन जाने वाले सकून मार्ग पर तारकोल का शुभारंभ डीडीसी अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा ने शुरू कराया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, भाजपा के मंडल अध्यक्ष और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। संवाद
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


पीएमजीएसवाई के तहत मार्ग पर तारकोल का काम शुरू कराया - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

आश्वासन पर आश्वासन फिर भी नहीं बदली मार्ग की सूरत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अहरौला। क्षेत्र का अहरौला-कप्तानगंज मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई बार इस मार्ग को लेकर लोगों ने आंदोलन किया लेकिन आज तक लोगों केे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। अब तक इस मार्ग की सूरत नहीं बदली। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा कई बार सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का आदेश जारी किया जा चुका है। लेकिन इस मार्ग की ओर किसी का ध्यान ही नहीं है। अहरौला-कप्तानगंज मार्ग इस कदर जर्जर है कि कदम-कदम पर जानलेवा गड्ढ़े बन गए हैं। सड़क पर पर चलना मुसाफिरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। अहरौला से कप्तानगंज की दूरी 21 किमी है। जिला मुख्यालय सहित आजमगढ़-फैजाबाद हाईवे को जोड़ने वाले इस मार्ग को 2015 में प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन 5 साल में इस पर किसी तरह की मरम्मत का काम नहीं किया गया। हालत यह हो गई है कि पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जून 2020 में प्रधानमंत्री सड़क योजना से यह मार्ग मुक्त हो गया लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी दोनों सड़क की बदहाली से मुक्ति नहीं दिला सके हैं। पीडब्ल्यूडी प्रधानमंत्री सड़क योजना से इस मार्ग को गड्ढा मुक्त करके हैंडओवर करने की मांग कर रहा था लेकिन मामला दोनों विभागों के बीच में लंबा खींचता रहा। जिसका परिणाम रहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा इसे गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका। जिसके कारण हैंडओवर लेने से पीडब्ल्यूडी पीछे हट गया। क्षेत्र की जनता ने दो बार समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में भूख हड़ताल किया। जिसमें पहुंचे विभाग के लोगों ने अगले दिन से ही काम शुरू करने का आश्वासन देकर धरना को समाप्त कराया था लेकिन अबतक कार्य शुरू नहीं हो सका। विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगा कर लोगों ने भूख हड़ताल तो पुलिस ने नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ कोविङ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करया था। लगभग 15 घंटे बाद पहुंचे विभाग के लोगों ने सड़क की मरम्मत शुरू कराने का पुन: आश्वासन देकर धरने को खत्म कराया था।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


आश्वासन पर आश्वासन फिर भी नहीं बदली मार्ग की सूरत - अमर उजाला
Read More

वनवे मार्ग से बढ़ रही दुर्घटनाएं - Hindustan हिंदी

27 अप्रैल, 2021|5:55|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


वनवे मार्ग से बढ़ रही दुर्घटनाएं - Hindustan हिंदी
Read More

Monday, April 26, 2021

मंडावली क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बदहाल - अमर उजाला

मंडावली क्षेत्र का खस्ताहाल संपर्क मार्ग। - फोटो : NAZIBABAD

ख़बर सुनें

मंडावली क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बदहाल
विज्ञापन

मंडावली/नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्र के कई गांव से जुड़े संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंडावली क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनके संपर्क मार्ग बदहाल हैं। कांठपुर से दहीरपुर, मंडावली से मौअज्जमपुर संपर्क मार्ग, जटपुरा बौंडा से गूढ़ा मार्ग, मंझाड़ी शेखुपुरा से लाहककला मार्ग, मोटा महादेव से रहमापुर, प्रेमपुरी संपर्क मार्ग और करौली से नारायणपुर रतन संपर्क मार्ग काफी समय से बदहाल हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों देवेंद्र सिंह, कोमल सिंह, हेमंत कुमार, आशीष शर्मा, मोहन कश्यप, राजपाल सिंह, मो. अली, नसीम अंसारी, मो. वाहिद का कहना है कि संपर्क मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन, लोनिवि किसी ने भी सुध नहीं ली है। मार्ग खस्ताहाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मंडावली क्षेत्र के संपर्क मार्गों की बदहाली दूर कराने के लिए लोनिवि तथा संबंधित विभागों को मार्ग निर्माण कराने के दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।

Let's block ads! (Why?)


मंडावली क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बदहाल - अमर उजाला
Read More

चीन सीमा को जोड़ने वाले तीनों मार्ग बंद - दैनिक जागरण

जागरण टीम धारचूला/मुनस्यारी : ग्लेशियर खिसकने से चीन सीमा को जोड़ने वाले तीनों मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। गर्बाधार लिपुलेख मार्ग बूंदी के पास तो सोबला-दारमा मार्ग सेला से आगे तथा मुनस्यारी-मिलम मार्ग बोगडियार के पास बंद हैं।

बीते दिनों भारी हिमपात के चलते तवाघाट-सोबला-दारमा मार्ग में सेला से आगे ग्लेशियर खिसक कर आ चुके हैं। भारी बर्फबारी से बालिंग से लेकर दुग्तू व दांतू ग्लेशियर के खिलसके से लगभग एक हजार भेड़-बकरियों की दब र मौत हो गई थी। चलगम, बालिंग, नागलिंग सहित अन्य स्थानों पर सड़क तक ग्लेशियर आने से मार्ग यातायात के लिए बंद है। इसी मार्ग से वर्तमान में दारमा के ग्रामीण माइग्रेशन कर रहे हैं। मार्ग बंद होने से माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण फंसे हुए हैं। मार्ग संचालक सीपीडब्ल्युडी बर्फ हटाने का काम कर रही है। सोमवार को चटक धूप खिलने से मार्ग के जल्दी खुलने के आसार बने हैं।

गर्बाघार-लिपुलेख मार्ग पर बीआरओ इस समय बूंदी से छियालेख तक मोड़ सुधारीकरण का कार्य कर रही है। मोड़ सुधारीकरण कार्य के दौरान बीते सप्ताह भारी बारिश और हिमपात से कुछ स्थानों पर सड़क ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते बूंदी से आगे मार्ग बंद है। बीआरओ ने मार्ग के मई प्रथम सप्ताह तक खोलने का दावा किया है। छियालेख से आगे मार्ग बर्फ से पटा है। जहां पर बीआरओ की जेसीबी बर्फ हटा रही है। बूंदी से आगे मार्ग बंद होने से माइग्रेशन करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुनस्यारी में मिलम मार्ग पर बुगडियार से आगे भारी हिमपात से मार्ग बंद है। बुगडियार से मिलम तक तीन फीट से अधिक बर्फ मार्ग पर जमी है। जिसके चलते आवाजाही प्रभावित है। अभी तक माइग्रेशन नहीं कर सके ग्रामीण मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। व्यास घाटी में छह गांव, दारमा घाटी में 13 गांव और जोहार घाटी में भी तेरह गांव प्रभावित हैं।

=======

:::::::: वर्जन

दारमा में हिमस्खलन की चपेट में आकर भेड़-बकरियों की मौत की घटना की जांच एवं स्थिति का पता लगाने के लिए राजस्व और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम दारमा रवाना हो चुकी है। दारमा मार्ग खोलने के लिए सीपीडब्ल्युडी को निर्देशित किया गया है। मार्ग खोलने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। सोमवार शाम तक दुग्तू तक मार्ग खुलने के आसार हैं। राजस्व टीम क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेगी। दारमा के लिए जो मदद की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

-मनीषा बिष्ट, प्रभारी तहसीलदार धारचूला

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


चीन सीमा को जोड़ने वाले तीनों मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More

मार्ग दुर्घटना में घायल रेलवे कर्मचारी की मौत - Hindustan हिंदी

26 अप्रैल, 2021|9:36|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


मार्ग दुर्घटना में घायल रेलवे कर्मचारी की मौत - Hindustan हिंदी
Read More

मुख्य मार्ग पर वाहन फंसने से आवागमन बाधित - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विजयीपुर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को जाने वाले मार्ग पर सोमवार दोपहर पोलिग पार्टी का ट्रक फंस गया। चालक व क्लीनर ने ट्रक को निकालने का कई प्रयास किए, जिसे करीब तीन घंटे बाद ट्रक को निकाला जा सका। इस दौरान मतदान केंद्र जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

रसूलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के विजयीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पोलिग पार्टियों को ट्रक से भेजा गया था। दोपहर में वाहन को छाया में खड़ा करने के लिए चालक संतोष व क्लीनर उसे बैक कर रहे थे। इसी दौरान वाहन मुख्य मार्ग पर फंस गया। मार्ग संकरा होने के साथ ही आसपास गोबर के ढेर लगे होने से आवागमन बाधित हो गया जबकि मतदान केंद्र पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को मार्ग से हटाया जा सका। मतदान अभिकर्ता अनूप गुप्ता ने बताया कि मार्ग संकरा होने के कारण ही ट्रक फंसा है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


मुख्य मार्ग पर वाहन फंसने से आवागमन बाधित - दैनिक जागरण
Read More

नक्सलियों ने चक्रधरपुर में उड़ाई रेल की पटरी हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग बाधित - newswing

Chaibasa : कोविड महामारी काल में नक्सलियों ने धमक दिखाते हुए रविवार की देर रात हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ सोनुवा के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी है. नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया है, माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ब्लास्ट से रेल ट्रैक को करीब 1 मीटर की क्षति पहुंची है, वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर बैनर भी छोड़ा है. घटना करीब ढाई बजे रात की है.

ये ट्रेनें हुईं बाधित

हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई है. सुबह से रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.

बताते चलें कि कई सालों बाद झारखंड में नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाया गया है. विस्फोट के वक्त कोई ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर नहीं आ रही थी. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटनास्थल से बरामद बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और विभिन्न जनसंघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज भारत बंद हैं.

Let's block ads! (Why?)


नक्सलियों ने चक्रधरपुर में उड़ाई रेल की पटरी हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग बाधित - newswing
Read More

Sunday, April 25, 2021

पांगी घाटी में 17 मार्ग बहाल - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, पांगी : पांगी घाटी में बीते दिनों भारी बर्फबारी के दौरान पटरी से उतरा जनजीवन दोबारा पटरी पर लौटने लगा है। मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग तथा सीमा सड़क संगठन ने मार्गो को बहाल करने का कार्य तेज कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने 17 मार्ग बहाल कर दिए हैं।

रविवार को जहां सीमा सड़क संगठन ने संसारी नाला, शौर तथा सुगलवास तक मार्ग को बहाल करवा दिया है, वहीं लोक निर्माण विभाग ने ग्रिफ जंकशन से धरवास, चलौली, कुठाह, लुज, किलाड़, करयास, किलाड़, साच, सैचुनाला, रेई, पुरथी, शौर, मिधल, पुंटो, प्रेग्राम तथा टुंडरू की ओर जाने वाली सड़कें बहाल करवा दी हैं। घाटी में बस सेवा भी शुरू हो गई है। करीब छह दिन के लंबे इंतजार के बाद बस सेवा बहाल होने के चलते घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।

परिवहन निगम ने सेचू नाला, शौर, धरवास तथा हिलौर के लिए बस सेवा शुरू की। हालांकि पांगी घाटी में वर्तमान समय में भी लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घाटी में सिगल फेज लाइट आती है, जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। घाटी में बीते मंगलवार से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर शुक्रवार तक जारी रहा था। ऐसे में जहां घाटी के तमाम मार्ग ठप पड़ गए थे, वहीं बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो गई थी।

---------

लोक निर्माण विभाग ने घाटी में बंद पड़े हुए मार्गो को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया है। अधिकतर मार्गो को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जबकि अन्य मार्गो को बहाल करने का कार्य जारी है। मौसम साफ रहता है तो जल्द सभी मार्गो को बहाल करने की कोशिश रहेगी।

-जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग।

-------

पांगी घाटी में बीते दिनों भारी बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने के चलते सभी रूटों पर यातायात व्यवस्था बंद पड़ गई थी। मार्ग खुलने के बाद बस सेवा शुरू कर दी है। जैसे ही सभी मार्ग बहाल हो जाएंगे तो बस सेवा भी पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी।

-संजय शर्मा, अड्डा प्रभारी पांगी।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


पांगी घाटी में 17 मार्ग बहाल - दैनिक जागरण
Read More

मार्ग पर डाली मिट्टी व पत्थरों से हो रहे हादसे - दैनिक जागरण

पीलीभीत,जेएनएन : लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिलसंडा नहर पुलिया के पास निर्माण कार्य कराने के बाद सड़क पर डाली गई मिट्टी व पत्थरों के ढेर वाहन चालकों के लिए मुसीबत है। अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासनिक अमला इस ओर से आंखें मूंदे है।

बिलसंडा नहर पुलिया के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कई महीनों से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मिट्टी व पत्थरों के टुकड़ों को सड़क पर ही डलवा दिया गया। शाम ढलने के बाद इस मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। अंधेरे में अक्सर वाहन चालक मिट्टी व पत्थरों के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कई बार शिकायत भी जागरूक लोगों की ओर से विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई परंतु आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। मालूम हो कि यह मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से ही ब्लाक कार्यालय तहसील कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों को ग्रामीण आते जाते हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में भी गेहूं बिक्री करने के लिए गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को इसी मार्ग से किसान लेकर जाते हैं। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान अधिकारियों के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरे थे परंतु उन्होंने सड़क पर लगे मिट्टी व पत्थरों के ढेर को नजरअंदाज कर दिया था।

निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को निर्देशित कर सड़क से मिट्टी का ढेर हटवाया जाएगा,जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

- अनिल कुमार राणा,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मार्ग पर कई महीने से मिट्टी का ढेर लगा है। पत्थर के टुकड़े भी पड़े हैं। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रेमपाल शर्मा

विद्यालय के कुछ दूरी पर ही मिट्टी व पत्थरों का ढेर लगा है,जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

डा. महेश गुप्ता प्रबंधक, शिशु विहार इंटर कालेज

बिलसंडा नहर पुलिया के पास सड़क पर फैली मिट्टी व पत्थरों से बिलसंडा आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

अमन जायसवाल

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


मार्ग पर डाली मिट्टी व पत्थरों से हो रहे हादसे - दैनिक जागरण
Read More

बीस फुट नहर विभाग के मार्ग को बना दिया 2 फुट की मेड - SWATANTRA PRABHAT

नहर विभाग के मार्ग पर किया गया अवैध कब्जा

उन्नाव,

सरकार की जमीन पर भू माफिया कब्जा करने में बाज नहीं आ रहे नहर विभाग के 20 फुट मार्ग को खेत वालों ने बना दिया सिर्फ दो फुट का मार्ग।

उन्नाव काशीराम मार्ग से जो नहर बंबी मार्ग कल्याणी मार्ग में जुड़ा हुआ है वह नहर बंबी का मार्ग 20 फुट का है जो सरकार के दस्तावेजों और नक्शे में दर्ज है l

बीस फुट नहर विभाग के मार्ग को बना दिया 2 फुट की मेड

                 लेकिन यहां के कई लोग है जिनके खेत नहर मार्ग के किनारे हैं। लेकिन खेत मालिक यानी भू माफिया 20 फुट के मार्ग को पूरी तरह से हजम करके मात्र 2 फुट का मार्ग छोड़ा है मार्ग ना होने से यहां के नगर वासियों को आवागमन करने में 2 फुट के मार्ग से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

                 जिसको लेकर यहां से नगरवासी कई बार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन नहर विभाग को अवगत कराया और शिकायत पत्र भी दिया लेकिन अभी तक कुछ लोगों का अवैध कब्जा हट गए है और कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी तक कब्जा हटाने में नाकाम है लेकिन शासन-प्रशासन नहर विभाग सब कुछ जान कर अनजान बन रहा है।

Let's block ads! (Why?)


बीस फुट नहर विभाग के मार्ग को बना दिया 2 फुट की मेड - SWATANTRA PRABHAT
Read More

Saturday, April 24, 2021

सीएम से शहीद दिनेश रावत मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, चकराता: जिम्मेदारों की अनदेखी और लोनिवि की उदासीनता से कारगिल शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग की हालत काफी खराब है। पिछले एक दशक से बदहाल पड़े इस मार्ग की हालत सुधारने को स्थानीय लोग लगातार मांग करते चले आ रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मामले में बंगाण क्षेत्र से जुड़े मैंजणी के प्रधान और पावली पंचायत के प्रधान ने सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मार्ग का जल्द डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य करने की मांग की।

सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र के मैंजणी पंचायत, पावली व भूटाणू तीनों पंचायत से जुड़े गमरी, किरोली, पेतलासू, डेलून, लखटाड़, भूटाणू, मैंजणी, पावली, लोहासू समेत आसपास के डेढ़ दर्जन गांवों व तोक-मजरों की आबादी करीब साढ़े तीन हजार है। सीमांत क्षेत्र के इन ग्रामीण इलाकों को सड़क सुविधा से जोड़ने को सरकार ने वर्ष 2007-8 में कारगिल शहीद दिनेश रावत के नाम से गमरी-शरण मार्ग के निर्माण कार्य को मंजूरी दी थी। पावली के प्रधान चमन चौहान व मैंजणी के प्रधान अरुण रावत ने शहीद दिनेश मार्ग की हालत सुधारने को सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से गुहार लगाई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि करोड़ों की लागत से बने 20 किमी लंबे शहीद दिनेश मार्ग का सड़क कटिग कार्य वर्ष 2010-11 में निपटने के बाद इस मार्ग का डामरीकरण कार्य नहीं हुआ। जेपीआरआर हाईवे से जुड़े इस मार्ग से बंगाण क्षेत्र की सैंकड़ों ग्रामीण जनता को आवाजाही में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मार्ग की बदहाली के चलते हिचकोले खाकर किसी तरह अपने गांव से कामकाज के लिए त्यूणी व आराकोट बाजार आते-जाते हैं। बीते मार्च माह में क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आंदोलन भी किया, बावजूद इसके विभाग बजट की कमी का हवाला देकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसका खामियाजा सैकड़ों लोग भुगत रहे हैं। मार्ग की बदहाली का आलम ये है कि 20 किमी का सफर तय करने में ग्रामीणों को तीन से चार घंटे का समय लगता है। सबसे ज्यादा परेशानी सीजन में पर्वतीय फलों व नकदी फसलों को दूर-दराज के गांवों से बाजार व मंडी तक लाने ले जाने की है। ग्राम प्रधानों ने सरकार से शहीद दिनेश मार्ग का लोनिवि पुरोला खंड से हटाकर पीएमजीएसवाई को हेंडओवर करने के साथ सड़क का डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य जल्द कराने की मांग की।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


सीएम से शहीद दिनेश रावत मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण
Read More

हिमपात से व्यास और मिलम मार्ग बंद, तवाघाट मार्ग खुला - दैनिक जागरण

जागरण टीम, पिथौरागढ़/धारचूला/ मुनस्यारी: तीन दिन बाद धूप खिलने से राहत मिली, परंतु सायं को फिर से बादल छा गए। शुक्रवार की रात को जिले भर में भारी बारिश और चोटियों पर हिमपात हुआ। उच्च हिमालय की तीनों घाटियां बर्फ लकदक हो चुकी हैं। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग छियालेख से आगे तो मुनस्यारी-मिलम मार्ग बुगडियार से आगे बर्फ से लकदक है। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर बूंदी से आगे मार्ग बंद हो चुका है। बारिश, हिमपात के चलते जिले में तापमान में कमी आई है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री अधिकतम तापमान 18 डिग्री पहुंच चुका है।

शुक्रवार रात्रि की भारी बारिश के बाद शनिवार सुबह मौसम साफ था। बाद में बादलों की आवाजाही से दिन में धूप छांव का खेल चलता रहा। तीन दिन बाद धूप खिलने से लोगों को हल्की राहत मिली। अपराह्न के बाद एक बार फिर आसमान बादलों से घिर गया। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार धारचूला तवाघाट मार्ग पर शुक्रवार को मलबा आने से बंद मार्ग शनिवार को खोल दिया गया है। मार्ग खुलने के बाद दारमा, व्यास और चौदास घाटी का सम्पर्क बहाल हो गया है।

दूसरी तरफ व्यास मार्ग पर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान बूंदी के पास दो बैड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके चलते मार्ग यातायात के लिए बंद हो चुका है। सूत्रों के अनुसार मार्ग के मई प्रथम सप्ताह तक ही खुलने के आसार हैं। उच्च हिमालय में गुंजी सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग डेढ़ फीट हिमपात हआ है। मुनस्यारी से प्राप्त सूचना के अनुसार भारी हिमपात से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद हो चुका है। बुगडियार से आगे मिलम तक पूरा मार्ग बर्फ से ढका है। मुनस्यारी के शीर्ष खलिया टॉप में भी पांच इंच तक बर्फ जमी है। छिपलाकेदार पर्वतमाला हिमाच्छादित हो चुकी है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


हिमपात से व्यास और मिलम मार्ग बंद, तवाघाट मार्ग खुला - दैनिक जागरण
Read More

पहली Corona की लहर हवाई मार्ग से, सड़क मार्ग से आई दूसरी, देखें क्यों बोले Bhupesh Baghel - आज तक

पहली Corona की लहर हवाई मार्ग से, सड़क मार्ग से आई दूसरी, देखें क्यों बोले Bhupesh Baghel

आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के तीसरे और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेहमान हैं. कांग्रेस नेता ने वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. भूपेश बघेल बोले- पहली जो कोरोना की लहर है वो विदेश से हवाई मार्ग से आया था, लेकिन दूसरी लहर सड़क मार्ग से आई है. होली के दौरान लोगों का आवागमन ज्यादा हुआ, जिससे संक्रमण फैला. देखें वीडियो.

Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Indian National Congress leader and Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Bhupesh Baghel says COVID-19 first wave arrived in India by means of air from abroad, but the second wave came from the road. During Holi celebrations, infections spread fastly. Watch the video to know more.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

Let's block ads! (Why?)


पहली Corona की लहर हवाई मार्ग से, सड़क मार्ग से आई दूसरी, देखें क्यों बोले Bhupesh Baghel - आज तक
Read More

Friday, April 23, 2021

नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर प्रशासन ने बंद कराया यातायात - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग को प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है। देहरादून से टिहरी जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अब भद्रकाली में जांच के बाद ही लोग टिहरी जिले में प्रवेश कर सकेंगे।
विज्ञापन

देहरादून से टिहरी आने वाले लोग अब तक सीधे रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मार्ग से आवागमन कर रहे थे। ऐसे में लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही थी। दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य शहरों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रशासन ने भद्रकाली चेकपोस्ट पर व्यवस्था बनाई है। देहरादून से टिहरी आने वाले लोगों को अब वाया ऋषिकेश होते हुए भद्रकाली पहुंचना होगा। भद्रकाली में जांच के बाद ही लोग अपने गंतव्य तक जाएंगे। एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति वहां से बिना जांच आवागमन न कर सके। बैरिकेटिंग पर पुलिस कमियों की तैनाती कर दी गई है। इस मार्ग सेे सिर्फ आसपास बसे गांव के लोग ही आवागमन कर सकते है
कोरोना संक्रमण से जिला क्रीड़ा अधिकारी की मौत
कुछ दिन पहले हुई थी बुखार और सिरदर्द की शिकायत
श्रीनगर में एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
नरेंद्रनगर (टिहरी)/एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत। जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार (55) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह 2016 से यहां जिला खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भी एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत हो गई।
खेल विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएम चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले बुखार, सिरदर्द की शिकायत होने पर वह अवकाश पर अपने घर ऋषिकेश चले गए थे। कोरोना संक्रमण की जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह ऋषिकेश स्थित घर पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन बृहस्पतिवार रात को उनकी मौत हो गई। वह अपनी पीछे पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। महिला कोरोना पॉजिटिव थी, जबकि पुरुष की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि गोपेश्वर (चमोली) जिले की 45 वर्षीय महिला को 21 अप्रैल को भर्ती कराया था। महिला को 5 दिन से बुखार व सिरदर्द था। इसके बाद उसे छाती में दर्द व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 22 अप्रैल की रात 10 बजे उसकी कोविड आईसीयू में मौत हो गई। वहीं, टिहरी जिले के बीनाखाल के 52 वर्षीय पुरुष को भी 21 अप्रैल को बेस अस्पताल लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आने पर उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कोविड अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया। 22 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी मृतक की रिपोर्ट नहीं आई है। चिकित्सकों ने दोनों की मौत की वजह हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।
फोटो
पालिका ने सरकारी कार्यालय कराए सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तीन दिन के लिए बंद किए गए हैं सरकारी संस्थान
उत्तरकाशी, नई टिहरी, चंबा, पौड़ी में चला अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
नई टिहरी/चंबा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तीन दिन के लिए बंद किए गए सरकारी कार्यालयों में नगर पालिका ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया। पालिका की टीम ने कलक्ट्रेट, कोर्ट कमाउंड, विकास भवन को सैनिटाइज किया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में भी टीम ने डीएम कार्यालय और विकास भवन में कार्यालयों को सैनिटाइज किया। पालिका की टीमें क्वारंटीन सेंटरों सहित कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों और कंटनेमेंट जोन में लगातार सफाई और सैनिटाजेशन अभियान चला रही है। इस मौके पर सफाई नायक राजेश, सोनी, परमवीर, जयदीप खत्री, शिव सिंह सजवाण मौजूद थे। दूसरी ओर चंबा में पालिका की सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ. हरीश भट्ट, डॉ. नेहा सकलानी और डॉ. अमित उनियाल ने स्टाफ के साथ बैठक की और क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के हेल्थ चेकअप के लिए जरूरी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी व ईओ एसपी जोशी ने कहा कि क्यूआरटी टीमें लगातार क्षेत्र भ्रमण कर कोरोना से जरूरी बचाव के साधन उपलब्ध करवा रही है।
उत्तरकाशी। यहां भी जिला कार्यालय के सभी कक्षों के साथ निर्वाचन कार्यालय, आपदा प्रबंधन, कोषागार व विकास भवन के सभी कार्यालयों व नगर पालिका कार्यालय में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। वहीं तहसील स्तर पर भी कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया।
पौड़ी। शासन के निर्देशानुसार यहां सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे। इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के साथ ही संस्कृति भवन, निर्वाचन विभाग, जिला जजी, तहसील, विकास भवन में स्थित कार्यालयों को सैनिटाइज किया। डीएम जोगदंडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने विभाग संयोजक नितिन रावत के नेतृत्व में बस अड्डा, जिला पंचायत भवन स्थित मीडिया गैलरी सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया। संवाद

Let's block ads! (Why?)


नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर प्रशासन ने बंद कराया यातायात - अमर उजाला
Read More

कालूपुर-पटकनिया मार्ग बदहाल, हो रही परेशानी - अमर उजाला

बदहाल कालूपुर-पटकनिया मार्ग की दशा। - फोटो : GHAZIPUR

ख़बर सुनें

सुहवल। कालूपुर-पटकनिया मार्ग बदहाल है। भारी वाहनों के दबाव से यह जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते राहगीरों को आवागमन करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों ने माह के पहले हफ्ते में निरीक्षण किया लेकिन मामला इससे आगे नहीं बढ़ सका। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि किसी शहर या नगर गांव देहात के विकास की प्रगति को देखना हो तो वहां की सड़कों से ही अंदाजा हो जाता है। विकास में सबसे महत्वपूर्ण सड़कें ही भूमिका निभाती हैं। कालूपुर-पटकनिया होते हुए कल्यानपुर से रामपुर तक जाने वाली करीब चौदह किमी लंबी इस सड़क की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र का कितना विकास हुआ है। जर्जर सड़क होने से बाइक, साइकिल सवार सहित अन्य वाहन प्रतिदिन सड़कों के बीच अनियंत्रित होकर पलटने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बहुत से लोग मार्ग की बदहाली के चलते इस मार्ग से आना-जाना छोड़ दूसरे सुदूर मार्गों से होकर आने जाने को विवश हैं। यह पूरा इलाका कृषि प्रधान से लेकर व्यापारिक दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण है। खेतों में बोए जाने वाले फसलों से होने वाले उत्पाद को मंडियों तक लेकर आने-जाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर दर्जनों निजी और सरकारी स्कूल-कालेज होने से छात्र-छात्राओं का भी दिन भर आना-जाना लगा रहता है। लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार शरद ने कहा कि मार्ग की बदहाली दूर करने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


कालूपुर-पटकनिया मार्ग बदहाल, हो रही परेशानी - अमर उजाला
Read More

यात्री वाहन मार्ग पर नहीं होने से परेशानी - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

सांबा। कोविड-19 की चेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने यात्री वाहनों में 50 प्रतिशत यात्रियों को बैठाने के निर्देश पर यात्री वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी बनी रही। शुक्रवार तीसरे दिन भी यात्री वाहन मार्ग पर नहीं आए। इससे लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ी हैं। जरूरी काम के लिए जाने वाले भी भटकते रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए यात्री वाहनों को मार्ग पर चलाया जाए। संवाद
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


यात्री वाहन मार्ग पर नहीं होने से परेशानी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

खराब ट्रक को कच्चे मार्ग से हटाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटे - अमर उजाला

बैजनाथ में ट्रक के खराब होने से लगा जाम। - फोटो : GARUD

ख़बर सुनें

गोमती नदी को जाने वाले निजी कच्चे मार्ग में एक ट्रक के खराब होने से जाम लग गया, जिसे हटाने में पुलिस को छह घंटे मशक्कत करनी पड़ी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने गोमती नदी में जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
विज्ञापन

बृहस्पतिवार की रात ट्रक के खराब होने से गोमती नदी से रेता और पत्थर से लोड 12 से अधिक डंपर फंस गए। इससे गोमती नदी में खनन कार्य बाधित रहा। एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा और तहसीलदार तितिक्षा जोशी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब छह घंटे बाद ट्रक को हटा पाए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण राम आर्य, प्रधान संगठन के जिला संरक्षक प्रकाश कोहली, बीसूका के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भुवन पाठक आदि का कहना है कि बैजनाथ कौसानी मार्ग में आये दिन जाम लगता है। इससे लोगों को परेशानी होती है।

Let's block ads! (Why?)


खराब ट्रक को कच्चे मार्ग से हटाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटे - अमर उजाला
Read More

कोटरोपी मार्ग पर दलदल में फंसी एचआरटीसी की बस, पीडब्ल्यूडी के जेई बोले हाथ में जौ नहीं उगते - दैनिक जागरण

पद्धर, आशीष भोज। लोक निर्माण विभाग पद्धर उपमंडल के अधीन कोटरोपी-चुक्कू-खजरी मार्ग में निगम की बस देवधार के पास बीते वीरवार सुबह आठ बजे से दलदल में फंसी हुई है। चौबीस घंटे बीत जाने बावजूद पीडब्ल्यूडी महकमा बस को निकालने के प्रयास नही कर पाया है। ऐसे में जहां निगम को चपत लग रही है। वहीं ग्राम पंचायत चुक्कू और उरला के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गौर रहे कि यहां देवधार के पास सड़क को चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कटिंग की है। लेकिन मिट्टी को टारिंग की गई पक्की सड़क पर ही बिछा दिया है। जिससे यहां दलदल बनी हुई है। बड़े वाहनों के साथ साथ छोटे वाहन भी यहां स्किड हो रहे हैं। वहीं दोपहिया वाहनचालकों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं।

ग्राम पंचायत चुक्कू के उप प्रधान रमेश चंद ने समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी के जेई को दूरभाष पर शिकायत की। तो समस्या का हल करने के बजाए जेई साहब ने उल्टा धौंस जमा दी। बोले हाथ मे जौ नही उगते। ड्राइवर को गाड़ी चलाना नही आती।

ग्रामीणो का तर्क है कि पीडब्ल्यूडी महकमा अपनी जबाबदेही से भटक रहा है। यहां मार्ग में पिछले 24 घंटों से एचआरटीसी की बस फंसी हुई है। जिससे लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। या टैक्सी हायर कर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी महकमा अभी तक भी रोड क्लियर कर बस को निकालने की जहमत नही कर पाया है।

भारी बारिश के कारण यहां बस दलदल मिट्टी में फंसी हुई है। ड्राइवर थोड़े नीचे से बस निकालता तो बस नही फंसती। पंचायत के उपप्रधान का फोन आया था। जो तुरंत जेसीबी मशीन और टिप्पर भेजने की बात करे। तब मैंने बोला कि हाथ मे जौ नही उगते। जेसीबी मशीन उपलब्ध नही हो पाई। आज जेसीबी मशीन और टिप्पर भेज बस को निकाला जाएगा। साथ ही मार्ग को दरुस्त भी किया जाएगा। रूप लाल, जेई पीडब्ल्यूडी पद्धर।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


कोटरोपी मार्ग पर दलदल में फंसी एचआरटीसी की बस, पीडब्ल्यूडी के जेई बोले हाथ में जौ नहीं उगते - दैनिक जागरण
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...