Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 30, 2021

ट्रक की ब्रेक डाउन होने से नालागढ़-दभोटा मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला

नालागढ- दभोटा मार्ग पर जाम के चलते लगी वाहनों की लंबी कतार।। संवाद - फोटो : SOLAN

ख़बर सुनें

नालागढ (सोलन)। नालागढ़-दभोटा मार्ग पर भाटियां गांव के समीप एक ट्रक की फेल डाउन होने से सड़क पर जाम लग गया। छोटे वाहनों की निकासी होती रही, लेकिन बड़े वाहनों के लिए ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में ट्रक को सड़क से हटाने के बाद यातायात को सुचारु किया गया।
विज्ञापन

घनौली के समीप सड़क निर्माण के चलते नालागढ़ से रोपड़ की ओर जाने वाले बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सभी वाहन वाहन वाया दभोटा होकर जा रहे हैं। भाटिया गांव के समीप उतराई में एक ट्रक की ब्रेक डाउन हो गई। ट्रक बीच सड़क में खड़ा हो गया। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर जाम को सुचारु किया।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर बहुत अधिक उतराई होने से नए चालकों को दिक्कत पेश आ रही है। ढेरोंवाल मार्ग पंजाब में निर्माण के चलते बड़े ट्रकों के लिए बंद किया गया है जिससे इस मार्ग पर यातायात दोगुना हो गया है। ट्रक की ब्रेक डाउन होने से यह दिक्कत पेश आई थी।

Adblock test (Why?)


ट्रक की ब्रेक डाउन होने से नालागढ़-दभोटा मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला
Read More

12 घंटे ठप रहा परवर-सिसौली मार्ग पर आवागमन - अमर उजाला

चल रहा रेल पथ मरम्मत का कार्य - फोटो : SULTANPUR

ख़बर सुनें

सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ की परवर-सिसौली रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक 12 घंटे का मेगा रोड ब्लॉक लेकर ट्रैक दुरुस्त किया गया। रोड ब्लॉक से लोगों को आवाजाही में परेशानियां हुईं। लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए करीब चार किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी।
विज्ञापन

रेलवे की ओर से अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ में सुधार के लिए गत दिनों टेढुई रेलवे क्रॉसिंग पर ब्लॉक लेकर मरम्मत का कार्य किया गया था। इसके बाद मंगलवार को कूरेभार ब्लॉक के निकट परवर-सिसौली संपर्क मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लिया गया। सुबह सात बजे से क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लेकर शाम सात बजे तक रेल पथ की मरम्मत, सिग्नल सेक्शन समेत अन्य कार्य किए गए। रोड ब्लॉक से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। क्रॉसिंग पर सड़क यातायात बंद होने से टीभापुर, छोटा दूबेपुर, जूड़ापट्टी गांव के लोगों को दूबेपुर बड़ागांव संपर्क मार्ग से करीब चार किमी. घूमकर आवागमन करना पड़ा। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वितीय एसके प्रजापति ने बताया कि रोड ब्लॉक की सूचना पहले से ही डीएम व एसपी को दी गई थी। कार्य पूरा होने पर शाम सात बजे के बाद क्रॉसिंग खोल दी गई। उसके बाद इस मार्ग पर सड़क यातायात बहाल हो सका।
कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग पर आज रहेगा 12 घंटे ब्लॉक
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ पर स्थित कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग संख्या-30/बी पर बुधवार को 12 घंटे का मेगा रोड ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान रेल पथ की मरम्मत समेत अन्य कई कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर सुबह सात से शाम सात बजे तक का रोड ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान कटका-मायंग मार्ग पर सड़क यातायात बंद रहेगा। रोड ब्लॉक से महिलो, बरजी, महमूदपुर, प्रतापपुर, सरवन, मिश्राने, नंदापुर, शंकरगढ़ समेत अन्य कई गांव के लोगों को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए मिश्राने गांव से मौघाड़ा होते हुए द्वारिकागंज क्रॉसिंग पर निकलना पड़ेगा। इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।

Adblock test (Why?)


12 घंटे ठप रहा परवर-सिसौली मार्ग पर आवागमन - अमर उजाला
Read More

आधा मोहल्ले व मार्ग रोशन, कई जगह अंधेरा - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, औरैया: दिन ढलने के बाद शहर के मोहल्ले व मुख्य मार्ग अंधेरे में न डूबे इसके लिए नगर पालिका परिषद के प्रकाश विभाग की ओर से स्ट्रीट व हाइ मास्क लाइटें लगाई गईं। देखरेख के अभाव में प्रकाश व्यवस्था ने कई जगह दम तोड़ दिया है। अंधेरे रास्तों पर सफर करने वाले राहगीरों से लेकर बाइक सवार भय के बीच डर के माहौल में सफर कर रहे हैं।

शहर के प्रमुख मार्गों कानपुर-इटावा मार्ग, दिबियापुर बाईपास, देवकलीको जाने वाला यमुना रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट में ज्यादातर खराब है। कई पोल की एक लाइट ठीक है तो दूसरी खराब। रोडवेज बस डिपो समीप यमुना रोड के पास डिवाइडर पर लगे पोल की दोनों लाइट करीब 20 दिन से बंद है। कानपुर-इटावा मार्ग पर भी 58 स्ट्रीट लाइट के पोल हैं। इसमें 17 बंद है। ऐसे में दिन ढलने के बाद अंधेरा रहता है। तकनीकी दिक्कत या फिर फ्यूज हो चुकी लाइट को ठीक करने का काम कागजों पर पूरा किया जा रहा है। मरम्मत कार्य बेहतर होता तो स्टोर रूम में जरूरी सामान धूल क्यों खा रहा होता। शहर की फूलगंज मंडी में लगी स्ट्रीट लाइट खराब होने से यहां रात में अंधेरे का बसेरा रहता है। दुकानदारों को समय से पहले सब्जी की दुकानें बंद करनी पड़ती है। जबकि कई वार्डों के सभासद इस समस्या को लेकर प्रकाश विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद हालात नहीं बदले। अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि प्रकाश विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जहां जो दिक्कत है उसे दूर कराया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आधा मोहल्ले व मार्ग रोशन, कई जगह अंधेरा - दैनिक जागरण
Read More

संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणा परेशान - Hindustan हिंदी

दिलदारनगर। चित्रकोनी से सिहानी गांव को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में विभागीय अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सम्पर्क मार्ग पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। इसपर ग्राम प्रधान अरसद अहमद, एकराम अंसारी, जाहिद, याहिया, अविनाश, धनन्जय कुशवाहा आदि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग को बनाने की मांग की, लेकिन आज तक कोइ सार्थक पहल नहीं होने से सम्पर्क मार्ग की हालत खराब है। इस गांव के लोगों का कहना है कि अगर वर्तमान में इस मार्ग पर ईंट पत्थर का टुकड़ा भी डाल दिया जाता, तो राहगीर पैदल भी आ-जा सकते थे।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणा परेशान - Hindustan हिंदी
Read More

Monday, November 29, 2021

आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर संभल कर चलें: जरा सा भी चूके तो पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरेगी बाइक - अमर उजाला

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 30 Nov 2021 10:37 AM IST

सार

आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी के काम हो रहे हैं। यहां जरा संभल कर दो पहिया चलाना। जरा सी चूक हुई नहीं कि सीधे पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरेंगे। जी हां, ऐसे ही जानलेवा गड्ढे हैं यहां एक किमी तक सड़क पर। 

फतेहाबाद मार्ग पर खतरनाक गड्ढे - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

आगरा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ही नहीं, स्मार्ट सिटी और मेट्रो कॉरपोरेशन भी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। अमर उजाला ने पड़ताल में पाया कि स्मार्ट सिटी ने फतेहाबाद रोड से टीडीआई मॉल के किनारे से पूर्वी गेट जाने वाली मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गहरे गड्ढे कर दिए हैं। गड्ढों की बैरिकेडिंग न होने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकते हैं। वहीं फतेहबाद रोड पर बाबू जगजवीन राम चौक से सेल्फी प्वाइंट तक 2.7 किमी सड़क पर जहां मेट्रो रेल कॉरपोरेशन काम कर रहा है 19 जगह हादसों का खतरा है।
विज्ञापन

आगरा के फतेहाबाद रोड से टीडीआई मॉल के किनारे से पूर्वी गेट जाने वाली मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं, जिन्हें खाली छोड़ दिया गया है। धांधुपुरा और टीन का नगला में रहने वाले लोगों और फतेहाबाद रोड के होटलों और एंपोरियम में काम करने वालों को इन गड्ढों के कारण परेशानी हो रही है। 
एकदम सड़क पर खोदे गए गड्ढों की बैरिकेडिंग न होने से कोई भी वाहन चालक इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने घरों और दुकानों के सामने बने इन पांच फुट तक के गहरे गड्ढों को बंद करने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर संभल कर चलें: जरा सा भी चूके तो पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरेगी बाइक - अमर उजाला
Read More

स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर ही बना लिया आटो स्टैंड - दैनिक जागरण

कासगंज, संवाद सहयोगी : शहर के अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर आटो चालकों का जमावाड़ा रहता है। दर्जनों आटो सड़क के दोनों और खड़े रहते है। सड़क संकरी हो जाती है। तीमारदारों और रोगियों को परेशानी तो होती है। एंबूलेंस चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार यातायात पुलिस इससे नजर फेरे रहती है।

शहर के अशोक नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। स्वास्थ्य केंद्र के लिक एवं मुख्य मार्ग पर आटो चालकों की मनमानी रहती है। आटो चालकों ने यहां अवैध रूप से स्टैंड बना रखा है। दो दर्जन से अधिक आटो यहां खड़े रहते हैं। बहेड़िया और इस्माइलपुर तक सवारियों को लाते ले जाते है। इन आटो से स्वास्थ्य केंद्र आने जाने वाले मरीज और तीमारदारों को परेशानी होती है। उनके वाहन जाम में फंस जाते हैं और जब मरीज को लाने वाली एंबुलेंस जाम में फंसती है तो मरीज की जान पर आ जाती है। यहां रहने वाले लोग भी आटो चालकों की मनमानी से परेशान हैं। दिन में कई बार जाम लगता है। यातायात पुलिसकर्मी इस ओर से मुंह मोड़े बैठे हैं। लोग पुलिस अधिकारियों से कई बार अस्पताल मार्ग से आटो स्टैंड हटवाने की मांग कर चुके हैं। अस्पताल मार्ग पर आटो स्टैंड होना एक बड़ी समस्या है। यहां से आटो स्टैंड हटना चाहिए। जिससे अस्पताल आने जाने वाले रोगी और तीमारदारों को परेशानी न हो।

- चेतन स्वरूप, स्थानीय निवासी अस्पताल के मुख्य द्वार पर आटो का जमावाड़ा रहता है। कभी-कभी तो स्थिति जाम से बहुत खराब हो जाती है। एंबुलेंस भी जाम में फंसती है। इसका समाधान होना चाहिए।

- गौरव, स्थानीय निवासी कई बार आटो चालकों को यहां से हटाया गया है, लेकिन पुन: आटो स्टैंड बना लेते है। अब आटो हटवाए जाएंगे और नहीं माने तो इनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

- गणेश चौहान, टीआइ

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर ही बना लिया आटो स्टैंड - दैनिक जागरण
Read More

कच्चे मार्ग व कीचड़ से नागरिक त्रस्त - Hindustan हिंदी

महराजगंज तराई। संवाददाता

तुलसीपुर विकासखंड के ललिया रोड लैबुड्डी चौरहा से बनकटवा को जाने वाला मार्ग कच्चा होने से कीचड़ व जलभराव होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को अत्यधिक कठिनाईयां हो रही हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना पत्र देकर पक्की सड़क की मांग की है। ग्रामीण प्रधान मोहम्मद उमर साद, इरफान, इमरान, जलील, डब्लू, बाबादीन, रामकुमार आदि ने बताया की बरसात के मौसम में राहगीरों का चलना खतरों से खाली नहीं रहता है।

पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने के कारण मार्ग पर चलना खतरों से खाली नहीं रहा गया है। साइकिल सवार सहित मोटरसाइकिल सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। जबकि बरसात के दिनों में चरपहिया का आवागमन बाधित हो जाता है। संदीप, बड़कऊ, बाबादीन, बाबूलाल, मोहम्मद रफीक, रईस आदि ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व गंभीर हालात के मरीजों को उठानी पड़ती है। इस मार्ग पर बरसात के मौसम में एंबुलेंस की सेवा गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। कई बार ऑनलाइन जिला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कच्चे मार्ग व कीचड़ से नागरिक त्रस्त - Hindustan हिंदी
Read More

चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग - SABKUCHGYAN

चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल है। इस मार्ग से हर रोज कई गांवों के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। रात में खराब सड़क होने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी होती है। कई बार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने शासन से बदहाल मार्ग की मरम्मत करने मांग की है।

Related Posts

loading...

डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिखली से पंडरीपानी मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सालों पहले बनाई गई है। सड़क निर्माण हुए सालों हो गए, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मतर हुई न ही नया बनाया गया। खराब सड़क से क्षेत्र के ग्रामीण आवाजाही करने मजबूर है। रात में खराब सड़क की वजह से कई लोग सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र के ग्रामीण लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह मार्ग कच्ची सड़क में तब्दील हो गया है, इससे वाहन चालकों के लिए वर्तमान में यह सड़क सिरदर्द बना हुआ है। धमतरी विकासखंड के ग्राम चिखली से एक ही मात्र सड़क है, जो जिला मुख्यालय को जोड़ती है। सड़क में गिट्टी पूरी तरह से बिखर गया है। जगह-जगह सड़क उखड़ चुका है, जिससे गड्ढा हो गया है। तेजी के साथ धूल उड़ता है। सड़क पर डामर कहीं नहीं दिख रहा है।

Adblock test (Why?)


चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग - SABKUCHGYAN
Read More

मेरठ: बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए चौथी बार सड़क पर उतरे बच्चे - अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Mon, 29 Nov 2021 03:17 PM IST

सार

मेरठ में बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए लगातार आंदोलन का सिलसिला जारी है ।आज चौथी बार स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रशासन और सरकार से लिंक मार्ग निर्माण की मांग की।

रैली निकालते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मेरठ में बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए लगातार आंदोलन का सिलसिला जारी है। लिंक मार्ग के लिए चौथी बार स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मार्ग के निर्माण की मांग की। रेलवे रोड स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। बच्चों ने शासन -प्रशासन से जल्द मार्ग के निर्माण के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान किया।
विज्ञापन

पिछले एक महीने से मार्ग के निर्माण के लिए स्कूल के बच्चे भी आगे आकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने सर्वे नही किया है। कल ही समिति ने जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया।

यह भी पढ़ें: आग का गोला बना मकान: अंदर जिंदा जलती रहीं बेटियां, बाहर चीखते रहे बेबस परिजन

Adblock test (Why?)


मेरठ: बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए चौथी बार सड़क पर उतरे बच्चे - अमर उजाला
Read More

नगऊ-क्यावा मोटर मार्ग जर्जर हाल - Hindustan हिंदी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित नगऊ-क्यावा मोटर मार्ग के निर्माण के बाद से ही सुधारीकरण नहीं होने के कारण इन दिनों इस मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों ने अर्बन रूरल डेवलपमेंट के मुख्य अभियंता को ज्ञापन प्रेषित कर मार्ग सुधारीकरण की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित प्रशांत जोशी, महानंद, दिनेश, महेंद्र सिंह, आलम सिंह, आरएस तोमर, शुचेंद्र सिंह, धर्मदत्त, केदार सिंह, फेंटा दास, प्रेमदास, सचिन, विजय तोमर ने बताया कि अगस्त 2017 को इस पांच किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया गया था। मार्ग की पांच साल की देखरेख 2022 तक ठेकेदार के पास है। जिसके तहत मार्ग पर आए स्लिप की सफाई, बंद स्क्रबर नाली की सफाई वर्ष में तीन बार कराना जरूरी है। बरसात में उगी झाड़ियों को काटने के साथ ही पेड़ों की शाखाओं को काटना, मार्ग पर पड़े गड्ढों को भरना और क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण करना भी ठेकेदार का दायित्व है। लेकिन मार्ग निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से लेकर विभाग और ठेकेदार ने इस मार्ग की सुध नहीं ली। बताया कि पूरे मार्ग पर मलबा और बोल्डर पड़े हुए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता से मार्ग जल्द सुधारीकरण की मांग की है।

Adblock test (Why?)


नगऊ-क्यावा मोटर मार्ग जर्जर हाल - Hindustan हिंदी
Read More

कृष्णापुर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आप ने नैनीताल में किया प्रदर्शन - दैनिक जागरण

नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कृष्णापुर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग जोरों से उठने लगी है। एक ओर कृष्णापुर वासियों ने अगले सप्ताह से खुद ही श्रमदान कर मार्ग निर्माण शुरू करने का ऐलान किया है तो अब राजनैतिक संगठन भी इसको लेकर सामने आने लगे हैं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जल्द क्षेत्र को मार्ग से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी भी व्यक्त की।

सोमवार को आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में तमाम पार्टी कार्यकर्ता तल्लीताल गांधी चौक पर एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर कृष्णापुर क्षेत्र में मार्ग निर्माण नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। शाकिर अली ने कहा कि करीब ढाई दशकों से क्षेत्रवासी मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर प्रशासन और राजनेताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं। मगर यह खेद का विषय है कि जिला और मंडल मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर दूर होने के बावजूद आज भी कृष्णापुर क्षेत्र के लोग मार्ग से वंचित है।

कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों की मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध भी जाहिर किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने आयुक्त कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंप जल्द मार्ग निर्माण करने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, विनोद कुमार, डॉ महेश आर्य, हरीश बिष्ट, राकेश कुमार, शान बुरहान अख्तर, सुरेश चंद्र, पूरन चंद मिश्रा, विमला देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

अगले सप्ताह से श्रमदान कर सड़क निर्माण करेंगे कृष्णापुरवासी

सड़क निर्माण की मांग को लेकर कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों का विरोध नहीं थम रहा। एक सप्ताह का समय देने के बाद भी जब प्रशासन ने कार्य शुरू नहीं कराया तो अब लोगों ने खुद ही निर्माण कार्य करने का फैसला लिया है। इसके लिए अगले रविवार से क्षेत्रवासी एकजुट होकर श्रमदान कर सड़क तैयार करेंगे। रविवार को कृष्णापुर सभासद कैलाश रौतेला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की आम बैठक हुर्ई। कैलाश रौतेला ने बताया कि बीते सप्ताह जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया था, मगर प्रशासन ने महज मौखिक आश्वासन दिया है। ऐसे में अब क्षेत्रवासियों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क निर्माण करने का फैसला लिया है।

Adblock test (Why?)


कृष्णापुर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आप ने नैनीताल में किया प्रदर्शन - दैनिक जागरण
Read More

Sunday, November 28, 2021

वर्षों से भार झेल रही सड़क के लिए चार साल से अटका है फोरलेन का प्रस्ताव, जानिए मामला - दैनिक जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। भले ही प्रदेश में तमाम योजनाओं का लोकार्पण हो रहा हो, मगर अलीगढ़-मथुरा मार्ग के फोरलेन के प्रस्ताव पर साढ़े चार साल से मोहर नहीं लग सकी। तीर्थनगरी को जाने वाला यह मार्ग मात्र सात मीटर चौड़ा है, जबकि वाहनों का इसपर जबदस्त भार है। इस मार्ग से 24 घंटे वाहन निकलते रहते हैं। बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री भी इसी मार्ग से मथुरा जाया करते हैं। शहर से निकलते ही सड़क भी जर्जर स्थिति में है, जिससे वाहनों की रफ्तार भी बहुत धीमी रहती है।

शहर के बाहर सभी सड़कें फोरलेन हैं

शहर के बाहरी ओर निकलने वाले तकरीबन सभी मार्ग फोरलेन हैं। रामघाट-कल्याण मार्ग के भी फोरलेन के निर्माण पर मोहर लग गई है। मगर, अलीगढ़-मथुरा मार्ग के फोरलेन को लेकर साढ़े चार साल से हरी झंडी नहीं मिल पाई है। यह मार्ग सासनीगेट से राया होते हुए मथुरा जाता है। करीब 50 किमी लंबे इस मार्ग के फोरलेन के निर्माण की मांग आठ वर्षों से चल रही है। पिछली सपा सरकार में भी इसके चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। मगर, प्रस्ताव ठंडे बस्ते में ही रह गया। 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो उम्मीद जगी थी कि मार्ग के फोरलेन के निर्माण को अनुमति मिल जाएगी। चूंकि यह मार्ग सीधे मथुरा को जोड़ता है, इसलिए सीएम इसपर अनुमति देने में हिचकिचाएंगे नहीं। पीडब्ल्यूडी ने योगी सरकार में भी तीन बार प्रस्ताव बनाकर भेजा, मगर अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है। चुनाव एकदम निकट है, ऐसे में जनवरी में आचार संहिता लगने की उम्मीद है। फिर प्रस्ताव लंबे समय के लिए लटक जाएगा।

जर्जर है मार्ग, लगता है जाम

अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर एटूजेट प्लांट के सामने सड़क जर्जर स्थिति में है। आगे एक किमी तक सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है। साथ ही इगलास और राया में जबरदस्त जाम लगता है। इन दोनों स्थानों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। मार्ग की चौड़ाई मात्र सात मीटर है, इसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। मार्ग पर गड्ढे और जाम के चलते अब तमाम लोग हाथरस होकर मथुरा जाने लगे हैं। हालांकि, इससे उन्हें करीब 25 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

400 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन

अलीगढ़-मथुरा मार्ग के फोरलेन का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये में होगा। 50 किमी लंबा यह मार्ग है। फोरलेन होने मार्ग के एक ओर चौड़ाई 8.75 मीटर हो जाएगी, जबकि दोनों ओर कुल 17.50 मीटर होगी। डिवाइडर करीब एक मीटर चौड़ा होगा। डिवाइडर के बीच में पौधे लगाए जाएंगे, जिससे हरियाली बनी रहे। दोनों आेर पटरी को भी ठीक किया जाएगा।

पब्लिक पीड़ा

उम्र बीत गई मगर अलीगढ़-मथुरा मार्ग चौड़ीकरण नहीं हुआ। इस मार्ग से मथुरा जाने पर गड्ढों से पाला तो पड़ता है जाम भी झेलना पड़ता है। योगी सरकार में उम्मीद थी कि यह फोरलेन बन जाएगा, मगर नाउम्मीदी हाथ लगी।

विजय सिंह

अलीगढ़-मथुरा मार्ग की स्थिति इस समय गांव की सड़क की तरह है। सड़क जर्जर है। दोनों ओर पटरियां क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में वाहनों से दिनभर धूल उड़ा करता है। घरों में धूल की मोटी परत बैठ जाती है।

दीपा राजपूत

धार्मिक दृष्टि से तो इस मार्ग का महत्व है ही व्यापारिक दृष्टि से भी यह बहुत जरूरी है। यदि यह फोरलेन हो जाता तो अलीगढ़ के व्यापारियों को मथुरा जाने में सुविधा होती। तमाम काम के लिए मथुरा और वृंदावन जाना पड़ता है।

शिशुपाल

सड़क की खस्ताहाल स्थिति होने से छात्रों को भी काफी दिक्कत होती है। क्योंकि अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कई बड़े कालेज हैं। सैकड़ों विद्यार्थी इस मार्ग से होकर निकलते हैं। उन्हें गड्ढों और जाम से जूझना पड़ता है।

मोहम्मद सुहेब

इनका कहना है

अलीगढ़-मथुरा मार्ग के फोरलेन का प्रस्ताव बनाकर कई बार भेजा जा चुका है। प्रस्ताव में यह भी दिया गया है कि यह मार्ग तीर्थनगरी मथुरा को जोड़ता है, मगर अभी तक शासन से अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

संजीव पुष्कर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

Adblock test (Why?)


वर्षों से भार झेल रही सड़क के लिए चार साल से अटका है फोरलेन का प्रस्ताव, जानिए मामला - दैनिक जागरण
Read More

लिंक मार्ग : एक सप्ताह का जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम, चुनाव में उठाना होगा नुकसान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम
विज्ञापन

मेरठ। सेना और प्रशासन के बीच 27 अक्तूबर को हुई बैठक को एक महीना बीत जाने के बाद भी संयुक्त सर्वे न होने पर जनांदोलन समिति में आक्रोश है। सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। समिति अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर सर्वे नहीं हुआ तो भाजपा को शहर की तीनों सीट गंवानी पड़ेंगी।
रविवार को जनांदोलन समिति ने बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए नवल विहार कॉलोनी के बाहर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगाकर धरना दिया। साबुन गोदाम, चंद्रलोक, नवल विहार के निवासियों ने लिंक मार्ग निर्माण की मांग की। समिति और धरने में शामिल सभी लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शहर को जोड़ने के लिए देश की पहली रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे, रिंग रोड आदि का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन 800 मीटर मार्ग निर्माण के लिए लोगों को सड़क पर बैठना पड़ रहा है। धरने में विनोद सिरोही, अशोक गुप्ता, हरपाल सिंह संजय जिंदल, निमित छाबरा, योगेश त्यागी मौजूद रहे।
आज वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चे निकालेंगे रैली
आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए तीसरे सप्ताह में तीसरी बार स्कूली बच्चे रैली निकालेंगे। रेलवे रोड स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चे सोमवार सुबह 11 बजे रैली निकालकर प्रशासन से लिंक मार्ग निर्माण की मांग करेंगे। इस स्कूल के बराबर से ही लिंक मार्ग का कार्य शुरू किया जाना है। इससे पहले महावीर शिक्षा सदन, भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चे रैली निकाल चुके हैं।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग : एक सप्ताह का जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम, चुनाव में उठाना होगा नुकसान - अमर उजाला
Read More

कांवड़ मार्ग पर कैंटर और कार की भिड़ंत, चालक घायल - Hindustan हिंदी

सरधना। संवाददाता

कांवड़ मार्ग पर नानू गंगनहर पुल के निकट शनिवार देर रात कैंटर और स्कार्पियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें कार चालक को चोट आई। गनीमत रही कि टक्कर के बाद कार रेलिंग पर रुक गई। यदि नहर में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।

मोहल्ला छावनी निवासी माइकल घोसियान निवासी मीम की कार चलाता है। शनिवार देर रात करीब एक बजे वह मेरठ से सरधना आ रहा था। जैसे ही वह नानू गंगनहर पुल के निकट पहुंचा तो सरधना की तरफ से आ रही एक कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। माइकल को भी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर चालक को पकड़ा और उसकी गाड़ी लेकर थाने आ गई। माइकल ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे थे।

Adblock test (Why?)


कांवड़ मार्ग पर कैंटर और कार की भिड़ंत, चालक घायल - Hindustan हिंदी
Read More

क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

काफी समय से क्षतिग्रस्त अंबेहटा शेखा-डेहरा मार्ग ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना हुआ है। रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग करते हुए गांव में प्रदर्शन किया।

रविवार को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त अंबेहटा शेखा-डेहरा मार्ग पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण विनय त्यागी, जुगनू त्यागी, सन्नी त्यागी, ऋषि प्रधान, शैंकी, त्यागी, बच्चन बालेश्वर और भोपाल कश्यप आदि ने कहा कि अंबेहटा शेखा से डेहरा जाने वाला मार्ग काफी समय से टूटा है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कई बार संबंधित अधिकारियों को फोन व लिखित रूप से अवगत कराए जाने के बाद भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने एसडीएम से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर मार्ग निर्माण की मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अंबेहटा शेखा से डेहरा तक का मार्ग जल्द ही नहीं बनाया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

बरूकी-उमरी मार्ग के निर्माण की उठाई मांग - Hindustan हिंदी

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बरुकी उमरी मार्ग का निर्माण कराने की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिले तथा उनसे जर्जर हो चुके बरूकी उमरी मार्ग के निर्माण की मांग की। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।पत्र में बताया कि बरुकी उमरी मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं तथा यह मार्ग नहटौर तक जाता है। उन्होंने मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी, धूम सिंह, नितिन कुमार, मोहित कुमार, संजीव कुमार, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


बरूकी-उमरी मार्ग के निर्माण की उठाई मांग - Hindustan हिंदी
Read More

गांव गुलाबद से पिगोड़ सड़क मार्ग का निर्माण ठप - दैनिक जागरण

फ-6

चंद्रप्रकाश गर्ग, होडल: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जाने वाले गुलाबद से पिगोड़ सड़क मार्ग का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां से निकलने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले उक्त सड़क मार्ग का कार्य जनवरी 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन, मार्ग पर निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने से लगता है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कंपनी के ठेकेदार द्वारा महीनों पहले इस मार्ग पर पत्थर की गिट्टियां और रेत डाल कर छोड़ दिया गया, लेकिन अन्य निर्माण सामग्री नहीं डाली गई है। इसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह सड़क मार्ग गांव गुलाबद से लीखी, मच्छीपुरा, इलाहाबाद, घासेड़ा होते हुए गांव कांमरका निकलता है। आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीण रोजाना इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी हसनपुर होडल एवं आसपास के विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन इस रास्ते से उठने वाली धूल मिट्टी के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों को उठानी पड़ रही है। पिछले काफी समय से रास्ते का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की है, लेकिन वह दूसरे विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

- सोनू ग्रामीण सड़क निर्माण का कार्य पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अधूरे पड़े रास्ते के कारण लोगों को अन्य रास्ते से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

- धीरज सिंह ग्रामीण रास्ते में पड़ी पत्थर की गिट्टियों एवं धूल मिट्टी के कारण पूरे दिन आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलता रहता है, जिसके कारण महिला, पुरुष एवं बुजुर्गो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है।

- रामचंद्र ग्रामीण रास्ते के निर्माण को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग को लेकर अब गांव के लोग लामबंद होने लगे हैं। अधूरे पड़े कार्य के कारण यहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह।ै सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय आने जाने वाले छात्रों को उठानी पड़ रही है।

- बाबूलाल ग्रामीण गुलाबद से पिगोड़ तक बनाए जाने वाले इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जनवरी 2022 तक पूरा किया जाना है। अगर निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित कंपनी के ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर निर्माण कार्य बीच में किसी कारण बंद कर दिया गया है, तो उसे शीघ्र ही शुरू करा दिया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा।

- अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


गांव गुलाबद से पिगोड़ सड़क मार्ग का निर्माण ठप - दैनिक जागरण
Read More

अब पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर होगा अनूपशहर-रामघाट मार्ग - दैनिक जागरण

बुलंदशहर, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने जिले के अनूपशहर-कर्णवास-राजघाट-नरौरा-रामघट मार्ग का नाम अब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मार्ग कर दिया है। अब यह मार्ग अनूपशहर-कर्णवास-राजघाट-नरौरा-रामघाट कल्याण सिंह मार्ग के नाम से जाना जाएगा। लोक निर्माण अब जल्द ही मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

डिबाई विधायक डा. अनीता लोधी ने दो माह पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर अनूपशहर से रामघाट के बीच पांच टुकड़ों को जोड़ कर मार्ग का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम करने की मांग की थी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने अनूपशहर-कर्णवास-राजघाट-नरौरा- रामघट मार्ग का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर कर दिया है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनूपशहर-कर्णवास-राजघाट-नरौरा- रामघट का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने की विधिवत घोषणा की है। अनूपशहर-कर्णवास-राजघाट-नरौरा- रामघट मार्ग की लंबाई 31.130 किलोमीटर है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह के नाम पर बनने वाला यह मार्ग आध्यात्मिक व धार्मिक तथा पर्यटन की ²ष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद क्षेत्र के विकास के साथ ही वाहनों को भी रफ्तार मिलेगी।

..

सात मीटर चौड़ा होगा मार्ग

अनूपशहर से रामघाट तक मार्ग की लंबाई 31.130 किलोमीटर व चौड़ाई 3.5 मीटर है। नामकरण के बाद इस मार्ग को 3.5 मीटर से बढ़ा कर सात मीटर का कर चौड़ीकरण किया जाएगा।

..

धार्मिक व एतिहासिक स्थलों को मिलेगी नई पहचान

अनूपशहर से रामघाट तक इस मार्ग पर कई आध्यात्मिक व पौराणिक स्थल हैं। जिनमें भृगु आश्रम, महर्षि दयानंद अश्रम, महर्षि दयानंद गुरूकुल, कर्ण मंदिर, बिहार घाट आश्रम, नरवर आश्रम व संस्कृत महाविद्यालय जैसे अध्यात्मिक केंद्र है।

..

इन्होंने कहा..

यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह बाबू जी की कर्मस्थली रहा है। मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम करना बड़ा हर्ष का विषय है। क्षेत्र की जनता की ओर से इसके लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आभार व्यक्त करती हूं।

- डा. अनीता लोधी, विधायक डिबाई

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


अब पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर होगा अनूपशहर-रामघाट मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

टैडुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का भूमिपूजन किया - Hindustan हिंदी

कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रस्तावित टैटुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक नेगी एवं उनके साथ आये जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक नेगी ने बहुप्रतिक्षित टैटुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का भूमिपूजन करने के उपरांत कटिंग के कार्य का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतिक्षित मोटरमार्ग के बनने से इस गांव लोगों को सड़क की सुविधा प्राप्त होगी। कहा कि सड़क खुदान के साथ ही इस मार्ग के डामरीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत है। कहा कि खंसर घाटी के 90 प्रतिशत गांवों को उनके कार्यकाल में सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। विधायक नेगी ने कहा कि देवपुरी-कस्बी नगर मोटर मार्ग पर पुन: सर्वे कार्य किया गया है, जिसमें अब पेड़ों की संख्या घट गयी है। जिससे मार्ग स्वीकृत होने की संभावना बढ़ गयी है। इस मौके पर प्रधान नैणी केदार सिंह बिष्ट ने रिकार्ड दो वर्ष में सड़क स्वीकृत करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। साढ़े तीन करोड़ की लागत से साढ़े तीन किमी बनने वाले इस मार्ग के भूमिपूजन के दौरान प्रमुख शशि सौरियाल, पूर्व नपंअ गंगा पंवार, भाजपा जिमं अवतार नेगी, मंडल अध्यक्ष महावीर रावत, जिपंस अवतार पुंडीर, प्रधान बलवीर मेहरा, सरस्वती आहूजा, चंद्र सिंह नेगी, रघुवीर सिंह, कुंवर सिंह नेगी, राधा बिष्ट, हंसी देवी, बलवीर कठैत, भरत नेगी, संजय रावत, मनोज नेगी, बाग सिंह, गजेन्द्र रावत, कमला प्रसाद,चंदन बिष्ट, जगमोहन एवं ममंद की सदस्याएं एवं निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


टैडुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का भूमिपूजन किया - Hindustan हिंदी
Read More

पीएचसी मार्ग पर गदंगी, प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

स्वार। संवाददाता

ग्राम पंचायत रायपुर में पीएचसी जाने वाले मार्ग पर गंदा पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी समेत प्रधान के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर एसडीएम से समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर स्थित पीएचसी के बराबर में पूरे गांव का गंदा पानी एकत्र होता है। निकासी न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया था। तब जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ने गंदे पानी की निकासी के लिए गूल न खुदवाकर गांव में छोटा तालाब बना दिया जो पीएचसी का मार्ग पड़ता हैऔर ग्रामीणों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर पीएचसी जाना पड़ रहा है और बच्चे भी तालाब में गिर रहे है। ग्रामीणों नावेद,जावेद,जीशान,निजाम,शानिफ,सन्नी, रमजानी,फिरासत,फूल जहां,परवीन,नरमा जहां,सलमा, रेशमा खातून, शहजाद ने पुनः एसडीएम को शिकायती पत्र भेज कर गांव की इस बड़ी समस्या के समाधान की मांग की है।

Adblock test (Why?)


पीएचसी मार्ग पर गदंगी, प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

कांवड़ मार्ग पर केंटर व स्कॉर्पियो में भिड़ंत, बड़ा हादसा टला - Hindustan हिंदी

शनिवार देर रात कांवड़ मार्ग पर नानू पुल के निकट केंटर व स्कॉर्पियो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गया। सीएचसी में इसका उपचार कराया गया। पुलिस ने केंटर व स्कॉर्पियो को पाने कब्जे में ले लिया था। स्कॉर्पियो चालक सरधना निवासी विक्टर ने थाने में तहरीर दी है। दोनों पक्षों में समझोते के प्रयास चल रहे थे। थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने बताया के केंटर चालक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों में समझोते के प्रयास चल रहे है।

Adblock test (Why?)


कांवड़ मार्ग पर केंटर व स्कॉर्पियो में भिड़ंत, बड़ा हादसा टला - Hindustan हिंदी
Read More

Saturday, November 27, 2021

चक मार्ग पर टिनशेड रख कर कब्जा करने का आरोप - Hindustan हिंदी

बहराइच। संवाददाता

एक व्यक्ति ने गांव के चकरोड पर टिन शेड रखकर काफी भूमि टटिया से घेरकर कब्जा कर लिया। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी, तो लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सदर एसडीएम व रामगांव थाने में की है।

रामगांव थाने के धर्मनपुर के मजरे गनेशपुरवा में रातोंरात मिहींपुरवा के मोहरिया निवासी एक परिवार ने चकरोड पर टिनशेड रख कर काफी भूमि घेर कर फूस की टटिया लगाकर कब्जा कर लिया। जिससे लोगों के खेत में आने- जाने का रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें खेत में ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि ले जाने को रास्ता नहीं रह गया है। दूसरे के खेत में होकर वे जा नहीं सकते। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर व थाने में की है।

Adblock test (Why?)


चक मार्ग पर टिनशेड रख कर कब्जा करने का आरोप - Hindustan हिंदी
Read More

चक मार्ग पर टिनशेड रख कर कब्जा करने का आरोप - Hindustan हिंदी

बहराइच। संवाददाता

एक व्यक्ति ने गांव के चकरोड पर टिन शेड रखकर काफी भूमि टटिया से घेरकर कब्जा कर लिया। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी, तो लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सदर एसडीएम व रामगांव थाने में की है।

रामगांव थाने के धर्मनपुर के मजरे गनेशपुरवा में रातोंरात मिहींपुरवा के मोहरिया निवासी एक परिवार ने चकरोड पर टिनशेड रख कर काफी भूमि घेर कर फूस की टटिया लगाकर कब्जा कर लिया। जिससे लोगों के खेत में आने- जाने का रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें खेत में ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि ले जाने को रास्ता नहीं रह गया है। दूसरे के खेत में होकर वे जा नहीं सकते। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर व थाने में की है।

Adblock test (Why?)


चक मार्ग पर टिनशेड रख कर कब्जा करने का आरोप - Hindustan हिंदी
Read More

लाखामंडल-गोराघाटी मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण

चकराता जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने सरकार से पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने सरकार से पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले चकराता-गोराघाटी-लाखामंडल मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है। समिति ने सूबे के काबिना मंत्री सतपाल महाराजा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि, इस मार्ग से बोंदूर खत के 24 गांवों के सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। स्थानीय किसान इसी मार्ग से अपनी कृषि उपज लेकर मंडी जाते हैं। मार्ग की हालत काफी खराब होने से ग्रामीण जनता बेहाल है।

जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति लाखांमडल की अध्यक्ष बचना शर्मा, संयोजक ओमप्रकाश काला व पीरुराम आदि ने काबिना मंत्री से देहरादून में मुलाकात कर उन्हें क्षेत्रवासियों की समस्या से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष बचना शर्मा ने मंत्री को बताया कि जौनसार के सीमांत बोंदूर खत से जुड़े गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते बर्नीगाड़-लाखांमडल से लेकर गोराघाटी के बीच करीब 30 किमी मार्ग की हालत काफी खराब है। बरसात के समय इस मार्ग पर कई जगह टूटी पड़ी सड़क की सुरक्षा दीवारों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। इससे मार्ग पहले से काफी संकरा हो गया है। गड्ढे में तब्दील हो रहे इस मार्ग से दर्जनों वाहन आए दिए गुजरते हैं। क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले इस मार्ग की दुर्दशा देख सभी हैरान हैं। इसके अलावा बोंदूर खत के अन्य गांवों के लिए बने संपर्क मार्ग की हालात भी खराब है। सड़क की बदहाली के चलते यहां हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। विभाग कई बार शिकायत करने से सड़क सुधारीकरण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। समिति ने सरकार से क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाले लाखामंडल-गोराघाटी-चकराता मार्ग की दशा जल्द सुधारने की मांग की। जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में आसानी रहे। मामले में काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लाखामंडल-गोराघाटी मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण
Read More

नरही-भरौली मार्ग 21.15 करोड़ से होगी चौड़ी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बलिया/नरही। शासन की ओर से मुख्य एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत नरही-भरौली 10 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 21.15 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी है। निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए पांच करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। इससे क्षतिग्रस्त सड़क पर परेशानी झेलने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
विज्ञापन

जनपद में एनएच-31 की हालत को खराब है कि इससे जुड़ी सड़कें भी खस्ताहाल हो चुकी है। इससे इन मार्गों पर आवागमन काफी दुरूह हो गया है। राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। पिछले महीने ईंट के टुकड़ा डालकर इसे चलने लायक बनाया गया था। पिछले पांच सालों से ये सड़क की हालत जर्जर है। ये सड़क सुरापाली, खरगपुरा, कैथवली, बड़ौरा, दौलतपुर, कथरियां, फिरोजपुर, लड्डूपुर, शहाबुद्दीनपुर होते हुए गाजीपुर जिले के साथ ही टाउन एरिया चितबड़ागांव को भी जोड़ती है। इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क के खराब होने से 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। कैथवली गांव के बाहर नया विद्युत उपकेंद्र बन गया है। उसके चालू होने पर इस सड़क पर और आवाजाही और बढ़ जाएगी। कैथवली गांव निवासी अंबुज राय ने बताया कि यह सड़क तो खराब है ही कैथवली से चितबड़ागांव जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी दुश्कर हो गया है। दौलतपुर गांव निवासी बलिराम गुप्ता ने बताया कि मेरे गांव के सामने भी सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जो परेशानी को और बढ़ा रहा है।
शासन ने मुख्य एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीरण योजना के अंतर्गत एनएच-31 पर नरही के राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर कारों होते हुए चितबड़ागांव-गाजीपुर मार्ग स्थित पतार, भरौली तक लगभघ 10 किमी मार्ग के चौड़ीकरण को स्वीकृति दी है। 21.15 करोड़ से मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। निर्माण शुरू करने के लिए पांच करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी सड़क
बलिया। पीडल्यूडी के निर्माण खंड एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि सड़क अभी तीन मीटर के आसपास चौड़ी है। सड़क मरम्मत के साथ ही इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ी किया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए मार्ग के बीच में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। शासन को कई योजनाओं के तहत कई मार्गों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


नरही-भरौली मार्ग 21.15 करोड़ से होगी चौड़ी - अमर उजाला
Read More

मार्ग में बने जगह-जगह गड्ढे, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में दर्जनों गांवों को कस्बे से जोड़ने वाले हलवाना बेहड़ा मार्ग में स्थान स्थान पर बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों बच्चे और दर्जनों गांवों के किसान प्रतिदिन क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। लोगों ने इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

हलवाना बेहड़ा मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं। यह मार्ग क्षेत्र के इब्राहिमपुर, गोल्ली, सिभालकी, हलवाना, सरदाहेडी, नोसारहेड़ी, चौबारा व गदरहेड़ी सहित दर्जनों गांवों को कस्बे से जोड़ता है। इन गांवों के किसान अपनी कृषि उपज इसी उबड़ खाबड़ मार्ग से ही मंडी लाते है। विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की दर्जनों स्कूली वेन भी इसी मार्ग से आती जाती है। कस्बे की आबादी के बीच मार्ग पर बड़ी मार्कीट भी है। क्षतिग्रस्त मार्ग से उड़ने वाली धूल मिट्टी व्यापारियों के लिए भी परेशानी का सबब बनी है।

रेलवे ट्रैक से क्षत विक्षत शव मिला

तल्हेड़ी बुजुर्ग: साखन खुर्द के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि साखन खुर्द के निकट रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 152/26 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की रेल गाड़ी संख्या 12172 से कटकर मौत हो गई । व्यक्ति सफेद फूलवाली शर्ट व सलेटी रंग की पैंट पहने हुए है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मार्ग में बने जगह-जगह गड्ढे, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More

दियोरिया मार्ग पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत - Hindustan हिंदी

बीसलपुर। बहन के यहाँ से वापस लौट रहे एक 25 वर्षीय युवक की टेहरी पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया था जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है

थाना सुनगढ़ी के गाँव भौनी का विजय कुमार (25) तीन दिन पहले कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के गाँव अंडहा निवासी अपने बहनोई विपिन कुमार के यहाँ आया हुआ था। जहाँ से आज सुबह मेहमानी करके 11 बजे अपनी बाइक द्वारा अपने गाँव भौनी जा रहा था। युवक विजय कुमार जैसे ही दियोरिया बीसलपुर मार्ग पर टेहरी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे किसी अज्ञात बाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया है घायल युवक ने कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर दम तोड़ दिया है घटना की सूचना आनन फानन में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई सूचना पाकर तत्काल दियोरिया पुलिस मृतक के बहिन बहनोई मौके पर पहुँच गए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Adblock test (Why?)


दियोरिया मार्ग पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत - Hindustan हिंदी
Read More

मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल, एक रेफर - Hindustan हिंदी

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल, एक रेफर

संग्रामपुर।

दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना मे एक अधेड़ सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

शनिवार को राम कुमार सोनी निवासी शीतलागंज पुन्नपुर बाइक से लोहिया नगर से अपने घर जा रहे थे। नारायनपुर मोड़ पर अज्ञात बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे एम्बुलेंस से संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना में शुक्रवार की देर शाम नरहरपुर निवासी रोहित अमेठी से अपने घर जा रहा था। मिसरौली बाजार में कई डंफर खड़े थे। रात के अंधेरे मे सामने से आ रहे वाहन के चलते वह डंफर से टकरा कर घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी अमेठी ले जाकर इलाज कराया।

Adblock test (Why?)


मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल, एक रेफर - Hindustan हिंदी
Read More

Friday, November 26, 2021

छाजा-फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल, सड़क में गड्ढ़े ही गड्ढ़े - अमर उजाला

खस्ताहाल अल्मोड़ा जिले का छाजा- फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग। - फोटो : ALMORA

ख़बर सुनें

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी छाजा- फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल है। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। बारिश होने पर इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। जिससे सड़त तलैया बन जाती है। कई स्थानों पर सड़क किनारे का आधे से अधिक का हिस्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। इससे आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन

छाजा से फ्टक्वालडुंगर मोटर मार्ग सियोड़ी, फूटा, बसंतपुर, त्यूनरा, बघौरा, दयोली, टिकर, चुपड़ा, पीतना, खरकोटा, छानागांव, फटक्वाल डुंगरा आदि गांवों को जोड़ता है। मार्ग की कुल लंबाई लंबाई 23.656 है। सड़क काफी लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ चुका है। जिससे बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। इन गड्ढ़ों में बारिश होने पर पानी भर जाता है। जिससे सड़क में तालाब बन जाता है। कई दोपहिया वाहन चालक सड़क में बने गड्ढ़ों में रपटकर चोटिल हो चुके हैं। मार्ग के किनारे का हिस्सा कई स्थानों पर ध्वस्त हो चुका है। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
खस्ताहाल सड़क से यात्रा करने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढ़े बन गए हैं। राहगीरों के साथ ही यात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। सड़क का जल्द सुधारीकरण किया जाना चाहिए।
नंदन बोरा, पूर्व प्रधान पीतना
सड़क खराब होने से गैस का वाहन नहीं आ पा रहा है। जिससे लोगों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। मार्ग इतना खराब हो गया है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क में बने गड्ढ़ों को जल्द ठीक किया जाए।
राजपाल बोरा, स्थानीय निवासी
खस्ताहाल सड़क से लोग जान जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर है। शादियों के सीजन में बारातों के वाहनों के आवाजाही के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों की मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है।
शंकर सिंह बोरा, स्थानीय निवासी

Adblock test (Why?)


छाजा-फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल, सड़क में गड्ढ़े ही गड्ढ़े - अमर उजाला
Read More

कसारा विशेषरगंज मार्ग पर राह चलना मुश्किल - दैनिक जागरण

अमेठी : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से बनी सड़क पर राह चलना मुश्किल हो रहा है। मार्ग पर गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। ठेंगहा गांव की रेलवे क्रासिग से कसारा विशेषरगंज मार्ग का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था। मार्ग निर्माण की गुणवत्ता खराब होने से कुछ ही महीनों में मार्ग खराब हो गया। विभाग की ओर से कार्यदाई संस्था को मार्ग की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। लेकिन, मार्ग की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शहर के ककवा मार्ग पर ओवरब्रिज बनने के कारण इसी मार्ग से भारी वाहन किठावर ककवा और प्रतापगढ़ आवागमन कर रहे हैं। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण इसकी दशा बद से बदतर हो गई है।

- शासन से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने मार्ग निर्माण के लिए सांसद स्मृति इरानी को जानकारी दी थी। सांसद के निर्देश पर मार्ग निर्माण के लिए विभाग की ओर से कवायद तीन माह पूर्व शुरू की गई थी। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई हरिश्चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मार्ग निर्माण की स्वीकृति शासन की ओर से मिल गई है।

- इनकी भी सुनिए

संजीव सिंह रामू ने कहाकि सांसद स्मृति इरानी के निर्देश पर विभाग की ओर से मार्ग निर्माण के लिए भूमि की मांग की गई थी। जिसका सहमति पत्र दे दिया गया है। कुंदेश शुक्ला ने कहाकि कांग्रेस सरकार में मार्ग का निर्माण किया गया था। ठेकेदार ने मार्ग निर्माण में अनियमितता की। इसके चलते सड़क बनते ही बिगड़ गई। संदीप मिश्रा ने कहाकि सड़क का निर्माण होना आवश्यक है। मार्ग खराब होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

- जल्द शुरू होगा मार्ग का निर्माण

जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद दीदी स्मृति से संग्रामपुर अमेठी मार्ग, कसारा विशेषरगंज,केशवपुर शीतलागंज मार्ग खराब होने की जानकारी दी थी। सभी मार्ग चौड़े होने हैं। ऐसे में मार्ग के आसपास के किसानों से सहमति पत्र लेना आवश्यक था। संग्रामपुर अमेठी मार्ग बनना शुरू हो गया है। अन्य मार्ग भी स्वीकृति हैं। जल्द ही इनका भी निर्माण होगा।

राजेश अग्रहरि, अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कसारा विशेषरगंज मार्ग पर राह चलना मुश्किल - दैनिक जागरण
Read More

चक मार्ग पर टिनशेड रख कर लिया कब्जा - Hindustan हिंदी

बहराइच। संवाददाता

एक व्यक्ति ने गांव के चकरोड पर टीन शेड रखकर काफी भूमि टटिया से घेरकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सदर एसडीएम व रामगांव थाने में की है।

रामगांव थाने के धर्मनपुर के मजरे गनेशपुरवा में रातोंरात मिहींपुरवा के मोहरिया निवासी एक परिवार ने चकरोड पर टिनशेड रखकर भूमि घेरकर फूस की टटिया लगाकर अवैध कब्जा कर लिया। इससे लोगों को खेत में आने -जाने का रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक उनके खेत में ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि ले जाने का रास्ता नहीं रह गया है। अपने खेत में जाने को लोग दूसरे के खेत में होकर वे नहीं जा सकते। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर व थाने में की है।

Adblock test (Why?)


चक मार्ग पर टिनशेड रख कर लिया कब्जा - Hindustan हिंदी
Read More

बिहार-बक्सर मार्ग पर 12 घंटे जाम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पाटन। उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग व प्रयागराज राजमार्ग को जोड़ने वाले बिहार-बक्सर मार्ग पर शुक्रवार को सड़क के गड्ढों में दो ट्रकों के फंसने से 12 घंटे आवागमन प्रभावित रहा। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। क्रेन से ट्रकों को गड्ढों से निकाले जाने के बाद दोपहर तीन बजे आवागमन सामान्य हो सका।
विज्ञापन

बिहार-बक्सर मार्ग पर दिन रात ओवरलोड खनिज पदार्थ भरे ट्रक दौड़ते हैं। इससे मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है। भटखेरवा गांव के पास सड़क में बड़े गड्ढे होने से शुक्रवार सुबह तीन बजे गिट्टी और मौरंग लदे दो ट्रक धंस गए। इसके बाद चार पहिया व भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सुबह होते सड़क पर दोनों ओर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने सुमेरपुर और भगवंतनगर से वाहनों का रूट डायवर्जन कराया। जाम लगने के कारण रोडवेज बसों को भी रास्ता बदलकर निकलना पड़ा। स्कूली वाहन छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचा सके। ट्रकों को निकालवाने में पुलिस घंटों जूझती रही। बाद में दो क्रेन बुलाकर दोपहर तीन बजे वाहनों को निकाला गया। गड्ढों में मिट्टी भरवाकर जाम में फंसे वाहनों को एक-एककर आगे निकाला गया। 12 घंटे जाम से यात्री बेहाल रहे।
बीते एक वर्ष से बिहार-बक्सर मार्ग का रखरखाव न किए जाने से 23 किमी की दूरी में दर्जनों जगह गड्ढे हैं। बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर की ओर से आने वाले वाहनों को लखनऊ, फैजाबाद की ओर जाने के लिए यह मार्ग सहूलियत भरा है। ऐसे में इस मार्ग पर छोटे व भारी वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन है। शासन व प्रशासन की लापरवाही से ध्वस्त हुए इस मार्ग पर वाहनों का फंसना आम बात है। दो-चार घंटे का जाम इस मार्ग पर आए दिन बना रहता है।

Adblock test (Why?)


बिहार-बक्सर मार्ग पर 12 घंटे जाम - अमर उजाला
Read More

मार्ग क्षतिग्रस्त, एंबुलेंस का भी चल पाना दूभर - Hindustan हिंदी

उतरौला। संवाददाता

उतरौला ग्रामीण ग्रामसभा के तीन मजरों आठ हजार से अधिक की आबादी के लिए विकास का पहिया दशकों से थमा हुआ है। संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति के चलते एंबुलेंस भी पस्त हो जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक श्याम लाल वर्मा के कार्यकाल में बनाई गई डामरीकृत सड़क की बदहाल स्थिति भारतीय इंटर कॉलेज से शुरू हो जाती है। राजाजोत, गोसाईंजोत व लक्ष्मीनगर गांवों के लोग जर्जर मार्ग पर आवागमन के दौरान अक्सर चोटिल हो जाते हैं। बबलू बताते हैं कि तीनों गांवों में मतदाताओं की संख्या लगभग दो हजार की है। लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में गांव के विकास की उम्मीद में मतदान करने के बाद भी मूलभूत जरूरतों से वंचित हैं। जयकुमार व जीनानाथ का कहना है कि बरखंडी मंदिर के बगल स्थित शवदाह स्थल जाने का यही प्रमुख मार्ग है। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मार्ग दुरुस्त करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विद्या देवी बताती हैं कि गांव की महिलाओं व बेटियों को टीका लगवाने, दवाई लाने के लिए जाते समय पैदल चलने में काफी परेशानी होती है। गांव में अचानक बीमार होने की स्थिति में ठेले पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है। अगर सड़क ठीक हो जाए तो गांव में ई-रिक्शा से लोगों का आवागमन सुलभ हो सकता है।

Adblock test (Why?)


मार्ग क्षतिग्रस्त, एंबुलेंस का भी चल पाना दूभर - Hindustan हिंदी
Read More

गड्ढे में तब्दील हुआ संपर्क मार्ग - Hindustan हिंदी

दयालगंज बाजार। जिले में कई संपर्क मार्ग सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे को चिढ़ा रहे हैं। उन्हीं में से एक है पूरे दलपत शाह से गुजरने वाला संपर्क मार्ग। सड़क की कुल लंबाई दो किलोमीटर है, जो 2001 में बनी थी। इसके बाद किसी भी जिम्मेदार का ध्यान सड़क पर नहीं गया। सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर चलना हादसे को न्यौता देने से कम नहीं है। इस तरफ ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित कराया। ग्राम प्रधान सहित अन्य लोक निर्माण विभाग को प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन, सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी। यह प्रमुख मार्ग आधा दर्जन से अधिक गांव से जुड़ा हुआ है। इससे होकर मुख्य मार्ग पर भी लोग पहुंचते हैं।

Adblock test (Why?)


गड्ढे में तब्दील हुआ संपर्क मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More

Thursday, November 25, 2021

Aligarh Ramghat Kalyan Marg: रामघाट कल्याण मार्ग: सिर्फ रख दिया नाम, अभी नहीं शुरू हो रहा है काम - दैनिक जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रामघाट रोड का नाम रामघाट कल्याण मार्ग भले ही रख दिया गया हो मगर उसके फोरलेन का काम अभी नहीं शुरू होने वाला है। यह मार्ग भी बदहाल है। इससे कल्याण सिंह के नाम से अधिकारी कहीं भी बोर्ड आदि नहीं लगा रहे हैं, जिससे लोगों की जुबान पर यह मार्ग चढ़ सके। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब दो वर्ष का समय इस मार्ग के बनने में लग जाएगा। उसके बाद भी रामघाट कल्याण मार्ग रखा जाएगा।

यह है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रदेश में पांच सड़कों का नाम कल्याण सिंह के नाम से रखे जाने की घोषणा की गई थी। इसमें अलीगढ़ का भी रामघाट रोड था। इसलिए पीडब्ल्यूडी ने रामघाट रोड का नाम कल्याण मार्ग रख दिया था। इसपर लोगों का विरोध हो गया। तमाम रामभक्तों ने नाराजगी जता दी। उनका कहना था कि रामघाट रोड भगवान राम के नाम से है। ऐसे में प्रभु के नाम को हटाकर कल्याण मार्ग रखना ठीक नहीं है। तमाम लोगों ने दलील भी दी कि कल्याण सिंह भगवान राम के परम भक्त थे, इसलिए कल्याण मार्ग में क्या दिक्कत है। बहरहाल, बाद में कल्याण मार्ग को बदलकर रामघाट कल्याण मार्ग कर दिया गया। प्रभु राम का नाम पहले आने पर लोग खुश हो गए। इसलिए रामघाट कल्याण मार्ग पर जनता ने भी मोहर दे दी। पीडब्ल्यूडी ने भी घोषित कर दिया कि रामघाट कल्याण मार्ग ही होगा। साथ ही यह भी घोषित कर दिया गया है मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इसके दोनों ओर हरे पेड़ लगाए जाएंगे। इसकी सुंदर बनाया जाएगा। मगर, दो महीने बीत जाने के बाद भी रामघाट रोड के फोरलेन का काम नहीं शुरू हो पाया है।

चुनाव के बाद काम की शुरूआत

हरदुआगंज से लेकर रामघाट रोड तक मार्ग सिर्फ सात मीटर चौड़ा है, उसे 14 मीटर किया जाना है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम होगा। उसकी भी शुरुआत नहीं हो पाई है। इससे साफ पता चलता है कि अभी तक मार्ग को फोरलेन नहीं किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद ही काम की शुरुआत होगी। ऐसे में इस मार्ग को कैसे पहचान मिलेगी यह बड़ा सवाल है। भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह का कहना है कि मार्ग को समय से पूरा कराया जाएगा। वह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करेंगे। बाबूजी अतरौली ही नहीं पूरे देश की शान थे, उनके नाम से मार्ग बनेगा तो इससे गर्व की और क्या बात हो सकती है?

Adblock test (Why?)


Aligarh Ramghat Kalyan Marg: रामघाट कल्याण मार्ग: सिर्फ रख दिया नाम, अभी नहीं शुरू हो रहा है काम - दैनिक जागरण
Read More

सड़क पर उतरे छात्र तीसरी बार.. बोले-लेकर रहेंगे लिंक मार्ग - दैनिक जागरण

मेरठ, जेएनएन। बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग के जल्द निर्माण की मांग गुरुवार को देवपुरी में गूंजी। भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाथों में तिरंगा और जुबां पर 'लेकर रहेंगे लिंक मार्ग' की मांग का नारा लगाकर क्षेत्र में सांकेतिक रैली निकाली। इससे पहले 14 नवंबर को शहर के कई स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने धरना दिया था, जबकि 18 नवंबर को महावीर शिक्षा सदन की छात्राओं ने रैली निकालकर लिंक मार्ग के लिए आवाज बुलंद की थी।

सुबह करीब 11 बजे देवपुरी स्थित भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल से छात्रों ने हाथों में लिंक मार्ग की मांग वाले पोस्टर व तख्तियां लेकर रैली की शुरुआत की। रैली यहां से निकलकर इलाके के रघुनाथ दुर्गा मंदिर और देवपुरी गुरुद्वारा पहुंची। इस दौरान छात्रों ने आर या पार, लेकर रहेंगे लिंक मार्ग आदि नारे लगाए। इसके बाद वापस इसी रूट से होते हुए विद्यालय पर रैली का समापन हुआ। विद्यालय ने पत्र जारी कर लिंक मार्ग के लिए समर्थन दिया। आंदोलन चला रहे जन आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने लिंक मार्ग को लेकर अब तक जिम्मेदारों द्वारा सक्रियता न दिखाए जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति इस विकराल जनसमस्या की ओर जिम्मेवारों का ध्यान खींचने के लिए आंदोलन को और बुलंद करेगी। इस दौरान विद्यालय के प्राधानाचार्य सरदार नानक सिंह, जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, एसपीएस जग्गी, आशीष गुप्ता, जयभोले शंकर, अमित जिंदल आदि मौजूद रहे।

रविवार को मुल्तान नगर में देंगे धरना

लिंक मार्ग की मांग को लेकर जन आंदोलन समिति के पदाधिकारी प्रत्येक रविवार को निर्धारित अपने धरना कार्यक्रम के तहत इस रविवार को मुल्तान नगर में धरना देंगे। समिति के प्रचार प्रमुख गौरव चौधरी ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से मुल्तान नगर के अलावा साबुन गोदाम व नवल विहार के लोग धरने पर बैठेंगे।

लिंक मार्ग के लिए पहले भी मांग उठाते रहे हैं विद्यार्थी

14 नवंबर को कमला नगर स्थित मंदिर के पास अध्ययन स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, सोफिया स्कूल, डीपीएस, दीवान इंटरनेशनल समेत अन्य स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने धरना देकर लिंक मार्ग की मांग बुलंद की थी। वहीं, 18 नवंबर को महावीर शिक्षा सदन की छात्राओं ने जैननगर में रैली निकाली थी। इसमें 200 से अधिक छात्राएं शामिल हुई थीं। लिंक रोड आंदोलन को स्कूल का भी समर्थन

मेरठ : बागपत रोड और रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए आंदोलन कर रही समिति के उद्देश्य को आस-पास के स्कूलों का भी समर्थन मिल रहा है। छोटी-छोटी गलियों ने हर दिन हजारों छोटे-बड़े स्कूली बच्चों को गुजरना पड़ता है जिनमें अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्कूल जाते समय और छुट्टी के समय जाम लग जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को लिंक रोड की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल देवपुरी के भी 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल अंजु गोयल ने बताया कि अकेले उनके ही स्कूल में सैकड़ों बच्चों को गलियों से आना पड़ता है। इसमें परेशानी होती है लेकिन अभिभावक किसी तरह जाम से जूझकर बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं। लिंक रोड बनने से बच्चों को स्कूल भेजना व वापस ले जाना आसान हो जाएगा। इसीलिए स्कूल की ओर से आंदोलन समिति की मांग का समर्थन करते हुए पत्र भी दिया गया है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सड़क पर उतरे छात्र तीसरी बार.. बोले-लेकर रहेंगे लिंक मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

Agra News: आगरा में मुगल रोड का बदला गया नाम, 'महाराजा अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग - ABP News

ताज नगरी आगरा के मुगल रोड का नाम अब महाराजा अग्रसेन मार्ग कर दिया गया है. दरअसल आगरा के मेयर नवीन जैन ने मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने का ऐलान किया था. जिसके बाद मुगल रोड के स्थान पर महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम की पट्टिका भी लगा दी गई है. नामकरण के दौरान मेयर नवीन जैन और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे. गौरतलब है कि मेयर नवीन जैन ने अग्रसेन मार्ग महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों को समर्पित कर दिया है.

पहले सुल्तानगंज पुलिया का बदला गया था नाम

वहीं इससे पहले सुल्तानगंज पुलिया के नाम बदलकर सत्यप्रकार विकल के नाम पर विकल चौक रखा गया. मेयर आगरा नवीन जैन ने बताया कि आगरा ऐतिहासिक नगरी है और इसका अपना महत्व है , हमनें मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम रखा है. उन्होंने कहा कि अब आजम खान के नाम वाले मार्ग को भी बदलकर स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम किया जाना है, क्योंकि अशोक सिंघल का जन्म वही हुआ है और बहुत जल्दी हम अशोक सिंघल मार्ग का लोकापर्ण करने जा रहे है.

इस वजह से बदला जा रहा है मार्गों का नाम

नगर निगम द्वारा मार्गों के नाम को महापुरुषों के नाम पर रखने से प्रशंसा की जा रही है. फिलहाल हमने महाराजा अग्रसेन मार्ग पट्टिका का लोकापर्ण किया है. हम यही संदेश देना चाहते है कि आने वाले पीढ़ी अपने परिजनों से इन महापुरुषो के बारे जानें. मेयर ने आगे कहा कि मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यहां महाराजा अग्रसेन के मनाने वालो की संख्या काफी ज्यादा है. कमला नगर, विजय नगर,  न्यू आगरा,बल्केश्वर क्षेत्रो में महाराजा अग्रसेन के अनुयायी रहते हैं.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रे

Verghese Kurien Birth Anniversary: श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन 100वीं जयंती आज, ऐसे की थी Amul की शुरुआत

Adblock test (Why?)


Agra News: आगरा में मुगल रोड का बदला गया नाम, 'महाराजा अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग - ABP News
Read More

Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम - TV9 Hindi

Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम

अग्रसेन मार्ग का उद्घाटन

ताजनगरी आगरा (Agra) में सड़कों और चौराहों का नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है. वहीं शहर मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने गुरुवार को मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन कर दिया और इसका उद्घाटन किया. असल में राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई शहरों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के नाम बदलने के बाद आगरा में अब तक कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं.

असल में आगरा मेयर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम बदलने के फैसले के बाद आगरा के कई चौकों और सड़कों के नाम बदल दिए हैं. वहीं सुल्तानगंज की पुलिया (विकल चौक) में स्थित मुगल रोड का नाम महाराजा अग्रसेन जी रखा है. वैश्य समुदाय महाराजा अग्रसेन को भगवान के रूप में पूजता है. उन्होंने हर घर से एक ईंट और एक रुपया का वैचारिक आंदोलन चलाकर समाज को आपस में जोड़ने और मजबूत करने का काम किया था. गुरुवार को शिव शंकर सेवा सदन के पास कमला नगर में सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस मौके पर मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग कर दिया गया.

वैश्य समुदाय ने जताया आभार

असल में इस सड़क को पहले मुगल रोड के नाम से जाना जाता था, जिसे अब अग्रसेन मार्ग कर दिया. इसको लेकर शहर के वैश्य समुदाय ने मेयर को बधाई दी और उनका आभार जताया. कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने बताया कि विकल चौक से एंट्री रोड का नाम मुगल रोड रखा गया है और इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को नहीं थी. लोगों का कहना है कि महाराजा अग्रसेन के हजारों अनुयायी और वैश्य समुदाय के लोग कमला नगर इलाके में रहते हैं. इसीलिए स्थानीय लोगों ने इस सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया.


शहर में पहले भी बदले जा चुके हैं नाम

आगरा में ऐसी कई जगहें हैं. जिनका नाम पहले भी बदला जा चुका है. शहर में कुछ समय पहले रामबाग से भगवान टॉकीज रोड के बीच में स्थित सुल्तानगंज के पुलिया चौक का नाम विकल चौक रखा गया था. जबकि इसके बाद घटिया आजम खां चौराहे को अशोक सिंघल मार्ग घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Lucknow: अलकायदा के लखनऊ कनेक्शन की तलाश में NIA ने की जम्मू-कश्मीर में छापेमारी, जांच में खुलेंगे बड़े राज

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कानपुर दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक! सोशल मीडिया पर लीक हुआ था सुरक्षा प्लान, एडीसीपी ट्रैफिक करेंगे जांच

Adblock test (Why?)


Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम - TV9 Hindi
Read More

मार्ग क्षतिग्रस्त, एंबुलेंस का भी चल पाना दूभर - Hindustan हिंदी

उतरौला। संवाददाता

उतरौला ग्रामीण ग्रामसभा के तीन मजरों आठ हजार से अधिक की आबादी के लिए विकास का पहिया दशकों से थमा हुआ है। संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति के चलते एंबुलेंस भी पस्त हो जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक श्याम लाल वर्मा के कार्यकाल में बनाई गई डामरीकृत सड़क की बदहाल स्थिति भारतीय इंटर कॉलेज से शुरू हो जाती है। राजाजोत, गोसाईंजोत व लक्ष्मीनगर गांवों के लोग जर्जर मार्ग पर आवागमन के दौरान अक्सर चोटिल हो जाते हैं। बबलू बताते हैं कि तीनों गांवों में मतदाताओं की संख्या लगभग दो हजार की है। लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में गांव के विकास की उम्मीद में मतदान करने के बाद भी मूलभूत जरूरतों से वंचित हैं। जयकुमार व जीनानाथ का कहना है कि बरखंडी मंदिर के बगल स्थित शवदाह स्थल जाने का यही प्रमुख मार्ग है। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मार्ग दुरुस्त करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विद्या देवी बताती हैं कि गांव की महिलाओं व बेटियों को टीका लगवाने, दवाई लाने के लिए जाते समय पैदल चलने में काफी परेशानी होती है। गांव में अचानक बीमार होने की स्थिति में ठेले पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है। अगर सड़क ठीक हो जाए तो गांव में ई-रिक्शा से लोगों का आवागमन सुलभ हो सकता है।

Adblock test (Why?)


मार्ग क्षतिग्रस्त, एंबुलेंस का भी चल पाना दूभर - Hindustan हिंदी
Read More

कागज में मार्ग पर दौड़ा रहे मोटर गाड़ी, धरातल पर काम अधूरा - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, साहिया: कोठा बैंड पंजिया मोटर मार्ग का प्रथम चरण का कार्य विभाग ने एक साल पहले ही कागजों में पूरा कर दिया, लेकिन धरातल पर जगह-जगह निर्माण अधूरा पड़ा है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब प्रथम चरण में कई कार्य अधूरे हैं तो फिर दूसरे चरण की शुरुआत विभाग कब करेगा यह बात तो बेमानी साबित हो रही है। पहले चरण में किए गए कार्य के बाद भी कई मार्ग खस्ताहाल है, लेकिन कागजों में इस पर मोटर दौड़ाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले पीएमजीएसवाई कालसी ने सड़क सुधारीकरण कार्य कराया था, लेकिन उसी समय से जगह-जगह सुरक्षा दिवार तक अधूरी पड़ी हैं। हालत यह है कि जगह-जगह पत्थर और मलबा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल बीतने के बाद भी डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया है, यदि कार्य पूर्ण हो जाता तो उन्हें आवागमन में आसानी होती। डामरीकरण के साथ-साथ अधूरे पड़े कार्य भी पूरे हो जाते। कोठा बैण्ड से पंजिया तक 17 किलोमीटर मार्ग का कटिग सुधारीकरण निर्माण कार्य किया गया है, जिसके लिए करीब 14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, लेकिन अभी तक सुधारीकरण ही अधूरा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। इधर, नकदी फसलों का सीजन भी शुरू हो रहा है। किसान अपनी उपज मटर, टमाटर, अदरक मंडी तक पहुंचाते हैं, जिसमें उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। मार्ग से कोठा, बुआर खेडा, ककाडी, कनबुआ, सकनी, पंजिया आदि गांवों के ग्रामीण सफर करते हैं। ग्रामीण कुंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सरदार सिंह, सुल्तान सिंह, दलीप सिंह, धरम सिंह, खजान सिंह, मातबर सिंह, रणवीर सिंह आदि ने बताया कि पीएमजीएसवाई कालसी अधूरे पडे़ मार्ग निर्माण कार्य को कब शुरू करेगा इसका कोई जवाब नहीं है। उधर, पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता राजेंद्र टम्टा के अनुसार द्वितीय चरण के डामरीकरण के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृत मिल गई है। डामरीकरण और प्रथम चरण के अधूरे पडे़ कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कागज में मार्ग पर दौड़ा रहे मोटर गाड़ी, धरातल पर काम अधूरा - दैनिक जागरण
Read More

डीएम- एसएसपी ने संभाली कमान तो जेवर मार्ग पर व्यवस्थित हुआ ट्रैफिक - दैनिक जागरण

बुलंदशहर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास व रैली के मद्देनजर सिकंदराबाद से वाया जेवर के मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या रही। जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारी बसें व कारों के काफिले रहे। जाम की स्थित उत्पन्न होने पर खुद डीएम सीपीसिंह व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ककोड़ के झाझर बार्डर क्षेत्र पर ट्रैफिक संचालन की कमान संभाली और कतारबद्ध वाहनों को करा रैली में जाने वाली बसों व कारों को निकलवाया। शेष वाहनों को झाझर से जहांगीरपुर होकर संचालन सुचारू कराया। उधर, सिकंदराबाद नगर में रैली के वाहन निकलने के बाद चार घंटे ट्रैफिक पूरी तरह बेलगाम रहा। जिससे भीषण जाम की समस्या बनी रही।

सिकंदराबाद से सटे जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को क्षेत्र से 150 से अधिक का बेड़ा विभिन्न गांवों से रवाना हुआ। विधायक बिमला सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख पुष्पेन्द्र भाटी, धीरेन्द्र प्रधान, विकास चौहान, तरसेराम गुर्जर, प्रदीप शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, दीपक दुल्हेरा, सचिन शर्मा समेत दर्जनों प्रभारियों के नेतृत्व में सुबह बसों व कारों के काफिले रवाना हुए। एक दिन पूर्व बनी में ट्रैफिक संचालन की व्यवस्था के कारण बड़े वाहनों को नगर के जीटी रोड पर आने जाने से रोक दिया गया। गुलावठी, औद्योगिक क्षेत्र, सिरौंधन रोड व बुलंदशहर रोड से आने वाली कार्यकर्ताओं की बसों को खुर्जा रोड स्थित तिराहे से जेवर की ओर पुलिस ने संचालित कराया। इस दौरान तिराहे पर रेहड़ियों व ठेलियों के साथ अवैध वाहन स्टेंडों को पुलिस ने हटवाया गया। सिकंदराबाद के ककोड़ मार्ग से मुख्य मार्ग होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे वाहनों के काफिले ककोड़ चौराहे से लेकर जगह जगह लगी बैरिकेटिंग पर फंसने लगे। जिसके बाद एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने क्रम वार उन्हें निकलवाने का जुट गए। झाझर चौकी पर खुद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्रैफिक की कमान संभाली और कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित कराते हुए जेवर की ओर रवाना कराया। जबकि अन्य वाहनों को झाझर से जहांगीरपुर के लिए रवाना किया। यह व्यवस्था सुबह दस बजे से एक बजे तक और शाम चार बजे से छह बजे तक बनी रही। वहीं, सिकंदराबाद नगर में कार्यक्रम में बसों के रवाना होने के बाद पुलिस कर्मियों के हटते ही ट्रैफिक बेलगाम हो गया। गुलावठी, दनकौर तिराहे पर वाहनों के फंसने के कारण लोग बेहाल रहे। बाद में कोतवाली निरीक्षक ने खुद कमान संभालते हुए ट्रैफिक संचालन सुचारू कराया। लेकिन शाम कार्यक्रम से लौटने वाली बसों व कारों के काफिले के कारण नगर के मुख्य मार्ग व प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थित बनी रही।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


डीएम- एसएसपी ने संभाली कमान तो जेवर मार्ग पर व्यवस्थित हुआ ट्रैफिक - दैनिक जागरण
Read More

नकुलिया चौमेला मार्ग के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति - Hindustan हिंदी

सितारगंज। संवाददाता

नकुलिया मेन रोड से चौमेला की ओर मार्ग निर्माण के लिए शासन की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि एक किमी सड़क के लिए 67.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली है। विभाग की ओर से टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जायेगा। जिला पंचायत सदस्य उदय राणा व ग्रामीणों ने सड़क को मंजूरी दिलाने के लिए विधायक सौरभ बहुगुणा का आभार जताया है।

Adblock test (Why?)


नकुलिया चौमेला मार्ग के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति - Hindustan हिंदी
Read More

कुक्षी-झाबुआ मार्ग के फिरेंगे दिन, मरम्मत का टेंडर मंजूर - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 25 Nov 2021 05:29 PM (IST)

बाग (नईदुनिया न्यूज)। कुक्षी-बाग-जोबट-रानापुर-झाबुआ मार्ग के दिन अब फिरने वाले हैं। जर्जर मार्ग से लोगों को शीघ्र ही मुक्ति मिलने वाली है। एमपीआरडीसी द्वारा मार्ग की मरम्मत का टेंडर मंजूर कर लिया गया है। इससे गुजरात के अहमदाबाद, वड़ोदरा एवं दाहोद जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी।

110 किमी लंबे मार्ग पर गंगोत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा टोल वसूली की जा रही थी। पहला टोल कुक्षी के समीप कवडियाखेड़ा में और दूसरा टोल झाबुआ जिले के रानापुर के समीप था। टोल लेने के बाद भी मार्ग का संधारण कंपनी नहीं कर रही थी। इससे यात्री परेशान हो रहे थे। वाहनों में टूट-फूट हो रही थी। पिछले दो बरस से इस जर्जर मार्ग से लोग गुजर रहे थे। इसी को लेकर लगातार नईदुनिया ने 10 से अधिक खबरें प्रकाशित की थी।

ठेकेदार के भुगतान से काटेंगे राशि

एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक श्याम गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा टोल लेने के बाद भी मार्ग का संधारण नहीं किया जा रहा था। इस पर भोपाल स्तर पर शासन ने निर्णय लिया है कि नए टेंडर लगाकर मार्ग का संधारण किया जाए और राशि ठेकेदार को दिए जाने वाले भुगतान में से काटी जाए। इसी कार्ययोजना के तहत पीथमपुर के एक निजी ठेकेदार का टेंडर विभाग ने मंजूर कर लिया है। करीब 16 करोड़ की लागत से 50 किमी वाले हिस्से का संधारण किया जाएगा।कुछ जगह उखाड़कर नई सड़क बनाई जाएगी जबकि कुछ जगह गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।

नईदुनिया को दिया धन्यवाद

कनवाड़ा निवासी अंसार खान का इसी मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। मार्ग का संधारण होने पर उन्होंने नईदुनिया को धन्यवाद दिया है। इस मार्ग पर नीमथल, रणजीतगढ़, कनवाड़ा, सेवरिया, बेटवासा, वरखेड़ा सहित 25 हजार से अधिक लोग निवासरत हैं, जो कि ऊबड़-खाबड़ मार्ग से जोबट पहुंचते थे। अब इन्हें जोबट जाने में सुविधा होगी जबकि अंतरप्रांतीय मार्ग से गुजरात जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कुक्षी-झाबुआ मार्ग के फिरेंगे दिन, मरम्मत का टेंडर मंजूर - Nai Dunia
Read More

नौ माह से मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ – Tarun Mitra - Tarun Mitra

अमेठी । नौ महीने पहले भवसिंहपुर गांव की ओर से पुल तक 50 लाख की लागत से पहुंच मार्ग का निर्माण कराया गया। शुकुलपुर गांव की ओर पुल तक पहुंच मार्ग किसानों के विरोध के कारण नहीं बन पाया। किसानों की ओर से मुआवजा की मांग के चलते पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया। कई बार कार्यदायी संस्था ने पुलिस की मदद से मार्ग का निर्माण कराए जाने का प्रयास किया। लेकिन, विरोध के चलते कामयाबी नहीं मिली। एक ओर नौ माह से मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है। वहीं दूसरी ओर बना पहुंच मार्ग निर्माण में अनियमितता के चलते जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है, जबकि इस मार्ग पर महज दो पहिया वाहन ही आवागमन करते हैं।

अभय शुक्ला ने कहा कि पुल को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण गुणवत्ताविहीन किया गया है। बिना आवागमन के सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।त्रिवेणी प्रसाद ने कहते है कि मार्ग निर्माण की अनियमितता की जांच होनी चाहिए। सड़क का निर्माण मानक के विपरीत किया गया है। अशोक शुक्ला कहते हैं कि पुल निर्माण के साथ सड़क निर्माण में बहुत गड़बड़ी की गई है। इसकी जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। परमसुख सड़क निर्माण कार्य के नौ महीने बाद उसका अस्तित्व समाप्त हो गया संस्था और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लगभग पचास लाख की लागत से सात सौ मीटर सड़क का निर्माण किया जाना था। बरसात के कारण सड़क खराब हुई है। सड़क की मरम्मत का कार्य होगा। इसकी जानकारी है। कार्यदायी संस्था को मार्ग ठीक कराने का निर्देश दिया गया है।

Adblock test (Why?)


नौ माह से मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ – Tarun Mitra - Tarun Mitra
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...