Rechercher dans ce blog

Monday, December 6, 2021

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी तो होती ही है समय भी अधिक लगता है लेकिन लोक निर्माण विभाग लोगों की समस्या से अनभिज्ञ बना बैठा है। सड़कों के गड्ढे योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के फरमान को मुंह चिढ़ा रहे हैं।

सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक 18 किलोमीटर का यह मार्ग बदहाल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग पर वाहन चलाना ही नहीं पैदल चलना भी दूभर है। बरसात में तो हालात यह हो गए थे कि मार्ग के गड्ढों में जलभराव हो गया। अब भले ही जल भराव न हो लेकिन उखड़ी सड़क और गड्ढे युक्त मार्ग पर सफर मुश्किल भरा है। एक बार नहीं कई बार जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से भी मार्ग को सही कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा है लोग परेशान हैं और जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग लोगों की समस्याओं से मुंह मोड़े बैठा है। दो साल से अधिक का समय बीत गया मार्ग की दुर्दशा नहीं सुधारी जा रही है। आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनभिज्ञ बने हुए हैं।

- गिरीश चंद्र पांडेय, स्थानीय निवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी दो से तीन माह पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग पर इसका कोई असर नहीं है। सिढ़पुरा-सहावर मार्ग इसका प्रमाण है।

- प्रमोद उपाध्याय, स्थानीय निवासी सड़क की हालत ज्यादा खराब है। स्टीमेट तैयार करा लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही सड़क को बनवाया जाएगा।

- नंद किशोर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण
Read More

विधायक आवास मार्ग का सीवरेज सिस्टम फिर फेल, फोरलेन पर भरा गंदा पानी - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, हिसार : विधायक डा. कमल गुप्ता के आवासीय मार्ग पर लंबे समय से सीवरेज सिस्टम अव्यवस्थित है। एक बार फिर यहीं स्थिति बन गई है कि लक्ष्मीबाई चौक से फव्वारा चौक मार्ग पर सीवरेज सिस्टम जाम हो गया है। फोरलेन पर गंदे पानी का भराव हो गया है। जिसके कारण फोरलेन पर आवाजाही करने वालों लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है। बार बार जनस्वास्थ्य विभाग की टीम लाइन को दुरुस्त करने का दावा करने के साथ साथ कार्य तो शुरु करती है लेकिन आज तक सीवरेज लाइन को दुरुस्त नहीं कर पाए है। हालात ये है कि आज भी सीवरेज का गंदा पानी पूर्णत्य एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक नहीं पहुंच पा रहा है। आसपास के लोगों की माने तो करीब 70 प्रतिशत सीवरेज लाइन जाम पड़ी है। यह हालात एक-दो दिन में नहीं बने बल्कि यह सालों से हालात बने हुए है।

शहर का वीआइपी मार्ग, फिर भी बदहाल

विधायक आवास मार्ग शहर का वीआइपी मार्गों में से एक है। कारण है कि इस मार्ग पर नगर निगम कमिश्नर से लेकर एडीसी, एसडीएम और आईजी तक के आवास है। इसके अलावा नूर निवास स्कूल व नगर निगम कार्यालय भी इसी मार्ग पर है। लोगों के लिए बनाया गया जिदल पार्क से लेकर ज्ञान केंद्र तक इसी मार्ग पर है। ऐसे में यह मार्ग वीआइपी मार्ग होने के साथ ही इस मार्ग पर सीवरेज सिस्टम अक्सर जाम ही रहता है।

------------

ये भी जानें : क्षेत्रवासियों ने सिस्टम पर कटाक्ष करते हुए आरोप जड़ा कि पूर्व में इस मार्ग पर जो सीवरेज लाइन बिछाई गई उस सीवरेज लाइन का लेवल सही नहीं है। यही कारण है कि यहां पर सीवरेज सिस्टम अक्सर अव्यवस्थित रहता है। सालों से अधिकारी सीवरेज लाइन बिछाने वाले ठेकेदार व इंजीनियरों के बचाव में इस समस्या को झेलते आ रहे है। जिसका खामियाजा इस क्षेत्र के लोग भुगत रहे है। वर्जन

शहर में कई जगह सीवरेज सिस्टम का बुरा हाल है। बड़े स्तर पर सरकार व प्रशासन को सीवरेज सिस्टम सुधारने के लिए नई प्लानिग के साथ कार्य करना होगा।

- मनोहर लाल, पार्षद एवं चेयरमैन (सीवरेज, ड्रेनेज व पेयजल की सब कमेटी), नगर निगम हिसार।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


विधायक आवास मार्ग का सीवरेज सिस्टम फिर फेल, फोरलेन पर भरा गंदा पानी - दैनिक जागरण
Read More

आज होगा लिंक मार्ग के लिए सेना-प्रशासन का संयुक्त सर्वे - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लिंक रोड के लिए सेना-प्रशासन का संयुक्त सर्वे आज
विज्ञापन

मेरठ। बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए सेना और प्रशासन का संयुक्त सर्वे मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस 800 मीटर मार्ग निर्माण के लिए 52 कॉलोनियों के निवासियों को सड़क पर बैठना पड़ रहा है। स्कूली छात्र भी समय-समय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एमडीए की ओर से इस मार्ग को 36 मीटर चौड़ा महायोजना मार्ग कहा गया है।
इस सर्वे में जिलाधिकारी की ओर से प्रशासन की टीम का गठन किया गया है। इसमें सेना की ओर से एडम कमांडेंट, प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अतुल कुमार, अधिशासी अभियंता एमडीए राजीव कुमार सिंह, सहायक अभियंता आरके गुप्ता, अवर अभियंता पवन कुमार शर्मा को शामिल किया गया है।
ये टीम सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट सेना और जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। सर्वे करने के बाद अगर सेना सहमति देती है तो रक्षा मंत्रालय के लिए एमडीए द्वारा आवेदन किया जाएगा। इसके बाद ही 52 कॉलोनियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी।

Adblock test (Why?)


आज होगा लिंक मार्ग के लिए सेना-प्रशासन का संयुक्त सर्वे - अमर उजाला
Read More

शीश मार्ग यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बागपत। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर सोमवार को नगर में शीश मार्ग यात्रा निकाली गई। यात्रा का नगर में जगह-जगह सर्वसमाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में नगर के सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया। जैन अतिथि भवन में लंगर कर प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन

नगर की जैन धर्मशाला में गुरु तेग बहादुर की शहादत पर विशाल नगर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें दिल्ली के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों से आए ग्रंथियों ने गुरु तेग बहादूर के जीवन पर प्रकाश डाला। धर्मशाला में कीर्तन दीवान व गुरु तेग बहादूर का दरबार लगाकर अन्य प्रदेश व जनपदों से आए लोगों को सरोपा भेंटकर स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली से चलकर शीश मार्ग यात्रा बागपत पहुंची। यात्रा नगर के राष्ट्र वंदना चौक से शुरू होकर होलिका चौक, शौकत मार्केट, गांधी बाजार, सर्राफा बाजार, यमुना रोड से गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब यमुना रोड पहुंची। जहां पर गुरद्वारे में अरदास हुई और गुरु प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत शीश मार्ग यात्रा कोर्ट रोड से होते हुए नगर के जैन अतिथि भवन पहुंची। वहां पर गुरु की अरदास के बाद लंगर कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नंदलाल डोगरा, शादीलाल खुराना, जीत सिंह, गोपालदास नारंग, हिमांशु गुलियानी, मोहित, दीपक सिंधी, राजेश खुराना, लोट्टा उर्फ सचिन, अमन, मोंटी, सुरेन्द्र कुमार, सुनील खुराना, मोहित खट्टर, रोहन, ग्रवित अरोड़ा, कुनाल, तनिष्क, मोनू, सोनू ठेकेदार, हर्ष, गुन्नु, चुन्नु, संयम, सुमित, दीपू, तुषार, वैभव, भरत मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


शीश मार्ग यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत - अमर उजाला
Read More

नाली ओवरफ्लो होने से पानी महावीर मार्ग पर फैला, दुकानदार परेशान - अमर उजाला

बाजार की सड़क पर फैला नालियों का पानी । संवाद - फोटो : Narnol

ख़बर सुनें

महावीर मार्ग पर ठाकुरजी मंदिर के पास नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे न केवल दुकानदारों को, बल्कि राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों की बार-बार शिकायत के बाद भी इस समस्या को समाधान नहीं होने से लोगों में रोष बना हुआ है। क्योंकि गंदा पानी उनकी दुकानों के सामने से बहने के कारण ग्राहक भी नहीं आते हैं। इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने नगर परिषद से नालियों की सफाई करवाने की मांग की है।
विज्ञापन

दिनेश सोनी, नवीन राव, राजेश कुमार, दुलीचंद सैनी, मनीष बंसल, सतीश बंसल, महेश शर्मा, पंकज गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राहुल वर्मा ने बताया कि उक्त मार्ग पर नालियों की सफाई नहीं होने से वे अवरुद्ध हो गई हैं। जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। कई जगह तो सड़क पर पानी भरा हुआ है। इससे स्थानीय दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है, क्योंकि गंदे पानी के कारण दिनभर दुर्गंध आती रहती है। दुकानों के सामने पानी भरने से उनकी दुकानों पर नहीं आते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोगों ने नाली पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा है।
गाड़ियों के आने-जाने से लोगों के ऊपर पड़ते हैं छींटे
नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने व जमा होने से स्थानीय दुकानदारों को परेशानी हो रही है। क्योंकि वाहनों के आवागमन के कारण गंदे पानी के छींटे उनकी दुकान में आते हैं। वहीं बाजार से गुजरने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। क्योंकि शादियों का सीजन होने के कारण प्रतिदिन काफी लोग बाजारों में खरीदारी के लिए आते हैं। दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या पिछले एक पखवाड़े से बनी हुई है, जबकि नगर परिषद सफाई कर्मचारियों से प्रतिदिन नालियों की सफाई के लिए गुहार लगाई जाती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
दुकानदारी हो रही प्रभावित
सफाई के अभाव में नालियां अवरुद्ध हो गई हैं, जिनका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनकी दुकानों के बाहर भर रहा है। जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। नवीन राव, दुकानदार।
एक पखवाड़े से बनी है समस्या
पिछले एक पखवाड़े से यह समस्या बनी हुई है। नगर परिषद कर्मचारियों को भी कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। राजेश कुमार, दुकानदार।
दुकानदार ही नहीं राहगीर भी हैं परेशान
नगर परिषद अधिकारियों को संज्ञान में लेकर उक्त समस्या का जल्द समाधान करवाना चाहिए। क्योंकि इससे न केवल दुकानदार परेशान है, बल्कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। वीरेंद्र कुमार, दुकानदार।

Adblock test (Why?)


नाली ओवरफ्लो होने से पानी महावीर मार्ग पर फैला, दुकानदार परेशान - अमर उजाला
Read More

संपर्क मार्ग का शिलन्यास किया - Hindustan हिंदी

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधान सभा के फतेहपुर में कलावती बैंक्वेट हाल के समीप संपर्क मार्ग का शिलान्यास प्रधान मीना निगलटीया और क्षेत्र पंचायत सदस्य तरुण बिष्ट ने किया। सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश पर जिला खनिज फाउंडेशन के मद से मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 32 लाख रुपये है। इस दौरान ममता भट्ट, ,संजू कार्की, गीता जोशी, सगत सिंह नेगी, नारायण मेहरा, कैलाश भगत, गणेश जोशी, हिमांशु भट्ट, बहादुर परिहार, गोपाल जलाल ,बहादुर डांगी, मदन बिष्ट, लक्ष्मण बोरा, जीवन दुम्का, नीरू कार्की, पंकज मलरा आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग का शिलन्यास किया - Hindustan हिंदी
Read More

काशी विश्वनाथ परिक्रमा मार्ग में बने मंदिरों और स्थलों की मरम्मत, यूपी सरकार का प्लान समझिए - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • श्री विश्वनाथ धाम की परिक्रमा होगी आसान
  • धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की पहल
  • 70 किलोमीटर का है मुख्य परिक्रमा मार्ग

श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) जल्द ही अपने नए रंग रूप में नजर आने वाला है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) काशी कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. काशी कॉरिडोर (Kashi Corridor) के निर्माण के साथ ही काशी और आसपास के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का पुनर्निर्माण करने की तैयारी भी शुरू हो गई है. विश्वनाथ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को नए सिरे से तैयार करने की क़वायद जारी है. योगी सरकार की कोशिश है कि इसके ज़रिए धार्मिक पर्यटन को बल मिले.

क्या है योजना

विश्वनाथ पंचकोशी (पंचकोशी) परिक्रमा मार्ग 70 किलोमीटर का है. खास बात ये है कि ये ज्योतिर्लिंगाकार है. योगी सरकार ने काशी कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही पूरे परिक्रमा मार्ग को व्यवस्थित करने और नए रूप में लाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस योजना का DPR तैयार हो गया है. स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. इस योजना के तहत पूरे परिक्रमा मार्ग कायाकल्प किया जाएगा. मार्ग में पड़ने वाले 108 मुख्य मंदिरों और कुंडों और जलाशयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. खास बात ये है कि यात्रा मार्ग में 40 से ज़्यादा यात्री निवास और धर्मशाला हैं, उनको भी सुविधाओं की दृष्टि से रेनोवेट किया जाएगा.

परिक्रमा मार्ग के लिए योजना बनाई गई है कि इन मंदिरों में जो मंदिर पुराने हैं, उनके पौराणिक गौरव को भी सामने लाने की कोशिश होगी. यहां और सुविधाएं विकसित करने की भी योजना बनाई गई है, जिससे रोज़गार की संभावनाएं बढ़ें और स्थानीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिले. दरअसल ये पूरी योजना धार्मिक पर्यटन विकसित करने को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.

योगी सरकार ने इससे पहले अयोध्या में इस तरह का कार्य शुरू किया है. इसमें मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे शहर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने पर काम शुरू किया था, जिसमें परिक्रमा मार्ग के अलावा ख़ास तौर पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने और रोज़गार के अवसर देने की योजना पर काम चल रहा है. काशी विश्वनाथ धाम के नए रूप में आने के बाद यहां श्रद्धालुओं और लोगों की संख्या बढ़ेगी. उसके लिए बेहतर सुविधाएं और पूरे परिक्रमा मार्ग का विकास जरूरी है.

पंचकोशी परिक्रमा की यह है मान्यता

बाबा विश्वनाथ के मंदिर का पंचकोशी ( पंचकोसी) परिक्रमा मार्ग 70 किलोमीटर लंबा है. दूरी भले ही इतनी हो, पर आम तौर पर पांच दिन में इसे किया जाता है. इसकी काफी मान्यता है. कहा जाता है कि ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए राम ने भी पंचकोशी परिक्रमा की थी. पांडवों ने भी अज्ञातवास में परिक्रमा की थी. आम तौर पर काशी में पंचकोशी परिक्रमा एक दिन, 3 दिन और 5 दिन की होती है. 

पांच दिन की परिक्रमा में हर दिन एक पड़ाव पार कर रात्रि विश्राम होता है. काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफ़ेसर राम नारायण द्विवेदी के अनुसार, कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, पंच पांडव और कपिलधारा में पांच दिन की यात्रा में एक-एक रात्रि विश्राम का विधान है. इसके अलावा इस धार्मिक मार्ग पर मंदिर, कुंड, तालाब और यात्री निवास स्थल हैं. पंचकोशी परिक्रमा की ख़ास बात यह है कि इस यात्रा में सभी धार्मिक स्थल दाहिने तरफ स्थित हैं.

परिक्रमा मार्ग पर होगा यात्री सुविधाओं का विकास

सरकार ने पंचकोशी मार्ग पर कई तरह के आयोजनों की योजना बनाई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार और नए व्यवसाय के अवसर मिलेंगे. इससे वेलनेस सेंटर, रिसार्ट, होटल के अलावा पर्यटन संबंधित व्यवसाय को गति मिलेगी. परिक्रमा पथ में पड़ने वाले कुंडों को भी सजाया संवारा जाएगा. इनमें से कई कुंड ऐसे हैं, जिनका ऐतिहासिक महत्व है. 

कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां धार्मिक आयोजन और कथाएं होती हैं. उनको लैंडस्केपिंग के माध्यम से खूबसूरत बनाया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ धाम के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व पर काम करने वाले काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफ़ेसर राम नारायण द्विवेदी के अनुसार, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी भी वहां और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसी जगहों पर लिखी जाएगी, जिससे देश के अलावा विदेशी पर्यटक और पहली बार परिक्रमा करने वाले भी इन स्थलों के बारे में जान सकेंगे. 

योगी सरकार तीन चरणों में इसे विकसित करने का कार्य करेगी. पहला चरण 9.92 करोड़, दूसरा चरण 23.86 करोड़ और तीसरा चरण 22.15 करोड़ में पूरा करने का लक्ष्य है.

Adblock test (Why?)


काशी विश्वनाथ परिक्रमा मार्ग में बने मंदिरों और स्थलों की मरम्मत, यूपी सरकार का प्लान समझिए - Aaj Tak
Read More

Traffic Diversion: मिलेगी राहत, कल से खुल जाएगा आगरा का ये मुख्य मार्ग - दैनिक जागरण

आगरा, जागरण संवाददाता। शाहगंज से सदर तहसील जाने वाला मार्ग रेल अंडरब्रिज (आरयूबी) के स्टील गर्डरों को बदलने का काम छह दिसंबर को पूरा हाे जाएगा। मंगलवार से इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सकता है। फिलहाल इस मार्ग के बंद होने के कारण शाहगंज से तहसील सदर की ओर जाने वाले लोगों को बदले हुए मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है।

नगला छऊआ आरयूबी के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने आगरा कैंट-दिल्ली रेलमार्ग के शाहगंज-सदर तहसील मार्ग के आरयूबी के स्टील गर्डरों को बदलने के लिए मार्ग बंद करने को ब्लाक मांगा था। पहले यह मार्ग एक दिसंबर से बंद होना था लेकिन किसी कारण इस दिन कार्य शुरू नहीं हो सका। इसलिए इसे दो दिसंबर रात 12 बजे से बंद किया गया। इससे इस मार्ग से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव के अनुसार, यह कार्य छह दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इस मार्ग के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें लगभग तीन से चार किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है।

यहां से गुजर रहे वाहन

- भोगीपुरा चौराहा से रूई की मंडी चौराहा होकर सदर तहसील चौराहा से पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सभी वाहनों को भागीपुरा चौराहा से सीओडी चौराहा की ओर डायवर्ट करके साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर जा रहे हैं।

- सदर तहसील चौराहा से रूई की मंडी चौराहा, शाहगंज की ओर जाने वाले वाहन सदर तहसील चौराहा से पचकुइंया होकर कोठी मीना बाजार रोड होकर शाहगंज की ओर से जा रहे हैं।

- रूई की मंडी चौराहा से सदर तहसील की ओर आने वाले वाहनों को रूई की मंडी से भोगीपुरा चौराहा होकर सीओडी चौराहा, कोठी मीना बाजार बाजार होकर जा रहे हैं। 

Adblock test (Why?)


Traffic Diversion: मिलेगी राहत, कल से खुल जाएगा आगरा का ये मुख्य मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

Sunday, December 5, 2021

स्वार-किलाखेड़ा मार्ग को 83.59 लाख जारी - Hindustan हिंदी

स्वार किलाखेड़ा मार्ग का जल्द निर्माण होगा। केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अंतर्गत इस मार्ग निर्माण के लिए 83 लाख 59 हजार की धनराशि जारी कर दी गई है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शासन द्वारा केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत जनपद रामपुर में चालू कार्य हेतु 83 लाख 59 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है। इस जारी की गई धनराशि से जनपद में स्वार किलाखेड़ा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होना है। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त-पुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों व समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Adblock test (Why?)


स्वार-किलाखेड़ा मार्ग को 83.59 लाख जारी - Hindustan हिंदी
Read More

मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

टांडा। नगर के मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग रविवार को एक बार फिर जाम की गिरफ्त में आ गया।चार घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गईं। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से नैनीताल समेत उत्तराखंड के अन्य शहरों में जाने वाले पर्यटकों और दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन

टांडा के मध्य से गुजरने वाला नैनीताल-मुरादाबाद मार्ग नैनीताल जाने वाले पर्यटकों का सबसे पसंदीदा और छोटा मार्ग है। वाया बिलासपुर होकर नैनीताल जाने में टांडा मार्ग के इतर पर्यटकों को 40 से 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। जिसके कारण मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। लेकिन, वाहनों के अत्यधिक दबाव के बाद भी पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पालिका मुख्य मार्ग पर मौजूद अस्थाई अतिक्रमण, मार्ग के दोनों ओर लगे खंभे और दुकानों के आगे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करता। जिसके कारण नगर के मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है। रविवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम करीब चार बजे तक भारी लोड के वाहनों, गन्ने की ट्रालियों के चलते मार्ग पर जाम लगा रहा। घंटों वाहन रेंगते रहे जिससे पर्यटक और दैनिक यात्री भी परेशान हो गए। देर शाम जब वाहनों का आवागमन कम हुआ तो मार्ग सुचारु हो सका।

Adblock test (Why?)


मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान - अमर उजाला
Read More

मार्ग निर्माण में 1852 पेड़ बाधक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

इटावा। इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग-92 के निर्माण की राह में वन एवं पर्यावरण विभाग की एनओसी का अड़ंगा रोड़ा बना हुआ है। विश्व बैंक ने 772.80 करोड़ रुपये से इटावा एनएच-2 से फतेहगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण, बाईपास तथा अन्य कार्यों के लिए स्वीकृत कर दिए हैं।
विज्ञापन

निर्माण कार्य विश्व बैंक से जुड़ी पीआईयू अर्थात परियोजना कार्यान्वयन इकाई को सौंपा गया है। निर्माण एजेंसी का कार्यालय फतेहगढ़ में खोला गया है। छह महीने बीत गए, लेकिन एनएच-92 की इटावा चंबल पुल से कर्री पुलिया तक के हिस्से की एनओसी वन एवं पर्यावरण विभाग से नहीं मिल सकी है।
इटावा जिले की सीमा में एनएच के किनारे स्थित 1852 पेड़ काटने को लेकर संशय बना हुआ है। पुराने नियम के तहत पेड़ों को काटकर सड़क चौड़ी कर दी जाती थी। नए नियम में पेड़ों के काटने पर रोक लगा दी गई है।
अब पेड़ों को काटने के बजाय एक जगह से उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा। अब नया नियम लागू करने में तमाम तकनीकी दिक्कतें भी आ रहीं है। इसी फेर में एनओसी उलझी पड़ी है।
इटावा से कर्री पुलिया तक तो 1852 पेड़ आ रहे हैं। आगे का हिस्सा मैनपुरी जिले में आता है। वहां भी पेड़ों की गिनती की गई होगी। अब इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों को उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए आवश्यक मशीनरी नहीं है।
इस पर इतना खर्च होगा इसका भी अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है। निर्माण एजेंसी के एस्टीमेट में यह खर्चा शामिल नहीं है। यदि पेड़ उखाड़ने की नौबत आती है तो एस्टीमेट रिवाइज कर फिर से स्वीकृत कराना होगा।
लागत भी बढ़ जाएगी। हाईवे दक्षिणी सीमा पर स्थित चेन्नई, महाराष्ट्र को उत्तरी सीमा पर नेपाल और चीन से जोड़ता है। ग्वालियर से इटावा, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद, कटरा-बरेली के पास यह हाईवे दिल्ली-लखनऊ फोरलेन से जुड़ जाता है।
वहां से कई मार्ग जुड़ते हैं, इससे करीब 20 से 25 हजार भारी वाहन इस हाईवे पर रोजाना दौड़ रहे हैं। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव करीब तीन साल पूर्व प्रेषित किए गए थे। जिस पर अब विश्व बैंक ने पीआईयू से निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है
अब फोरलेन होगा यह मार्ग
एनएच-92 को फोरलेन बनाया जाएगा। अब सात की बजाय दस मीटर चौड़ी सड़क होगी। दोनों ओर दो-दो मीटर की कच्ची पटरी होगी। आबादी क्षेत्र में कच्ची पटरी के साथ डेढ़ से दो मीटर चौड़ी नाली का भी निर्माण कराया जाएगा।
पहले फेज में बेवर से कर्री पुलिया तक 30 किमी के लिए 236 करोड़ 47 लाख रुपये इसी के साथ बेबर से फतेहगढ़ तक 52.730 किमी की दूरी के लिए 325 करोड़ 24 लाख, जबकि दूसरे फेज में कर्री पुलिया से शहर में नई मंडी के पास आगरा-कानपुर हाईवे एनएच-2 फ्लाईओवर तक 57.346 किमी के लिए 211 करोड़ नौ लाख रुपये व्यय के लिए निर्धारित किए जाएंगे।
टोल भी चुकाना पड़ेगा
हाईवे का चौड़ीकरण होने के साथ ही लोहिया नहर पुल तथा चौबिया के मध्य किसी भी स्थान पर टोल प्लाजा बनाया जाएगा। यहां हल्के-भारी वाहनों से आवागमन करने वालों को निर्धारित टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।
सड़क पहुंच चुकी है जर्जर हालत में
एनएच-92 का चंबल पुल से कर्री पुलिया तक आने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। उदी चौराह से यमुना पुल के बीच तो सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनसे निकलना मुश्किल होता है।
आए दिन वहां दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। एनएच की ओर से गड्ढों को भी नहीं भरा गया है। यही हाल इटावा से बसरेहर और आगे तक का है। निर्माण कार्य शुरू न होने से सड़क की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है।
शासन में लंबित है एनओसी
एनओसी देना राज्य और केंद्र सरकार का विषय है। यहां से सभी कागजात और सर्वे रिपोर्ट शासन के जरिये भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भेजी जा चुकी है। अभी एनओसी जारी नहीं हो सकी है। पेड़ों की शिफ्टिंग कैसे हो इस पर विचार किया जा रहा है।
- अतुल कांत शुक्ला, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग

Adblock test (Why?)


मार्ग निर्माण में 1852 पेड़ बाधक - अमर उजाला
Read More

रोहतक-पानीपत रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन शुरू - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, गोहाना: रोहतक-गोहाना-पानीपत रेल मार्ग पर 20 माह 11 दिन बाद रविवार को पैसेंजर ट्रेन की सीटी सुनाई दी। रेलवे विभाग इस मार्ग पर फिलहाल एक पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई है। पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से दैनिक यात्रियों को राहत मिली। हालांकि, सूचना के अभाव में पहले दिन कम यात्री सफर करने पहुंचे। जींद-गोहाना-सोनीपत के बीच सोमवार को पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन में 24 मार्च 2020 को जींद-गोहाना-सोनीपत और रोहतक-गोहाना-पानीपत रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। दोनों रूटों पर करीब करीब 20 ट्रेनें चलती थीं। इनमें 14 ट्रेनें पैसेंजर और छह ट्रेनें एक्सप्रेस हैं। दिसंबर, 2020 में हरिद्वार-बीकानेर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया था। यह ट्रेन गोहाना रेलवे स्टेशन से सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को गुजरती है। अजमेर से चंडीगढ़ के बीच भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालक काफी समय पहले शुरू कर दिया गया था। जींद-गोहाना-सोनीपत और रोहतक-गोहाना-पानीपत रूट पर लोगों को पैसेंजर ट्रेनें शुरू होने का लंबे समय से इंतजार था।

रविवार को रोहतक-गोहाना-पानीपत रूट पर एक पैसेंजर ट्रेन शुरू कर दी गई। ट्रेन 04972 जींद से सुबह करीब साढ़े चार बजे चली जो पानीपत से होते हुए गोहाना स्टेशन पर सुबह सात बजकर 57 मिनट पर पहुंची। यह ट्रेन गोहाना से रोहतक गई। 04971 ट्रेन रोहतक से चल कर सुबह साढ़े दस बजे गोहाना स्टेशन पर पहुंची और पानीपत से होकर जींद वापस गई। सोमवार को जींद-गोहाना-सोनीपत रूट पर एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी। ट्रेन जींद से सुबह साढ़े दस बजे चलेगी और गोहाना करीब पौने बारह बजे पहुंचेगी। सोनीपत से यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे चलेगी और गोहाना करीब ढाई बजे पहुंचेगी। लाकडाउन से पहले जींद-गोहाना-सोनीपत रूट पर तीन पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं। विभाग ने पानीपत-गोहाना-रोहतक के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। सोमवार से जींद-गोहाना-सोनीपत के बीच भी ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। लोग अब सफर कर सकते हैं।

बलराम मीणा, स्टेशन मास्टर, गोहाना

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रोहतक-पानीपत रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन शुरू - दैनिक जागरण
Read More

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा - Patrika News

[unable to retrieve full-text content]

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा  Patrika News
दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा - Patrika News
Read More

Saturday, December 4, 2021

आठ करोड़ से संवरेंगे बाईपास के मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रायबरेली। शहर में बदहाल बाईपास के सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बजट मिलने के बाद इसमें सुधार कराया जाएगा।
विज्ञापन

यह सड़क नगर पालिका परिषद की है, लेकिन काम लोक निर्माण विभाग करवाएगा। त्वरित विकास योजना के तहत इस्टीमेट भेजा गया है। बाईपास का सुधार होने से तकरीबन 10 हजार लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
शहर में जाम की समस्या को देखते करीब पांच साल पहले पुलिस लाइन चौराहे से मामा चौराहे तक चौड़ीकरण कराया गया था। काम पूरा होने के बाद सड़क को एनएनएआई ने नगर पालिका परिषद को हैंडओवर कर दिया था।
बाईपास बनाने का मुख्य मकसद था कि शहर के अंदर से भारी वाहनों को निकालने के बजाय इससे निकाला जाए। मार्ग का रखरखाव न होने और भारी वाहनों के निकलने से इसमें जगह-जगह हो गड्ढे गए हैं।
इससे भारी वाहन शहर के अंदर से निकल रहे हैं। इससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बदहाल मार्ग से लोग हिचकोले खाते हुए निकलते हैं।
ओवरब्रिज का एप्रोच होगा दुरुस्त
इसी बाईपास मार्ग पर मामा चौराहों पर रेलवे क्रासिंग पर चार साल पहले ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। जो रायबरेली-प्रयागराज हाईवे को जोड़ता है।
हाईवे की तरफ पुल का एप्रोच में बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसमें आए दिन वाहन फंस जाते हैं। लोक निर्माण गड्ढा भरवा कर मार्ग सुधारेगी जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
नगर पालिका परिषद छोटे मार्गों का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराता है। पुलिस चौकी इंदिरा नगर से पुलिस लाइन चौराहे तक बाईपास 12 मीटर चौड़ा और करीब तीन किलोमीटर लंबा है। त्वरित विकास योजना के तहत सुदृढ़ीकरण का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
- राजेश कुमार यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग

Adblock test (Why?)


आठ करोड़ से संवरेंगे बाईपास के मार्ग - अमर उजाला
Read More

परिक्रमा मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

खोही (चित्रकूट)। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग से सटे कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें परिक्रमा मार्ग मेें प्राचीन कामदगिरी स्थान व लक्ष्मण पहाड़ी के पास दुकानदारों की अस्थाई दुकानें तोड़ी गई। इसके अलावा अस्थायी अतिक्रमण को भी तोड़कर हटाया गया।
विज्ञापन

धर्मनगरी के कामदगिरी परिक्रमा मार्ग में कई स्थानों पर अतिक्रमण होने से श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए मप्र क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में शनिवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण कर बनाई गई कई दुकानों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। परिक्रमा मार्ग में रखी गुमटियों व टीन टप्पर में दुकान खोलने वालों का भी समान हटवाया गया। मझगवा तहसील के एसडीएम पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत चित्रकूट के कर्मचारियों ने अतिक्रमण को हटवाया।

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - अमर उजाला
Read More

मार्ग सुधारीकरण नहीं होने पर जताई नाराजगी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

असी गंगा घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की धनराशि खर्च करने के बाद भी विभाग गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं कर पाया है। ग्रामीणों ने सुधारीकरण कार्य सिर्फ कागजों में किए जाने का आरोप लगाया है। जल्द मोटर मार्ग सुधारे न जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

वर्ष 2012 की बाढ में गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटर मार्ग का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग से भटवाड़ी विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान नौगांव नीलम रावत, अगोड़ा ग्राम प्रधान मुकेश रावत आदि ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2014 में मोटर मार्ग सुधारीकरण के लिए सवा 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। इसमें से आठ करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर दी गई है, लेकिन मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार, शैला देवी व सुनील राणा ने कहा कि मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों से भी कई बार पत्राचार किया गया है। बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर जल्द मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
- पुराने ठेकेदार ने लापरवाही से कार्य किया था, जिससे उसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के लिए दोबारा तीन बार निविदाएं डाली गई है, लेकिन किसी ने निविदा नहीं भरी है। जिससे दिक्कतें आ रही हैं। -आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई।

Adblock test (Why?)


मार्ग सुधारीकरण नहीं होने पर जताई नाराजगी - अमर उजाला
Read More

सात वर्ष में नहीं बन सका ढाई किमी मोटर मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बच्छणस्यूं पट्टी के नौखू, नौना व दानकोट गांव के लिए एक दशक पूर्व स्वीकृत ढाई किमी मोटर मार्ग का निर्माण सात वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही निर्माणाधीन मार्ग पर नौखू के समीप भूस्खलन से खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग को भी नुकसान हो रहा है। यहां वाहन और राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बना है।
विज्ञापन

वर्ष 2010-11 में जिला योजना में ढाई किमी नौखू-नौना-दानकोट मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रप्रयाग ने वर्ष 2014 में खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग पर जीआईसी पित्रधार के समीप से मार्ग का निर्माण शुरू किया, लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी ढाई किमी मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। अभी तक निर्मित करीब दो किमी सड़क भी देखरेख के अभाव में जहां खस्ताहाल हो गई है। वहीं, नौखू के समीप निर्माणाधीन मार्ग पर भूस्खलन जोन बन गया है, जिससे बच्छणस्यूं की लाइफ लाइन खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग तक मलबा पहुंच रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शूरवीर सिंह कंडारी, ग्राम प्रधान देवेश्वरी रौथाण, अमर सिंह रावत, सुनील सिंह रावत, पूर्व ग्राम प्रधान भूपति सिंह रौथाण, जयवीर रौथाण, धीरेंद्र सिंह रौथाण, अजय सिंह रौथाण का कहना है कि लोनिवि को कई बार स्थिति से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद न तो नौखू-दानकोट मार्ग का निर्माण पूरा किया जा रहा है और न निचली सड़क की सुरक्षा के इंतजाम हो रहे हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि विभाग को दो किमी मार्ग की स्वीकृति मिली थी, जिसका कार्य पूरा हो चुका है। दानकोट तक सड़क पहुंचाने के लिए 800 मीटर स्वीकृति की जरूरत है, जिसके संबंध में विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी जरूरी निर्देश दिए हैं।

Adblock test (Why?)


सात वर्ष में नहीं बन सका ढाई किमी मोटर मार्ग - अमर उजाला
Read More

उत्तराखंड: रोडवेज चालकों के लिए फरमान, तय मार्ग पर बस नहीं चलाई तो वेतन से कटेंगे पांच हजार - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून। अगर रोडवेज के चालक ने निर्धारित मार्ग पर बस का संचालन नहीं किया तो उसके वेतन से पांच हजार रुपये काटने का फरमान सुनाया गया है। सबसे ज्यादा शिकायत दिल्ली मार्ग पर आ रही। आरोप है कि चालक तय मार्ग के बजाए एक्सप्रेस-वे से बस ले जा रहे हैं और इस वजह से बसों में मेरठ, मोदीनगर, मोहननगर व गाजियाबाद के यात्री परेशान हो रहे, जबकि रोडवेज प्रबंधन को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा।

दून-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज की ओर से तय मार्ग छुटमलपुर-रुड़की-मुजफ्फरनगर से मेरठ-मोदीनगर-मुरादनगर-गाजियबाद होकर है। मौजूदा समय में एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद ज्यादातर रोडवेज चालक समय और ईंधन बचाने के चक्कर में बसों का संचालन एक्सप्रेस-वे से कर रहे। पूर्व में यही शिकायत दून-रुड़की व सहारनपुर मार्ग के बीच आई थी, जब कुछ चालकों ने बसों का संचालन गागलहेड़ी एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया था।

इसमें छुटमलपुर व भगवानपुर से बसें नहीं जा रही थी, जबकि तय मार्ग यही है। अब चालक फिर अपनी मनमानी कर रहे। इस संबंध में रोडवेज के शिकायत प्रकोष्ठ में रोजाना दर्जनों शिकायत आ रही हैं। इस पर ग्रामीण डिपो एजीएम केपी सिंह ने आदेश दिए हैं कि सभी बस चालक निर्धारित मार्ग पर संचालन करें और जो चालक एक्सप्रेस-वे या बाइपास मार्ग से संचालन करते हुए पकड़ा गया, उसके वेतन से पांच हजार रुपये की कटौती करने के आदेश दिए गए।

पांच नए सीनियर फोरमैन नियुक्त

रोडवेज के प्रबंध निदेशक अभिषेक रूहेला ने पांच सीनियर फोरमैन-ग्रेड-2 को प्रोन्नत कर सीनियर फोरमैन-ग्रेड-1 के पद पर प्रोन्नति दी है। ग्रामीण डिपो में कसीम अहमद, टनकपुर डिपो में सुरेश चंद्र पांडे, काठगोदाम में इसम सिंह, ऋषिकेश डिपो में शशिकांत त्रिपाठी व मंडल कार्यशाला दून में सुखबीर सिंह इनमें शामिल हैं। साथ ही पांच कार्यालय सहायक को प्रधान लिपिक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भू-उपयोग परिवर्तन की दरों का निर्धारण, सात श्रेणियों में ये दरें सर्किल रेट के 10 से 15 प्रतिशत के बीच तय

Adblock test (Why?)


उत्तराखंड: रोडवेज चालकों के लिए फरमान, तय मार्ग पर बस नहीं चलाई तो वेतन से कटेंगे पांच हजार - दैनिक जागरण
Read More

Friday, December 3, 2021

बदहाली से जूझता जागीर-सगामई मार्ग - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, अजीतगंज: संपर्क मार्गों को बेहतर बनाने के दावे लगातार हो रहे हैं, परंतु बहुत से संपर्क मार्गों तक विकास की यह बयार नहीं पहुंची। जागीर से सगामई जाने वाला रास्ता इसी अनदेखी से जूझ रहा है। गहरे गड्ढों के कारण हादसों का सबब बन रहे हैं।

विकासखंड जागीर से गांव सगामई तक जाने वाले संपर्क मार्ग की लंबाई करीब एक किलोमीटर है। करीब एक दशक पहले मंडी समिति द्वारा माइनर की पटरी पर संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया था। परंतु, इसके बाद मरम्मत तक की सुधि नहीं ली गई। वर्तमान में रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। काली गिट्टी और डामर पूरी तरह गायब नजर आता है। देखने पर यह किसी कच्चे रास्ते जैसा लगता है। किसी जनप्रतिनिधि ने भी इसे लेकर चिता व्यक्त नहीं की। इसी मार्ग पर ब्लाक कार्यालय जागीर, बीआरसी केंद्र जागीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सगामई, पुलिस चौकी जागीर, बैंक ऑफ इंडिया, जिला परिषद, इंटर कालेज आदि स्थित हैं। हर रोज सैकड़ों लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं। गड्ढों और उखड़ी पड़ी सड़क के कारण आए दिन हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। कवि दीन मोहम्मद दीन, राजा ठाकुर, कृष्णकांत, रामसेवक, दीपू यादव, राधा कृष्ण यादव, राजन अग्निहोत्री, पिटू राजपूत, दिनेश सक्सेना आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग के डामरीकरण की मांग की है। एक दशक पूर्व मंडी समिति द्वारा संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया था। लेकिन मरम्मत कार्य कराने की सुध नहीं ली गई।

शिशुपाल सिंह गौर, सगामई बदहाल संपर्क मार्ग से सैकड़ों लोग हर रोज गुजरते हैं। गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण हादसे हो रहे हैं। संपर्क मार्ग का डामरीकरण होना चाहिए।

जनवेद, जागीर

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बदहाली से जूझता जागीर-सगामई मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

मधुसूदन मार्ग से लेकर ट्रैफिक गेट तक बनी सड़क - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मधुसूदन मार्ग की जर्जर सड़क से दुकानदारों सहित राहगीरों को निजात मिल गई है। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मधुसूदन मार्ग से ट्रैफिक गेट चौक तक जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए सुबह से उक्त मार्ग को दोनों तरफ से अवरोध कर काम शुरू किया गया। इस कारण लोगों को जीटी लेन रोड तथा बिसरा चौक से घूम कर लोगों को मुख्य मार्ग आना जाना पड़ा। लेकिन सड़क निर्माण के एक दिन पूर्व इस रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों को विभाग की ओर से कोई सूचना नही दिए जाने से उनमें नाराजगी देखी गई। दुकानदारों का कहना था कि वे लोग सड़क निर्माण कार्य का विरोध नही कर रहे है। लेकिन विभाग की ओर से एक दिन पूर्व सूचित किए जाने पर लोग पहले से ग्राहकों को दूसरे रास्ते से आने को बोल सकते थे। मोबाइल मेडिकल वैन से लाभान्वित हुए लाखों लोग : अप्रैल 2017 से नवंबर 2021 तक कुल 16,34,782 लोग एमएमवी से लाभान्वित हुए हैं। इसकी जानकारी जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने ट्विट कर दी है। कहा कि जनता के दरवाजे पर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 25 मोबाइल मेडिकल वैन (एमएमवी) सुंदरगढ़ जिले के सभी 17 ब्लॉकों में डीएमएफ कोष से मुहैया कराए गए है। जेपी हास्पिटल कैंटीन को मिला थ्री स्टार : राउरकेला स्मार्ट सिटी में ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत जेपी हॉस्पिटल कैंटीन को ईट राइट कैंपस के रूप में 3 स्टार से सम्मानित किया गया है। भोजन तैयार करने में स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह प्रमाण पत्र एफएसएसआइ इंडिया द्वारा जारी किया गया है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मधुसूदन मार्ग से लेकर ट्रैफिक गेट तक बनी सड़क - दैनिक जागरण
Read More

साधना के कठिन मार्ग पर खुलता दीक्षा का द्वार - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, पीरटांड़ (गिरिडीह) : मधुबन में जैन मुनि पुण्य सागरजी महाराज की उपस्थिति में शुक्रवार को भव्य जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा समारोह हुआ। सम्मेद शिखर पारसनाथ के मध्यलोक शोध संस्थान परिसर में हुए समारोह में असम एवं महाराष्ट्र के तीन दीक्षार्थियों ने दीक्षा ग्रहण की। शुक्रवार सुबह से ही दीक्षा ग्रहण से पूर्व धार्मिक विधियां पूरी की जा रही थी।

बता दें कि इसके पहले कुछ दिन पूर्व पांच लोग यहां दीक्षा ग्रहण कर जैन साधु बन गए थे। इस मौके पर पूरा मधुबन जयकारों एवं वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा। क्षा ग्रहण से पूर्व साधु संतों ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार दीक्षा से पूर्व दीक्षार्थियों को जप, तप, त्याग और साधना के कठिन मार्ग को तय कर दीक्षा के दरवाजे तक पहुंचना पड़ता है। तब आचार्य गुरुदेव दीक्षा देते हैं। उन सभी मार्गों की लंबी यात्रा कर खुद को एक सफल दीक्षार्थी के रूप में गुरुदेव के समक्ष खड़ा कर तीनों दीक्षार्थियों ने मुनि के सानिध्य से आर्यिका दीक्षा का अनुरोध किया जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।

भौतिक वातावरण की दुनिया को त्यागकर वे साध्वी के रास्ते चल पड़े हैं। मोक्षमार्ग की ओर चलनेवाली ब्रह्मचारिणी की जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा में देशभर से हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। देर तक कार्यक्रम चलने के बाद दीक्षा का कार्य संपन्न हुआ। दीक्षा के बाद तीनों दीक्षार्थियों का नामकरण किया गया। सुशीला बाई गुवाहाटी असम की रहनेवाली हैं। उन्हें आर्यिका दीक्षा के बाद आर्यिका निर्णय मति माता जी का नामकरण किया गया। शकुंतला बाई शीला पथार असम की रहनेवाली हैं। उन्हें दीक्षा के बाद निश्चय मति माता का नामकरण किया गया। दीक्षा के बाद मुंबई की बबली देवी का नियममती माता का नामकरण हुआ।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


साधना के कठिन मार्ग पर खुलता दीक्षा का द्वार - दैनिक जागरण
Read More

छह तक बंद रहेगा शाहगंज से तहसील जाने वाला मार्ग - दैनिक जागरण

आगरा, जागरण संवादददाता। शाहगंज से सदर तहसील जाने वाला मार्ग अब छह दिसंबर तक बंद रहेगा। यहां रेल अंडरब्रिज (आरयूबी) के स्टील गर्डरों को पीएसी स्लैब में बदलने का काम चल रहा है। इस कारण यह मार्ग बीते दो दिसंबर की रात से बंद है। शाहगंज से तहसील सदर की ओर जाने वाले लोगों को बदले हुए मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है।

नगला छऊआ आरयूबी के बाद रेलवे के इंजीनियरिग विभाग ने आगरा कैंट-दिल्ली रेलमार्ग के शाहगंज-सदर तहसील मार्ग के आरयूबी के स्टील गर्डरों को बदलने के लिए मार्ग बंद करने को ब्लाक मांगा था। पहले यह मार्ग एक दिसंबर से बंद होना था लेकिन किसी कारण इस दिन कार्य शुरू नहीं हो सका। इसलिए इसे दो दिसंबर रात 12 बजे से बंद किया गया। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव के अनुसार, पहले यह कार्य चार दिसंबर तक पूरा होना था। मगर, अब यह छह दिसंबर तक पूरा होगा। यहां से गुजर रहे वाहन

- भोगीपुरा चौराहा से रूई की मंडी चौराहा होकर सदर तहसील चौराहा से पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सभी वाहनों को भागीपुरा चौराहा से सीओडी चौराहा की ओर डायवर्ट करके साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर गुजारा जा रहा है।

- सदर तहसील चौराहा से रूई की मंडी चौराहा, शाहगंज की ओर जाने वाले वाहन सदर तहसील चौराहा से पचकुइयां होकर कोठी मीना बाजार रोड होकर शाहगंज की ओर से जा रहे हैं।

- रूई की मंडी चौराहा से सदर तहसील की ओर जाने वाले वाहनों को रूई की मंडी से भोगीपुरा चौराहा होकर सीओडी चौराहा, कोठी मीना बाजार बाजार होकर निकाला जा रहा है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


छह तक बंद रहेगा शाहगंज से तहसील जाने वाला मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

बवानीखेड़ा-सोरखी संपर्क मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : बवानीखेड़ा-सोरखी संपर्क मार्ग पर इन दिनों रोडवेज बस सेवा का टोटा बना हुआ है। हालात यह है कि इन दिनों इस मार्ग पर केवल एक ही रोडवेज की बस दौड़ रही है। बसों की कमी के चलते यात्रियों को बस की छत पर सवार होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर यात्रियों को हमेशा ही हादसे का अंदेशा बना रहता है। वहीं रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भिवानी डिपो में रोडवेज की बसों की इन दिनों कमी है। इसी के चलते इस मार्ग पर केवल एक ही बस का सहारा लिया जा रहा है।

ध्यान रहे कि बवानीखेड़ा-सोरखी संपर्क मार्ग पर पांच गांव पड़ते हैं। इनमें गांव पुर, सिवाड़ा, कुंगड़, भैणी व सोरखी शामिल हैं। इन पांचों गांवों से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को किसी कार्य कि लिए भिवानी या हांसी जाना पड़ता है। इतना ही नहीं इन गांवों से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं भी भिवानी या हांसी स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। इतना ही नहीं कस्बे के राजकीय महिला कालेज में भी इन गांवों से सैकड़ों की संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही हैं। इस मार्ग पर केवल एक रोडवेज बस सेवा चालू है जोकि पूरे दिन में केवल तीन फेरे ही लगा पाती है। बस के आवागमन के लिए भी तीन से चार घंटे का अंतर रखा हुआ है। इसके चलते इस मार्ग पर परिवहन व्यवस्थाओं का टोटा बना हुआ है। बसों के अभाव के चलते यात्रियों को बसों की छतों पर सवार होना पड़ रहा है। साथ-साथ बसें अंदर से भी खचाखच भरी होती हैं। ओवर लोड के कारण कभी भी यहां पर हादसा होने का भय सताता रहता है। छात्राओं को उठानी पड़ रही है परेशानी

यात्रियों में सबसे ज्यादा परेशानी तो कालेज की छात्राओं को उठानी पड़ रही है। उन्हें चालक की खिड़की में खड़ा होकर या कभी कभार तो बस की छत पर भी सवार होने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां की बेटियां किस परेशानी से गुजर कर उच्च शिक्षण संस्थानों तक पहुंच पाती होंगी। यहां की छात्रों ने रोडवेज विभाग के उच्च अधिकारियों से शीघ्र ही इस मार्ग पर पर्याप्त बसें चलाने की मांग की है। विशेष बसें चलाने की मांग

कस्बे के राजकीय महिला कालेज में इन दिनों ग्रामीणों इलाकों की करीब साढ़े सात सौ छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कालेज के कार्यकारी प्राचार्य डा. धर्मबीर जाखड़ ने बताया कि छात्राओं को उचित परिवहन व्यवस्था के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से बवानीखेड़ा-सोरखी संपर्क मार्ग, बवानीखेड़ा-हांसी मार्ग व बवानीखेड़ा-बलियाली मार्ग पर विशेष बसें चलाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने भी माना की क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रोडवेज बस सेवा की कमी है। इसे छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बसों की कमी के कारण हो रही परेशानी

इन दिनों भिवानी डिपो में बसों की कमी है। 25 बसें कंडम घोषित हो चुकी हैं। 90 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। बसों की कमी के चलते ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं। जब भी डिपो में नई बसें आएंगी तो प्राथमिकता के आधार पर इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

- भरत सिंह परमार, ट्रैफिक मैनेजर।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बवानीखेड़ा-सोरखी संपर्क मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा - दैनिक जागरण
Read More

मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत - अमर उजाला

शाहिद का फाइल फोटो। संवाद - फोटो : UNNAO

ख़बर सुनें

उन्नाव। मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पीडब्ल्यूडी में सफाई कर्मी को रौंदने के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। परियर घाट जा रहे डंपर ने बाइक सवार मजदूर को रौंद दिया। मौरावां में वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हेलमेट न लगा होने से सिर में चोट से मौत की बात सामने आई है।
विज्ञापन

रामपुर निवासी संदीप (26) लोक निर्माण विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शुक्रवार को वह अपनी बीमार पत्नी को उसके मायके पूरानिस्फपंसारी गांव छोड़कर घर जा रहा था। शाम पांच बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चकलवंशी के पास दो छुट्टा मवेशियों को लड़ता देख संदीप ने अचानक ब्रेक मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट से संदीप की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। संदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की असमय मौत पर उसे उनकी जगह पर नौकरी मिली थी।
अटवा निवासी जयप्रकाश (30) पुत्र धनीराम टेंट हाउस में मजदूरी करता था। शुक्रवार को बरंभौला गांव निवासी छेदीलाल के घर शादी समारोह में टेंट लगाने ककरौरा गांव निवासी दोस्त सूरज के साथ बाइक से जा रहा था। चकलवंशी-परियर मार्ग पर भूमेश्वर गांव के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। दोस्त सूरज घायल हो गया। चर्चा है कि डंपर बालू खनन के लिए परियर घाट जा रहा था। जयप्रकाश हेलमेट नहीं लगाए था।
मौरावां-हिलौली मार्ग पर लक्ष्मीपुरम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पटकी चोला निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ आशू (25) पुत्र राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां शाहिद की मौत हो गई। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। अविवाहित होने के साथ ही शाहिद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। मां शकीला का रोकर बुरा हाल है।
संदीप का फाइल फोटो। संवाद

संदीप का फाइल फोटो। संवाद- फोटो : UNNAO

जयप्रकाश का फाइल फोटो। संवाद

जयप्रकाश का फाइल फोटो। संवाद- फोटो : UNNAO

Adblock test (Why?)


मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत - अमर उजाला
Read More

32.92 लाख की लागत से बनेगा बौरोली मार्ग, मिली स्वीकृति - Hindustan हिंदी

खुर्जा। संवाददाता

क्षेत्र के जीटी रोड से बौरोली जाने वाले मार्ग का निर्माण होगा। जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। लोगों को रास्ता निकलने में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।

खुर्जा से गांव बौरोली जाने वाला मार्ग पिछले कई दशकों से खराब है। लोगों को इस मार्ग से गुजरने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से इस संपर्क मार्ग बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग खुर्जा के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि शासन से बौरोली मार्ग को बनवाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसमें 6 सौ मीटर का सीसी रोड बनेगा। मार्ग की कुल लंबाई 11 सौ मीटर है। जिसकी लागत 32.92 लाख है। इस मार्ग के बनने से लोगों का आवागमन आसान होगा। वहीं ग्रामीणों के अनुसार लोगों को खुर्जा आने के लिए अन्य मार्गों से गुजरना पड़ता था। जिसके चलते उनका काफी समय खराब होता। बरसात के दिनों में इस संपर्क मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता था।

कोट:-

लोगों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की मदद से शासन को बौरोली मार्ग बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से स्वीकृति मिल गई है। जल्दी कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद लोगों का आवागमन आसान होगा।

-विजेंद्र सिंह, खुर्जा विधायक

Adblock test (Why?)


32.92 लाख की लागत से बनेगा बौरोली मार्ग, मिली स्वीकृति - Hindustan हिंदी
Read More

अम्बेडकरनगर: तमसा मार्ग बदहाली का शिकार - Hindustan हिंदी

अम्बेडकरनगर। नगर का तमसा मार्ग बदहाली का शिकार बना हुआ है। यह बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है जो शहजादपुर पहितीपुर मार्ग को जोड़ता है। इस मार्ग पर एक दर्जन विद्यालय हैं लेकिन यह पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। मार्ग की पिच जगह-जगह टूट जाने से गड्ढा बन गया है। इसी बदहाल मार्ग से राहगीरों को नित्य गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


अम्बेडकरनगर: तमसा मार्ग बदहाली का शिकार - Hindustan हिंदी
Read More

लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर आया हाथियों का झुंड - Hindustan हिंदी

लालढांग क्षेत्र में हाथियों का उत्पात ग्रामीण और राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शुक्रवार सुबह लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर हाथियों का झुंड निकल आया। आधा घंटे तक झुंड ने मार्ग में उत्पात मचाया। हाथियों के भर से दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बंद दिया गया। एक किलोमीटर सड़क पर टहलने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ गया। तब जाकर यातायात सचारू हो सका।

वहीं गुरुवार देर शाम को झिलमिल झील में बसे दुधला दयालवाला गांव के मुख्य मार्ग पर हाथी निकल आया और सड़क किनारे पड़े गन्ने और पुराल को खाते हुए लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग पर ही डटा रहा। जिसके चलते राहगीर घंटों तक मार्ग पर फंसे रहे। वन क्षेत्र होने के चलते ग्रामीण वन विभाग की टीम से संपर्क भी नहीं कर सके। ग्रामीण अंकित नायक, गुड़िया देवी, रतन सिंह ने बताया कि वह डॉक्टर के पास दवा लेने निकले थे, लेकिन हाथी के रास्ता रोकने के चलते घंटों मुश्किल में फंसे रहे। जसवीर सिंह, जयपाल सिंह, कुलवंत सिंह आदि का कहना है कि खेत के लिए खाद और बीज लेकर लौट रहे थे। लेकिन अचानक सड़क पर आ धमके हाथी ने डेढ़ घंटे तक रास्ता रोक कर रखा। झिलमिल झील रसियाबढ़ के यूनिट प्रभारी कुलदीप पंवार ने बताया कि आजकल हाथियों का झुंड वनक्षेत्र में है। गांव के मार्ग पर वाहनों से गन्ने आदि गिर जाता है। जिसको खाने के लालच में हाथी कभी कभी सड़क मार्ग पर आ जाता है। जिसके चलते गश्त टीम को अलर्ट कर दिया गया है। जो सड़क मार्ग और ग्रामीण क्षेत्र में तैनात रहेगी।

Adblock test (Why?)


लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर आया हाथियों का झुंड - Hindustan हिंदी
Read More

मंधना-शुक्लागंज मार्ग को फोर लेन बनाने का प्रस्ताव मंजूर, शासन की हरी झंडी के बाद शुरू होगा काम - दैनिक जागरण

कानपुर, जागरण संवाददाता। मंधना से शुक्लागंज के मरहला चौराहा होते हुए आजाद चौराहा तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया। यह मार्ग अभी मंधना से मरहला चौराहा तक टू लेन है अब इसे चार लेन बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ( पीडब्ल्यूडी ) के प्रमुख अभियंता ने परियोजना को मंजूर करने के साथ ही बजट आवंटन के लिए फाइल को अपर मुख्य सचिव वित्त की अध्यक्षता वाली व्यय एवं वित्त समिति को भेज दिया है। समिति की बैठक इसी माह होनी है। वहां से हरी झंडी के बाद बजट आवंटित होगा और फिर लोक निर्माण विभाग की कानपुर और उन्नाव इकाई निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगी। 

मंडलायुक्त डा. राजशेखर की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने इस मार्ग पर बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए इसे फोर लेन करने का प्रस्ताव दिया था। मंडलायुक्त की सहमति के बाद लोक निर्माण विभाग कानपुर और उन्नाव डिवीजन ने प्रोजेक्ट तैयार किया। 17 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर 175 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। यहां से दो माह पहले फाइल मुख्यालय को भेजी गई थी। मंडलायुक्त के आग्रह पर ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मंधना से मरहला चौराहा, अजलगंज के रास्ते पुरवा होकर मोहनलालगंज जाने वाले मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया था। उनकी दिलचस्पी का ही परिणाम है कि अब प्रमुख अभियंता ने भी इसे मंजूर कर दिया है। इस मार्ग के बन जाने से यातायात और सुगम हो जाएगा, क्योंकि भविष्य में इसे कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेस वे, कानपुर आउटर ङ्क्षरग रोड से भी जोड़ा जाएगा ऐसे में यातायात का दबाव और बढ़ेगा। मार्ग के फोर लेन हो जाने के बाद जाम नहीं लगेगा।

बोले जिम्मेदार: प्रमुख अभियंता ने प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही वित्त समिति से भी हरी झंडी मिल जाएगी। यह मार्ग बन जाने से यातायात और सुगम होगा। 

- एसपी ओझा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी 

अब रेलवे शुरू करेगा सरैया क्रासिंग पुल का काम

सरसैया क्रासिंग पर फोर लेन ओवरब्रिज बनाया जाना है। इसके निर्माण पर 78.84 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। रेलवे ने अपने हिस्से का 44 करोड़ रुपये पास कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के हिस्से के काम के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने भी धनराशि मंजूर कर दी है। अब वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के हिस्से का भी धन मिल जाएगा। हालांकि रेलवे प्रबंधन अपने हिस्से का काम जल्द ही शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बन जाने से क्रासिंग पर लगने वाले जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। बैराज पर बसाई जा रही ट्रांसगंगा सिटी में निवेश करने वाले उद्यमियों और कारोबारियों को भी माल लाने और ले जाने में आसानी होगी। 

Adblock test (Why?)


मंधना-शुक्लागंज मार्ग को फोर लेन बनाने का प्रस्ताव मंजूर, शासन की हरी झंडी के बाद शुरू होगा काम - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, December 2, 2021

आध्यात्मिक साधना परम लक्ष्य का मार्ग- आचार्य देवेंदसागर - Patrika News

[unable to retrieve full-text content]

आध्यात्मिक साधना परम लक्ष्य का मार्ग- आचार्य देवेंदसागर  Patrika News
आध्यात्मिक साधना परम लक्ष्य का मार्ग- आचार्य देवेंदसागर - Patrika News
Read More

सिकंदराराऊ-हसायन मार्ग तीन साल से खराब है, लोग परेशान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, हाथरस : कस्बा हसायन से सिकंदराराऊ जाने के लिए नगला विजन मार्ग पर चार वर्षाें से खराब पड़ा है। इस पर चलने वाले वाहनों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देहात क्षेत्रों में सड़क मार्गों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। नगर पंचायत हसायन से नगला विजन होते हुए सिकंदराराऊ जाने वाले मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। करीब 15 किलोमीटर लंबे मार्ग की अनदेखी की जा रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से यहां जलभराव हो जाता है। यह मार्ग करीब तीन साल से खराब है। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायतों के बाद भी इस मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं

हसायन से सिकंदराराऊ जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। तहसील के कार्य और बाजार के लिए जाने के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग होता है। बारिश के दिनों में तो इस मार्ग पर राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में फंसकर वाहन हिचकोले लेते हुए निकलते हैं। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। राहगीरों के साथ आसपास के ग्रामीण इस जर्जर मार्ग से परेशान हैं। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

हसायन से रति का नगला मार्ग काफी खस्ता हो गया है। करीब छह किलोमीटर लंबा यह मार्ग लोगों के लिए रेल व बस यातायात के लिए प्रमुख साधन है। पांच साल बाद इस मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उसमें भी घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। इससे यह मार्ग बनने के कुछ समय बाद उखड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इनका कहना है

सिकंदराराऊ जाने के लिए यह एक प्रमुख मार्ग है। इसकी जर्जर स्थिति के चलते राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

- शिशुपाल सिंह, ग्रामीण इस नगला विजन से लेकर सिकंदराराऊ तक मार्ग उखड़ा पड़ा है। इस पर टेंपो भी चलना कम हो गए हैं। बारिश में इस मार्ग गुजरना मुश्किल हो जाता है।

- मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मंडल हसायन हसायन से रति का नगला व सिकंदराराऊ मार्ग नगर पंचायत के क्षेत्र में नहीं आते हैं। स्थानीय लोगों व राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए संबंधित विभाग पीडब्लूडी से मार्ग बनाने के लिए अनुरोध किया गया है।

-वेदवती माहौर, अध्यक्ष नगर पंचायत हसायन

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सिकंदराराऊ-हसायन मार्ग तीन साल से खराब है, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर एमडीए सचिव-एडीएम सिटी से मिले - Hindustan हिंदी

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

बागपत रोड रेलवे रोड जन आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को एमडीए सचिव और एडीएम सिटी से मुलाकात की। ज्ञापन देकर लिंक मार्ग निर्माण की मांग पूरी कराए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, मुकेश बंसल, अशोक गर्ग, सरदार राजेंद्र मोहन सिंह शामिल रहे। वह पहले एमडीए सचिव से फिर एडीएम सिटी से मिले। दोनों अधिकारियों से कहा कि करीब तीन दशकों से लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लिंक मार्ग ही हजारों लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दे सकता है।

लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एमडीए वीसी से मिलेगा। उनके सामने मांग रखेंगे और समिति के सभी लोग जानकारी करेंगे कि बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण को लेकर एमडीए की ओर से अभी तक क्या प्रयास किए गए है। इधर, आंदोलन की ट्रांसपोर्टरों के बाद स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर एमडीए सचिव-एडीएम सिटी से मिले - Hindustan हिंदी
Read More

ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम - अमर उजाला

ललौली-अढ़ावल मार्ग पर लाइन में खड़े ट्रक। संवाद - फोटो : FATEHPUR

ख़बर सुनें

बहुआ। ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम है। यह जाम बुधवार दोपहर ओवरलोड ट्रकों की हुई चेकिंग के बाद से लगा है। दरअसल, चेकिंग की सूचना मिलते ही चालक ट्रकों को सड़क किनारे छोड़कर भाग गए थे। इन ट्रकों के खड़े होने के कारण आवागमन बाधित है।
विज्ञापन

बुधवार को एसडीएम सदर और खनिज अधिकारी की संयुक्त टीम ने अढ़ावल खदानों से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। टीम ने 58 ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया था।
इस दौरान कई ट्रक चालक अपने ट्रक ललौली-अढ़ावल मार्ग पर छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने इन ट्रकों को अभी तक नहीं हटवाया है।
ग्रामीण राकेश कुमार निषाद, रामभरोशे, श्रीपाल, बुद्धराज, रामस्वरूप, सूरजपाल आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस व खदान संचालकों की वजह से रास्ता जाम है। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंस्पेक्टर ललौली ने ट्रकों को जल्द हटवाने की बात कही है।

Adblock test (Why?)


ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम - अमर उजाला
Read More

चंडिका मंदिर मार्ग में नाली गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी

मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के आदेश दे रहे हैं, परंतु इसका पालन करने में अधिकारी अब भी लापरवाही कर रहे हैं। प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल चंडिका मंदिर को जाने वाले मोटर मार्ग में नाली ने गड्ढे का रूप ले लिया है, जिससे दुर्घटना की आषंका बनी हुई है। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के आदेश देने का असर धरातल पर नहीं दिख रहा है, विभाग भी मात्र कुछ प्रमुख मार्गों के गड्ढे ही पाटकर औपचारिकता की जा रही है। भागीरथी से होते हुए चंडिका मंदिर को जाने वाले मार्ग में मंदिर के गेट के समीप तीव्र बैंड में एक ओर भीषण गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वाहन चालकों ने बताया कि जिस स्थान पर नाली में यह गड्ढा बना हुआ है, वहां पर तीव्र मोड़ है। अचानक से वाहन आने पर यदि कोई वाहन इस गड्ढे में चला गया तो इससे वाहन को नुकसान होगा तथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है। उन्होंने लोनिवि से नाली की मरम्मत किए जाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


चंडिका मंदिर मार्ग में नाली गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी
Read More

बरगवां मुख्य मार्ग में कराई गई सफाई - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 02 Dec 2021 09:20 PM (IST)

कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि

नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो में सफाई कार्य कर साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्ना वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहण, मुख्य मार्गो के डस्टबिन की सफाई का कार्य किया जाकर संग्रहित कचरे को प्लांट भेजनें की कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की नागरिकों की सुविधा के लिए गुरुवार सुबह मुख्य स्टेशन रोड दिलबहार चौक, मिशन चौक, बस स्टेण्ड परिसर की सफाई के साथ ही बाहर मुख्य मार्गो के डिवाइडर के दोनों ओर, गल्ला मंडी मार्ग, इंदिरा नगर मुख्य मार्ग के डिवाईडर, महात्मा गांधी वार्ड के विभिन्ना मार्गो, शिवाजी वार्ड मुख्य मार्ग एवं सब्जी मंडी परिसर, घंटाघर प्वाइंट, सराफा बाजार, जैन स्कूल के पास डस्टबिन की सफाई, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के सामने मुख्य मार्ग, डन कॉलोनी के विभिन्ना स्थलों, लखेरा मुख्य मार्ग, नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बरगवां मुख्य मार्ग में धूल एवं मिट्टी से बचाव के लिए माधवनगर गेट के पास मुख्य मार्ग के किनारे पानी की सिंचाई की जाकर झाडू लगाकर धूल की सफाई, कावस जी वार्ड कृष्ण मंदिर के सामनें स्थित बस्ती, जिला पंचायत कार्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर सफाई उपरान्त चूनें की लाईनिंग, संत कवरराम वार्ड स्थित पुत्री शाला स्कूल परिसर में कीटनाशक दवा के छिडकाव किया गया। नगर के सार्वजनिक नाले-नालियों के माध्यम से सुगम पानी की निकासी के लिए नगर के विभिन्ना स्थलों राममनोहर लोहिया वार्ड प्रजापति मोहल्ला, कावस जी वार्ड स्थित पाण्डे मोहल्ला राजू गुप्ता के घर के सामने, सी.एल.पी. पाठक वार्ड स्थित साईं मंदिर के पास सहित नगर के अन्य स्थलों की नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बरगवां मुख्य मार्ग में कराई गई सफाई - Nai Dunia
Read More

मार्ग दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत, दो गंभीर - Hindustan हिंदी

अमेठी। संवाददाता

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग स्थित ठेंगहा गांव के समीप बुधवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दो सगे भाईयों को मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Adblock test (Why?)


मार्ग दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत, दो गंभीर - Hindustan हिंदी
Read More

हाथरस में तीन साल से खराब पड़ा सिकंदराराऊ-हसायन मार्ग, लोग परेशान - दैनिक जागरण

हाथरस। कस्बा से सिकंदराराऊ जाने के लिए नगला विजन मार्ग पर चार वर्षाें से खराब पड़ा है। इस पर चलने वाले वाहनों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देहात क्षेत्रों में सड़क मार्गों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। नगर पंचायत हसायन से नगला विजन होते हुए सिकंदराराऊ जाने वाले मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की अनदेखी की जा रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से यहां जलभराव हो जाता है। यह मार्ग करीब तीन साल खराब है। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायतों के बाद भी इस मार्ग को दुरस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

मार्ग पर आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं

हसायन से सिकंदराराऊ जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। तहसील के कार्य और बाजार के लिए जाने के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग होता है। बारिश के दिनों में तो इस मार्ग पर राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में फंसकर वाहन हिचकोले लेते हुए निकलते हैं। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। राहगीरों के साथ आसपास के ग्रामीण इस जर्जर मार्ग से परेशान हैं।

मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति

हसायन से रति का नगला मार्ग काफी खस्ता हो गया है। करीब छह किलोमीटर लंबा यह मार्ग लोगों के लिए रेल व बस यातायात के लिए प्रमुख साधन है। पांच से साल बाद इस मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उसमें भी घटिया सामिग्री प्रयोग की जा रही है। इससे यह मार्ग बनने के कुछ समय बाद उखड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

हसायन से रति का नगला व सिकंदराराऊ मार्ग नगर पंचायत के क्षेत्र में नहीं आते है। स्थानीय लोगों व राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए संबंधित विभाग पीडब्लूडी से अनुरोध मार्ग बनाने के लिए किया गया है।

- वेदवती माहौर, अध्यक्षा नगर पंचायत हसायन

Adblock test (Why?)


हाथरस में तीन साल से खराब पड़ा सिकंदराराऊ-हसायन मार्ग, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

लिंक मार्ग की जरूरत जांचेगी सात अफसरों की समिति - दैनिक जागरण

मेरठ, जेएनएन। शहर में दिल्ली रोड के जाम की समस्या के समाधान तथा कई दर्जन कालोनियों के निवासियों और स्कूली बच्चों की मुसीबत को कम करने के लिए बागपत रोड और रेलवे रोड को जोड़ने के लिए 36 मीटर चौड़े लिंक मार्ग (महायोजना मार्ग) के निर्माण की मांग की जा रही है। इसके लिए आंदोलन भी किया जा रहा है। इस मार्ग निर्माण के प्रस्ताव के परीक्षण के लिए जिलाधिकारी ने चार विभागों के सात अफसरों की एक समिति का गठन किया है। जो कि एक सप्ताह में मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट डीएम का देगी। सेना की ओर से इस कार्य के लिए एडम कमांडेट कर्नल आर के चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रेलवे स्टेशन के पास से रेलवे रोड और बागपत रोड को आपस में जोड़कर 36 मीटर चौड़े महायोजना मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया था। लेकिन इस मार्ग के निर्माण के लिए सेना की जमीन की जरूरत है। लेकिन सेना की ओर से स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। सांसद के पत्र पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस जमीन की मांग के लिए आनलाइन आवेदन करने की सलाह दी थी।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने इस मार्ग की जमीन के लिए आनलाइन आवेदन की जिम्मेदारी एमडीए को सौंपी है। उससे पहले इस मार्ग के निर्माण की जरूरत के परीक्षण के लिए जिलाधिकारी के. बालाजी ने सात अफसरों की एक समिति गठित की है। जिसमें एडीएम सिटी, सचिव एमडीए, एसपी ट्रैफिक के साथ पीडब्ल्यूडी के एक एक्सईएन तथा एमडीए के तीन अभियंताओं को शामिल किया गया है। समिति को एक सप्ताह के भीतर सेना के अफसरों के साथ संयुक्त रूप से मौका मुआयना करने तथा प्रस्ताव का परीक्षण करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। सेना की ओर से एडम कमांडेट कर्नल आर के चौहान को नोडल बनाया गया है।

सेना के एडम कमांडेट कर्नल आर के चौहान से बात हो गई है। जल्द समिति संयुक्त रूप से निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

दिवाकर सिंह, एडीएम सिटी

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग की जरूरत जांचेगी सात अफसरों की समिति - दैनिक जागरण
Read More

Wednesday, December 1, 2021

विक्रम मार्ग से हरियाणा नर्सिग होम तक बनेगा फ्लाइओवर, धरातल पर यथावत रहेगी सड़क - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, करनाल : सड़कों पर दौड़ते बेतहाशा वाहनों की भीड़ कम करके यातायात को नियंत्रित करने के मकसद से शहर में रेलवे रोड के साथ फ्लाइओवर नाम से एक प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए करनाल स्मार्ट सिटी ने काम शुरू कर दिया है। बुधवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने डा. मंगलसेन आडिटोरियम में केपीएमजी और लुईस बर्जर के विशेषज्ञों के साथ इस परियोजना पर चर्चा की।

चर्चा के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि शहर के रेलवे रोड, कमेटी चौक और इससे आगे हरियाणा नर्सिंग होम तक रोजाना वाहनों की खासी भीड़ रहती है। नतीजतन जाम और वाहन टकराने की घटनाएं घटती है, कारण सड़कों का आकार वही है, लेकिन इन पर दौड़ते वाहनों की संख्या अत्याधिक बढ़ गई है। इससे निजात पाने के लिए केएससीएल में फ्लाइओवर अलांग रेलवे रोड यानी रेलवे रोड के साथ फ्लाइओवर का प्रोजेक्ट लिया गया है। यह विक्रम मार्ग से हरियाणा नर्सिंग होम तक बनाया जाएगा और इसकी लंबाई 2.1 किलोमीटर तक होगी। ऊपरगामी पुल पर वाहनों के लिए दो लेन होंगी, जिनकी कुल चौड़ाई नौ मीटर की रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पहले से ही मौजूद डिवाइडर पर, इंडियन रोड मानक के अनुसार साढ़े पांच मीटर ऊंचे वर्टिकल पीयर या सेतुबंध लगाए जाएंगे। खास बात ये है कि पुल के नीचे सड़क यानी रेलवे रोड मार्ग ऐसा ही रहेगा, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। जाहिर है कि सड़क पर मौजूद दुकानों का काम-काज भी यथावत रहेगा। लेकिन विक्रम मार्ग से हरियाणा नर्सिंग होम की तरफ जाने और हरियाणा नर्सिंग होम से रेलवे रोड की तरफ आने वालों को धरातल पर वाहन दौड़ाने की बजाए सीधे निकल जाने की सहूलियत मिल जाएगी। इससे इस मार्ग पर कंजेशन की समस्या भी नहीं रहेगी। इस दौरान केएससीएल के जीएम रमेश मढान, डीजीएम योगेश शर्मा, एक्सईएन सौरभ गोयल, पीएमसी प्रवीन झा, आर्केटेक्ट इंजीनियर स्वरूप, पूर्णिमा, सीनियर एक्सपर्ट इम्तियाज मलिक, सुमन धनंजय व एक्सपर्ट प्रवीन गुलिया भी मौजूद रहे।

इन बिदुओं पर भी चर्चा

मीटिग में मौजूद विशेषज्ञों ने उपायुक्त को बताया कि फ्लाइओवर की ड्राइंग का पहला प्रारूप तैयार हो गया है, इस पर काफी देर तक चर्चा हुई। इसके बाद फाइनल ड्राइंग बनेगी, कास्टिग होगी यानी कितना खर्चा आएगा। फिर आरएफपी यानी टेंडर डाक्यूमेंट तैयार हो जाएगा। प्रोजेक्ट फिजिबिलिटी सर्वे पहले ही पूरा हो गया था और टोपोग्राफी सर्वे का काम भी लगभग पूरा है। इस पर उपायुक्त ने एक्सपर्ट टीम को फाइनल ड्राइंग पर काम करने के निर्देश दिए।

भविष्य के प्रावधानों पर मंथन

मीटिग में भविष्य की जरूरतों को देखते, फ्लाइओवर पर क्या-क्या प्रावधान रखने की जरूरत पड़ेगी, उस पर भी चर्चा हुई। इस दौरान उपायुक्त निशांत यादव ने टीम को बताया कि रेलवे रोड पर स्थित एसडी माडल स्कूल की ओर से फ्लाइओवर पर एंट्री के लिए प्रावधान रखें। इसे एलिवेटिड में लिया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


विक्रम मार्ग से हरियाणा नर्सिग होम तक बनेगा फ्लाइओवर, धरातल पर यथावत रहेगी सड़क - दैनिक जागरण
Read More

जैंगारा-मसेल्या मार्ग के निर्माण को धनराशि स्वीकृत - दैनिक जागरण

जागरण टीम, आगरा। जैंगारा से मसेल्या तक जाने वाले मार्ग के दिन जल्द बहुरेंगे। उक्त मार्ग के निर्माण के लिए शासन स्तर से 118.01 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। पहली किस्त के रूप में 11.80 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। ढाई किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा। इस फैसले से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।

जैंगारा से मसेल्या गांव जाने वाला यह मार्ग बदहाली का शिकार है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। इसी सीजन में बारिश का पानी भरने से यहां दो फीट पानी भर गया था। निकलने के भी रास्ता नहीं बचा था। ग्रामीणों ने इसको लेकर खूब हंगामा और विरोध प्रदर्शन किए। दैनिक जागरण ने इस जनसमस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सांसद राजकुमार चाहर और राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने इस मार्ग की बदहाली दूर करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए। फलस्वरूप शासन से मार्ग पर निर्माण कार्य की अनुमति के साथ राशि भी स्वीकृत कर दी गई। विधायक प्रतिनिधि डा. संजीव पाल सिंह ने बताया कि पहली किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। समाजसेवी अरविंद चाहर ने बताया कि किसान, मजदूर और छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। चार अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद फैसला हो सका है। वहीं क्षेत्र के पंडित गया प्रसाद शर्मा, पवन इंदौलिया, डोरीलाल इंदौलिया, दीवान सिंह, सुरेंद्र सिंह उर्फ भूरा आदि ने हर्ष जताया है। खंदौली में 15 ग्राम पंचायतों की 22 सड़कें पक्की बनेंगी

जागरण टीम, आगरा। खंदौली विकास खंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख आशीष शर्मा ने अपने 30वें जन्मदिन पर 15 ग्राम पंचायतों में 22 सीसी सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि खेरिया, रामनगर, पोइया, पेंतखेड़ा, सौरई, गिजौली, मुढ़ी जहांगीरपुरी, ऊंचा, उस्मानपुर, पैसई, बमान, कुबेरपुर, रहन कलां, रायपुर समेत 15 ग्राम पंचायतो में 22 सड़कें पक्की बनाई जाएंगी। उधर, भाजपा नेता मुकेश गुप्ता ने अपने आवास पर केक काटकर ब्लाक प्रमुख का जन्मदिन मनाया। मिष्ठान भी वितरित किया गया। इस मौके पर अजब सिंह, रिकू चौधरी, सोनू गर्ग उपस्थित रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जैंगारा-मसेल्या मार्ग के निर्माण को धनराशि स्वीकृत - दैनिक जागरण
Read More

लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने निकाली रैली - Hindustan हिंदी

बागपत रोड- रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने रैली निकाली। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए लिंक मार्ग का निर्माण जरूरी है। इस मुद्दे पर वे भी आंदोलन में जनता के साथ हैं।

बागपत रोड और रेलवे रोड की करीब 40 कॉलोनियों के साथ इस इलाके में स्थित करीब 20 स्कूलों के बच्चे इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। लगातार लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली निकाली जा रही है। बुधवार को लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर टीपी नगर इलाके के ट्रांसपोर्टरों ने भी रैली निकाली और लिंक मार्ग निर्माण आंदोलन का समर्थन किया। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि रैपिड रेल के चल रहे काम के चलते दिल्ली रोड पर यातायात प्रभावित है। ट्रांसपोर्ट नगर से वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। ऐसे में जाम की स्थिति बन रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मांग की है कि लिंक मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। यह जनता की मांग है कि 800 मीटर में लिंक रोड का निर्माण हो। आंदोलन में राकेश विज, राजकुमार सहदेवा, समीर कोहली, गगन शर्मा, सनी गुप्ता, अनुज विज आदि शामिल रहे।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने निकाली रैली - Hindustan हिंदी
Read More

हिमाचल: चीन बॉर्डर के लिए बनेगा देश का सबसे ऊंचा तीसरा डबल लेन मार्ग - अमर उजाला

संवाद न्यूज एजेंसी, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 02 Dec 2021 02:39 AM IST

सार

हिमाचल प्रदेश के साथ लगते चीन बॉर्डर से सटे देश के सैन्य ठिकानों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार 202 किलोमीटर लंबे ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग को डबल लेन करने जा रही है। इसकी कुल चौड़ाई करीब 60 फीट होगी। साल 2022 में लोसर से बातल के बीच सड़क चौड़ा करने का काम शुरू हो जाएगा।

ग्रांफू-समदो मार्ग - फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

विस्तार

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग जल्द ही देश का तीसरा सबसे अधिक ऊंचाई पर बनने वाला डबल लेन मार्ग होगा। इससे पहले लद्दाख में 17673 फीट की ऊंचाई पर नोबरा और 17582 फीट की ऊंचाई पर मनाली-लेह सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। यह सड़क 10600 फीट की ऊंचाई पर समदो से शुरू होकर 14931 फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होते हुए 10700 फीट ऊंचे ग्रांफू में मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के साथ लगते चीन बॉर्डर से सटे देश के सैन्य ठिकानों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार 202 किलोमीटर लंबे ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग को डबललेन करने जा रही है।
विज्ञापन

इसकी कुल चौड़ाई करीब 60 फीट होगी। साल 2022 में लोसर से बातल के बीच सड़क चौड़ा करने का काम शुरू हो जाएगा। चीन बॉर्डर से सटे समदो और कौमिक में भारतीय सेना और आईटीबीपी के बेस कैंप मौजूद हैं। वर्तमान में ग्रांफू से लोसर के बीच 65 किलोमीटर के दायरे में सड़क की हालत बेहद खराब है। इस बीच वाहनों की अधिकतम गति महज 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है। यही वजह है कि ग्रांफू से काजा तक केवल 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 से 10 घंटे का वक्त लग जाता है। डबललेन बन जाने से यह दूरी महज तीन घंटे में पूरी होगी। 

ग्रांफू से बातल तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी 
सीमा सड़क संगठन ने ग्रांफू-काजा-समदो की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी। डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद लोसर से बातल तक भू अधिग्रहण के लिए वन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बातल से ग्रांफू तक भू अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस जगह पर करीब एक हजार बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। ग्रांफू-काजा-समदो सड़क के चकाचक होने के बाद मनाली के पास स्थित सेना के ट्रांजिट कैंप से समदो पहुंचने में सैन्य वाहनों को चंद घंटों का वक्त लगेगा। 

डबललेन बनने के बाद पहली बार दौड़ेंगे सेना के वाहन
केलांग। ग्रांफू-काजा-समदो सड़क मार्ग के डबललेन बनने से समदो बॉर्डर के लिए इस रूट से पहली बार सेना के वाहन दौड़ेंगे। फिलहाल समदो बॉर्डर तक पहुंचने के लिए सेना वाया शिमला-किन्नौर के रास्ते सीमा तक पहुंचती है। पठानकोट से चलने वाले सैन्य वाहन वाया शिमला किन्नौर की बजाय मनाली-अटल टनल होते हुए ग्रांफू की तरफ से आसानी और जल्दी बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे। शिमला से समदो बॉर्डर तक करीब 400 किमी की दूरी है जबकि मनाली से समदो की दूरी महज 250 किमी है।

सड़क का निर्माण दीपक प्रोजेक्ट के 108 और 94 आरसीसी मिलकर करेंगे। लोसर से बातल तक सड़क चौड़ा करने के लिए वन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। 
- राजेंद्र गडफा, सीमा सड़क संगठन के 108 आरसीसी के सहायक अभियंता 

ग्रांफू से बातल तक सड़क मार्ग के लिए भू अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।  निशानदेही के बाद वन विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। - नरेंद्र, तहसीलदार लाहौल 

Adblock test (Why?)


हिमाचल: चीन बॉर्डर के लिए बनेगा देश का सबसे ऊंचा तीसरा डबल लेन मार्ग - अमर उजाला
Read More

1.86 करोड़ से बनेंगे संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

1.86 करोड़ से बनेंगे संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत
विज्ञापन

हापुड़। जिले के हापुड़, सिंभावली, गढ़ ब्लॉक क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाले तीन मुख्य संपर्क मार्गों के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। 1.86 करोड़ से इनका निर्माण होगा, पीडब्ल्यूडी इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। हजारों ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
हापुड़ ब्लॉक में गांव भटैल से झंडा तक दो किलोमीटर, सिंभावली ब्लॉक में हरोड़ा मार्ग से बंगौली हाजीपुर तक 3.85 किलोमीटर, गढ़ ब्लॉक के अब्दुल्लापुर से भगवंतपुर तक 6.3 किलोमीटर मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, यह मार्ग करीब 40 गांवों के संपर्क मार्ग भी हैं। जिनसे होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने शासन को इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से हरी झंडी मिल गई है, हापुड़ ब्लॉक में 62.80 लाख, सिंभावली ब्लॉक में 44.90 लाख, गढ़ में 78.92 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण शुरू होगा।
इन गांवों को मिलेगा लाभ-
मुरादपुर, हाजीपुर, बंगौली, कुराना, दरियापुर, मीरपुर, बिरमपुर, सिंभावली, शाहपुर चौधरी, अब्दुल्लापुर, नया गांव, इनायतपुर, कुतुबपुर, अहमदनगर, भटैल, बनबोई, अयादनगर, अकबरपुर, सांवई, हुमांयुपुर, हसनपुर काकड़, भिकनुपर, सांवई।
-राज्य सड़क निधि से होगा कार्य-
जिले के तीनों ब्लॉकों में राज्य सड़क निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। शासन से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। -जोध कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

Adblock test (Why?)


1.86 करोड़ से बनेंगे संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत - अमर उजाला
Read More

झाँसी-खजुराहो मार्ग के विलेन बने 6 दुकानदार - दैनिक जागरण

0 न सरकारी मुआवजा ले रहे और न दुकान हटाने को तैयार

0 सकरार में सड़क की चपेट में आ रही थीं आबादी के बीच की 235 घर व दुकानें

0 220 लोगों ने ले लिया भुगतान, 15 लोगों के 11 स्ट्रक्चर प्रभावित

झाँसी : झाँसी से खजुराहो तक बनाई जा रही फोर लेन सड़क में सकरार के 6 दुकानदार रोड़ा बन गए हैं। यह दुकानदार न मुआवजा ले रहे हैं और न दुकान छोड़ने को राजी हैं, जबकि यहाँ के ही 220 दुकानदारों ने विकास के लिए रास्ता छोड़ दिया है। प्रशासन फिलहाल इन्हें समझाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन इन दुकानदारों की ़िजद के कारण नवम्बर माह में पूरा होने वाला सड़क का काम अधर में लटक गया है।

देश-विदेश से आने वाले ह़जारों सैलानी प्रतिदिन झाँसी रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड से उतरकर मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक नगर खजुराहो की ओर रवाना हो जाते हैं। अभी इन सैलानियों को मऊरानीपुर होकर खजुराहो जाना पड़ता है तो ट्रेन का रूट भी काफी लम्बा है। सड़क मार्ग सँकरा होने के कारण 175 किलोमीटर का यह स़फर तय करने में काफी समय लगता है। खजुराहो तक का स़फर छोटा व सुगम करने के लिए झाँसी-खजुराहो के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बीच बनने वाले इस मार्ग के लिए सर्वे कर ़जमीन चिह्नित की गई, जिसके बाद ़जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। झाँसी प्रशासन ने अधिकांश ़जमीन का अधिग्रहण करते हुए किसानों को भुगतान कर दिया। पर, सकरार में मामला अटक गया है। एनएचएआइ को यहाँ वीहीकल अण्डर पास बनाना है। इसके लिए फिलिंग का कार्य कराया जाना है। सर्विस रोड भी बनाई जानी है। आबादी में होने वाले इस कार्य के बीच 235 घर व दुकानें आ रही हैं। प्रशासन ने 220 लोगों को भुगतान कर विस्थापित कर दिया है, जबकि 15 लोगों के 11 स्ट्रक्चर अभी हटाना है। इनमें 6 दुकानदार ़िजद पर अड़ गए हैं। उन्होंने झाँसी के अफसरों से लेकर दिल्ली मन्त्रालय तक की दौड़ लगा दी है। इन दुकानदारों द्वारा ़जमीन नहीं दिए जाने के कारण फिलहाल काम अटक गया है।

800 मीटर का काम प्रभावित

अपर ़िजलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि सकरार में प्रभावित होने वाले भवन व दुकान स्वामियों में से अधिकांश को मुआवजा उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ लोग मुआवजा नहीं ले रहे हैं। इससे लगभग 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका है।

इन गाँवों की ़जमीन की गई अधिगृहीत

झाँसी तहसील : कोछाभाँवर, जगन्नाथपुरा, सनौरा, नोटक्षीर, दिगारा, फुटेराबरुआसागर।

मऊरानीपुर तहसील : लुहारी, भिटौरा, चिरकना, रतौसा, स्यावनीखुर्द, पचौरो, भकौरो, जलालपुरा, खरकासानी, रूपाधमना, झाँकरी, मढ़ा, बड़ागाँव, बुखारा, भदरवारा, देवरीघाट, ढिमलौनी, निमौनी, बंगराधवा, मेलोनी, जावन, घुराट, सकरार, खिलारा, बसरिया, भण्डरा।

इन्होंने कहा

'झाँसी-खजुराहो फोर लेन सड़क का 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सकरार के पास 6 दुकानदारों ने अब तक मुआवजा नहीं लिया है। इससे लगभग 800 मीटर का कार्य लटका है। यहाँ वीहीकल अण्डर पास बनाया जाना है। दुकानदारों से वार्ता की जा रही है, जल्द मामला निस्तारित कर कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।'

0 रविन्द्र कुमार, ़िजलाधिकारी

फाइल : राजेश शर्मा

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


झाँसी-खजुराहो मार्ग के विलेन बने 6 दुकानदार - दैनिक जागरण
Read More

बर्फबारी में बंद होने वाले मार्ग जल्द खोलें - Hindustan हिंदी

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बर्फबारी से बंद होने वाले मार्गो को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें निर्देश दिए कि जो मार्ग बर्फबारी से बंद होते हैं उन्हें खोलने के लिए अभी से तैयारी बना लें। ऐसे मार्गो पर जेसीबी तैनात रखें। साथ ही जेसीबी चालक का मोबाइल नंबर आपदा कंट्रोल रूप को भी दें। इसमें लापरवाही कतई सहन नहीं होगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड़ राजकुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


बर्फबारी में बंद होने वाले मार्ग जल्द खोलें - Hindustan हिंदी
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...