जागरण संवाददाता, जींद: करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और उनको गिरफ्तार करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलेभर में गुस्साए किसान दोपहर दो बजे सड़कों पर आ गए। जिले में गोहाना मार्ग को छोड़कर 22 जगहों पर किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों ने इमरजेंसी व सेना की गाड़ियों को जाने दिया। बाकी वाहनों की जाम के आसपास लंबी लाइनें लगी रही। वहीं, डीसी नरेश नरवाल ने देर शाम 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए। उनके साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी।
किसानों को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि करनाल जिले में रास्ता रोक रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिससे काफी किसानों को चोटें आई हैं। थोड़ी देर में खून से लाल हुए किसानों के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे किसानों का फूट गया। इन फोटो में किसी किसान का सिर फूटा हुआ था तो किसी के पैर व कमर में चोट थी। गुस्साए किसानों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जींद से चंडीगढ़, रोहतक, नरवाना, हिसार मार्ग पर जाम लगा दिया। कंडेला व खटकड़ टोल पर जाम लगा दिया। शुरू में सूचना थी कि किसान शाम पांच बजे जाम खोल देंगे। लेकिन संयुक्त मोर्चा के प्रदेशस्तरीय नेताओं की तरफ से कोई आदेश न आने के कारण खबर लिखे जाने तक किसान सड़कों पर ही बैठे रहे। इससे लोगों को गंतव्यों तक जाने में काफी परेशानी हुई। जाम लगाए किसानों ने कहा कि नौ महीने से उनका शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार आंख, कान बंद करके बैठी है। अब अन्नदाताओं पर लाठियां भांजी जा रही हैं। सरकार किसानों को उकसा रही है, लेकिन किसान अपपनी मांग पूरी होने तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।
फोटो: 42, 43
--नरवाना में पांच जगह लगाया जाम
नरवाना में किसानों ने पांच जगहों पर जाम लगा दिया। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदोवाल टोल प्लाजा, दनौदा, हथो, दिल्ली-पटियाला हाइवे पर गांव बेलरखां, नरवाना-टोहाना राजमार्ग पर गांव धमतान साहिब में दोपहर 2 बजे के बाद जाम लगा दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर जायजा रखना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि सरकार जान-बूझकर किसानों को भड़काना चाहती है, ताकि उनके आंदोलन को कमजोर कर सके।
--------------
-स्कूल बस, एंबुलेंस, सेना की गाड़ियों को दिया रास्ता
सड़क जाम के दौरान किसानों ने स्कूल बस, सेना, एंबुलेंस व इमरजेंसी जाने वाली गाड़ियों को किसानों ने रास्ता दिया। किसानों का कहना था कि उनकी केवल सरकार से लड़ाई है। उनका सड़क जाम कर लोगों को परेशान करने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि एबुलेंस व जिन लोगों को काफी इमरजेंसी हैं, उनकी गाड़ियों को जाने दिया गया। सैनिकों के काफिले को भी रास्ता दिया गया। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर लिक रास्तों से भेजा गया।
------------------
--जुलाना व गतौली में किसानों ने लगाया जाम
फोटो 29
जुलाना के नए बस स्टैंड व गतौली में बस अड्डे पर किसानों ने जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों किसानों वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। ऐसे में पुलिस ने वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया। जींद-रेाहतक मार्ग से गोसाई खेड़ाप गांव से शामलो कलां, रामकली, करसोल होते हुए जुलाना पहुंचे। रोडवेज की बसें भी जाम में फंसी नजर आई। किसान बसाऊ लाठर, पूर्व सैनिक नरेंद्र लाठर, मुकेश, नरेंद्र ढांडा ने कहा कि सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही है।
-------------------
फोटो: 30
--सफीदों के खानसर चौक पर जाम लगा बैठे किसान
सफीदों में गुस्साए किसान खानसर चौक पर जाम लगाकर बैठ गए और भाजपा-जजपा सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। जाम से सफीदों से पानीपत व असंध जाने वाले राहगीरों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। किसान नेता गगनदीप ने कहा कि सरकार के आदेश पर पुलिस ने साजिश के तहत शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें 10 किसान घायल हुए हैं। किसान नौ महीने से शांति से आंदोलन कर रहा है।
-----------------------------
फोटो: 44
अलेवा, नगूरां व चांदपुर बस अड्डे पर जाम
अलेवा कस्बे के किसानों ने जींद-असंध मार्ग पर अलेवा के मुख्य चौक, नगूरां बड़ा स्टैंड तथा जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर चांदपुर गांव के मुख्य स्टैंड पर तीन जगह जाम लगा दिया। पुलिस ने वाहनों को जगह-जगह डायवर्ट शुरू कर दिया। अलेवा के मुख्य चौक पर जाम लगा रहे किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान गुरदेव दुड़ाना ने कहा कि करनाल पुलिस की वर्दी में आरएसएस के लोग पकड़े गए हैं। निर्दोष किसानों पर लाठीचार्ज व झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
------------------
--इन जगहों पर लगाया जाम
जींद-कैथल मार्ग : कंडेला, शाहपुर, नगूरां, चांदपुर
जींद-नरवाना मार्ग : खटकड़, बड़ौदा, उझाना, धमतान, बेलरखां
हिसार-चंडीगढ़ मार्ग : बदोवाला टोल प्लाजा, दनौदा
जींद-पानीपत मार्ग : मनोहपुर, जामनी, बुढ़ाखेड़ा, खानसर चौक सफीदों
जींद-रोहतक मार्ग : गांव गतौली, जुलाना
जींद-भिवानी मार्ग : गांव बीबीपुर
जींद-हांसी मार्ग : गांव राजपुरा भैण
जींद-असंध : नगूरां
Edited By: Jagran
Adblock test (Why?)
जींद में किसानों ने 22 जगहों पर लगाया जाम, सभी मार्ग बंद, सिर्फ गोहाना रोड खुला रहा - दैनिक जागरण
Read More