Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 31, 2021

कठकुइयां रेलवे स्टेशन मार्ग से बंद हुआ आवागमन - Hindustan हिंदी

पडरौना। निज संवाददाता

कठकुइयां बाजार सहित आसपास के गांवों के लोगों की दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। रेलवे स्टेशन और बाजार में जाने वाले इस मार्ग से आवागमन बिल्कुल ही बंद है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन तक पहुंचना कठिन हो गया है।

कठकुइयां बाजार सहित आसपास के गांव कटयां, बेलवा, चकिया, गुनागरपट्टी, शिवराजपुर, अधिकारी, मठिया, बसहिया आदि गांवों के लोगों का बाजार या स्टेशन तक पहुंचने का रेलवे स्टेशन संपर्क मार्ग ही मुख्य मार्ग है। दशकों से रेलवे विभाग ने इस मार्ग का मरम्मत कराना छोड़ दिया। नतीजा हुआ कि सड़क लगातार टूट कर गड्ढों में परिवर्तित होती गयी। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के बाद भी लोग कठिनाइयों का सामना करते हुए सड़क पार कर बाजार या रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाते थे। मगर इस साल सड़क की दशा ऐसी हो गयी है कि आवागमन बिल्कुल ही ठप हो गया है।

पिछले हफ्ते आवागमन शुरू कराने के लिए विभाग के जिम्मेदार इस मार्ग पर निष्प्रयोज्य हो गये मालगोदाम के ईंट को गड्ढों को भरने का कोरम पूरा करते उसके उपर मिट्टी भी छिड़कवा दिया। इससे बारिश होते ही सड़क की दशा ऐसी हो गयी है कि इस मार्ग पर बसे लोगों का घरों से निकलना भी कठिन हो गया है। दुकानदारों का व्यवसाय भी बिल्कुल चौपट हो गया है। दुकानदार नारायन मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, गुलाब मद्धेशिया, टोनी अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव आदि का कहना है कि इस मार्ग से लोगों का आना-जाना न होने से उनकी दुकानदारी चौपट हो गयी है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


कठकुइयां रेलवे स्टेशन मार्ग से बंद हुआ आवागमन - Hindustan हिंदी
Read More

हाईवे, थल -मुनस्यारी मार्ग सहित 20 मार्ग बंद - दैनिक जागरण

जाटी, मुनस्यारी/धारचूला (पिथौरागढ़) : मुनस्यारी छोड़कर अन्य तहसील क्षेत्रों में सोमवार को बारिश का वेग थमा रहा। भारी बारिश से थल-मुनस्यारी मार्ग पर डोर बैंड के पास चट्टान खिसक जाने से मार्ग बंद हो गया है। डोर बैंड से मुनस्यारी तक एक दर्जन स्थानों पर मलबा आया है। जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग भी बंद है।

काली और सरयू नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल पर बह रहा है। मुनस्यारी क्षेत्र में भारी बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। रामगंगा नदी के कटाव से थल कस्बे में कुछ मकान खतरे की जद में आ चुके हैं। रामगंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था । मंगलवार दिन में मौसम शांत रहने से जलस्तर चेतावनी लेवल पर है। काली नदी धारचूला से लेकर जौलजीबी तक चेतावनी लेवल पर बह रही है। नदी किनारे रहने वालों को सतर्क किया गया है। सोमवार और मंगलवार को धारचूला क्षेत्र में बारिश नहीं होने से राहत मिली है।

धारचूला के एलधार से आगे चीन सीमा तक का संपर्क भंग है। जुम्मा सहित क्षेत्र के 60 से अधिक गांव कटे हुए हैं। दारमा मार्ग 76वें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल सका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव के भ्रमण के दौरान सबसे पहले क्षेत्र का सड़क संपर्क बहाल करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 20 मार्ग बंद हैं।

===== भारी बारिश से मदकोट कस्बे की दो पेयजल योजना क्षतिग्रस्त

मदकोट: भारी बारिश से मदकोट कस्बे की दोनों पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे कस्बे की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। कस्बे की आठ हजार की आबादी बूंद-बूंद को तरस रही है। पेयजल के लिए प्राकृतिक स्रोतों में लोगों को सुबह से देर तक लाइन लगानी पड़ रही है।

लगातार हो रही बारिश से मदकोट कस्बे को पेयजल की आपूर्ति करने वाली रिग चिलकोट और गांधी नगर पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई हैं। योजना के कई पाइप उखड़कर बह गए हैं। पेयजल योजना ध्वस्त हो जाने से कस्बे की पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोतों से अपनी जरू रत पूरी करनी पड़ रही है। स्रोत तक जाने वाले मार्गो के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। सुबह से देर रात तक स्रोतों में भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं और बच्चे पेयजल संकट से खासे परेशान हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, देब सिंह आदि ने तहसील प्रशासन को लिखे पत्र में मांग की है कि कस्बे की पेयजल योजनाओं को अविलंब ठीक कराया जाए।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


हाईवे, थल -मुनस्यारी मार्ग सहित 20 मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More

लंबगांव-कंडियाल गांव मार्ग पर हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण

लंबगांव- कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर लगभग पंद्रह साल से अधिक समय बीतने के बाद भी दोबारा डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाकर निकलते हैं जिस कारण ग्रामीणों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संवाद सूत्र, लंबगांव: लंबगांव- कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर लगभग पंद्रह साल से अधिक समय बीतने के बाद भी दोबारा डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाकर निकलते हैं, जिस कारण ग्रामीणों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लंबगाव-कंडियाल गांव मोटर मार्ग क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, लेकिन इस मार्ग की ओर विभाग का ध्यान नहीं है। इतने साल बीतने के बाद भी सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया, जिससे क्षेत्र की करीब दस हजार की आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजकल भले ही बरसात बीतने के बाद सड़क पर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो औचित्यहीन है। यदि इस कार्य को बरसात से पूर्व में किया जाता है, तो सड़क पर बरसात से जगह-जगह आए मलबे एवं गड्ढों से बचाया जा सकता था। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनपाल पंवार ने बताया कि उक्त सड़क स्वीकृति शासन से वर्ष 1994 में मिली थी, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2004 में पूर्ण हो गया था। उस दौरान पीएमजीएसवाइ की ओर से उक्त सड़क पर निर्माण कार्य एवं डामरीकरण करवाया गया, लेकिन आज तक उक्त सड़क पर विभाग ने दोबारा डामरीकरण कार्य नहीं कराया, जिससे 10 हजार की आबादी हिचकोले खाने को मजबूर है। इस संबंध में लोनिवि अधिशासी अभियंता केएस नेगी का कहना है कि उक्त मार्ग का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। बरसात के बाद जल्द ही इस सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लंबगांव-कंडियाल गांव मार्ग पर हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण
Read More

मोटर मार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत मोहरा गांव के ग्रामीणों की बैठक में टोलबार-मोहरा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए रोष जताया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मानकों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
विज्ञापन

मोहरा गांव में हुई बैठक में छह बिंदुओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार की ओर से मोटर मार्ग निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, रोड कटिंग, पुश्ता निर्माण व सोलिंग कार्य में मानकों की अनदेखी की गई है। रोड कटिंग के कारण जूनियर हाईस्कूल के भवन के साथ ही कुछ ग्रामीणों के आवासीय भवन खतरे की जद में हैं। ग्रामीणों ने विधायक, जिलाधिकारी, एसडीएम और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर मानकों के अनुरूप मार्ग निर्माण कराने की मांग की गई। ग्राम प्रधान पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोबन सिंह, राकेश रावत, अमरनाथ, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश चंद आदि ने विचार रखे।

Adblock test (Why?)


मोटर मार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप - अमर उजाला
Read More

केदारनाथ धाम के मार्ग पर बनाए जाएंगे फैब्रिकेटेड रेन शेल्टर - Hindustan

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


केदारनाथ धाम के मार्ग पर बनाए जाएंगे फैब्रिकेटेड रेन शेल्टर - Hindustan
Read More

दरौली मार्ग से राहगीरों का गुजरना मुश्किल - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


दरौली मार्ग से राहगीरों का गुजरना मुश्किल - Hindustan हिंदी
Read More

Monday, August 30, 2021

शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों की मिली राहत - अमर उजाला

खतौली ब्लाक में गांव शेखपुरा में सड़क निर्माण करते हुए कर्मचारी। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू
विज्ञापन

खतौली। शेखपुरा-जसोला मार्ग पिछले तीन दशक से जर्जर हाल में था। इस मार्ग से ग्रामीणों को आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद विधायक विक्रम सैनी ने संज्ञान लिया और ग्रामीणों की परेशानी को दूर कराने का निर्णय लेते हुए इस सड़क का इस्टीमेट पास कराया, जिसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। सड़क का निर्माण कार्य शुरू होता देख ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
कस्बे में गांव शेखपुरा में रेलवे स्टेशन के सामने का शेखपुरा- जसौला मार्ग खस्ताहाल था। इस मार्ग में कई विभाग का दखल होने के कारण पिछले तीन दशक से यह सड़क टूटी पड़ी थी। बारिश में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती थी। शेखपुरा के ग्रामीणों ने कई बार धरने प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने विधायक विक्रम सैनी को अपनी परेशानी बताई। विधायक ने इस सड़क को बनवाने की कवायद शुरू की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सड़क का मरम्मत करने की अनुमति प्राप्त की। इस मार्ग पर ग्राम शेखपुरा, शाहपुर, अतरपुरा, फहीमपुर खुर्द, जसौला, कढली सहित कई ग्रामों के लोगों का आवागमन होता है। सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीण अनवर, शाहिद, सलमान, रविंद्र, अरविंद आदि का कहना है कि यह सड़क कई दशक बाद बन रही है। इस सड़क पर जलभराव के बाद निकलना दूभर हो जाता था। सड़क बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Adblock test (Why?)


शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों की मिली राहत - अमर उजाला
Read More

कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पंद्रह दिनों से बंद, परेशानी - Hindustan हिंदी

जौनसार बावर क्षेत्र में कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पर पंद्रह दिनों से यातायात ठप है। सम्बंधित ग्रामीणों को कई-कई किमी की पैदल दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग ने जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है।

15 अगस्त को क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के दौरान कंकनोई दोऊ मार्ग पर मलबा आ गया था। जिसके बाद से मार्ग पर यातायात ठप है। हालांकि, इस सम्बंध में कई बार ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई मार्ग को खोलने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीण राजेश चौहान, चतर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर वर्मा, खुशीराम, वीरू वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शूरवीर सिंह, जयपाल दास आदि ने बताया कि मार्ग बंद होने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। बाजार से लेकर शहरों के किसी भी काम के लिए उन्हें कई-कई किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। मलबा आने वाले स्थानों पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे उन स्थानों पर जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। बताया कि सबसे अधिक समस्या किसानों के सामने आ रही हैं। किसान अपनी नगदी फसलों को मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है। लोनिवि के ईई एमएस बेडवाल ने बताया कि उन्हें आज ही शिकायत मिली है। जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।

बारिश के चलते शुक्रवार रात मलबा आने से बंद हरिपुर जुड्डो मार्ग पर तीसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे आबादी के साथ राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मार्ग बंद होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीण गांवों में कैद होकर रह गये हैं। क्षेत्रवासियों ने एनएच से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पंद्रह दिनों से बंद, परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

मुख्य मार्ग पर जल भराव से ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

खतौली के गांव वाजिदपुर खुर्द में मुख्यमार्ग पर भरा पानी। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

खतौली। गांव वाजिदपुर खुर्द जाने वाला मेन रास्ते पर जलभराव होने के साथ ही श्मशान जाने वाला मार्ग भी खस्ताहाल है। गांव का तालाब भी ओवरफ्लो है, फिर भी पड़ोसी गांव नंगला रूद्र के प्रधान ने जबरन अपने गांव का पानी इसी मार्ग पर छोड़ दिया। जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
विज्ञापन

ब्लाक क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द के लोग मुख्य मार्ग से आने जाने के लिए भी तरस रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी प्रकार का विकास नहीं हो पा रहा है। मुख्यमार्ग भी खस्ताहाल है। मार्ग पर तीन फुट तक पानी भरा है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में एक तालाब है, जिसमें पूरे गांव के जल निकासी का पानी आता है। पड़ोसी गांव नंगला रुद्र में दो तालाब है, लेकिन नंगला रूद्र ग्राम प्रधान अपने गांव का पानी वाजिदपुर खुर्द के तालाब में छोड़ना चाहता है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। विरोध करने पर नंगला रूद्र गांव का पानी मुख्य मार्ग पर छोड़ दिया। जिस कारण गांव के मुख्य मार्ग सहित श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर भी जल भराव हो गया। किसान खेतों में जाने से परेशान है। मुख्यमार्ग से कार, बाइक, पैदल निकल पाना दुर्भर हो गया है।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर ब्लाक प्रमुख, सहित विधायक, भाजपा के दिग्गज नेताओं से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत एसडीएम खतौली से भी की गई। कार्रवाई होने के बजाय उल्टे वाजिदपुर खुर्द के ग्रामीणों को ही मुचलके पाबंद कर दिया गया। वाजिदपुर के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को बनवाने के साथ ही तालाब में आने वाला नंगला रुद्र के पानी को रोकने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग पर जल भराव से ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

मधुबन-गंगापुर मार्ग ठप - Hindustan हिंदी

मधुबन | निज संवाददाता

मधुबन से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा में पानी बढ़ने से मधुबन-गंगापुर मार्ग पर पानी चढ़ गया है। इससे इस मार्ग से सोमवार से आवागमन बंद हो गया है। करीब दो से ढाई फीट उपर तक बाढ़ का पानी इस मार्ग पर चढ़ गया है।

इस मार्ग पर अवस्थित पुलिया के दोनों पहुंच पथ से पानी पारकर इस पथ को अपने आगोश में ले लिया है। इस मार्ग पर पानी चढ़ जाने से गंगापुर, लोहरगांवा, मनियापार, कोइलहरा, बाजीतपुर, भंवरूआ आदि गांवों की हजारों की आबादी को परेशानी का सामना कर मेला बाजार होकर मधुबन से आवागमन करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को 3 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मधुबन आना पड़ रहा है। पशुपालक विशेष परिस्थिति में पानी हेलकर इस मार्ग से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने हेतु गुजर रहे हैं। वहीं मनिया का सरेह जलप्लावित हो चुका है। उफनायी नदी का पानी हरदिया,कंसपकड़ी,बुधौलिया आदि गांवों के सरेह में फैल चुका है। इससे हजारों में एकड़ में लगी सरेहों की फसल पानी में डूब चुकी है।

Adblock test (Why?)


मधुबन-गंगापुर मार्ग ठप - Hindustan हिंदी
Read More

भारी बरसात के बाद कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग 15 दिनों से बंद,जगह-जगह फंसे यात्री - Hindustan हिंदी

जौनसार बावर क्षेत्र में कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पर पंद्रह दिनों से यातायात ठप है। सम्बंधित ग्रामीणों को कई-कई किमी की पैदल दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग ने जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है। 15 अगस्त को क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के दौरान कंकनोई दोऊ मार्ग पर मलबा आ गया था। जिसके बाद से मार्ग पर यातायात ठप है।

हालांकि, इस सम्बंध में कई बार ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई मार्ग को खोलने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीण राजेश चौहान, चतर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर वर्मा, खुशीराम, वीरू वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शूरवीर सिंह, जयपाल दास आदि ने बताया कि मार्ग बंद होने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। बाजार से लेकर शहरों के किसी भी काम के लिए उन्हें कई-कई किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। मलबा आने वाले स्थानों पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं।

जिससे उन स्थानों पर जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। बताया कि सबसे अधिक समस्या किसानों के सामने आ रही हैं। किसान अपनी नगदी फसलों को मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है। लोनिवि के ईई एमएस बेडवाल ने बताया कि उन्हें आज ही शिकायत मिली है। जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।

तीसरे दिन भी नहीं खुला हरिपुर जुड्डो मार्ग: बारिश के चलते शुक्रवार रात मलबा आने से बंद हरिपुर जुड्डो मार्ग पर तीसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे आबादी के साथ राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मार्ग बंद होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीण गांवों में कैद होकर रह गये हैं। क्षेत्रवासियों ने एनएच से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


भारी बरसात के बाद कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग 15 दिनों से बंद,जगह-जगह फंसे यात्री - Hindustan हिंदी
Read More

Sunday, August 29, 2021

रेल मार्ग निर्माण संघर्ष् समिति ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - अमर उजाला

बागेश्वर में रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग। संवाद न्यूज एजेंसी - फोटो : BAGESHWAR

ख़बर सुनें

बागेश्वर। बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के निर्माण की मांग के लिए रेल निर्माण संघर्ष समिति ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंग्रेजी शासनकाल में प्रस्तावित रेल मार्ग के निर्माण के लिए जल्द बजट आवंटन करने की मांग की। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी।
विज्ञापन

रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रदर्शन किया। दफौटी ने कहा कि 1912 में सर्वेक्षण होने के बावजूद आजादी के बाद रेल लाइन निर्माण को लेकर देश की सरकारों ने गंभीरता नहीं दिखाई है। 1980 से लगातार सर्वे के नाम पर जिले और प्रदेशवासियों को बरगलाया जा रहा है। सामरिक महत्च की परियोजना में शामिल करने के बावजूद रेल लाइन निर्माण की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव सेे पहले मामले का सकारात्मक हल नहीं निकाला तो समिति विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। इस मौके पर खड़क राम आर्या, गिरीश चंद्र पाठक, केशवानंद जोशी, हयात सिंह मेहता, प्रताप सिंह गढ़िया, सरस्वती गैलाकोटी आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


रेल मार्ग निर्माण संघर्ष् समिति ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - अमर उजाला
Read More

Widening Of Shivli-rura Road Started - शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - Kanpur News - अमर उजाला

ख़बर सुनें

शिवली (कानपुर देहात)। शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शनिवार को शुरू हो गया है। रविवार को भी जेसीबी से फुटपाथ को खोदने और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम कराया जाता रहा। दो लेन की सड़क बनाने पर यातायात सुगम होगा।
विज्ञापन

शिवली-रूरा मार्ग 18 किमी लंबा है। सड़क को टू लेन करने के लिए 35.85 करोड़ रुपये की मंजूरी शासन से मिली है। हालांकि बीच में टेंडर को लेकर ठेकेदारों में विवाद से काम की शुरुआत में विलंब हुआ। शनिवार को शिवली में सड़क के फुटपाथ की मिट्टी खोदने का काम शुरू हो गया। अब लोगों को यह सड़क जल्द बनने की उम्मीद है। बता दें कि शिवली रूरा मार्ग करीब एक दशक से बेहद खराब है।
आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माती मुख्यालय के लिए इस सड़क का ग्रामीण प्रयोग करते हैं। काफी समय से ग्रामीण दो लेन की सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। अरशदपुर गांव के घनश्याम वर्मा, केशरीनिवादा प्रधान जनार्दन सिंह, शिवली के विजय कुमार, काशीपुर के अनुराग सिंह गौर ने कहा कि बरसात में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाएं होती है। अब सड़क का काम शुरू हो गया है तो जल्द सड़क बनने की उम्मीद है।
नहीं लगाया गया सूचना बोर्ड
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सड़क के लिए बजट जारी होने पर ट्वीट कर जानकारी दी थी। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। कार्य शुरू होने बाद भी योजना व लागत सूचना का बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है। इससे लोगों को सड़क के मानक, ठेकेदार व कार्य पूरा होने आदि की अवधि की जानकारी नहीं हो पा रही है। (संवाद)
फुटपाथ की मिट्टी हटाने काम शुरू हुआ है। इससे मार्ग की चौड़ाई बढ़ जाएगी। इसके बाद गिट्टी डालने व अन्य काम सितंबर में शुरू होगा। - महेश कुमार, जेई लोक निर्माण विभाग

Adblock test (Why?)


Widening Of Shivli-rura Road Started - शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - Kanpur News - अमर उजाला
Read More

कीचड़युक्त मार्ग का दंश झेल रहे ग्रामीण - दैनिक जागरण

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद के मुख्य बाजार व बरातघर को जोड़ने वाला भनेड़ा का संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल है। जलनिकासी नालियां टूटी व अवरुद्ध होने से पानी संपर्क मार्ग पर फैल रहा है। जिससे संपर्क मार्ग कीचड़युक्त है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश में संपर्क मार्ग पर करीब एक से डेढ़ फीट जलभराव हो जाता है। नालियों से जुड़ा जलनिकासी नाला अवरुद्ध होने से जलभराव मुसीबत बना रहता है। संपर्क मार्ग से आवागमन सुचारू कराने के लिए ग्रामीण कई बार हाथ में फावड़ा थामकर कीचड़ को हटाते हैं। ग्रामीणों को खस्ताहाल संपर्क मार्ग के साथ-साथ जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि मार्ग निर्माण के साथ-साथ जलनिकासी की समस्या दूर होनी चाहिए। ग्रामीणों ने दर्द बयां किया

कई दशक पहले संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया था। बाद में भनेड़ा-मेमन सादात मार्ग ऊंचा होने से संपर्क मार्ग काफी नीचा हो गया। जिससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गई। मार्ग निर्माण के साथ-साथ जलनिकासी की समस्या दूर होनी चाहिए।

-चौधरी सत्यप्रकाश सिंह जलनिकासी के एक तालाब में होती थी। नालों के अटे होने से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

-गुड्डू सिंह जनप्रतिनिधि को गांव की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। वे जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतते तो सबसे पहले खस्ताहाल मार्ग की समस्या का निदान करते।

-मोहम्मद शब्बर खान संपर्क मार्ग से बाजार, मंदिर, बरातघर जुड़े हैं। खस्ताहाल संपर्क मार्ग एक मोहल्ले की समस्या नहीं है।

-शेखर सिंह -इनका कहना है संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट आते ही संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

- किरण देवी, ग्राम प्रधान भनेड़ा - - - - - -- -

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कीचड़युक्त मार्ग का दंश झेल रहे ग्रामीण - दैनिक जागरण
Read More

जर्जर वाईएमसीए मार्ग को बनाने की एफएमडीए ने ली जिम्मेदारी - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : वाईएमसीए चौक से लेकर बाईपास तक करीब 1.9 किलोमीटर लंबा मार्ग भी अब चकाचक होगा। बेहद व्यस्त, पर इस समय बेहद जर्जर मार्ग की कायापलट करने की जिम्मेदारी अब फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(एफएमडीए) ने ली है। स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर इस मार्ग को एफएमडीए के अधीन करने के लिए आग्रह किया था। इसके बाद अब इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। मार्ग की है हालत खराब

यह मार्ग नगर निगम के पास था। वर्षों से मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, इस कारण इसकी हालत खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढों की वजह से वाहन चालक परेशान रहते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से हालात और खराब हो गए हैं। सड़क के नीचे डाले हुए पत्थर ऊपर आ गए हैं। गड्ढों में पानी भरा हुआ है। यह मार्ग बाईपास को राजमार्ग से जोड़ती है। इसलिए हजारों वाहन चालक इधर से उधर आवागमन करते हैं। राजमार्ग किनारे वाईएमसीए यूनिवर्सिटी भी है। इसलिए बड़ी संख्या में छात्र भी आते-जाते हैं। तीन मार्ग किए जा चुके हैं टेकओवर

एफएमडीए सेक्टर-11-12 की विभाज्य रोड, हार्डवेयर से सोहना टी पाइंट और तिकोना पार्क से ईएसआइ चौक तक सड़क को भी नए सिरे से बनाएगा। तीनों के जल्द टेंडर भी हो जाएंगे। इसके अलावा पश्चिमी शहर की पूर्वी शहर से कनेक्टिविटी के लिए दो मार्ग का निर्माण भी एफएमडीए करेगा। सबसे पहले एफएमडीए पेयजल आपूर्ति व सुगम आवागमन पर जोर दे रहा है। वाईएमसीए से बाईपास जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। इसका जल्द बनाया जाना जरूरी है। इसलिए यह मार्ग एफएमडीए के हवाले किया गया है। उम्मीद है कि इसका जल्द काम शुरू होगा।

- नरेंद्र गुप्ता, विधायक, फरीदाबाद विधानसभा यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना बना रहे हैं, पर उससे पहले सड़कों की दशा ठीक होनी जरूरी है। इसी लिए सबसे पहले कुछ प्रमुख मार्गों को नए सिरे से बनाएंगे। इन मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे।

- डा.गरिमा मित्तल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एफएमडीए

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जर्जर वाईएमसीए मार्ग को बनाने की एफएमडीए ने ली जिम्मेदारी - दैनिक जागरण
Read More

जींद में किसानों ने 22 जगहों पर लगाया जाम, सभी मार्ग बंद, सिर्फ गोहाना रोड खुला रहा - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, जींद: करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और उनको गिरफ्तार करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलेभर में गुस्साए किसान दोपहर दो बजे सड़कों पर आ गए। जिले में गोहाना मार्ग को छोड़कर 22 जगहों पर किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों ने इमरजेंसी व सेना की गाड़ियों को जाने दिया। बाकी वाहनों की जाम के आसपास लंबी लाइनें लगी रही। वहीं, डीसी नरेश नरवाल ने देर शाम 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए। उनके साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी।

किसानों को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि करनाल जिले में रास्ता रोक रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिससे काफी किसानों को चोटें आई हैं। थोड़ी देर में खून से लाल हुए किसानों के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे किसानों का फूट गया। इन फोटो में किसी किसान का सिर फूटा हुआ था तो किसी के पैर व कमर में चोट थी। गुस्साए किसानों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जींद से चंडीगढ़, रोहतक, नरवाना, हिसार मार्ग पर जाम लगा दिया। कंडेला व खटकड़ टोल पर जाम लगा दिया। शुरू में सूचना थी कि किसान शाम पांच बजे जाम खोल देंगे। लेकिन संयुक्त मोर्चा के प्रदेशस्तरीय नेताओं की तरफ से कोई आदेश न आने के कारण खबर लिखे जाने तक किसान सड़कों पर ही बैठे रहे। इससे लोगों को गंतव्यों तक जाने में काफी परेशानी हुई। जाम लगाए किसानों ने कहा कि नौ महीने से उनका शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार आंख, कान बंद करके बैठी है। अब अन्नदाताओं पर लाठियां भांजी जा रही हैं। सरकार किसानों को उकसा रही है, लेकिन किसान अपपनी मांग पूरी होने तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।

फोटो: 42, 43

--नरवाना में पांच जगह लगाया जाम

नरवाना में किसानों ने पांच जगहों पर जाम लगा दिया। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदोवाल टोल प्लाजा, दनौदा, हथो, दिल्ली-पटियाला हाइवे पर गांव बेलरखां, नरवाना-टोहाना राजमार्ग पर गांव धमतान साहिब में दोपहर 2 बजे के बाद जाम लगा दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर जायजा रखना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि सरकार जान-बूझकर किसानों को भड़काना चाहती है, ताकि उनके आंदोलन को कमजोर कर सके।

--------------

-स्कूल बस, एंबुलेंस, सेना की गाड़ियों को दिया रास्ता

सड़क जाम के दौरान किसानों ने स्कूल बस, सेना, एंबुलेंस व इमरजेंसी जाने वाली गाड़ियों को किसानों ने रास्ता दिया। किसानों का कहना था कि उनकी केवल सरकार से लड़ाई है। उनका सड़क जाम कर लोगों को परेशान करने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि एबुलेंस व जिन लोगों को काफी इमरजेंसी हैं, उनकी गाड़ियों को जाने दिया गया। सैनिकों के काफिले को भी रास्ता दिया गया। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर लिक रास्तों से भेजा गया।

------------------

--जुलाना व गतौली में किसानों ने लगाया जाम

फोटो 29

जुलाना के नए बस स्टैंड व गतौली में बस अड्डे पर किसानों ने जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों किसानों वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। ऐसे में पुलिस ने वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया। जींद-रेाहतक मार्ग से गोसाई खेड़ाप गांव से शामलो कलां, रामकली, करसोल होते हुए जुलाना पहुंचे। रोडवेज की बसें भी जाम में फंसी नजर आई। किसान बसाऊ लाठर, पूर्व सैनिक नरेंद्र लाठर, मुकेश, नरेंद्र ढांडा ने कहा कि सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही है।

-------------------

फोटो: 30

--सफीदों के खानसर चौक पर जाम लगा बैठे किसान

सफीदों में गुस्साए किसान खानसर चौक पर जाम लगाकर बैठ गए और भाजपा-जजपा सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। जाम से सफीदों से पानीपत व असंध जाने वाले राहगीरों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। किसान नेता गगनदीप ने कहा कि सरकार के आदेश पर पुलिस ने साजिश के तहत शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें 10 किसान घायल हुए हैं। किसान नौ महीने से शांति से आंदोलन कर रहा है।

-----------------------------

फोटो: 44

अलेवा, नगूरां व चांदपुर बस अड्डे पर जाम

अलेवा कस्बे के किसानों ने जींद-असंध मार्ग पर अलेवा के मुख्य चौक, नगूरां बड़ा स्टैंड तथा जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर चांदपुर गांव के मुख्य स्टैंड पर तीन जगह जाम लगा दिया। पुलिस ने वाहनों को जगह-जगह डायवर्ट शुरू कर दिया। अलेवा के मुख्य चौक पर जाम लगा रहे किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान गुरदेव दुड़ाना ने कहा कि करनाल पुलिस की वर्दी में आरएसएस के लोग पकड़े गए हैं। निर्दोष किसानों पर लाठीचार्ज व झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

------------------

--इन जगहों पर लगाया जाम

जींद-कैथल मार्ग : कंडेला, शाहपुर, नगूरां, चांदपुर

जींद-नरवाना मार्ग : खटकड़, बड़ौदा, उझाना, धमतान, बेलरखां

हिसार-चंडीगढ़ मार्ग : बदोवाला टोल प्लाजा, दनौदा

जींद-पानीपत मार्ग : मनोहपुर, जामनी, बुढ़ाखेड़ा, खानसर चौक सफीदों

जींद-रोहतक मार्ग : गांव गतौली, जुलाना

जींद-भिवानी मार्ग : गांव बीबीपुर

जींद-हांसी मार्ग : गांव राजपुरा भैण

जींद-असंध : नगूरां

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जींद में किसानों ने 22 जगहों पर लगाया जाम, सभी मार्ग बंद, सिर्फ गोहाना रोड खुला रहा - दैनिक जागरण
Read More

परेशानी का सबब बना अधूरा पड़ा संपर्क मार्ग - दैनिक जागरण

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग व नगर को जोड़ने वाला दोजयवाली-बिजौरी संपर्क मार्ग खस्ताहाल है। बरसात के चलते संपर्क मार्ग की बजरी उखड़ गई है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने का काम छेड़ा था, लेकिन बरसात के चलते संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। बाइक सवार संपर्क मार्ग की उखड़ी बजरी से फिसलकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीण संपर्क मार्ग शीघ्र नहीं बनाए जाने से हैरान और परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने संपर्क मार्ग को बनवाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बयां किया दर्द

संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य बरसात से बहुत पहले शुरू हुआ था, लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते संपर्क मार्ग बरसात से पहले तैयार नहीं हो सका।

-राजेंद्र सिंह एडवोकेट, निवासी बिजौरी संपर्क मार्ग कई गांव को जोड़ता है। क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। खस्ताहाल मार्ग की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

-विनोद परमार, भाकियू नेता संपर्क मार्ग के आधे हिस्से में निर्माण सामग्री पड़ी है जबकि आधा हिस्से में लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य भी अभी अधूरा है।

-कपिल ठाकुर, निवासी पुरुषोत्तमपुर दोजयवाली-बिजौरी संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने की वजह से सुबह-शाम टहलने नहीं जा रहे हैं। संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य जल्द पूरा होना चाहिए।

-श्रीराम, निवासी पाईबाग -इनका कहना है:

संपर्क मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। बरसात के चलते तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

- ज्ञान प्रकाश, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


परेशानी का सबब बना अधूरा पड़ा संपर्क मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

Saturday, August 28, 2021

गांव नगला रज्जी का मुख्य मार्ग बना बंबा, लोग परेशान - दैनिक जागरण

कासगंज, संवाद सहयोगी : विकास खंड कासगंज की ग्राम पंचायत गढ़ी पंचगाई के गांव नगला रज्जी का मुख्य मार्ग अभी तक पक्का नहीं हुआ। बारिश में मार्ग बंबा नजर आता है। इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। ग्रामीणों को अब नए प्रधान से उम्मीद है। उन्होंने प्रधान से सड़क बनवाने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।

नगला रज्जी की आबादी मात्र 400 है। इसमें लगभग डेढ़ सौ मतदाता हैं। यह गांव विकास कार्यो से अछूता है।गांव का मुख्य मार्ग अभी भी कच्चा है। किसी भी प्रधान ने मार्ग को पक्का कराने की कोशिश नहीं की। बारिश के दौरान जलभराव से यह मार्ग बंबा नजर आता है। ग्रामीणों को अब तक निर्वाचित हुए सभी ग्राम प्रधानों से शिकायत है कि उन्होंने गांव रज्जी के इस मार्ग को पक्का कराने की कोशिश तक नहीं की। ग्रामीण कहते हैं कि गांव में तमाम पात्र आवास योजना, पेंशन योजना और शौचालय योजना से वंचित हैं। यह स्थिति तब है जबकि गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है। ग्रामीणों को नए प्रधान से उम्मीद है कि वह मार्ग को पक्का कराएंगे और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे। बारिश में गांव का यह मार्ग जलभराव से बंबा के समान नजर आता है। यहां से निकलना मुश्किल होता है। वाहन तो लेकर निकलना तो लगभग नामुमकिन है।

- वीरपाल, स्थानीय ग्रामीण नए प्रधान से उम्मीद है कि वह इस मार्ग को पक्का कराएंगे। जो पात्र योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें उसका लाभ दिलाया जाए।

- श्रीपाल, स्थानीय ग्रामीण नगला रज्जी की यह समस्या सही है। बजट मिलते ही इसका समाधान कराया जाएगा। सड़क की इंटरलाक कराया जाएगा।

- शांति देवी, ग्राम प्रधान

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


गांव नगला रज्जी का मुख्य मार्ग बना बंबा, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

कोईिरयापार-खुरहट संपर्क मार्ग पर जलभराव - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


कोईिरयापार-खुरहट संपर्क मार्ग पर जलभराव - Hindustan हिंदी
Read More

रामगढ रईया मार्ग झील के रूप में तब्दील - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


रामगढ रईया मार्ग झील के रूप में तब्दील - Hindustan हिंदी
Read More

सुरक्षा क्षमता बढ़ने से समुद्री मार्ग से नहीं हुई कोई आतंकवादी घटना : राजनाथ - सच कहूँ

Attack on ex-soldiers is not acceptable Rajnath

चेन्नई (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा क्षमताओं में वृद्धि के कारण देश में 2008 के मुंबई हमले के बाद समुद्री मार्ग से कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है। सिंह ने यहां आईसीजी जहाज विग्रह कमीशनिंग समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सुरक्षा क्षमताओं में इस वृद्धि का परिणाम है कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से समुद्री मार्ग से कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल की विकास यात्रा पहले मामूली पांच से सात छोटी नावों के साथ शुरू हुई थी।

यह यात्रा आज 20,000 से अधिक सक्रिय कर्मियों के साथ, 150 से अधिक जहाज और 65 विमान तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल ने स्थापना के बाद से पिछले 40 से 45 वर्षों में तटीय सुरक्षा के साथ-साथ समुद्री संकटों और आपदाओं में अग्रणी भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बलों ने तटीय क्षेत्रों में निवासरत मछुआरा समुदाय की सुरक्षा, सीमा शुल्क विभाग या अन्य समान प्राधिकरणों को सहायता प्रदान, द्वीपों और टर्मिनलों की सुरक्षा और वैज्ञानिक डेटा संग्रह के अलावा कई तरह से राष्ट्र की सेवा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

Adblock test (Why?)


सुरक्षा क्षमता बढ़ने से समुद्री मार्ग से नहीं हुई कोई आतंकवादी घटना : राजनाथ - सच कहूँ
Read More

ट्रैफिक डायवर्ट होने से हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर बना पुल टूट जाने से ऋषिकेश सहित गढ़वाल मंडल का राजधानी से सीधा संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश-देहरादून के बीच का ट्रैफिक वाया नेपाली फार्म तिराहा डायवर्ट किया गया है, जिससे हरिद्वार मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रही। शाम को हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म से श्यामपुर की ओर करीब डेढ़ किमी लंबा जाम लगा गया। पुलिस को यातायात सुगम बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

श्यामपुर रेल फाटक के कारण पहले ही श्यामपुर के खदरी तिराहे के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है। मगर, अब इस मार्ग पर देहरादून-ऋषिकेश रोड के ट्रैफिक का दोगुना भार पड़ जाने से स्थिति और भी खराब हो गई है। शुक्रवार दोपहर रानीपोखरी के समीप ऋषिकेश को देहरादून से जोड़ने वाला जाखन नदी पर बना पुल दो स्थानों पर टूट गया था। ऋषिकेश-देहरादून के बीच वाया नेपाली फार्म और वाया भोगपुर-थानो सड़क संपर्क का विकल्प था। जिसमें से भोगपुर थानो के बीच जाखन व विदालना नदी पर पुल न होने के कारण यह मार्ग भी बंद है। ऐसे में एक मात्र विकल्प वाया नेपाली फार्म मार्ग ही शेष बच गया है। पुल टूटने के बाद से पुलिस व प्रशासन ने ऋषिकेश-देहरादून के बीच संचालित होने वाले यातायात को वाया नेपाली फार्म डायवर्ट करना शुरू कर दिया था।

शनिवार को वीकएंड होने के कारण नेपाली फार्म श्यामपुर मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बढ़ गया। यहां श्यामपुर से लेकर नेपाली फार्म के बीच सुबह से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी। जो दोपहर तक और भी विकट हो गई। जबकि सायं के समय तो यहां नेपालीफार्म से श्यामपुर की ओर डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। आलम यह था कि नेपाली फार्म से श्यामपुर तक की दूरी तय करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग गया।

----------

पुलिस को बहाना पड़ा पसीना

ऋषिकेश : श्यामपुर में बन रही जाम की स्थित को देखते हुए यहां पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मगर, करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम होने और जगह-जगह पर लिक रोड के पास होने के कारण पुलिस को भी व्यवस्था बनाने में पसीना बहाना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी श्यामपुर फाटक के समीप पेश आई। यहां खदरी-खड़कमाफ और भल्ला फार्म का संपर्क मार्ग होने के कारण सबसे अधिक जाम की स्थिति बनती रही।

-----------

भोगपुर-थानो के बीच बने होते पुल तो ना आती परेशानी

ऋषिकेश : ऋषिकेश-देहरादून के बीच एक वैकल्पिक मार्ग डांडी अथवा रानीपोखरी से वाया भोगपुर से थानो-रायपुर होते हुए देहरादून जाने का भी है। मगर, इस मार्ग पर भोगपुर व थानो के बीच दो जगह पर जाखन व विदालना नदियां पड़ती हैं। यही नदी आगे बढ़कर जाखन में मिल जाती है। शुक्रवार को इन दोनों नदियों में आए पानी के भारी बहाव से रानीपोखरी के निकट का पुल टूट गया था। भोपगुर-थानो मार्ग पर पड़ने वाली इन दो नदियों पर पुल की मांग लंबे समय से की जाती रही है। मगर, अभी तक यहां मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया, जिससे बरसात में इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। यही वजह रही कि रानीपोखरी में जाखन पुल के टूटने के बाद भी इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

-----------

लोनिवि ने पुल के दोनों ओर लगाई दीवार

ऋषिकेश : रानीपोखरी में जाखन नदी पुल के टूट जाने के बाद यहां पुल पर नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पुल के दोनों ओर ईंट की दीवार बना दी है। इससे पहले जौलीग्रांट की ओर एयरपोर्ट तिराहे पर पुलिस ने भी मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस की तैनाती की है। इससे आगे किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। हालांकि पुलिस ने भानियावाला तिराहे पर भी बैरिकेडिग लगाई है, जहां से सिर्फ भानियावाला, जौलीग्रांट तथा एयरपोर्ट को आने वाले वाहनों को ही आने दिया जा रहा है। बावजूद इसके कई लोग दूसरे रास्तों से टूटे पुल को देखने के लिए एयरपोर्ट तिराहे तक पहुंच रहे हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


ट्रैफिक डायवर्ट होने से हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम - दैनिक जागरण
Read More

Bareilly Adarsh ​​Marg News : बरेली के राजेंद्र नगर व इंद्रा नगर की सड़काें पर दाैड़ेंगे वाहन, बनेगा आदर्श मार्ग - दैनिक जागरण

बरेली, जेएनएन। Bareilly Adarsh ​​Marg News : झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बरात घर रोड चौड़ीकरण के बाद चार और सड़कों को आदर्श मार्ग बनाया जाएगा। इसके लिए बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्षदों के प्रस्ताव पर एस्टीमेट बनाने को कहा है। आदर्श मार्ग के निर्माण के बाद वहां वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

कुछ समय पहले पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना, आरेंद्र अरोडा कुक्की और शशि सक्सेना ने बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह से मिलकर अपने क्षेत्र की चार सड़कों का चौड़ीकरण कर आदर्श मार्ग बनाने की मांग की थी। उनका कहना है कि पाश इलाके होने के कारण यहां वाहनों की संख्या अधिक है।

रात को सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसलिए सड़कें चौड़ी कर उसका सुंदरीकरण भी किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वयंवर बारातघर से शील अस्पताल चौराहा, शील चौराहा से मानस अस्पताल चौराहा, वहां से इंदिरा नगर रोड और शील चौराहा से जनकपुरी होते हुए राम जानकी मंदिर तक सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग की। इसके साथ ही वहां डिवाइडर निर्माण की भी मांग की।

इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग को आरसीसी से बनाने को कहा। इस पर बीडीए उपाध्यक्ष ने पार्षदों के साथ सभी सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने तार शिफ्टिंग की भी जरूरत बताई। इस पर पार्षदों ने उपाध्यक्ष की फोन पर महापौर से बात कराई। महापौर ने तारों को शिफ्ट कराने के लिए निगम से बजट दिलवाने की बात कही। बीडीए उपाध्यक्ष ने भी पार्षदों को आश्वस्त किया कि संबंधित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे।

Edited By: Ravi Mishra

Adblock test (Why?)


Bareilly Adarsh ​​Marg News : बरेली के राजेंद्र नगर व इंद्रा नगर की सड़काें पर दाैड़ेंगे वाहन, बनेगा आदर्श मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त - Webdunia Hindi

देहरादून। लगातार बारिश जारी रहने से मसूरी में कई जगह होने के बाद सड़क पर आए मलबे और पत्थर से मार्ग बाधित है। मसूरी टिहरी बायपास रोड पर बाटा घाट के पास भूस्खलन होने से मार्ग पा आए मलबे से मार्ग बंद हो गया। मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से लोगों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं।
मसूरी- मार्ग के बीच गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन की चपेट में एक कार आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। मसूरी-देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से मार्ग बाधित होने से लगातार वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। और पुलिस लगातार मसूरी-देहरादून मार्ग पर लग रहे जाम को व्यवस्थित करने के लिए प्रयास कर रहा है।

मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है, वहीं मार्ग खुलने पर वाहनों को निकाला जा रहा है। रात को सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी देहरादून मार्ग को बंद किया जा रहा है, जिससे कि किसी प्रकार की घटना न हो।

पहाड़ों में हो रही बारिश ने किस कदर जनजीवन को अस्त-व्‍यस्त कर रखा है, उसकी बानगी ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर हो रहे लैंडस्लाइड से दिख जाती है। इस मार्ग पर मानसून पूर्व 4 से 6 डेंजर जोन थे, अब इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई है।


से पिछले पांच दिनों से एनएच-58 पूरी तरह से बंद है। एनएच-58 के बंद होने के कारण लोग श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार, हरिद्वार जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।इस मार्ग से देहरादून का सफर 5 घंटे की बजाय 8 घंटे का हो गया है।

दूसरे मार्ग मलेथा, टिहरी, चंबा, धनोल्टी, मसूरी, देहरादून के सफर में भी लोग यहां सड़कों पर आए मलबे के कारण परेशानियां झेल रहे हैं।ऋषिकेश से आगे तोता घाटी और देवप्रयाग के बीच 17 जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है।

Adblock test (Why?)


मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त - Webdunia Hindi
Read More

Friday, August 27, 2021

जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग के लिए किया निरीक्षण - अमर उजाला

रानीपोखरी मोटरपुल के क्षतिग्रस्त होने के पर मौका मुआयना करते जिलाधिकारी डॉ.आर. राजेश कुमार। - फोटो : RISHIKESH

ख़बर सुनें

डोईवाला। जाखन नदी पुल टूटने पर वैकल्पिक मार्ग के लिए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अठूरवाला-घमण्डपुर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि नदी में जल स्तर कम होने पर इस मार्ग से आवाजाही शुरू हो सकेगी।
विज्ञापन

रानीपोखरी जाखन नदी पुल टूटने पर मौका मुआयना करने आए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने वैकल्पिक मार्ग के लिए अठूरवाला- घमण्डपुर मार्ग का मुआयना किया। रानीपोखरी के तमाम गांवों के लोगों को अधिकांश कामों के लिए डोईवाला मुख्यालय आना पड़ता है। रानीपोखरी के इन गांवो की तहसील ऋषिकेश है जबकि विकासखण्ड से लेकर अन्य कई विभागों के कामों से डोईवाला आना पड़ता है। प्रशासन लोगों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक मार्ग को भी शुरू कराएगा। इसको लेकर डीएम ने अठूरवाला घमण्डपुर मार्ग का अवलोकन किया। बताया गया कि जाखन नदी का जलस्तर कम होने इसे आवाजाही के लिए शुरू कराया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, वन पंचायत सलाहकार परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष करन बोरा, लोनिवि के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग के लिए किया निरीक्षण - अमर उजाला
Read More

मार्ग को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई : प्रकाश चंद्राकर - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 28 Aug 2021 06:15 AM (IST)

महासमुंद। बिन्नी बाई सब्जी मार्केट के आम लोगों के लिए आवागमन मार्ग को बाधित करने वाले ऐसे छह थोक सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश निर्देश पर नोटिस जारी किया है।

वहीं पालिका अध्यक्ष के मौखिक आदेश के बावजूद चबूतरे से बाहर सब्जी बेचने वाले को प्रकाश ने दो टूक कहा अब आबंटन रद्द के साथ जब्ती की कार्रवाई भी होगी।

बिन्नी बाई सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को दुकान और चबूतरा आवंटन के बावजूद विक्रेताओं द्वारा आम रास्ते को 12-15 फीट घेर कर थोक सब्जी बेची जा रही है। जिसकी शिकायत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश ने एक सप्ताह पूर्व मौके का निरीक्षण किया था।

शिकायत सही पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने थोक व्यापारियों को मौखिक रूप से आम रास्ता से सभी को हटने को कहा था। लेकिन थोक सब्जी विक्रेताओं ने गंभीरता से नहीं लेने पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने सभी थोक व्यापारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को नोटिस के बाद थोक सब्जी व्यापारी नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की।

पालिका अध्यक्ष ने सब्जी व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा मौखिक रूप से कहने पर भी आम रास्ते पर सब्जी बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि, मार्केट आने जाने वालों के लिए 25 फीट का सड़क है। लेकिन थोक विक्रेताओं ने 25 सड़क को पांच फीट में समेट कर रख दिया है।

जिसे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा शनिवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर संबंध थोक विक्रेताओं का सारा सामान जब्त किया जाएगा। यह भी कहा जिन चिल्लर सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आवंटित है, और वे चबूतरा छोड़कर सड़क पर पसरा लगाते हैं तो चबूतरा आवंटन निरस्त करते हुए बेदखली की कार्रवाई भी की जाएगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


मार्ग को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई : प्रकाश चंद्राकर - Nai Dunia
Read More

आचार्यश्री सत्य के मार्ग और ध्यान साधना में रत रहे - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 27 Aug 2021 07:29 PM (IST)

राजगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। दादा गुरुदेवश्री राजेंद्रसूरीश्वरजी की पाटपरंपरा के षष्ठम गच्छाधिपति आचार्यश्री हेमेंद्र सूरीश्वरजी का 11वां पुण्योत्सव गुणानुवाद सभा के रूप में शुक्रवार को राजेंद्र भवन में मनाया गया। इस कार्यक्रम को मुनिराजश्री पीयूषचंद्र विजयजी, वैराग्ययश विजयजी, साध्वीश्री तत्वदर्शना श्रीजी, मनीषरसा श्रीजी, हर्षवर्धना श्रीजी और विराग्ययश श्रीजी आदि ठाणा ने निश्रा प्रदान की।

मुनिश्री पीयूषचंद्रजी ने गुणानुवाद सभा में कहा कि आचार्यश्री हेमेंद्र सूरीश्वरजी हमेशा सत्य के मार्ग और अपनी ध्यान साधना में रत रहे। प्रतिक्रमण में हमेशा सूत्रों का स्पष्ट उच्चारण करवाने के पक्षधर थे। वे काफी सहज और सरल स्वभावी रहे।

शिष्य को मूर्छा से जागृत अवस्था में लाते हैं गुरु

मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी ने कहा आचार्यश्री हेमेंद्रजी आज हमारे बीच में नहीं हैं, पर भक्तों के भावों से लगता है कि गुरुदेव आज भी हमारे बीच में हैं। वे सूक्ष्‌म चारित्र पालक थे। गुरु वो होते हैं, जो शिष्य की मुर्छा को भगाकर उसे जागृत अवस्था में ले आए।

नगर-नगर, डगर-डगर फैलाया ज्ञान का प्रकाश

साध्वीश्री तत्वदर्शना श्रीजी ने कहा आचार्यश्री का जन्म राजस्थान के बागरा नगर में हुआ। दृढ़ वैराग्य के कारण 1991 में उन्होंने प्रवज्या अंगीकार की। उनकी बाल्यावस्था में ही गुरु चरणों में समर्पित होने की भावना थी। विनयवान होने के कारण अपने गुरु के काफी नजदीक रहे और गच्छाधिपति पद तक पहुंचे। साध्वीश्री मनीषरसा श्रीजी ने कहा गुरु का सान्निाध्य ही आत्मा का कल्याण करना है। साध्वीश्री विरागयशा श्रीजी ने कहा उनका जीवन अपने आप में अमुल्य था। गुरु दीपक का कार्य करते हैं। उन्होंने नगर-नगर, डगर-डगर ज्ञान का प्रकाश फैलाया।

हुई सजावट, उतारी आरती

बाबूलाल मामा, अनिल खजांची, संतोष चत्तर, संतोष लोढा आदि ने गुरु को भावांजलि अर्पित करते हुए अपने जीवन के संस्मरण सुनाए। श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आचार्यश्री हेमेंद्रसूरीश्वरजी के समाधि मंदिर पर पुष्प से सजावट की गई। भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ गुरुदेव की आरती उतारी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


आचार्यश्री सत्य के मार्ग और ध्यान साधना में रत रहे - Nai Dunia
Read More

बरीबोझ-बनपुकार मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण

रानीगंजकैथोला : लालगंज ब्लाक क्षेत्र के बरीबोझ बनपुकार मार्ग कई वर्षो से बदहाल है। तमाम शिकायतों के बाद भी ग्रामीणों को इससे निजात नही मिल पा रही है। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। लालगंज ब्लाक क्षेत्र के बरीबोझ बनपुकार संपर्क मार्ग पर चलना जान जोखिम भरा है। बारिश के दिनों में इस ऊबड़ खाबड़ मार्ग पर बढ़ी फिसलन जानलेवा बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के मरम्मत को लेकर कई बार विभाग को शिकायती पत्र भेजा गया। समाधान दिवस पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन, समस्या बनी हुई है। बीते करीब पांच वर्ष से खस्ताहाल इस संपर्क मार्ग के मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की तरफ से शिकायती पत्र दिया जा रहा है। विभागीय जिम्मेदार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से या फिर मार्ग बदलकर बाग से होकर आवागमन को मजबूर हैं। क्षेत्र के शिव करन चौबे, धर्मेंद्र तिवारी, अनीस देहाती, दीपेंद्र तिवारी, नकेश, जवाहर यादव आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग के शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है। तैयारी पूरी, तक्षक पूजन आज : क्षेत्र के बारौं गांव में लगने वाला राजा तक्षक मेला शनिवार को लगेगा। तक्षक पूजन व मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूजन होगा व तक्षक की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य व्यवस्थापक वीरेंद्र सुग्गा तिवारी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांट दिया गया है। स्वयंसेवी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। श्रद्धालु भक्तों की देखभाल के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो केवल भक्तों पर ही ध्यान रखेगी। प्रधान शीला पांडेय की अगुवाई में तक्षक धाम पूजन दिन में 10 बजे होगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बरीबोझ-बनपुकार मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण
Read More

Bhopal News: बैरागढ़ में आदर्श मार्ग का सुंदरीकरण करना भूला नगर निगम - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 27 Aug 2021 11:39 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आदर्श मार्ग योजना के तहत शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग पर वीआइपी रोड की तरह पेड़ लगाने की योजना तीन साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। नगर निगम ने मार्ग निर्माण के समय 100 से अधिक पेड़ काट दिए थे। तब यह तय किया गया था कि सेंट्रल वर्ज पर पौधे लगाए जाएंगे। लगभग आठ करोड़ की लागत से बने आदर्श मार्ग का निर्माण विलंब से शुरू हुआ। सभी की सहमति से शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग के वन-ट्री हिल्स छोर पर नाले का निर्माण किया गया, ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके।

अब पानी की निकासी तो हो जाती है पर पौधे नहीं लगने से यह मार्ग राजधानी के वीआइपी रोड की तरह सुंदर नजर नहीं आता। कुछ संस्थाओं ने शासकीय कन्या शाला के पास कुछ पौधे रोपे हैं, लेकिन बीच का हिस्सा खाली है। समाजसेवी ईश्वरदास हिमथानी ने भी निजी स्तर पर पौधारोपण कराया है। नागरिकों का कहना है कि सेंट्रल वर्ज पर मार्ग की सुंदरता के साथ के लिए पौधारोपण होना जरूरी है।

उखड़ने लगा सीमेंट : आदर्श मार्ग का रखरखाव नहीं होने के कारण सीमेंट-कांक्रीट उखड़ने लगा है। मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम ने हाल ही में कुछ गड्ढों को भरने का काम किया है लेकिन इन्हें सीमेंट-कांक्रीट से भरना चाहिए। आदर्श मार्ग योजना में शामिल एच वार्ड रोड पर डामरीकरण किया गया था। अब डामर भी उखड़ने लगा है। सीवेज लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई होने से सड़क खराब हो रही है। बचे हुए हिस्से का निर्माण होना जरूरी : आदर्श मार्ग योजना के तहत शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग के पूरे हिस्से को चौड़ा करने का प्रस्ताव था लेकिन बजट की कमी के कारण आधे हिस्से को ही चौड़ा किया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बचे हुए हिस्से को चौड़ा कर इसे सुंदर बनाने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया है।

Posted By: Ravindra Soni

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


Bhopal News: बैरागढ़ में आदर्श मार्ग का सुंदरीकरण करना भूला नगर निगम - Nai Dunia
Read More

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाड़ियां नदी में बहीं, देखें वीडियाे - Hindustan

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाड़ियां नदी में बहीं, देखें वीडियाे - Hindustan
Read More

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर अचानक ढह गया साल 1964 का बना पुल, कई गाड़ियां नदी में समाईं - Navbharat Times

Thursday, August 26, 2021

औद्योगिक क्षेत्र के गांवों के मुख्य मार्ग बदहाल, जलभराव व गड्ढ़े - दैनिक जागरण

जेएननए, बुलंदशहर: औद्योगिक क्षेत्र से लाखों का राजस्व जुटाने वाले यूपीएसआईडीसी की अनदेखी का दर्जन भर गांव दंश झेल रहे है। गावो को जाने मुख्य मार्ग पूरी तरह बदहाल पड़े है। रास्तों से जगह जगह सड़क गायब हो चुकी है, मार्गो पर या तो जलभराव या फिर गहरे गड्ढे है। आवागमन करना किसी मुसीबत से कम नही है। लेकिन सड़कों की कोई सुध नहीं लिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांव आते हैं। गांवों के साथ मुख्य मार्ग पर औद्योगिक इकाइयां लगी हुई हैं। चार नंबर रोड से शेरपुर, अंधेल, तिलबेगमपुर, तिल डेरी व दनकौर-घघोला के अलावा सांवली, हृदयपुर, सरकारी कालोनी, गोपालपुर, जोखाबाद, राजरामपुर समेत कई गांवों के मुख्य मार्ग गुजरते है। जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी यूपीएसआईडीसी की है। हालत यह है कि अनदेखी के कारण गावों के मुख्य मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुके हैं। चार नंबर रोड पर जहां जगह जगह सड़कों पर दो दो फूट गहरे गड्ढे ही गड्ढे हैं। वहीं नालों का गंदा पानी भी सड़कों पर भरा पड़ा है। हृदयपुर व सरकारी कालोनी से गोपालपुर, धनपुरा जाने के रास्ते पर तो गड्ढे में ही सड़क है। ये हाल तब है कि जब इन मार्ग से फैक्ट्रियों में कच्चा व तैयार माल लाने ले जाने हर रोज सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं। जो कई मर्तबा गड्ढों में फंसने से फैक्ट्री प्रशासन को परेशानी उठानी पड्ती है। रहे। जबकि ग्रामीणों का वाहन तो दूर पैदल निकलना भी हादसे से भरा हुआ है। लगातार मांग के बावजूद यूपीएसआईडीसी सुध नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़के वर्षो से बदहाल है। हर बार सड़क व नाले आदि के लिए लाखों का बजट जारी होता है। लेकिन कुछ ही स्थानों पर केवल मरम्मत होती है। सड़क का कभी पूरा निर्माण नहीं होता।

--

सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। काजारिया टाइल्स व अपोलो फैक्ट्री जाने वाले रास्ते पर सड़के फिर बन रही है। औद्योगिक क्षेत्र से गांवों को जोड़ने वाले मुख्य संपर्क की मरम्मत भी इसी माह पूरी हो जाएगी।

--बिमला सोलंकी, विधायक, सिकंदराबाद।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


औद्योगिक क्षेत्र के गांवों के मुख्य मार्ग बदहाल, जलभराव व गड्ढ़े - दैनिक जागरण
Read More

ओवरलोड वाहन निकलने से गड्ढों में तब्दील गोहद-चितौरा मार्ग - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 26 Aug 2021 06:03 PM (IST)

गोहद(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओवरलोड वाहन निकलने की वजह से गोहद बस स्टैंड से चितौरा तक करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थिति यह है इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते ही धूल के गुबार उड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। साथ ही यहां हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क का मेंटेनेंस कराए जाने को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गोहद से मौ को जोड़ने वाली 32 किलोमीटर लंबी सड़क वर्ष 2017 में बनकर तैयार हुई थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस मार्ग पर ओरवलोड गिट्टी से भरे डंपर, ट्रक निकले की वजह से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। गोहद से मौ मार्ग के बीच में चितौरा से गोहद तक जोड़ने वाली सड़क से डामार गायब हो चुका है। वहीं जगह-जगह एक से डेढ़ फीट के गड्ढे हो गए हैं। इस वह से वर्तमान में सड़क पर गहरे गड्ढे होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

आए दिन हो रहे हादसेः

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गोहद से मौ तक यह 32 किलोमीटर का पूरा मार्ग जर्जर हो चुका है। लेकिन गोहद से चितौरा गांव तक रोड की हालत सबसे अधिक खराब है। चितौरा गांव के पास तो रोड पर बिछा हुआ डामर उखड़ चुका है इसके कारण सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर आए दिन बाइक चालक फिसलकर गिर जाते हैं।

ओवरलोड निकल रहे रहे भारी वाहन

गोहद और मौ नगरवासियों का कहना है कि गिट्टी से भरे भारी वाहनों के निकलने से यह रोड समय से पहले जर्जर हुई है। प्रशासन को इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिए। इसके साथ ही इस मार्ग का जल्द से जल्द मेंटेनेंस कराया जाना चाहिए।

- गोहद से चितौरा तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस वजह से आवागमन करते समय अधिक समय भी लगता है। साथ ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

वीरेंद्र सिंह राणा, निवासी चितौरा

- गड्ढों में तब्दील होते हुए गोहद-मौ मार्ग का मेंटेनेंस कराए जाने को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदर इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हरेंद्र योगी, निवासी निवरौल

- बारिश के बाद गोहद-मौ मार्ग पर पैचवर्क कराए जाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

संतोष कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी गोहद

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


ओवरलोड वाहन निकलने से गड्ढों में तब्दील गोहद-चितौरा मार्ग - Nai Dunia
Read More

ओवरलोड वाहन निकलने से गड्ढों में तब्दील गोहद-चितौरा मार्ग - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 26 Aug 2021 06:03 PM (IST)

गोहद(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओवरलोड वाहन निकलने की वजह से गोहद बस स्टैंड से चितौरा तक करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थिति यह है इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते ही धूल के गुबार उड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। साथ ही यहां हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क का मेंटेनेंस कराए जाने को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गोहद से मौ को जोड़ने वाली 32 किलोमीटर लंबी सड़क वर्ष 2017 में बनकर तैयार हुई थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस मार्ग पर ओरवलोड गिट्टी से भरे डंपर, ट्रक निकले की वजह से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। गोहद से मौ मार्ग के बीच में चितौरा से गोहद तक जोड़ने वाली सड़क से डामार गायब हो चुका है। वहीं जगह-जगह एक से डेढ़ फीट के गड्ढे हो गए हैं। इस वह से वर्तमान में सड़क पर गहरे गड्ढे होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

आए दिन हो रहे हादसेः

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गोहद से मौ तक यह 32 किलोमीटर का पूरा मार्ग जर्जर हो चुका है। लेकिन गोहद से चितौरा गांव तक रोड की हालत सबसे अधिक खराब है। चितौरा गांव के पास तो रोड पर बिछा हुआ डामर उखड़ चुका है इसके कारण सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर आए दिन बाइक चालक फिसलकर गिर जाते हैं।

ओवरलोड निकल रहे रहे भारी वाहन

गोहद और मौ नगरवासियों का कहना है कि गिट्टी से भरे भारी वाहनों के निकलने से यह रोड समय से पहले जर्जर हुई है। प्रशासन को इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिए। इसके साथ ही इस मार्ग का जल्द से जल्द मेंटेनेंस कराया जाना चाहिए।

- गोहद से चितौरा तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस वजह से आवागमन करते समय अधिक समय भी लगता है। साथ ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

वीरेंद्र सिंह राणा, निवासी चितौरा

- गड्ढों में तब्दील होते हुए गोहद-मौ मार्ग का मेंटेनेंस कराए जाने को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदर इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हरेंद्र योगी, निवासी निवरौल

- बारिश के बाद गोहद-मौ मार्ग पर पैचवर्क कराए जाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

संतोष कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी गोहद

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


ओवरलोड वाहन निकलने से गड्ढों में तब्दील गोहद-चितौरा मार्ग - Nai Dunia
Read More

कोरोना के संकट में लोगों के लिए देवदूत बना आनंद मार्ग, अब तक 1.74 लाख लोगों को कराया भोजन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

 रांची, जासं। कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए अलग अलग संस्‍थाएं अपने अपने तरीके से काम कर रही हैं। लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव मदद कर रही हैं। रांची में  धार्मिक संगठन आनंद मार्ग की ओर से पिछले 16 महीने से लगातार हेहल स्थित आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा एवं बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य कर रहा है।गुरुवार को आनन्द मार्ग के भोलन्टियर द्वारा तीन स्थानों पर लगभग 300 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इसके साथ अब तक संगठन की ओर से कुल 1.74 लाख लोगों को भोजन कराया जा सकता है।

 कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में आनंदमार्गियों ने जरूरतमंदों की सेवा का कार्य लॉकडाउन के पहले दिन 23 मार्च 2020 से प्रारंभ किया। यह अब तक निवार्ध गति से जारी है। पीड़ित लोग व स्थानीय श्रद्धालु आनन्द मार्ग के स्वयंसेवकों को निर्धनों के अन्नदाता कहकर पुकारते हैं। आनन्द मार्ग द्वारा रांची शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है । आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर भोजन परोसा जाता है।

जरूरतमंद लोग भोजन ले लेते हैं । दूर-दूर बैठकर भोजन करके चले जाते हैं। भात, दाल सब्जी एवं पापड़ नियमित दिया जाता है । बाबा अस्पताल सुखदेव नगर एवं रिलायंस फ्रेश के सामने मजदूर एवं जरूरतमंद राहगीरों के बीच आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़ , मिल्क पाउडर, बिस्कुट एवं नमकीन का वितरण पूरी तन्मयता के साथ रोज कर रहे हैं।पिछले एक महीने से प्रत्येक दिन लगभग 300 तीन सौ जरूरतमंद लाभ उठा रहे है। केन्द्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि परहित करने मे ही जीवन की सार्थकता है और यह समर्पण,सहयोग सद्भावना और सुझाव से ही संभव है। लगभग बारह हजार पैकेट बिस्कुट, नमकीन, टोस्ट का वितरण भी बालक बालिकाओं वृद्धजनों के बीच किया गया है।

लगभग पाँच टन कच्चा सामग्री आटा ,चावल , दाल, सोयाबीन की बड़ी, नमक और पापाड का वितरण वंचितों, जरूरतमंद परिवार और निश्‍शक्तजनों में किया गया है।

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मास्क पहनने,दूरी बनाकर रखने , स्वच्छता बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए घरेलू जड़ी बूटियों का सेवन और वैक्सीन लगवाने के महत्व को बार-बार माइक से सुनाया और समझाया जाता है। अभी तक लगभग सात हजार से अधिक मास्क एवं करीब ढाई हजार साबुन वितरित की गई है। इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग के साधकगण ,जनरल भुक्ति प्रधान पंचुजी, पणडरा मंडी के व्यवसायिक गण,नीतेश लोया , श्रीमती निशा केडिया के साथ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करुणा शाहदेव के परिवार सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

Adblock test (Why?)


कोरोना के संकट में लोगों के लिए देवदूत बना आनंद मार्ग, अब तक 1.74 लाख लोगों को कराया भोजन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

राम वनगमन मार्ग के लिए जल्दी ही शुरू होगा भूमि अधिग्रहण - अमर उजाला

सार

प्रयागराज एनएच खंड इस परियोजना पर काम कर रहा है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक प्रतापगढ़ से लेकर चित्रकूट तक यह परियोजना को चार चरणों में पूरा कराना है। पहले और दूसरे चरण के कार्य के लिए डीपीआर को राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है।

राम वन गमन पथ - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

विस्तार

राम वनगमन मार्ग के निर्माण के लिए प्रयागराज मंडल के चारों जिलों के साथ चित्रकूट में भी भूमि अधिग्रहण की प्रकिय्रा शुरू हो जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से कवायद चल रही है। प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले में इसी हफ्ते में भूमि अधिग्रहण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। 
विज्ञापन

प्रयागराज एनएच खंड इस परियोजना पर काम कर रहा है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक प्रतापगढ़ से लेकर चित्रकूट तक यह परियोजना को चार चरणों में पूरा कराना है। पहले और दूसरे चरण के कार्य के लिए डीपीआर को राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है। पहले चरण में मोहनगंज से लेकर भूपियामऊ के औतारपुर तक कुल 33 किलोमीटर तक दो लेन का मार्ग बनाया जाना है। जबकि दूसरे चरण में औतारपुर से श्रृंगवेरपुर होते हुए कौशांबी के मूरतगंज के रोही गांव तक फोरलेन और तीसरे चरण में रोही गांव से महेवाघाट होते हुए रामपुर तक फोर लेन का मार्ग बनाया जाना है।

तीसरे चरण में कुल 45 किलोमीटर राम वनगमन मार्ग तैयार होगा। तीसरे चरण में कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट तीन जिलों को जोड़ा जाएगा। यानी इस परियोजना में प्रतापगढ़ से लेकर चित्रकूट तक 57 किलोमीटर दो लेन और 78 किलोमीटर फोर लेन मार्ग बनाया जाएगा। परियोजना के तीसरे चरण का डीपीआर तैयार हो रहा है जबकि चौथे चरण के लिए एलाइंटमेंट पर काम किया जा रहा है। इन चारों चरणों में कुल 132 किलोमीटर का मार्ग तैयार होना है, जो तीन राष्ट्रीय राजमार्गों 28, 96 और 731 से जुड़ेगा। 

एनएच खंड के अधिकारियों के मुताबिक प्रतापगढ़ और प्रयागराज में होने वाले कार्य के लिए डीपीआर जा चुका है। इस वजह से इन दोनों जिलों में जल्दी ही भूमि अधिग्रहण के लिए नोडिल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। संभावना है कि एडीएम स्तर के अफसर को यह काम सौंपा जाएगा। उसके बाद तीसरे और चौथे चरण के डीपीआर की संस्तुति होने के बाद कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट में भी अधिग्रहण का काम शुरू होगा।

Adblock test (Why?)


राम वनगमन मार्ग के लिए जल्दी ही शुरू होगा भूमि अधिग्रहण - अमर उजाला
Read More

Wednesday, August 25, 2021

सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी

घनसली क्षेत्र में अपन केमर सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है, जिस कारण सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, खस्ताहाल सड़क के कारण लगातार हादसों की आशंका बनी हुई रहती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने शीघ्र मार्ग की स्थिति में सुधार न किये होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने घनसाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों के भीतर सेंदुल-पटूड़गांव सड़क मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य शुरू न होने पर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले उक्त मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई विगत 5 वर्षों से कार्य कर रहा है, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। विभाग द्वारा न तो सड़क का चौड़ीकरण किया गया और ना ही स्क्रबर और नालियों का निर्माण करवाया है। सड़क पर किया गया डामरीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है,जिसके कारण सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ गये हैं, और दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है। कहा इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन को सड़क की स्थति जस की तस बनी है। ग्राम प्रधान अर्चना देवी, जयेंद्र रावत, अवनिका देवी, मंजू देवी, वीरपाल बिष्ट, क्षेपंस शंकर लाल आदि ने एसडीएम से उक्त मोटर मार्ग का शीघ्र डामरीकरण न किये जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें - TV9 Hindi

गरुड़ पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं. माना जाता है कि इस महापुराण में जो भी कहा गया है, वो स्वयं भगवान विष्णु ने अपने मुख से कहा है. ये पुराण आपको जीवन और मृत्यु के सत्य से वाकिफ कराता है और मुक्ति का मार्ग दिखलाता है.

Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें

गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण एक ऐसा महापुराण है जिसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ की बातचीत के जरिए व्यक्ति को लोक और परलोक की बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण में सही तरीके से जीवन जीने के तमाम नियमों का बखान किया गया है तो वहीं मृत्यु के बाद के रहस्य से भी पर्दा उठाया गया है. यहां जानिए उन बातों के बारे में जो आपको जीवन और मरण के बंधन से मुक्त करवा सकती हैं और आपको मुक्ति के मार्ग तक पहुंचा सकती हैं.

1. यदि आप अपने द्वारा किए गए पुण्य कार्यों का तत्काल फल न प्राप्त करके, उनको संचय करते हैं तो ये पुण्य आपको मुक्ति के मार्ग तक पहुंचाते हैं. इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म करें फल की चिंता न करें. इसीलिए शास्त्रों में गुप्त दान का महत्व बताया गया है ताकि पुण्य का संचय किया जा सके.

2. यदि आप वाकई मोक्ष के मार्ग पर जाना चाहते हैं तो मानव जीवन का सदुपयोग करें. 84 लाख योनियों से गुजरने के बाद ये मानव का शरीर मिलता है. इसकी कद्र करें और इसे सिर्फ सुख भोगने की वस्तु न बनाएं. बल्कि दूसरों के हित के लिए कार्य करें.

3. यदि ईश्वर ने आपको अच्छा शरीर दिया है, अच्छे कुल में जन्म दिया है तो समझिए कि ईश्वर ने आपको नेक कामों को करने और मुक्ति के मार्ग पर चलने का मौका दिया है. इसलिए आपको अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा दान, पुण्य और अच्छे कर्म करने चाहिए.

4. बिना सक्षम देह के कोई भी पुरुषार्थ नहीं किया जा सकता. इसलिए अपने शरीर रूपी धन की रक्षा करें और अपने पुण्य कर्मों को सुरक्षित रखने के लिए सद्मार्ग पर चलते रहें.

5. कभी किसी का दिल न दुखाएं. धर्म की रक्षा करें. धर्म से ज्ञान, ज्ञान से ध्यान और ध्यान से योग की यात्रा तय करें. यही वो मार्ग है जो आपको ​मुक्ति की ओर अग्रसर करेगा.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें – Garuda Purana: आपके मान-सम्मान पर असर डालती हैं ये 4 बातें, इनका जिक्र किसी से न करें

यह भी पढ़ें – Garuda Purana: जानिए आत्महत्या करने वालों का क्या हश्र होता है, गरुड़ पुराण में है इसका जिक्र !

Adblock test (Why?)


Garuda Purana : इंसान को मुक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं ये 5 बातें - TV9 Hindi
Read More

Tuesday, August 24, 2021

मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण

जेएनएन, बिजनौर। कोटकादर से झक्काकी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। गहरे गड्ढों में बदल चुके मार्ग से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बदहाल मार्ग को बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नही है।

कोटकादर से झक्काकी मार्ग लगभग दो किलोमीटर लंबा है। यह मार्ग नजीबाबाद से जुड़े मुख्य मार्ग से जोड़ता है। कोटकादर से नजीबाबाद तक यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। कोटकादर से झक्काकी तक वर्षो पहले जिला पंचायत के कोटे से बनाया गया था, जबकि आगे नजीबाबाद तक लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बनाया गया था। एक वर्ष बाद ही यह टूटना शुरू हो गया था। ग्रामीण अनिल चौहान, सागर सिंह, नफीस अहमद, मुकम्मिल, यादराम सिंह आदि ने बताया कि मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगने से यह मार्ग बनते ही टूटना शुरू हो गया था। ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग से नजीबाबाद की दूरी मात्र नौ किलोमीटर है, जबकि अन्य मार्ग से नजीबाबाद 17 किलोमीटर दूर है। सरकार बदहाल मार्ग का पुनर्निर्माण करा दे, तो ज्यादातर गांवों के लोगों के धन व समय की बचत होगी। ग्रामीणों ने मार्ग को बनवाने की मांग की है। माणिक प्रदेश मंत्री नियुक्त

नहटौर में उज्जवल भारत अभियान के संरक्षक स्वामी देव स्वरूपानंद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पारस मुदगल ने नहटौर के मौहल्ला जामा मस्जिद निवासी माणिक वर्मा पुत्र विनिल कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। इस पर माणिक को सदस्यों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन के माध्यम से समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More

महात्मा गांधी मार्ग पर जाम से कराहे लोग - Hindustan हिंदी

हरदोई | कार्यालय संवाददाता

शहर के महात्मा गांधी मार्ग को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा। फुटपाथ पर जगह-जगह कब्जे हो गए हैं। इस कारण नुमाइश चौराहा से बिलग्राम चुंगी तक रोजाना 25 हजार से ज्यादा लोग जाम के कहर का सामना करते हैं।

मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी एमजी मार्ग पर जाम की समस्या कई बार पैदा हुई। मुन्ने मियां चौराहा, छोटा चौराहा से लेकर नुमाइश चौराहे तक जाम में लोग जूझते रहे। शहरवासियों ने बताया कि फुटपाथ पर पीली पट्टी बेअसर साबित हो रही है। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही कई महीनों से इस रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

सुबह होते ही फुटपाथ पर सामान सजा दिया जाता है। इससे पैदल चलने वाले भी परेशान होते हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्दी ही पुलिस प्रशासन की मदद से बिलग्राम चुंगी से लेकर नुमाइश चौराहा तक एमजी मार्ग अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे। कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा चुकी है।

Adblock test (Why?)


महात्मा गांधी मार्ग पर जाम से कराहे लोग - Hindustan हिंदी
Read More

मुड़ीसेमर मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी

विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मुड़ीसेमर गांव जाने वाला मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया। इस पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सलैयाडीह ग्राम के बंधु नगर निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा मुड़ीसेमर ,मेदनीखाण, धूमा, हरपुरा, छतवा, छतरपुर जाने वाली मेन रोड बंधु नगर में बुरी तरह से गड्ढे में तब्दील है। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरा है, जिससे आधा दर्जन गांव से आने-जाने वाले राहगीर व सवार वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंधु नगर निवासी रमेश चंद एडवोकेट, सादिक अंसारी, सज्जन खान, दीपक यादव और राजेश तिवारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित यह सड़क ठेकेदार व संबंधित अधिकारी की घोर लापरवाही का ही नतीजा है। बाइक सवार तो मेन रोड को छोड़कर पगडंडी के रास्ते से निकल जाते हैं। लेकिन, बड़ी गाड़ियां खतरा उठाकर इस पानी भरे गड्ढे को पार करती हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग को ठीक करने के लिए मांग किया है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मुड़ीसेमर मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी
विज्ञापन

मंडावली। कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों के ढेर से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान ने अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से मार्ग से कूड़ियां हटाने की मांग की है।
ग्रामीण लाखन सिंह, भोलू, नरेश, लोकेंद्र सिंह, कामेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, घासीराम का कहना है कि कांठपुर-दहिरपुर मार्ग से दिनभर में सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। गांव औरंगपुर बसंता उर्फ कांठपुर के मुख्य मार्ग पर कई ग्रामीणों द्वारा दोनों ओर कूड़ियां डाली जा रही हैं। जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। गांव जालपुर के ग्रामीण भी इसी मार्ग से आवाजाही करते है, लेकिन मार्ग के दोनों ओर कूड़ियां डाले जाने से ग्रामीणों को गंदगी से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मार्ग पर डाली जा रही कूड़ियों को हटाने की मांग की।
कांठपुर की ग्राम प्रधान दीपा रानी ने अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से जल्द कूड़ियां हटाने की अपील की है। ग्राम प्रधान दीपा रानी का कहना है कि यदि ग्रामीणों ने स्वयं कूड़ियां नहीं हटाई तो जेसीबी से मार्ग किनारे लगी कूड़ियों को समतल करा दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी - अमर उजाला
Read More

जलभराव को लेकर गांधी मार्ग पर लगाया जाम - दैनिक जागरण

खुर्जा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर होली ब्रह्मनान के लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर होली ब्रह्मनान के लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि शिकायतों के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद नगर पालिका के कर्मी मौके पर पहुंचे और इंजन पंप सेट के जरिए कालोनी में भरे पानी की निकासी शुरू करा दी।

मंगलवार सुबह होली ब्रह्मनान के लोग एकत्र होकर जेवर अड्डा चौराहे के निकट गांधी मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे वे परेशान हैं और उनके घरों में भी जलभराव के कारण सीलन पहुंच रही है। जिसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है। कालोनी के लोगों ने रास्ते की मरम्मत कराकर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं कहा कि अगर शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह आंदोलन को विवश होंगे। जाम लगाने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझाया और शांत कराया। उधर नगरपालिका के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इंजन पंप सेट के जरिए कालोनी में भरे पानी की निकासी शुरू कर दी। प्रदर्शन करने वालों में सविता, रवि कुमार, राजवती, रामकुमार, अनिल कुमार, मानसी, शीतल, ललित कुमार, सुमन देवी व संजीव आदि मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जलभराव को लेकर गांधी मार्ग पर लगाया जाम - दैनिक जागरण
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...