Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

डोल-रक्तल-चंगेहड़ मार्ग बंद - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

लडभड़ोल (मंडी)। तहसील लडभड़ोल के डोल-रक्तल-चंगेहड़ मार्ग को 28 जून तक आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान कंकरीट कार्य किया जाएगा। पट्टा से बैरू गांव तक मार्ग में बरसात से पूर्व कंकरीट कार्य किया जाएगा। इस दौरान वाया डोल आवाजाही जारी रहेगी। विभाग ने सभी से सहयोग की अपील की है। संवाद
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


डोल-रक्तल-चंगेहड़ मार्ग बंद - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

जर्जर संपर्क मार्ग से आवागमन में समस्या - दैनिक जागरण

अमेठी : क्षेत्र की बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत इन्हौना-सेमरौता मुख्य मार्ग से रतवलिया मैंझार सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। हाल यह है कि उक्त मार्ग पर चलने वाले लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

ग्रामीण सतीश कुमार आदि ने बताया कि सड़क की दुर्दशा के कारण ही वह लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं। हल्की बारिश के बाद इस संपर्क मार्ग की स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने के बाद बाइक सवार उसमें गिरकर घायल हो जाते हैं। इसके अलावा पैदल चलने वाले लोग भी अगर संभल कर न चलें तो वह भी चोटहिल होते हैं। मार्ग जर्जर होने से स्थानीय निवासियों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में बताया कि संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर कई बार शिकायत भी किया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल संपर्क मार्ग मरम्मत की मांग की है। कहा कि अगर हम लोगो की मांग पूरी नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मार्ग के नवीनीकरण के लिए टेंडर प्राप्त कर लिया गया है। जल्द ही उक्त सम्पर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


जर्जर संपर्क मार्ग से आवागमन में समस्या - दैनिक जागरण
Read More

जर्जर मार्ग ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नूंह। नगीना खंड के गांव बनारसी से बलई जाने वाली सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही खराब हो गई है। यह मार्ग कई जगहों पर उखड़ चुका है। हाल ही में बनी सड़क ग्रामीणों को सहूलियत देनी की जगह परेशानी का सबब बन गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसकी सूचना सड़क निर्माण के दौरान ही अधिकारियों की दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन

बनारसी निवासी जुनैद खान, आस मोहम्मद और मवासी आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यह सड़क बड़कली-होडल मार्ग में मिलती है। दैनिक कार्यों के लिए यह सड़क बहुत कारगर साबित होती है। सड़क के उखड़ जाने से अब उमरा, दानीबास, प्रताप बास, सिटोरबास, नांगल शाहपुर, सुल्तानपुर, खुशपुरी, बदरपुर व बनारसी गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री की सूचना ग्रामीणों को मिल गई थी। समय रहते ग्रामीणों ने 28 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन, अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। निर्माण के एक माह के भीतर ही सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अब इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह से की गई है। साथ ही उपायुक्त को भी अवगत कराया है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग का दोबार निर्माण कराया जाए।
वहीं, इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि सड़क के निर्माण सामग्री की जांच की जाएगी। इसके बाद ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।
फोटो ऱ् गांव बनारसी से बलई जाने वाली सड़क की खस्ता हालत। संवाद

Adblock test (Why?)


जर्जर मार्ग ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी - अमर उजाला
Read More

झाझा-चकाई मार्ग जर्जर, पैदल चलना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण

जमुई। राष्ट्रीय मुख्य पथ 333ए के सियाटांड़ मोड़ से टेलवा बाजार, कुराबा, चौधरिया, धमनिया होते हुए विराजपुर, चकाई को जोड़ने वाली 11 किलोमीटर लंबी सड़क इस कदर बदहाल है कि वाहन क्या लोगों का पैदल चलना मुश्किल है। यह सड़क झाझा व चकाई प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र का टेलवा बाजार इकलौता व्यवसाय केंद्र है। इसी मार्ग में टेलवा प्लस टू उच्च विद्यालय भी है। चुनाव के दौरान मार्ग को दुरुस्त करने की सियासत खूब होती है। चुनाव बाद सभी भूल जाते हैं।

भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि इस मार्ग की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। व्यवसायी शैलेंद्र वर्णवाल कहते हैं कि बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मार्ग से टेलवा बाजार आते है। कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बरही की मंडी से व्यवसायी अपना सामान इस मार्ग से लाते है। मार्ग के बदहाल होने से व्यवसायियों को असुविधा होती है। व्यवसायी रंजीत वर्णवाल ने कहा कि इस मार्ग में झाझा और चकाई प्रखंड के कई गांव सीधे टेलवा बाजार से जुड़ते है। रमेश कुमार कहा कि चुनाव के समय मार्ग जल्द दुरुस्त कराने का वादा किया जाता है, लेकिन बाद में यह सब्जबाग बन जाता है।

------

कोट

मार्ग मरम्मत के लिए डीपीआर भेजा गया है। बिहार सरकार के प्रयास से सभी मार्ग दुरुस्त किए जा रहे हैं। जो बाकी है उसे भी चिन्हित कर दुरुस्त किया जाएगा।

दामोदर रावत, पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक

-------

पिछले वर्ष ही नई अनुरक्षण नीति 2018 अन्तर्गत इस मार्ग के लिए डीपीआर तैयार कर भेजा गया है। स्वीकृति के साथ ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

शंकर यादव, कनीय अभियंता

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


झाझा-चकाई मार्ग जर्जर, पैदल चलना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण
Read More

Sunday, May 30, 2021

क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे लोग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोपागंज। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा नौसेमर सड़क से प्राचीन बारह दुअरिया शिव मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर आए दिन लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं। एक वर्ष पूर्व बनी इंटरलाकिंग के नीचे की मिटटी बह गयी है। इससे मिटटी के धसकने से कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार लोगों ने इस बाबत ब्लॉक मुख्यालय पर शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
विज्ञापन

क्षेत्र के ग्राम सभा नौसेमर स्थित बारह दुअरिया शिव मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए लाखों रुपये की लागत से नौसेमर गांव सड़क से मंदिर तक 100 मीटर इंटरलाकिंग ब्लॉक प्रशासन द्वारा 2019 में बनाई गई थी। यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ रहा है। इंटरलॉकिग ईंट बिछाने से पहले बेस ठीक ढ़ग से न बनने से सड़क के नीचे की मिटटी जगह-जगही धंस गई है। इस शिव मंदिर पर सावन के महीने में लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। सावन का महीना आने में केवल कुछ ही सप्ताह बचे है। समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुयी तो कभी भी गंभीर घटना हो सकती है। इंदुशेखर राय, हरिश्चंद्र यादव, संतोष राय, उदयभान यादव, सोबरन यादव, सर्वेश नरेंद्र राय आदि लोगों का कहना है की इस मार्ग पर मिटटी कार्य के लिए मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी चंदा दिया था लेकिन पहली बारिश में ही बह गया। इस बाबत कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत पूछे जाने पर एडीओ पंचायत शीत कुमार सिंह ने कहा की मामला सज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे लोग - अमर उजाला
Read More

मुख्य मार्ग में जल भराव, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सिरसा कलार। ब्लाक महेवा के गांव खडगोई मुस्तकिल में स्कूल के रास्ते में बनी सीसी पर पानी निकासी व्यवस्था न होने से जलभराव रहता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं।
विज्ञापन

बताते चलें कि खडगोई मुस्तकिल बीहड़ पट्टी से लगा हुआ गांव है। यहां पिछले वर्ष मुख्य मार्ग में सीसी बनाई गई थी। जिसमें जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस कारण नालियों का पानी सीसी पर भर जाता है। लोगों को नालियों के गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है। गांव के रमेश सिंह, देवेंद्र, रणबीर सिंह का कहना है कि एक साल हो गए। स्थिति यह है कि यह सड़क तालाब में तबदील हो गई है।
जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान संतराम सिंह का कहना है, कि पानी निकासी के लिए कालपी विधायक से मिला था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान प्रधान रजनी देवी का कहना है कि अभी कोरम पूर्ण न होने से शपथ नहीं हुई है। फिर भी विधायक से भेंट कर पानी निकासी के लिए कहेंगे। इस बारे में विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह का कहना है कि नाले की नाप तौल के लिए जेई भेजा था। पर लोगों ने विरोध किया। इसलिए नाला नहीं बन पाया है। जल्द ही दोबारा नाप जोख कराई जाएगी।

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग में जल भराव, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

पड़ाव के समीप मार्ग की मरम्मत शुरू, लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पड़ाव। पड़ाव से पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर तड़वावीड़ बाबा मंदिर के समीप दो सौ मीटर तक खराब सड़क की मरम्मत रविवार को शुरू हुई। मार्ग पर गिट्टियां बिछाई गईं और गड़्ढे को भरा गया। इससे आवागमन करने वालों को आसानी होगी। मार्ग के उत्तरी पटरी पर दो मीटर तक मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इस पर जलभराव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी।
विज्ञापन

पांच वर्ष पहले जिला पंचायत निधि से सड़क के किनारे गुदरू साव के मकान से लेकर डांडी पुलिया तक डेढ़ किमी तक सीवर लाइन बिछाया गया। बाद में देख भाल और साफ सफाई न होने से सीवर लाइन ध्वस्त हो गई। इसकी वजह से सीवर का पानी पुराना जीटी रोड पर एकत्र होने लगा। लगातार पानी जमा होने की वजह से तड़वावीर बाबा मंदिर के समीप लगभग दो सौ मीटर तक सड़क पूरी तरह खराब हो गई। बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती। पिछले दिनों बारिश के बाद यहां की स्थिति और खराब हो गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग की नींद खुली और इसकी मरम्मत शुरू कराई। सड़क के किनोर पहले से रखे गिट्टयों को गड्ढ़े में भरा गया। वहीं सड़क के किनारे जेसीबी से रास्ता बनाया गया। इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। क्षेत्रीय लोगों ने सीवर लाइन को भी ठीक कराने की मांग की है।
सकलडीहा। कस्बे के मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों की समस्याएं बढ़ गईं। लोगों की शिकायत पर डीएम संजीव कुमार ने मार्ग मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके बाद रविवार को सड़क को गड्ढ़ मुक्त बनाने की कवायद शुरू हुई। लंबे समय से सकलडीहा से सैदपुर मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सकलडीहा कस्बा की मुख्य मार्ग झील के रूप में तब्दील हो जाता है। डीएम ने पूर्व में ही इस मार्ग की मरम्मत के साथ दोनों तरफ नाला और पटरी निर्माण के लिये स्वीकृति दिलाई थी। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक काम शुरू नहीं हुआ। पिछले दिनों बारिश के बाद गड्ढे में पानी भरने से लोगों को दिक्कत हुई और लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की। इसके बाद पीडब्लूडी ने काम शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी रामकुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई पुरी हो चुकी है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


पड़ाव के समीप मार्ग की मरम्मत शुरू, लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला
Read More

डेढ़ दशक बाद शुरू हुआ मार्ग का निर्माण लटका - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राठ। डेढ़ दशक इंतजार के बाद बीते साल टोला खंगारन मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को सुगम आवागवन का सपना पूरा होते दिख रहा था। मगर गिट्टी डालने के बाद डामरीकरण का काम अधर में लटका है। सड़क पर पड़ी मिक्स गिट्टी भी उखड़ गई। जिससे परेशानी हो रही है।
विज्ञापन

अटगांव से टोला खंगारन जाने वाला मार्ग करीब चार किमी तक डेढ़ दशक से जर्जर हालत में रहा। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से बारिश में पानी भर जाता है। जिसके बाद गांव का संपर्क पूरी तरह से कट जाता था। यहां से गुजरने वाले राहगीर हादसों का शिकार बनते थे। मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अनेक बार धरना व प्रदर्शन किया। वहीं बीते विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार तक का प्रयास हुआ। प्रशासन ने किसी तरह दबाव देकर कुछ वोट डलवा लिए थे।
ग्रामीणों का संघर्ष उस समय सफल होता दिखा जब 23 अक्तूबर 2019 में शासन ने मार्ग निर्माण के लिए 2 करोड़ 22 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की। जिसमें पहली किस्त एक करोड़ 11 लाख 29 हजार की जारी हुई। मार्च 2020 तक पहली किस्त से काम हुआ। टेंडर प्रक्रिया में देरी होने पर दिसंबर में काम शुरू हो सका। गांव के प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव, भास्कर तिवारी, महबूब खान, गंगा यादव, मनीराम पाल, भगवानदास, डॉ. जगरूप आदि ने बताया मिक्स गिट्टी के दो कोड हुए हैं। इधर पिछले फरवरी से काम बंद है।
डामरीकरण न होने से सड़क पर पड़ी गिट्टी उखड़ने लगी है। जिससे ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं। वहीं सड़क पर पुलिया का निर्माण हुआ पर इसकी दोनों साइडों में मिट्टी का भराव नहीं कराया है। ऐसे में ग्रामीण खेतों से होकर निकलने को मजबूर हैं।

Adblock test (Why?)


डेढ़ दशक बाद शुरू हुआ मार्ग का निर्माण लटका - अमर उजाला
Read More

विभागीय उपेक्षा के चलते बदहाल स्थिति में किस्तूड़ मोटर मार्ग - Hindustan हिंदी

त्यूणी। संवाददाता

तहसील अंतर्गत किस्तूड़ मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। मार्ग की बदहाली का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द मार्ग के निर्माण की मांग की है।

किस्तूड़ गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लोनिवि चकराता ने वर्ष 2000 में सात किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण किया था। स्वीकृति के बाद विभाग ने सात किमी कटिंग के बाद तीन किमी मार्ग का निर्माण भी कराया। लेकिन, उसके बाद चार किमी मार्ग को विभाग ने इसी हाल में छोड़ दिया। जिसके बाद से ग्रामीण कच्चे और बदहाल इस मार्ग पर सफर कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने बताया कि मार्ग खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं, बारिश के दौरान मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ पैदा हो जाता है। जिसके बीच ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन, कोई मार्ग निर्माण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि, इस बार भी विभाग ने मार्ग निर्माण के प्रति कार्रवाही नहीं की, तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे। उधर, संपर्क करने पर लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता एमएस बेडवाल ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए सहायक अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं।

Adblock test (Why?)


विभागीय उपेक्षा के चलते बदहाल स्थिति में किस्तूड़ मोटर मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More

एनएच व सैचुनाला मार्ग की बहाली का काम शुरू - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी में पहाड़ खिसकने से ठप हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सैचुनाला मार्ग को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन ने काम शुरू कर दिया है। रविवार को मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानों सहित मलबे को हटाने का काम दिनभर चला। हालांकि, मार्ग का काफी अधिक हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से इसे बहाल करने में कुछ समय लग सकता है।

पांगी मुख्यालय किलाड़ से करीब 13 किलोमीटर दूर साच घराट के पास सैचुनाला और पुरथी जीरो प्वाइंट में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग और सैचुनाला मार्ग का पहाड़ी गिरने से नामोनिशान मिट चुका है। भूस्खलन के कारण करीब 50 मीटर सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से सैचु, शून, साच, कुमार, साहली, रेई, पुरथी, शौर, मिधल पंचायतों का संपर्क कटने से लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। बिना बारिश के पहाड़ दरकने से लोगों में दहशत है।

लोगों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी के दौरान यह घटना सामान्य है, लेकिन, बिना बारिश के पहाड़ गिरने से चिता बढ़ गई है। बहरहाल, सीमा सड़क संगठन मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सैचुनाला मार्ग को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा व चट्टानें गिरी हैं, जिसके कारण इसे बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। संगठन की कोशिश है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाए।

उमेश कुमार, सिविल इंजीनियर सीमा सड़क संगठन।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


एनएच व सैचुनाला मार्ग की बहाली का काम शुरू - दैनिक जागरण
Read More

भारी बारिश से आठ घंटे बंद रहा थल-मुनस्यारी मार्ग, कोट्यूड़ा गांव में मकान की छत उड़ी - दैनिक जागरण

पिथौरागढ़/ नाचनी/ धारचूला, जागरण संवाददाता : शनिवार की रात पिथाैरागढ़ जिलेभर में भारी बारिश हुई। मुनस्यारी के तल्ला जोहार में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया । भारी बारिश से मलबा आने से थल-मुनस्यारी मार्ग आठ घंटे बंद रहा। एक ट्रैक्टर ट्राली नाले में बहने से बाल-बाल बची। क्षेत्र के सभी सम्पर्क मार्ग बंद हो गए। कोट्यूड़ा गांव में एक मकान की छत उड़ गई ।

शनिवार से सीमांत में मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार सायं रामगंगा नदी घाटी क्षेत्र मुवानी में भारी बारिश हुई। देर सायं रामगंगा और भुजगड़ नदी के मध्य स्थित तल्ला जोहार में आफत की बारिश हुई। बारिश से पूर्व तेज अंधड़ चला। अंधड़ के चलते कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए , बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई । लगभग डेढ़ से दो घंटे तक अंधड़ के साथ मूसलधार बारिश हुई । चलते तल्ला जोहार में आम जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान लोग दहशत में रहे।

भारी बारिश के चलते नदी, नाले ऊफान पर आ गए। नाचनी -बांसबगड़ मार्ग में हुपुली के पास पहाड़ की तरफ से पानी और मलबा आने से ठेकेदार की एक ट्रैक्टर ट्राली इसकी चपेट में आ गई। ट्राली सड़क से मलबे के साथ खाई की तरफ पहुंच कर लटक गई। इसी दौरान कोट्यूड़ा गांव में गणेश सिंह के मकान की छत उड़ गई । मकान हिलते देख कर परिवारजनों अंधड़ और भारी बारिश के बीच घर से बाहर दौड़ लगा कर पड़ोसी के घर पर शरण ली। घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। इसकी सूचना तेजम तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

भारी बारिश से थल-मुनस्यारी मार्ग में नौलड़ा, नया बस्ती और हरडिय़ा में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण रविवार सुबह से यातायात बंद रहा। दोपहर बारह बजे मार्ग यातायात के लिए खुल सका। भारी बारिश के कारण मलबा आने से क्षेत्र की सभी लिंक सड़के बंद हो चुकी हैं। जिसमें कुछ मार्ग तो खोल दिए गए हैं कुछ मार्ग अभी भी बंद हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


भारी बारिश से आठ घंटे बंद रहा थल-मुनस्यारी मार्ग, कोट्यूड़ा गांव में मकान की छत उड़ी - दैनिक जागरण
Read More

सोवां-बेलहरी मार्ग झील में तब्दील, बढ़ी परेशानी - Hindustan हिंदी

कृष्णाब्रह्म। निज प्रतिनिधि

यास नामक चक्रवाती तूफान से हुई मूसलाधार बारिश ने सात निश्चय योजना के हकीकत की पोल खोल दी। डुमरांव प्रखंड के सोवां गांव में मानसून से पहले हुई बारिश ने गली-मुहल्लों में जल-जमाव के साथ मुख्य सड़कों पर झील सा नजारा कायम कर दिया। शनिवार को बारिश व तूफान का कहर शांत होने के बाद ग्रामीणों ने जहां राहत की सांस ली, वहीं जगह-जगह लगे जल-जमाव व कीचड़ ने उन्हें पुन: अपने घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। गांव में जल-जमाव के पीछे प्रमुख कारण सरकारी जमीन का अतिक्रमण एवं नालियों का कायदे से निर्माण न होना बताया जा रहा है।

आवागमन में हो रही परेशानी : सोवां सहित आस-पास के गांवों में शनिवार को ‘यास का असर न के बराबर था। आसमान में काले बादल के साथ घनघोर घटाएं लोगों को डरवा जरूर रही थी। परन्तु, दोपहर सिर्फ चंद समय के लिए ही तेज बारिश हुई। चक्रवाती तूफान ने सबसे अधिक सोवां-बेलहरी मार्ग को प्रभावित किया है। चौंगाई व ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग बारिश से कई जगह तालाब का रूप धारण कर लिया है। इससे राहगीरों के साथ आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव के मुख्य मार्ग के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने पक्के मकानों का निर्माण करवा लिया है, जिससे जल-निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। लोगों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमित की गई जमीन को अगर, खाली करवा दिया जाए तो गांव से जल-जमाव की समस्या स्वत: खत्म हो जाएगी।

Adblock test (Why?)


सोवां-बेलहरी मार्ग झील में तब्दील, बढ़ी परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

Saturday, May 29, 2021

मांगती के पास दरकी चट्टान, चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख मार्ग बंद - दैनिक जागरण

चट्टान दरक जाने से तवाघाट- गर्बाधार- लिपुलेख मार्ग बंद हो चुका है। मार्ग बंद होने से चीन सीमा से लगे व्यास घाटी आने जाने वाले वाहन देर शाम तक फंसे रहे। बीअारओ मलबा हटाने में जुटा है लेकिन देर शाम तक यातायात को बहाल नहीं किया जा सका था।

धारचूला, जागरण संवाददाता : मांगती के पास चट्टान दरक जाने से तवाघाट- गर्बाधार- लिपुलेख मार्ग बंद हो चुका है। मार्ग बंद होने से चीन सीमा से लगे व्यास घाटी आने जाने वाले वाहन देर शाम तक फंसे रहे। बीअारओ मलबा हटाने में जुटा है, लेकिन देर शाम तक यातायात को बहाल नहीं किया जा सका था।

शनिवार पूर्वाह्न तवाघाट-गर्बाधार- लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के निकट मांगती के पास विशाल चट्टान दरक गई और भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया। इसी के साथ मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया। इस स्थान के निकट बीते दिनों भारी चट्टान के दरक कर बुलडोजर मशीन में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी स्थान के निकट शनिवार को भी मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान चट्टान दरक गई।

सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इस मार्ग पर उच्च हिमालयी गांवों के ग्रामीण, सेना, अद्र्धसैनिक बल, बीआरओ के लोग आवाजाही करते हैं। मार्ग बंद होने के कारण धारचूला से कोविड किट लेकर व्यास घाटी को जा रही टीम भी फंस गई। बीआरओ ने शाम चार बजे तक मार्ग खोलने का दावा किया था, परंतु शनिवार शाम तक मार्ग खुलने की कोई सूचना तहसील मुख्यालय तक नहीं पहुंची है। बीआरओ मलबा हटाने में जुटा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


मांगती के पास दरकी चट्टान, चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More

बादले फटने से मैहनी में भारी तबाही, चार मार्ग बंद - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला में हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। सदर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के कारण मैहनी गांव में बाढ़ आ गई। इससे सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई है। पंचायत घर सहित अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है।

दोपहर बाद चले तेज तूफान व बारिश के कारण पंडोह क्षेत्र में पड़ती मैहनी पंचायत में बाढ़ आ गई, सारा पानी खेतों से होकर आने के कारण कृषि भूमि पूरी तरह से बह गई। तेज हवा से बीएसएनएल का टावर गिर गया, इसके साथ ही 20 देवदार के पेड़ जड़ समेत उखड़ गए। कई घरों की छतें उड़ी तो ओलावृष्टि के कारण घरों में खिड़कियों पर लगे शीशे भी टूट गए। मैहनी पंचायत घर में 76,000 रुपये से लगे सोलर पैनल भी तबाह हो गए हैं। शिवाधार-मैहनी रोड पर भारी मलबा आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पंडोह-शिवा रोड पर भी मलबा आने के कारण 60 हजार का नुकसान, सतौर-थाटा रोड में 50 हजार, तो कैंची मोड-सातमील रोड बंद होने से दो लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य मार्गों पर भी मलबे गिरे हैं। विभाग को लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान आंका जा रहा है। पंचायत प्रधान मैहनी रेशमा ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण पंचायत में काफी नुकसान हुआ है।

---------

मैहनी पंचायत में बादल फटने के कारण सड़क पूरी तरह से तबाह हुई है। चार सड़क मार्गों को 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है।

-केके कौशल, एसई लोक निर्माण विभाग मंडी।

----------

घर की छत उड़ी

सहयोगी, लडभड़ोल : लडभड़ोल की बाग पंचायत के पट्ट गांव में पशुशाला पर पेड़ गिर गया। सावित्री देवी के मकान के एक कमरे की छत भी तेज तूफान से उड़ गई। टोर गांव के मिलाप चंद के मकान की दीवार गिर गई। बैग पंचायत के प्रधान राजीव खान ने प्रशासन से मांग की जाए की पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

----------

मक्की बिजाई कर सकेंगे किसान

सहयोगी, गोहर : उपमंडल सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश के चलते किसानों ने राहत की सांस ली है। गोहर और सराज के पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल व सब्जियों सहित अन्य नकदी फसलों की बिजाई की जानी है। बारिश से जमीन को नमी मिली है, जो खेती के लिए उपयुक्त है।

----------

चौंतड़ा में घरों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : तेज बारिश से मंडी-पठानकोट हाईवे तालाब बन गया। ढेलू के नजदीक सड़क पर अचानक पत्थर गिरे। इस दौरान सड़क से गुजर रही कार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। चौंतड़ा बाजार में सड़क किनारे नालियां बंद होने के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया।

ओलावृष्टि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली की गर्जना से अधिकांश जगह पर बिजली भी गुल हो गई। एसडीएम अमित मेहरा के अनुसार तेज बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान की कोई भी सूचना प्रशासन को नहीं मिली है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बादले फटने से मैहनी में भारी तबाही, चार मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More

अप्रोच मार्ग की हुई मरम्मत, आवागमन शुरू - Hindustan हिंदी

बैरिया। पूर्वांचल को बिहार से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु (माझी पुल) के क्षतिग्रस्त अप्रोच मार्ग की मरम्मत का कार्य शनिवार की देर शाम पूरा कर लिया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को आवागमन की छूट दे दी गई। भारी बरिश के कारण घाघरा नदी पर बने इस पुल का अप्रोच मार्ग गुरुवार की कट गया था। जिसके कारण दो दिनों से इस एनएच 31 पर वाहनों का आवगमन ठप था।

बिहार से आने और बैरिया की ओर से बिहार जाने वाले बड़े वाहन या तो मार्ग बदलकर लम्बी दूरी तय करते हुए गए या फिर खड़े रहे। इस बीच, मौके पर पहुंचे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्क्टर पंकज कुमार ने मरम्मत कार्य का जायजा लेने के बाद उम्मीद जतायी कि शनिवार की देर शाम तक आवागमन बहाल हो जाएगा। मौके पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा था। जयप्रभा सेतु का अप्रोच टूटने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पुल की डिजाइन को जिम्मेदार बताया। तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण के बाद बातचीत में उन्होंने ने कहा कि इस सेतु को जिस डिजाइन से बनाया गया है, उसे ‘स्लीपिंग डैक कहते हैं। इस तरह की डिजाइन में पुल का

पानी अप्रोच की ओर से ही निकलता है। चूंकि लगातार बारिश होने के चलते पानी का बहाव अप्रोच की ओर तेज था, लिहाजा यह टूट गया था।

Adblock test (Why?)


अप्रोच मार्ग की हुई मरम्मत, आवागमन शुरू - Hindustan हिंदी
Read More

गोण्डा-मार्ग पर फंसी गाड़ी - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


गोण्डा-मार्ग पर फंसी गाड़ी - Hindustan हिंदी
Read More

Friday, May 28, 2021

राजेन्द्र सेतु: सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए रेलवे ने शुरू की तैयारी - Hindustan हिंदी

सिमरिया धाम। एक संवाददाता

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी गई मांग का असर अब रंग लाने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग के सतह की कंक्रीट को काट कर नयी ढलाई के लिए रेल अधिकारी व एक्सपर्ट की टीम राजेन्द्र सेतु पर पहुंच कर सर्वेक्षण कर रहे हैं। एनएचएआई ने सेतु की मरम्मत के लिए रेलवे को 80 करोड़ 87 हजार 640 रुपए का भुगतान करने के बाद अब इसके टेंडर की प्रकिया को लेकर रेल अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह से दस दिनों के भीतर टेंडर की प्रकिया समाप्त कर सेतु के सड़क मार्ग की पुरानी ढलाई को काट कर हटाने व नयी ढलाई करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत जल्द ही शुरू हो जाएगी। मरम्मत के दौरान सेतु के सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं हो इसको लेकर वर्ष 2016 में सेतु के सड़क क्रॉस गार्टर बदलने के दौरान जिस तरह सड़क मार्ग पर वनवे व्यवस्था कर वाहनों को पास कराया जा रहा था, उसी तरह वनवे व्यवस्था से आवागमन होगा। सेतु मरम्मत का कार्य लगभग एक साल में पूरा होगा। इस दौरान सेतु के सड़क मार्ग के नीचे से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के विद्युत तार व ट्रेनों के परिचालन को ध्यान में रखा जाएगा। बताया गया कि निर्माण के दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हो इसकी व्यवस्था भी की जाएगी।

मरम्मत के बाद 50 टन क्षमता तक के वाहनों का हो सकेगा परिचालन

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत के बाद इस पर 50 टन क्षमता तक के वाहनों के परिचालन होने की बातें सूत्रों द्वारा बताई गई है। सेतु के निर्माण के समय से ही इस पर 16 टन क्षमता तक के वाहनों का परिचालन की अनुमति मिली थी। सूत्रों के अनुसार राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर मरम्मत के बाद 50 टन वजन तक वाहनों का परिचालन हो सके, इसको लेकर लोड बांटने के लिए सेतु के सड़क मार्ग की सतह में डाईफार्म (लोहा) लगाया जाएगा। उक्त लोहा लग जाने के बाद सेतु के सड़क मार्ग में डबल गार्टर हो जाएगा इससे इसकी मजबूती क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। इसके अलावे सेतु के स्लैब (कंक्रीट) की मोटाई भी लगभग 5 इंच से बढ़ाकर सात इंच तक तथा निर्माण के दौरान मजबूती को देखते हुए सरिया की मात्रा को भी बढ़ाने की बातें कही गई हैं।

राजेन्द्र सेतु के दोनों किनारे लगे गार्टर को और नीचे किया जाएगा

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए सेतु के दोनों किनारे पटना जिले के हाथीदह व बेगूसराय जिले के सिमरिया में रेलवे के द्वारा लगाए गए हाइट गेज (गार्टर) को और नीचे कर स्थाई रूप से पैक किया जाएगा। हाइट गेज को और नीचे हो जाने के बाद सेतु के सड़क मार्ग से केवल बोलेरो, स्कार्पियो इसके समक्ष या इससे छोटे वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों सेतु के सड़क मार्ग से धड़ल्ले से पिकअप गाड़ी से बालू की ढुलाई होने पर पिछले दिनों एनएचएआई व रेलवे के अधिकारी ने पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन को पत्र देकर इस अविलंब रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने उक्त निर्णय लिया है।

सिक्सलेन सड़क पुल के बाद भी बरकरार रहेगा राजेन्द्र सेतु का महत्त्व

सिमरिया में गंगानदी पर राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहे सिमरिया-औटा सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण हो जाने के बाद भी राजेन्द्र सेतु का महत्त्व बरकरार रहेगा। बताया जाता है कि निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पुल से बेगूसराय के लोगों को केवल पटना साइड आने-जाने में सहूलियत होगी, इस सेतु से होकर जिसे हाथीदह या लखीसराय की ओर जाना होगा उसे औटा तक जाकर वापस लौटना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में हाथीदह लखीसराय, मुंगेर या भागलपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए राजेन्द्र सेतु सिक्सलेन सड़क पुल के निर्माण के बाद भी इसका अलग महत्त्व रहेगा।

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग के दोनों तरफ लगेगी वेट मशीन

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत के दौरान सेतु के दोनों ओर पटना जिले के हाथीदह व बेगूसराय जिले के सिमरिया में वेट मशीन लगाए जाने की बातें बताई गई है। इससे सेतु से होकर गुजरने वाले वाहनों का वजन पता चल सकेगा। सूत्रों ने बताया कि सेतु से होकर भारी वाहन नहीं गुजरे इसको देखते हुए सेतु के दोनों ओर वेट मशीन लगाने की योजना उक्त टेंडर में ही है। वाहनों को सेतु में प्रवेश करने से पूर्व वेट मशीन से भारी वाहनों का पता चल जाएगा और उसे सेतु में प्रवेश पर रोक लगाया जाएगा।

Adblock test (Why?)


राजेन्द्र सेतु: सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए रेलवे ने शुरू की तैयारी - Hindustan हिंदी
Read More

नहीं पूरा हुआ मार्ग का निर्माण - Hindustan हिंदी

महुआ बाजार। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर एक में करीब आठ माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पटान कराया गया। इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए ठेका हुआ था, लेकिन ठेकेदारों और नगर पालिका की उदासीनता के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। जिसे लेकर मोहल्ला वासियों में काफी आक्रोश है।

मोहल्ला वासी खलीलुल्लाह, ध्रुव प्रकाश, राजेश सोनी, राहुल कुमार, राज किशोर पांडेय व आलोक कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कहा है कि करीब आठ से नौ माह पूर्व मोहल्ला गांधी नगर के वार्ड नंबर एक में नगर पालिका परिषद की ओर से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पटान किया जा चुका है। जिसमें दो फिट मिट्टी पटान की और जरूरत है। सड़क पर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए ठेका हुआ था, लेकिन नगर पालिका व ठेकेदार की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए कई बार नगर पालिका से संपर्क कर समस्याओं से अवगत भी कराया गया। अभी तक नगर पालिका की ओर से कार्य पूरा नहीं कराया गया। हल्की बरसात होने पर सड़क पूरी तरह से कीचड़ से भर जाता है और लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासियों निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की है।

वर्चुअल बैठक में शिक्षा योजनाओं पर चर्चा

बलरामपुर। संवाददाता

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षाधिकारी एवं लेखाधिकारी के साथ ऑनलाइन जूम मीटिंग करके परिषदीय शिक्षा के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में 25 बिंदुओं पर जानकारी ली गई।

बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. रामचंद्र एवं जिला वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप कुमार के साथ मिशन शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने ऑनलाइन मीटिंग करके योजनाओं की समीक्षा की। इनमें मुख्य रूप से शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन एवं वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी ली। शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र एलपीसी आदि का अनुसरण किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों में नियम विरुद्ध फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग

बलरामपुर। संवाददात

पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने भाषण, निबंध व चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने ऑनलाइन भाषण, निबंध व चित्रकला के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी की आराध्य पांडेय, काव्या पांडेय व अक्षत श्रीवास्तव सफल रहे। कक्षा एलकेजी की एंजेल सिंह, यूकेजी के रूद्र श्रीवास्तव, कार्तिक सिंह, स्लोक तिवारी, आशुतोष मिश्रा, माही मोदनवाल व कक्षा चार की अंशिका तिवारी, तानिया मिश्रा, मनिका, ईशान श्रीवास्तव एवं कक्षा पांच की खुशी चौधरी, अंशुमान तिवारी भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे। विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी ने बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में भगवान बुद्ध के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके सद मार्गों को अनुसरण करने की बात कही। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा में सफल बच्चों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत करने को कहा।

आकस्मिक निधन पर शोक

बलरामपुर। संवाददाता

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शिक्षक कर्मचारी पेंशन बहाली महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम के आकस्मिक निधन से उनके सार्थियों में शोक की लहर दौड़ गई। जिला पुरुष चिकित्सालय के कर्मचारी एवं उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के आकस्मिक निधन को स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित संघ ने अपूरणीय क्षति करार दिया।

शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के सचिव ज्ञान सागर पाठक ने कहा कि महासंघ ने एक संघर्षशील सिपाही को खो दिया। सरल-सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मोहम्मद मुकीम सभी की चिकित्सा सेवा के लिए तो तत्पर थे ही साथ ही साथ महासंघ के अगुआ भी थे। उनके निधन से कर्मचारियों, शिक्षकों, इंजीनियर, लेखपाल व सेक्रेटरी यूनियन के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। प्रांतीय उपाध्यक्ष के निधन पर विकासकांत पांडेय, अनुराग रस्तोगी, पीयूष मिश्र, इकबाल, महमुदुल हक, शिव कुमार सोनी, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गुरबचन, नवीन सिंह, जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, बृजेश, यूटा जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्रा, फैजान अंसारी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, तुलाराम गिरि, केजीबीवी शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन के मोहम्मद आफताब, दीपक यादव, मोहम्मद अकील, घनश्याम लाल, अरविंद पांडेय व विजेंद्र शुक्ला आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Adblock test (Why?)


नहीं पूरा हुआ मार्ग का निर्माण - Hindustan हिंदी
Read More

मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी

बलरामपुर। हरिहरगंज से ललिया को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कई जगह पुल को जोड़ने वाला एप्रोच मार्ग जर्जर है। सड़क की गिट्टियां भी जगह-जगह उजड़ गई हैं। जिससे वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण लालमणि व पहलवान आदि ने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से तमाम प्रकार की दिक्कते उठानी पड़ती है। चलने के लिए रास्ता तक नहीं बचा है।

अग्निशमन केन्द्र बनवाने की मांग

रेहरा बाजार। ब्लाक मुख्यालय रेहराबाजार में अग्निशमन केन्द्र बनवाने की मांग लोगों ने की है। राम कुमार गुप्ता, राजेश कुमार व हरीराम ने बताया कि 20 किलोमीटर परिक्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र नहीं है। अग्निकांड की घटना होने पर दमकल कर्मियों को पहुंचने में काफी समय लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि अग्निशमन केन्द्र न होने से गांव में अग्निकांड की तमाम घटनाएं होती है। दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंचते हैं। लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क बदहाल, हो रही दिक्कत

सादुल्लाहनगर। क्षेत्र के कम्मरपुर गांव को जाने वाली सड़क बदहाल है। मोहम्मद शमी, सोनेलाल व ओम प्रकाश ने बताया कि बड़े वाहनों के निकलने से धूल के गुब्बारे उड़ने से लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बदहाल होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नई

सड़क बनवाने की मांग की है।

प्राइवेट वाहन कर रहे मनमानी वसूली

उतरौला। बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा बढ़ाने की मांग नगर वासियों ने की है। बादल, मनीष व विक्की ने बताया कि 12 से चार बजे के बीच बलरामपुर से उतरौला के लिए निगम की बस संचालित नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। उतरौला से सादुल्लाहनगर जाने के लिए कोई सरकारी वाहन नहीं है। लोग प्राइवेट वाहनों के सहारे यात्रा करते हैं।

नगर में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर

बलरामपुर। क्षेत्र के बाजार में कूड़ादान न होने से जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहता है। इससे लोगों का राह चलना दुश्वार हो गया है। अजय मिश्रा व रक्षाराम ने बाजार में कूड़ादान रखवाने की मांग की है। गौरा चौराहा के आस-पास सड़क किनारे लोग मनमाने तरीके से कूड़ा फेंककर उसे जला देते हैं। चुंगी नाका के पास कूड़ा घर ढह गया है। मोहल्ला वासी नगर पालिका को टैक्स नहीं देते हैं।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी
Read More

एनटीडी मोटर मार्ग में सुधार को लेकर आंदोलन की चेतावनी - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


एनटीडी मोटर मार्ग में सुधार को लेकर आंदोलन की चेतावनी - Hindustan हिंदी
Read More

Thursday, May 27, 2021

व्यानपुर-जंडी चौंता-घरोटा मार्ग को अपग्रेड करने की मांग - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, घरोटा: निर्माणाधीन नए हाईवे को मिलाता व्यानपुर-जंडी चौंता-घरोटा मार्ग को अपग्रेड कर दो जिलों के लोगों को राहत देने के लिए लोगों ने गुहार लगाई, ताकि बढ़ते यातायात साधनों व संकीर्ण मार्ग के कारण आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लग सके। क्षेत्रवासी बोध सिंह, राजेश सिंह, मनोहर सिंह, स्वर्ण सिंह, वरियाम चंद, मदन सिंह, जोगिद्र पाल, कालू शर्मा, अमित सूरी व अशोक कुमार ने कहा कि यह मार्ग कई गांवो को आपस में जोड़ता है। यह चक्की दरिया के करोड़ों की लागत से निर्मित हाई लेवल पुल और कंकरीट मार्ग को मिलता है। वहीं प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पिडोरी धाम, तिव्वडी छावनी, पुराना शाहला के अतिरिक्त गुरदासपुर क्षेत्र के गांवों को जोड़ता है। वहीं दूसरी ओर पठानकोट व घरोटा को जाने वाले लोग भी इस मार्ग से हो कर गुजरते हैं, लेकिन बढ़ते यातायत साधनों के कारण यह मार्ग तंग होता जा रहा है। क्रशर व भट्ठा उद्योग की गुजरती टिप्परों और ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण भी मार्ग की स्थिति दयनीय हो गई है। इसलिए कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी इस मार्ग को जल्द अपग्रेड करे।

पूर्व ब्लाक समिति सदस्य व कांग्रेस नेता अजमेर सिंह ने कैबिनेट मंत्री व हलका विधायक से मांग करते हुआ कहा कि जल्द उक्त मार्ग को अपग्रेड कर लोगों को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के अपग्रेड होने से क्षेत्र के किसानों को गन्ने की फसल को मिल में ले जाने में भी राहत मिलेगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


व्यानपुर-जंडी चौंता-घरोटा मार्ग को अपग्रेड करने की मांग - दैनिक जागरण
Read More

बुद्ध के मार्ग पर ही शांति: ओशोधारा - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


बुद्ध के मार्ग पर ही शांति: ओशोधारा - Hindustan हिंदी
Read More

चार वर्ष बाद भी नहीं हो पाई बाढ़ में ध्वस्त मार्ग की मरम्मत - दैनिक जागरण

कटिहार। हसनगंज प्रखंड को कोढ़ा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क का चार वर्ष बाद भी जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है। बाढ़ में ध्वस्त इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो पाई है। सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोसी नदी की छाड़न कहे जाने वाले चांपी घाट, भसना नदी, कमला नदी बरसात के समय काफी तबाही मचाती है। वर्ष 2017 की भीषण बाढ़ में प्रखंड क्षेत्र के नया टोला गांव स्थित चांपी पुल के समीप सड़क ध्वस्त हो गया था। जिससे सड़क के बीच करीब 38 फीट का कुंड बन गया है। सड़क मरम्मत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया। सड़क पर कुंड रहने के कारण लोगों को किसानों के खेत होकर बालू, कीचड़ सने रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है। साथ ही बरसात के समय स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। पानी और कीचड़ के बीच आवागमन करना लोगों की मजबूरी बन जाती है। नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर सरकारी स्तर पर नाव की सुविधा तो दी जाती है। लेकिन नाविकों द्वारा लोगों से भाड़े के मद में मनमाना राशि की वसूली की जाती है। पिछले वर्ष स्थानीय लोगों द्वारा चचरी पुल बनाया गया। मुख्य बाजार व गैस गोदाम तक पहुंचने के लिए कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा व रौतारा पंचायत के लोग बड़ी संख्या में इस सड़क मार्ग से आवागमन करते हैं। बरसात के मौसम में 12 किमी अधिक दूरी तय कर ग्रामीणों को बाजार व गैस लेने के लिए गोदाम तक पहुंचना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो प्रखंड का सीमा क्षेत्र रहने व कोढ़ा प्रखंड के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में होने के कारण भी स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क के जीर्णोद्धार में रूचि नहीं ले रहे हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


चार वर्ष बाद भी नहीं हो पाई बाढ़ में ध्वस्त मार्ग की मरम्मत - दैनिक जागरण
Read More

भैरुंदा-रेहटी-बुदनी मार्ग में 47 किलोमीटर की रोड के लिए तीन करोड़ चार लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 27 May 2021 07:53 PM (IST)

सीहोर। प्रदेश में 724 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भारत सरकार ने 3856 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य-योजना को मंजूरी दी है। इस राशि से प्रदेश के 51 राष्ट्रीय राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण, पुल और नवीन मार्गों के निर्माण का कार्य कराया जाएगा। वर्ष 2021-22 की स्वीकृत वार्षिक कार्य-योजना में सीहोर जिले के नसरुल्लागंज-रेहटी-बुधनी मार्ग में 47 किलोमीटर क्षेत्र के चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ चार लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई ने बताया कि प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के रख-रखाव, गुणवत्ता नियंत्रण, चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, पुल निर्माण तथा नवीन राजमार्गों के निर्माण की विस्तृत कार्य-योजना तैयार कर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजी गई थी, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 8 राष्ट्रीय राजमार्गों की 527 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा। इस कार्य के लिये 2966 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार 11 राष्ट्रीय राजमार्गों के 210 किलोमीटर के निर्माण में भू-अर्जन के लिये 526 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की सुगमता के लिए 3 पुलों के निर्माण के लिए 33 करोड़ रुपये, सात राष्ट्रीय राजमार्गों के 197 किलोमीटर सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 125 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार प्रदेश में 22 राष्ट्रीय राजमार्गों पर 112 किलोमीटर क्षेत्र में सुदृढ़ीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये तथा प्रदेश में नवीन 194 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों की डीपीआर तैयार करने के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि कार्य-योजना में स्वीकृत की गई है। आठ राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण पर खर्चं होंगे 2966 करोड़ रुपये वर्ष 2021-22 की स्वीकृत वार्षिक कार्य-योजना में नसरुल्लागंज-रेहटी-बुधनी मार्ग में 47 किलोमीटर क्षेत्र के चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ चार लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत कार्ययोजना के अंर्तगत खलघाट-कसरावद-खरगौन-बिस्ठान रोड पर चार किलोमीटर, टीकमगढ़-पृथ्वीपुर से ओरछा मार्ग पर 41 किलोमीटर, शहगढ़ से टीकमगढ़ रोड़ पर 36 किलोमीटर, इंदौर से बैतूल रोड़ पर 47 किलोमीटर, बालाघाट-नैनपुर रोड पर चार किलोमीटर, बैतूल से आशापुर रोड़ पर चार किलोमीटर तथा दौलखेड़ी चौराहा- मैलुआ चौराहा- कुरवाई रोड पर 60 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही छह राष्ट्रीय राजमार्गों के 194 किलोमीटर की डीपीआर तैयार करने के लिए छह करोड़ रुपये तथा 22 राष्ट्रीय राजमार्गों के 112 किलोमीटर क्षेत्र में विभिन्ना कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कि गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Adblock test (Why?)


भैरुंदा-रेहटी-बुदनी मार्ग में 47 किलोमीटर की रोड के लिए तीन करोड़ चार लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत - Nai Dunia
Read More

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
विज्ञापन

बौद्ध परिपथ पर सरयू नहर पुल के निकट मोड़ पर हादसा
कटरा(श्रावस्ती)। बौद्ध परिपथ स्थित डकाही गांव के पास सरयू नहर पुल के निकट मोड़ पर तेज रफ्तार पिकप ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। इसमें मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची श्रावस्ती मार्डन थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम इटवरिया चिचड़ी निवासी विनय कुमार यादव (30) कटरा मे फोटो स्टूडियो की दुकान करता था। जिसने शादी समारोह मे कैमरे की बुकिंग की थी। बुधवार शाम विनय कैमरा लेकर बाइक से गोपालपुर गांव की ओर बुकिंग मे जा रहा था। इस दौरान उसके साथ लोहनिया फार्म निवासी संदीप (28) व विशाल (19) भी था। जैसे ही विनय मोटरसाइकिल लेकर बौद्ध परिपथ स्थित श्रावस्ती मॉडर्न थाना डकाही गांव के पास सरयू नहर पुल के निकट मोड़ पर पहुंचा। तभी किसी तेज रफ्तार पिकप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें मोटर साइकिल सवार विनय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संदीप व विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची श्रावस्ती मॉडर्न थाना पुलिस ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहीं पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।

Adblock test (Why?)


मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल - अमर उजाला
Read More

सिरसा मोटर मार्ग निरीक्षण को पहुंचे राजस्व कर्मी - Hindustan हिंदी

गरमपानी। सुयालबाड़ी के सिरसा मोटर मार्ग कटान में अनियमितता की जांच के लिए गुरुवार को राजस्व निरीक्षण व पीएमजेएसवाई के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

ग्रामीण कुबेर सिंह जीना, नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमर्जी से ग्रामीणों के खेत काट रहा है। इन खेतों का अब तक ग्रामीणों को मुआवजा तक नहीं दिया गया है। जबकि यहां से उठाया जा रहे उत्थर भी डंपिंग जोन में डालकर अन्य इलाकों में बेचे जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में सख्त नाराजगी है। इसके अलावा गांव को आने वाली पेयजल लाइन भी तोड़ दी गई है। जिससे पेयजल की दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व कटे हुए खेतों का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी ने बताया कि वह रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी को भेजेंगे। उनके स्तर से ही मामले में कार्रवाई होगी। इस दौरान अवर अभियंता गणेश रौतेला, ग्रामीण नारायण सिंह जीना, खीम सिंह, मदन सिंह, अनूप जीना आदि लोग मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


सिरसा मोटर मार्ग निरीक्षण को पहुंचे राजस्व कर्मी - Hindustan हिंदी
Read More

शव दफ़नाने को लेकर हंगामा: शव को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रखकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों की समझाइश के बाद ... - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भरतपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
परिक्रमा मार्ग में शव को रख प्रदर्शन करते हुए। - Dainik Bhaskar

परिक्रमा मार्ग में शव को रख प्रदर्शन करते हुए।

गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड इलाके में गुरुवार को एक महिला का शव दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। जब ग्रामीणों को वन विभाग ने शव को दफ़नाने से रोका तो ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा मार्ग में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद SDM राहुल यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए शव को पास की ही जमीन पर दफनाया गया।

दरअसल आज राधाकुंड मार्ग पर नगलासपेरा इलाके में नाथ समाज की एक 50 साल की महिला नेमा देवी की मौत हो गई थी। ग्रामीण और नेमा देवी के परिजन शव को लेकर उसे दफ़नाने के लिए वन विभाग की जमीन पर पहुंचे लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने NGT का हवाला देकर ग्रामीणों को शव दफ़नाने से रोक दिया।

इससे नाराज़ ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा मार्ग में रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था की वह करीब 05 दशकों से शवों को उसी स्थान पर दफ़नाते हुए आये है इसलिए वह अब भी शव को वहीं दफ़नायेंगे। लेकिन जब वन विभाग ने ग्रामीणों की न मानी तो ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा में रख प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव को वहीं दफ़नाने की मांग करने लगे।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद गोवर्धन थाना पुलिस और SDM मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद शव को वन विभाग की भूमि के पास की जमीन पर दफनाया गया। इसके अलावा ग्रामीणों ने SDM से मांग की कि उन्हें जल्द ही कोई भूमि आवंटित की जाए जिससे वह नगला सपेरा के ग्रामीणों की वहां समाधि बना सकें। वहीं पूरे मामले पर गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि नाथ संप्रदाय के शवों के संस्कार के लिये पूर्व में ही नीमगांव ग्राम पंचायत में जमीन चिन्हित की जा चुकी है। प्रक्रिया अभी चल रही है। जल्द ही ग्रामीणों को भूमि मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शव दफ़नाने को लेकर हंगामा: शव को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रखकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों की समझाइश के बाद ... - Dainik Bhaskar
Read More

Wednesday, May 26, 2021

अलीगढ़ में बढ़ता जा रहा वाहनों का दबाव, दाे लेन हैं स्टेट हाईवे, फोर की है जरूरत Aligarh news - दैनिक जागरण

अलीगढ़, जेएनएन ।  शासन ने सूबे के सभी स्टेट हाईवे को दो लेन के निर्देश दिए हैं, इससे यह मार्ग सात मीटर चौड़े हो जाएंगे। हालांकि, अलीगढ़ में दो स्टेट हाईवे हैं और दोनों पहले से ही दो लेन हैं। उनपर वाहनों का इतना भार बढ़ता जा रहा है कि आम दिनों में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। काफी दिनों से उसे फोरलेन किए जाने की मांग उठ रही है। मगर, शासन से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है।

वर्तमान में जिले में दो स्टेट हाईवे हैं

शासन ने अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे (राज्य मार्ग) को दो लेन किए जाने के निर्देश दिए थे। जिले में अलीगढ़-पलवल मार्ग और अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग दो स्टेट हाईवे थे। इसमें से अलीगढ़-पलवल मार्ग को फोरलेन कर दिया गया है। हालांकि, वह अब एनएचएआई में शामिल हो गया है। इसके बाद सिर्फ एक ही स्टेट हाईवे था, अभी कुछ महीने पहले छतारी से अतरौली-कासगंज को भी स्टेट हाईवे घोषित कर दिया गया। वर्तमान में जिले में दो स्टेट हाईवे हैं। मगर, दोनों पहले से सात मीटर चौड़े हैं, इसलिए इनपर अभी काम होने की संभावना कम है। 

बढ़ता जा रहा है वाहनों का भार 

अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग पर तो वाहनों का जबरदस्त भार बढ़ता जा रहा है। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते इस मार्ग पर तो चलना मुश्किल हो जाता है। क्षतिग्रस्त होने के चलते भी इस मार्ग पर काफी परेशानी आती है। वहीं, दूसरी ओर तीर्थनगरी मथुरा को भी यह मार्ग सीधे जोड़ता है। इसलिए इस मार्ग के फोरलेन की मांग काफी दिनों से चल रही है। लगातार दवाब पड़ने के बाद पीडब्ल्यूडी सीडी वन की ओर से प्रस्ताव बनाकर भी भेजा जा चुका है। करीब 230 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। मगर, एक साल हो गए इस प्रस्ताव पर अभी तक मुहर नहीं लगी है। कोरोना के चलते बजट भी मिलने की संभावना कम ही लग रही है। 

दो लेन है रामघाट रोड

रामघाट रोड प्रमुख जिला मार्ग के अंतर्गत आता है। इसपर भी लगातार वाहनों संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए इसके भी फोरलेन की मांग काफी समय से उठ रही है। क्वार्सी से लेकर हरदुआगंज नहर तक तो यह मार्ग फोरलेन बना हुआ है, मगर हरदुआगंज से अतरौली और रामघाट तक यह मार्ग दो लेन है। सात मीटर चौड़ा होने के चलते वाहनों की रफ्तार इसपर बढ़ नहीं पाती है। काली नदी पुल और नहर पर तो वाहनों का निकलना भी मुश्किल होता है। अतरौली विधायक और सूबे के वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह ने इस मार्ग को एनएचएआई में शामिल किए जाने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं, मगर चार साल हो गए अभी तक यह मार्ग एनएचएआई में शामिल नहीं हुआ।

सड़कों की स्थिति (प्रांतीय खंड ) 

मार्ग का नाम -संख्या- लंबाई 

स्टेट हाईवे - 02- 95 किमी 

प्रमुख जिला मार्ग-02- 42.63किमी 

अन्य जिला प्रमुख-29- 131.59किमी 

इनका कहना है

जिले में स्टेट हाईवे के फोरलेन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसमें अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग प्रमुख है। क्योंकि इसपर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है। शासन से इसपर अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। 

आरके मिश्रा, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


अलीगढ़ में बढ़ता जा रहा वाहनों का दबाव, दाे लेन हैं स्टेट हाईवे, फोर की है जरूरत Aligarh news - दैनिक जागरण
Read More

भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही होगा कल्याण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

इटावा। बैसाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बौद्ध अनुयायियों ने घरों पर ही रहकर महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती मनाई। राम धन शाक्य के आवास पर केपी शाक्य ने बुद्ध वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. सीपी शाक्य ने विपश्यना पद्धति को समझाया। धम्म अनुयायियों ने धम्मपद का पाठ किया ।
विज्ञापन

पंचशील फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष केपी शाक्य ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य का कल्याण संभव है। कार्यक्रम में बालकराम शाक्य, रजपाल सिंह, तुलाराम शाक्य, नरसिंहराव, भारत सिंह, रमेश चंद्र, रामशरण, रामनारायण, गीता, बिटटनश्री आदि मौजूद रहे। अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि इसी प्रकार बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कालेज बंगाली कालोनी व बौद्ध विहार सहित शहर के अड्डा पाय, अशोक नगर, रामनगर, विजय नगर, अड्डा तुलसी, भरथना चौराहा क्षेत्र सहित जिले के अनेक गांवों में बौद्ध अनुयायियों ने घरों में महात्मा बुद्ध की जयंती मनाई।
बकेवर संवाद प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे ने पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष नमन किया। इस मौके पर सभासद डॉ अनिल तिवारी, इरशाद भाई, शमीम अहमद, डॉ. कुमार, कमलेश चंद्र, शीलू शर्मा, स्वीकृत शरण, नवल पाठक, सौरभ, अशोक आदि उपस्थित रहे।
जसवंतनगर प्रतिनिधि के अनुसार कोठी कैस्त स्थित बुद्ध पार्क में रहने वाले भंते सुमित रतन ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा की तिथि का भगवान बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं से विशेष संबंध है। निलोई गांव में प्रधान कुसुमलता गौतम ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बनकटी बुजुर्ग में युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य, पूर्व प्रधान प्रमोद शाक्य, नगला भिखन में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, नगला हरचंद्र के सामने हाईवे स्थित बौद्ध मठ पर अजीत शाक्य, देशराज शाक्य, मलाजनी में प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य, भतौरा में प्रधान निर्मला देवी शाक्य, कुलदीप कुमार शाक्य, मलूपुर में जितेंद्र सिंह, महलई में प्रधान संध्या देवी शाक्य, हजरतपुर में प्रधान सीमा शाक्य, नेत्रपाल बौद्ध, भाऊपुरा में डॉ. अभयराम शाक्य, बहोरीपुर में ऊदल सिंह, दुर्वेश सिंघानिया, भंवर पाल सिंह आदि ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सदस्यों ने वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। डॉ. ध्रुव कुमार गुप्ता, तुलसी की अध्यक्ष अंजू चौधरी, अनीता सिंह, प्रीतम खन्ना, शमीम बेगम, मंजू सिंह, नीलमा चौधरी, श्यामला पांडे, बेनीराम पाल, पंकज सिंह चौहान, मोनिका अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने गोष्ठी के अंत में तुलसी की सदस्य रही सरोज पाल जिनका इस महामारी में निधन हो गया, उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Adblock test (Why?)


भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही होगा कल्याण - अमर उजाला
Read More

शिक्षा मंत्री पांडेय ने किया मार्ग का शिलान्यास - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गांव विजय रम्पुरा में मार्ग का शिलान्यास किया। बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव विजय रम्पुरा में सीएम की घोषणा के अंतर्गत दो करोड़ 46 लाख 28 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि निर्मित होने वाला मार्ग शहीद अंग्रेज सिंह स्मारक तक होते हुए कुलवीर सिंह हुड्डा फार्म तक बनेगा।
विज्ञापन

धन के अभाव में क्षेत्रवासियों की किसी समस्या को लंबित नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होेंने कोविड काल में अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि कोरोना काल में राशन सहित अन्य किसी भी परेशानी के लिए उन्हें सीधे तौर पर अवगत कराएं। हर पीड़ित की मदद की जाएगी। पांडेय ने ग्रामीणों से मार्ग निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने को कहा। वहां भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्देव सिंह, दिनेश सैनी, जरनैल सिंह, गुरजंट सिंह, हीरा सिंह, एसडीएम विवेक प्रकाश, सीओ वंदना वर्मा आदि थे। (संवाद)

Adblock test (Why?)


शिक्षा मंत्री पांडेय ने किया मार्ग का शिलान्यास - अमर उजाला
Read More

लिंक मार्ग पर जलभराव से आवागमन दुश्वार - Hindustan हिंदी

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

रुखालू-मंगरौला लिक पर जलभराव से आवागमन दुश्वार है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आते ही नेता वोट पाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद समस्या का समाधान नहीं कराते। आला अफसरों से समस्या निस्तारण की गुहार लगाई गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से रुखालू से मंगरौला लिंक मार्ग को सही कराने की मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि इस मार्ग से एक दर्जन गांवों के लोग होकर गुजरते हैं। पानी भरा होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। गांव में मलेरिया आदि बीमारी फैलने का भी खतरा है। ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर बब्लू गौतम, जयवीर सिंह, ईश्वरचंद, कमल कुमार, जगपाल सिंह, मनवीर सिंह, दयाराम सिंह, फूल सिंह व रूमाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग पर जलभराव से आवागमन दुश्वार - Hindustan हिंदी
Read More

आनंद मार्ग प्रवर्तक आनंदमूर्ति जी का जन्म शताब्दी महोत्सव मना - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


आनंद मार्ग प्रवर्तक आनंदमूर्ति जी का जन्म शताब्दी महोत्सव मना - Hindustan हिंदी
Read More

भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों : कोविंद - नवभारत टाइम्स

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के सभी अनुयायियों को शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सभी देशवासी एकजुटता और सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों।

राष्ट्रपति भवन ने रामनाथ कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ भगवान बुद्ध के सभी अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। बुद्ध की शिक्षाएं संपूर्ण विश्व को पीड़ा व दुख से मुक्ति का मार्ग दिखाती हैं।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘ भगवान बुद्ध के बताए ज्ञान, करुणा व सेवा के मार्ग पर चलते हुए सभी देशवासी एकजुटता और सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों।’’

Adblock test (Why?)


भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों : कोविंद - नवभारत टाइम्स
Read More

Tuesday, May 25, 2021

गडोल-सकरोल मार्ग निर्माण में बरती जा रही अनियमितता - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, कालसी: गडोल-सकरोल-खड़ीन मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में मार्ग कार्य गुणवत्तापरक न कराने पर 31 मई को धरना प्रदर्शन कर काम रोकने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य में ठेकेदार और विभाग की सांठगांठ चल रही है। कई बार अधिशासी अभियंता और उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीएमजीएसवाई कालसी की ओर से गास्की खडड के पास से गडोल सकरोल तक 10 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की कटिग, पुश्ते, दीवारें मानक अनुसार नहीं बनाए जा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे मार्ग निर्माण की गुणवत्ता में सुधार आ सके। मोटर मार्ग से जुड़ी तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में ग्रामीणों की पंचायत में यह तय किया गया कि 31 मई को ग्रामीणों के बीच अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कालसी मोटर मार्ग का निरीक्षण करें। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के एई और जेई गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अधिशासी अभियंता मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचते हैं तो समस्त ग्रामीण काम रोक कर धरना देंगे। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान सकरोल गीता तोमर, लायक सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश तोमर, चमन सिंह तोमर, गंभीर सिंह तोमर, बलवीर सिंह तोमर, संसार सिंह तोमर, लायक सिंह, बलवीर सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। उधर, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कालसी बीसी पंत के अनुसार मोटर मार्ग में निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को दूर कराया जाएगा। विभाग के जेई को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


गडोल-सकरोल मार्ग निर्माण में बरती जा रही अनियमितता - दैनिक जागरण
Read More

1196.55 लाख से बनेगी नउवाबाग-राधानगर मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

फतेहपुर। ध्वस्त नउवाबाग से राधानगर रोड का करीब 12 करोड़ रुपये से नवीनीकरण होगा। इसके आबादी वाले क्षेत्र में सीसी रोड व शेषभाग में डामरीकरण कराया जाएगा। जिले के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व सदर विधायक विक्रम सिंह ने नउवाबाग में मंगलवार को भूमिपूजन कराया।
विज्ञापन

कानपुर-प्रयागराज हाइवे से बांदा को जाने को जाने वाला प्रमुख मार्ग ध्वस्त पड़ा है। इस मार्ग से मौरंग व गिट्टी के लोड ट्रकों का रात भर आवागमन होता है। सड़क की क्षमता से अधिक के लोड वाहनों के निकलने से सड़क का दम निकल गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री व सदर विधायक की पहल पर 4.700 किमी सड़क के नवीनीकरण कराए जाने की शासन से मंजूरी मिल गई है। यह सड़क करीब 12 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी।
आबादी क्षेत्र की जलनिकासी के लिए 3800 मीटर नाले का निर्माण होगा। 5500 मीटर सीसी रोड बनेगी। अन्य बची हुई सड़क का डामरीकरण कराया जाएगा। सड़क निर्माण से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री व सदर विधायक ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया। पूजन संपन्न कराने के बाद फावड़ा से सड़क निर्माण का उद्घाटन किया। एई ज्वाला प्रसाद ने बताया कि सात मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

Adblock test (Why?)


1196.55 लाख से बनेगी नउवाबाग-राधानगर मार्ग - अमर उजाला
Read More

एप्रोच मार्ग न बनने से जताई नाराजगी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पत्योरा। 2.91 करोड़ की लागत से बन रहे महिला नाला पुल का एप्रोच मार्ग न बन पाने से राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था ने एप्रोच मार्ग पर मिट्टी व गिट्टी डालने से वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है।
विज्ञापन

घाटमपुर निवासी राजन शर्मा ने कहा सोमवार से मौरंग लदा ट्रैक्टर-ट्राली मार्ग पर फंसा है। पत्योरा निवासी श्रीराम सक्सेना ने एप्रोच मार्ग न बनने से बीते एक सप्ताह से रोडवेज बस न आ पाने की बात कही। (संवाद)

Adblock test (Why?)


एप्रोच मार्ग न बनने से जताई नाराजगी - अमर उजाला
Read More

गड्ढों को भरने के लिए नहीं मिला बजट, जर्जर रह गईं सड़कें - अमर उजाला

ख़बर सुनें

15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का सरकार का फरमान है लेकिन अभी तक शासन से न तो गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगा गया और न ही धन आवंटित किया गया। इसलिए सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया जा सकेगा।
विज्ञापन

राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बढ़ौली, गोरडीहा, घोरावल मार्ग से पवर कुसाही संपर्क मार्ग, वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित पटवध से बसुहारी संपर्क मार्ग, पन्नूगंज मार्ग से करारी सहित 60 से अधिक संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। जर्जर सड़क पर हिचकोले खाते हुए लोग चल रहे हैं। यही हाल ओबरा तहसील क्षेत्र के रेणुकापार अरंगी संपर्क मार्ग, जुगैल संपर्क मार्ग से ओबरा डैम जाने वाले मार्ग का भी है। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील मार्ग पर चलना दुश्वार है। बरसात के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। बरसात से पहले यदि सड़क गड्ढामुक्त नहीं हुई तो लोगों को काफी मुश्किलें होगी।
रेणुकापार के आदिवासी सुंदरलाल, अशोक और पारस आदि का कहना है कि पहाड़ी इलाके की गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। खासकर चढ़ाई वाले क्षेत्र में बाइक और साइकिल सवारों के लिए काफी कष्टकारी है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो दुद्धी तहसील क्षेत्र के संवरा, कुदरी, कुदरी-बैरखड़, चकचपकी, चैनपुर-मचबंधवा मार्ग, रंदह मार्ग, मुड़ीसेमर धूमा मार्ग देवरी टोला मार्ग, मिर्चाधुरी से मोटका संपर्क मार्ग, दुद्धी मल्देवा मार्ग सहित कुल 40 संपर्क मार्गों का मरम्मत किया जाना है लेकिन कोरोना कॉल में धन आवंटित नहीं होने से ग्रामीण संपर्क मार्गों की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है। पहले पंचायत चुनाव कराने के लिए लागू आचार संहिता फिर कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना परवान नहीं चढ़ पाई।
महुली-फुलवार संपर्क मार्ग खस्ताहाल
महुली। दुद्धी ब्लाक के महुली फुलवार संपर्क मार्ग की हालत इन दिनों काफी दयनीय हो गई है। मार्ग पर उखड़ी गिट्टियां एवं बड़े-बड़े गड्ढे यहां दुर्घटनाओं को खुली दावत दे रहे हैं। वर्ष 2012-13 में लोक निर्माण विभाग की ओर से महुली पंचायत भवन से फुलवार ग्राम पंचायत के घघिया बंधी तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर निर्माण के बाद कभी मरम्मत नहीं कराये जाने से इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। महुअरिया, सूईचट्टान, बैगाशीला, चक फुलवार आदि सुदूर गांवों के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। फुलवार गांव के कोटेदार नंदलाल श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क खराब हो जाने के कारण सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न लेकर आने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं इससे काफी समस्या होती है।
15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना होता है। लेकिन इस साल गड्ढा मुक्ति के लिए शासन से प्रस्ताव नहीं मांगा गया। मरम्मत के लिए पूर्व में प्रस्तावित 40 संपर्क मार्गो का मरम्मत कार्य भी धन के अभाव में शुरू नहीं हो सका है। - उदयनाथ मौर्य, एक्सईएन-लोक निर्माण विभाग-दुद्धी।
सड़क गड्ढा मुक्ति के लिए चालू वित्तीय वर्ष में शासन से बजट नहीं मिला है। शासन से प्रस्ताव मांगने पर स्टीमेट तैयार कर भेजा जाएगा। जेई से गड्ढायुक्त सड़कों की सूची मांगी गई है। -चंद्रप्रकाश, एक्सईएन-लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड।

Adblock test (Why?)


गड्ढों को भरने के लिए नहीं मिला बजट, जर्जर रह गईं सड़कें - अमर उजाला
Read More

उदयपुर: ग्रांफू-काजा-समदो सामरिक मार्ग बहाल, जल्द दौडे़ंगे वाहन - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, उदयपुर (लाहौल- स्पीति) Published by: Krishan Singh Updated Tue, 25 May 2021 09:39 PM IST

सार

समदो में तैनात बीआरओ 108 की टीम को कुंजुम दर्रा व इससे आगे सड़क की बहाली में खूब पसीना बहाना पड़ा। खराब मौसम और बर्फीली हवाओं ने सड़क बहाली के अभियान को प्रभावित किया। इसके बावजूद बीआरओ के जवान व अधिकारी डटे रहे।

ग्रांफू-काजा-समदो सामरिक मार्ग बहाल। - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

चीन की सीमा से सटी स्पीति घाटी को कुंजुम के रास्ते जोड़ने वाले सामरिक मार्ग ग्रांफू-काजा-समदो में अब वाहन सरपट दौड़ते हुए नजर आएंगे। करीब सात महीने बाद ग्रांफू-समदो मार्ग के दोनों छोर आपस में मिला दिए गए हैं। लेकिन वाहनों की आवाजाही को लेकर अभी दो से तीन दिनों तक इंतजार करना होगा।  समदो में तैनात बीआरओ 108 की टीम को कुंजुम दर्रा व इससे आगे सड़क की बहाली में खूब पसीना बहाना पड़ा।
विज्ञापन

खराब मौसम और बर्फीली हवाओं ने सड़क बहाली के अभियान को प्रभावित किया। इसके बावजूद बीआरओ के जवान व अधिकारी डटे रहे। गौर रहे कि पिछले साल तीन नवंबर को यह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था। कुंजुम दर्रा बंद रहने से स्पीति घाटी के लोगों को कुल्लू, मनाली आने के लिए जलोड़ी व करसोग के रास्ते सफर करना पड़ रहा था। लेकिन अब जनजातीय क्षेत्र स्पीति घाटी के बाशिंदों को मनाली, कुल्लू व लाहौल की ओर आने में दिक्कतें नहीं आएंगी।

इस रूट से होते हुए स्पीति के लोग महज सात से आठ घंटे में काजा से अटल टनल रोहतांग होते हुए मनाली पहुंचेंगे। समदो में तैनात 108 के ओसी चंद्रमा प्रसाद का कहना है कि उनके अधीन यह सड़क समदो से छोटा दड़ा तक है। ग्रांफू से छोटा दड़ा तक 32 किमी सड़क 94 आरसीसी के अधीन है। 38 बीआरटीएफ के कमांडर उमा शंकर ने कहा कि दोनों छोर मिला दिए गए हैं। मार्ग में अभी लोग आवाजाही न करें। दो तीन दिन में सड़क पूर्ण रूप से यातायात के लिए बहाल की जाएगी। 

Adblock test (Why?)


उदयपुर: ग्रांफू-काजा-समदो सामरिक मार्ग बहाल, जल्द दौडे़ंगे वाहन - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

ओवरलोड ट्रकों से मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लग रहा जाम - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, गोविदपुर(सोनभद्र) : मुर्धवा मोड़ से बीजपुर जाने वाला मार्ग पर विगत कई वर्षों से लोगों को जाम की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। अक्सर लगने वाले जाम के चलते लोगों को नुकसान के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मुर्धवा मोड से बीजपुर मार्ग जो बभनी से हो कर छत्तीसगढ़ व बीजपुर से बैढ़न एवं सीधी को जाता है, विगत कई वर्षों से जाम का पर्याय सा बन गया है। इसके चलते दैनिक श्रमिक, दूध बेचने वाले, सब्जी विक्रेता, मरीज व अन्यजरूरी कार्य से जा रहे लोगों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ता हैं। ओवर लोड ट्रकों पर अंकुश नहीं लगाए जाने के कारण लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है। स्थानीय रहवासी रामसेवक, शिवप्रसाद का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बागडोर संभालते ही ओवर लोड वाहनों पर विराम लगाने की घोषणा की थी, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के कगार पर आ गया है इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। यह मार्ग मुर्धवा से आश्रम मोड़ तक नौ किलोमीटर मोड़, चढ़ाई, ढाल के साथ-साथ कई जगहों पर पहाड़ियों को काटकर बनाए जाने के कारण संकरा हो गया है। कई जगहों पर सड़क के किनारे पटरी भी नहीं है। इसके चलते प्रतिदिन इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। रामदेव, विजय, संतोष, हरदेव अनिल ने कहा कि अगर वे प्रतिदिन काम न करें तो बच्चों की परिवरिश व परिवार का खर्च नहीं चल पाएगा। जाम के कारण माह में 10 से 15 दिन की ड्यूटी छूट जाती है। सब्जी के विक्रेता सुदामा, जगनाथ, सीतादेवी, अमरावती का कहना है कि जाम के कारण हमें भारी नुकसान सहन पड़ता हैं। कहा कि इस समस्या के लिए पूरी तरह से परिवहन, खनन व पुलिस विभाग जिम्मेदार है। रामसेवक, शिवप्रसाद, विजय, शाह मुहम्मद, रियाज ने सड़क चौड़ीकरण कराए जाने की मांग की।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


ओवरलोड ट्रकों से मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लग रहा जाम - दैनिक जागरण
Read More

स्वास्थ्य सेवा की आधारभूत संरचना को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, चतरा : स्वास्थ्य सेवा की आधारभूत संरचना का सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी समिति की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अब जल्द ही डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में उसका अनुमोदन होगा। उसके बाद जिले की बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। शासी समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक डीसी आफिस स्थित सभा कक्ष में हुई। जिसमें स्थानीय विधायक सह राज्य के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। जबकि स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास एवं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बैठक में वर्चुअल जुड़े हुए थे।

बैठक में तीन वर्षीय विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्ययोजना के अनुसार जिले के अस्पतालों को इंडियन मेडिकल हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुरूप विकसित किया जाएगा। सदर अस्पताल, हंटरगंज, इटखोरी, गिद्धौर, सिमरिया और टंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को इसके लिए चयनित किया गया। उन अस्पतालों से लाभान्वित होने वाले प्रति हजार व्यक्ति पर एक बेड, दस हजार व्यक्ति पर एक डाक्टर व तीन नर्स के अलावा प्रत्येक एक लाख की आबादी पर दस आइसीयू के इंतजाम किया जाएगा। इंडियन मेडिकल हेल्थ स्टैंडर्ड के मानक के अनुरूप 50 स्वास्थ्य कल्याण विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन थिएटर की व्यवस्था होगी। जिले में सीटी स्कैन, एमआरआइ के समेत सभी महंगी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सदर अस्पताल, हंटरगंज, इटखोरी और टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 17 बुनियादी जांच केंद्र स्थापित होंगे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::

विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी बहाली

सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों पर 2021 तक हड्डी शल्य चिकित्सा और 2024 तक हृदय रोग शल्य चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित करते हुए उसके दस कमरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वहां ट्रामा सेंटर की व्यवस्था की जाएगी। उत्क्रमित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रामा सेंटर में एक फिजीशियन, एक सर्जन, एक महिला रोग विशेषज्ञ, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक रेडियोलाजिस्ट, एक शिशु रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिक्स, पांच ग्राउंड स्टाफ, चार प्रशासनिक कर्मी और 17 पारा मेडिकल स्टाफ बहाल किए जाएंगे। इसी प्रकार सदर अस्पताल में एक औषधि विशेषज्ञ, एक शल्य चिकित्सक, दो स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक शिशु रोग विशेषज्ञ, दो एनेस्थेटिक्स, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक आंख कान गला रोग विशेषज्ञ, एक रेडियोलाजिस्ट, एक पैथोलाजिस्ट, पांच चिकित्सा पदाधिकारी, पांच ग्राउंड स्टाफ, चार प्रशासनिक कर्मी, और 50 पारा मेडिकल स्टाफ नियुक्त किए जाने की आवश्यकता है। प्रस्ताव में चतरा के लिए दो तथा टंडवा के लिए एक-एक सफाई ट्रक की व्यवस्था इंगित की गई है।

:::::::::::::::::::::::::

रेफर अस्पताल भी मानक के अनुसार होगा विकसित

सिमरिया का रेफरल अस्पताल भी इंडियन मेडिकल हेल्थ स्टैंडर्ड के आधार पर विकसित होगा। पत्थलगडा एवं कान्हाचट्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा। दो-दो डाक्टर व आठ-आठ पारा मेडिकल स्टाफ बहाल करने का प्रस्ताव लिया गया है। थैलेसिमिया रोगी के लिए स्पेशल सेल बनाने की भी योजना है। जहां पर सारी व्यवस्था होगी। कुंदा, लावालौंग, पत्थलगडा व कान्हाचट्टी में आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का भी प्रस्ताव है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


स्वास्थ्य सेवा की आधारभूत संरचना को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त - दैनिक जागरण
Read More

Monday, May 24, 2021

उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद, जरूरी वस्तुओं का हो सकता है संकट - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धारचूला (पिथौरागढ़) Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 24 May 2021 10:11 PM IST

सार

 उत्तराखंड में बारिश के बाद मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद होने से बीआरओ, आईटीबीपी एवं माइग्रेशन पर जा रहे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। 

मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर जमी बर्फ - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मापांग के पास छिरकानी में ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से सीमांत से सड़क और पैदल मार्ग से आवाजाही नहीं हो पा रही है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से ग्लेशियर हटाने के लिए मजदूर लगा दिए हैं। मंगलवार तक इस मार्ग के खुलने की उम्मीद है। 
विज्ञापन

Uttarakhand News: लिपुलेख मार्ग पर पहाड़ी दरकने से खाई में गिरे तीन लोगों की मौत, देखें वीडियो...

इधर थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर बनिक के पास आया मलबा पूरी तरह से न हटने के कारण भारी वाहन मुनस्यारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण मुनस्यारी सामग्री लाने वाले ट्रक बनिक में ही फंसे हैं। यदि दो, चार दिनों में बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल नहीं होता है तो क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं का संकट गहरा सकता है।

उधर, भारी बारिश के कारण बूंदी और छियालेख में बंद पड़ी तवाघाट-लिपुलेख सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सड़क बंद होने से व्यास घाटी के माइग्रेशन जाने वाले 50 से 60 परिवार अपने जानवरों के साथ बूंदी में फंसे थे। मार्ग खुलने के बाद इन लोगों ने राहत की सांस ली है।

20 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बार मानसून 20 जून तक राज्य में दस्तक दे सकता है। सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले चार-पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 

विज्ञापन
आगे पढ़ें

बदरीनाथ हाईवे अभी भी बंद

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद, जरूरी वस्तुओं का हो सकता है संकट - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मुनस्यारी/धारचूला (पिथौरागढ़)। मापांग के पास छिरकानी में ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से सीमांत से सड़क और पैदल मार्ग से आवाजाही नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन

मार्ग बंद होने से बीआरओ, आईटीबीपी एवं माइग्रेशन पर जा रहे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से ग्लेशियर हटाने के लिए मजदूर लगा दिए हैं। मंगलवार तक इस मार्ग के खुलने की उम्मीद है।
इधर थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर बनिक के पास आया मलबा पूरी तरह से न हटने के कारण भारी वाहन मुनस्यारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण मुनस्यारी सामग्री लाने वाले ट्रक बनिक में ही फंसे हैं। यदि दो, चार दिनों में बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल नहीं होता है तो क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं का संकट गहरा सकता है।
उधर, भारी बारिश के कारण बूंदी और छियालेख में बंद पड़ी तवाघाट-लिपुलेख सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सड़क बंद होने से व्यास घाटी के माइग्रेशन जाने वाले 50 से 60 परिवार अपने जानवरों के साथ बूंदी में फंसे थे। मार्ग खुलने के बाद इन लोगों ने राहत की सांस ली है।
20 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून
हल्द्वानी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बार मानसून 20 जून तक राज्य में दस्तक दे सकता है। सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले चार-पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

Adblock test (Why?)


ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद - अमर उजाला
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...