Rechercher dans ce blog

Sunday, October 31, 2021

बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल - NavaBharat

बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल

वर्धा. पिछले कुछ वर्षों से बजाज वाड़ी मार्ग के मरम्मत कार्य की ओर पूर्णत: अनदेखी की जा रही है़ मार्ग का डामरीकरण पूर्णत: उखड़ने से जगह-जगह गड्ढे तैयार हो गए है़ इस मार्ग से जीएस कालेज, जेबी साइंस कालेज, गांधी ज्ञान मंदिर वाचनालय है़ साथ ही शहर से श्मशान घाट जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है़  मार्ग पर गड्ढों की वजह से काफी परेशानी हो रही है़.

शहर के झांशी रानी चौक से बजाज वाड़ी का यह मार्ग जेबी साइंस कालेज होते हुए यशवंत कालेज से निकलता है़ वहीं बीच से एक मार्ग श्मशान घाट इतवारा की ओर निकलता है़ कई लोग सेवाग्राम स्टेशन जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते है़ं किंतु मार्ग पर पूर्णत: गड्ढे निर्माण हो जाने से नागरिकों को आवागमन करना मुश्किल हो रहा है.

गांधी चौक से शुरू हुआ निर्माण कार्य

पिछले महीने गांधी चौक से मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है़ मार्ग का कार्य काफी धीमी गति से शुरू है़ यह कार्य फिलहाल जेबी साइंस कालेज तक पहुंच गया है़ झांशी रानी चौक से श्मशान घाट की ओर जाने वाले चौराहे का कार्य कब शुरू होने को लेकर सवाल नागरिकों ने उपस्थित किया है. 

मार्ग हमेशा से ही रहती है धूल

मार्ग से अगर ट्रक गुजरता है तो, सर्वत्र धूल फैल जाती है़ साथ ही लोग मार्ग के बाजू में बड़े पैमाने पर कचरा लाकर डाल रहे है़ मार्ग से गुजरते समय धूल एवं गंदगी का सामना करना पड़ रहा है़ अंत्ययात्रा ले जाना कठीन हो जाने से नागरिकों में रोष है़ मार्ग की परेशानी जल्द से जल्द दूर करने की मांग की जा रही है. 

दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मार्ग के वाहन

मार्ग पर स्ट्रीट लाइट दूर लगे हुए है, जिससे रात के समय मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है़ इस दौरान कुछ जगह मार्ग पर गि‍ट्टी फैली है़ गड्ढे नहीं दिखाई देने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग हादसे के शिकार हो रहे है़ नागरिकों की निरंतर शिकायतों के बावजूद भी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Adblock test (Why?)


बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल - NavaBharat
Read More

कंचनगढ़ी मई बादामपुर मार्ग पर गड्ढे, लोग परेशान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मारहरा (एटा): कंचनगढ़ी से मई बादामपुर को जाने वाला मार्ग काफी समय से जर्जर है। जिससे राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना दूभर हो रहा है। सड़क से गुजरने वाले वाहन गड्ढों में फंसकर खराब हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी मार्ग को ठीक नहीं कराया गया है। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है।

मारहरा नगरिया मोड़ स्थित गांव कंचनगढ़ी से मई बादामपुर जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले पांच वर्षाें से बदहाल पड़ा है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। बदहाली के हालात यह हैं कि तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क में छोटा सा भी कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा है जिस पर आसानी से गुजरा जा सके। गांव से आवागमन के लिए ग्रामीणों को दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ता है। इसे लेकर उन्हें परेशानी के साथ ही वाहनों का भी खर्च अधिक उठाना पड़ता है। जागरूक ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दर्ज कराई है। बावजूद इसके यह सड़क अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। सुबह को स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग ठीक न होने के कारण स्कूली बच्चे देरी से विद्यालय पहुंचते हैं। गांव का यह मार्ग पिछली सपा सरकार में बनवाया गया था। गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण न होने के चलते कुछ ही समय बाद उखड़ गया है। जिसकी लंबे समय बाद मरम्मत नहीं कराई गई है।

-मायाप्रकाश इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से भी मांग कर चुके हैं। उस पर अमल नहीं किया गया है।

--विवेक आर्य

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कंचनगढ़ी मई बादामपुर मार्ग पर गड्ढे, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

मार्ग पर भरा पानी, शिक्षकों व छात्रों को परेशानी - अमर उजाला

अंबेडकरनगर के सिसवां परिषदीय विद्यालय में पहुंचने से पहले मार्ग की इस चुनौती से जूझते हैं छात्र-? - फोटो : AMBEDKAR NAGAR

ख़बर सुनें

राजेसुल्तानपुर। जिले के प्राथमिक विद्यालय सिसवां सिरसिया में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तमाम दावों के बीच शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। यहां पढ़ाई के दौरान शौच लगने पर बच्चों को घर या फिर खेत की तरफ दौड़ लगानी पड़ती है। विद्यालय में तैनात शिक्षक व शिक्षिका के लिए तो और भी असहज स्थिति बन जाती है। इन सबके बीच इस विद्यालय तक पहुंचना छात्र-छात्राओं के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है। दरअसल यहां मुख्य मार्ग पर लगभग 50 मीटर की दूरी तक इस तरह जलभराव है कि शिक्षक व छात्र-छात्राएं पगडंडी के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं। बरसात में तो अधिक समस्या होती है, लेकिन सामान्य दिनों में भी इधर से आवागमन सहज नहीं रह पाता। विद्यालय में चहारदीवारी भी नहीं बनी है। नतीजा यह है कि अभिभावक यहां अपने बच्चों का नाम लिखवाने से कतराने लगे हैं। इसके चलते ही यहां सिर्फ 23 बच्चे पंजीकृत हैं।
विज्ञापन

राज्य सरकार भले ही प्राथमिक विद्यालयों की दशा बेहतर करने के प्रयासों में जुटी हो, लेकिन जमीनी धरातल पर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। तमाम ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं, जो अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक परिषदीय विद्यालय जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र में है। प्राथमिक विद्यालय सिसवां सिरसिया पहुंचने के बाद ऐसा प्रतीत ही नहीं होता कि इस विद्यालय की कभी सुध ली गई हो। विद्यालय तक पहुंचने के लिए शिक्षक व छात्र-छात्राओं को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। असल में विद्यालय तक जाने के लिए जो मुख्य मार्ग है, उसमें लगभग 50 मीटर की दूर तक सामान्य दिनों में भी जलभराव रहता है।
बरसात के दिनों में जहां स्थिति सर्वाधिक बदतर हो जाती है, तो वहीं अन्य दिनों में भी सुचारु रूप से आवागमन संभव नहीं हो पाता। रास्ते में पानी भरा होने से किसी तरह पगडंडी के सहारे बच्चे व शिक्षक आवागमन करते हैं। बीते दिनों यहां तैनात शिक्षिका इसी बदहाली के चलते स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो चुकी हैं। विद्यालय में शौचालय भी नहीं बना है। ऐसे में बच्चों को शौच लगने पर या तो घर भागने को मजबूर होना पड़ता है या फिर खेत में जाना पड़ता है।
बदहाली के चलते घट रही छात्र संख्या
प्राथमिक विद्यालय की बदहाली के चलते छात्र संख्या यहां बढ़ने की बजाय घट रही है। गत वर्ष जहां 35 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, तो वहीं इस बार सिर्फ 23 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव व सहायक अध्यापिका नेहा मिश्रा ने ने छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए अलग-अलग पुरवों में ग्रामीणों से संपर्क साधा, लेकिन स्कूल की बदहाली को देखते हुए यहां पर अपने बच्चों का नाम दर्ज कराने के लिए अभिभावक तैयार नहीं हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि दो दर्जन बच्चे भी यहां पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
किए जा रहे जरूरी प्रयास
स्कूल में चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण कराने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। यह दोनों कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। विद्यालय तक रास्ता बनवाने के लिए नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजा गया है। जल्द ही आवागमन के लिए मार्ग बदहाली का संकट भी दूर हो जाएगा।
- सुनील कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज

Adblock test (Why?)


मार्ग पर भरा पानी, शिक्षकों व छात्रों को परेशानी - अमर उजाला
Read More

कुसमुंडा मार्ग की मरम्मत शुरू, भारी वाहनों पर नही लगी रोक - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 31 Oct 2021 10:39 PM (IST)

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लंबे अरसे से जर्जर कुसमुंडा मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य 2.67 करोड़ की लागत से आखिरकार शुरू हो गया, पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाए जाने की वजह से मरम्मत कार्य में दिक्कत आ रही। इसके साथ ही सड़क के पुनः उखड़ने की खतरा मंडरा मंडराने लगा है।

कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बांकीमोंगरा समेत अन्य क्षेत्र को कोरबा से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग होने की वजह से 24 घंटे वाहनों का परिचालन होते रहता है। छोटे वाहन से लेकर भारी वाहन भी इसी मार्ग में दौड़ रहे हैं। इससे मार्ग काफी जर्जर हो चुका है और जगह- जगह गड्ढ़े होने से दुर्घटनाएं भी होने लगी है। क्षेत्रवासी फोरलेन का काम पूरा होने तक इस मार्ग को मरम्मत करने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने नो एंट्री भी लागू करने की मांग की जा रही है। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) कुसमुंडा प्रबंधन ने नो एंट्री लगाने प्रशासन को पत्र लिखा है, पर अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी। वहीं कुसमुंडा प्रबंधन ने बारिश के बाद अब इस मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। कोशिश की जा रही है कि दीपावली पर्व के दौरान क्षेत्र के लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए मार्ग को जल्द मरम्मत कराया जा रहा है, परन्तु भारी वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री नहीं लगाए से काम में बाधा उत्पन्ना हो रही है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं इन भारी वाहनों की वजह से सड़क उखड़ने की संभावना बढ़ गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। यहां यह बताना होगा कि इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। निर्माण एजेंसी को काम शुरू करना है। बारिश की वजह से काम शुरू नही हो सका था। संभावना जताई जा रही है कि दीपावली पर्व के बाद निर्माण एजेंसी अपना काम शुरू कर देगी, तब तक इस मार्ग में एक तरफ से ही आवागमन होगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कुसमुंडा मार्ग की मरम्मत शुरू, भारी वाहनों पर नही लगी रोक - Nai Dunia
Read More

मऊ : जर्जर मार्ग दे रहा लोगों को दुर्घटना का दावत - Hindustan हिंदी

दोहरीघाट। हिन्दुस्तान

दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के नईबाजार गोठा सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। तीन किलोमीटर लम्बे इस मार्ग की हालत बद से बत्तर हो गया है। इस मार्ग से गुजरने में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणो द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारीयो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग किया गया, लेकिन किसी ने भी इस जर्जर मार्ग को ठीक कराने की जहमत आज तक नहीं उठाया। ग्रामीणों की मांग के बाद भी प्रशासन के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगा। इस तीन किलोमीटर लम्बे सम्पर्क मार्ग पर निबिहा, छुतिधर, कादीपुर, गोडौली, भैसाखरग, नईबाजार सहित आदि गांव पड़ते है।

मार्ग पर जगह जगह गिट्टियां उखड़ने से पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से लोगो का निकलना दूभर हो रहा है। वही इसी मार्ग पर छुतिधर के पास बनी पुलिया छतिग्रस्त होने से राहगीरों को दुघर्टना की हमेशा आशंका बनी रहती है। इस जानलेवा पुलिया की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की नजर नही गई है। इसी मार्ग से किसान अपना गन्ना लेकर घोसी चीनी मिल को जाते है। इस मार्ग से गुजरने वाले किसानों को अत्यधिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। क्षतिग्रस्त मार्ग से सैकड़ों बालक-बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने के लिये गोठा,दोहरीघाट की ओर आवागमन करते हैं। क्षेत्र के अजय यादव उर्फ आंसू, रामाश्रय यादव, धनंजय यादव, रमायन, अम्भू, श्यामनराय सहित आदि लोगो ने बताया कि संपूर्ण सड़क में गहरे गड्ढ़े हो गये हैं, इसके चलते वाहनों को तो छोड़िए पैदल चलना भी काफी दूभर हो गया है। बरसात में हालत और भी बदत्तर हो जाती है। स्थानीय ग्रामीण करीब चार साल से जर्जर सड़क की शिकायत जिम्मेदार अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस पड़ी हुई है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मऊ : जर्जर मार्ग दे रहा लोगों को दुर्घटना का दावत - Hindustan हिंदी
Read More

Saturday, October 30, 2021

मांग: चाैथ का बरवाड़ा मार्ग खाेलने की मांग - Dainik Bhaskar

काेटा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

काेटा बस मालिक संघ के पदाधिकारियों ने काेटा से चाैथ का बरवाड़ा मार्ग खाेलने की मांग की है। काेटा बस मालिक संघ के अध्यक्ष सत्यनाराण साहू ने बताया कि रोडवेज के पास इस मार्ग का परमिट है,लेकिन उनके द्वारा इस मार्ग पर एक भी बस का संचालित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में काेटा बस मालिक ने इस मार्ग पर निजी बसाें काे परमिट देने की मांग की है।

अगर इस मार्ग पर परिवहन विभाग के द्वारा परमिट जारी किया जाता है,ताे यात्रियों काे अच्छी बसाें में यात्रा करवाई जाएगी। आरटीओ के द्वारा निजी बस मालिकों काे इसका आश्वासन दिया है की जल्द इस मार्ग का सर्वे करवाकर इस मार्ग पर निजी बसाें काे परमिट दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


मांग: चाैथ का बरवाड़ा मार्ग खाेलने की मांग - Dainik Bhaskar
Read More

Anuppur : वर्षों से चालू मार्ग को अनावश्यक रूप से तार लगाकर बंद किया - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)

इन्होने दी थी सहमति :

इंदिरा चौराहा से पीडब्ल्यूडी मार्ग पर दादूराम पटेल के घर से श्रीमती कौषिल्या धुर्वे के घर तक आम निस्तार हेतु मार्ग निर्माण में सहमति दिया था, जिनमें केदार कहार पिता प्रभु कहार, मग्घू पिता मनोहर राठौर, सुखई पिता प्रमोदिया कहार, जानकारी राठौर पिता चैतू राठौर सभी निवासी अनूपपुर बस्ती, वही धनिया बाई पति शिवचरणाम श्याम, रईस मंसूरी पिता मो0 शफीक मंसूरी, श्रीमती कौशिल्या सिंह धुर्वे पत्नी ओमकार सिंह धुर्वे, मीरा धुर्वे पत्नी विष्णु धुर्वे, चंद्रवती पति बलराम सिंह, तुलसी राठौर पिता मंगल राठौर सभी निवासी वार्ड नंबर-11 के द्वारा सहमति पत्र में हस्ताक्षर कर कहा था कि हम सहमतिकर्ता मुख्य नगर पालिका अधिकार अनुपपुर, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर के पक्ष में निम्नानुसार सहमति पत्र प्रस्तुत करते है।

Adblock test (Why?)


Anuppur : वर्षों से चालू मार्ग को अनावश्यक रूप से तार लगाकर बंद किया - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More

युवक की मौत नाराज ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम - दैनिक जागरण

अमेठी : शुक्रवार को रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को घटना से नाराज लोगों ने अमेठी -सुलतानपुर मार्ग जाम कर दिया। पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। शाम को किसी तरह जाम खुला तो आवागमन शुरू हुआ।

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत के बाद शनिवार को शव घर पहुंचा। परिवारजन शव को लेकर अमेठी सुलतानपुर मार्ग पर आने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। पुलिस से परिवारजनों की झड़प हुई। झड़प के बाद भी पुलिस ने शव को उठाने नहीं दिया। इसके बाद परिवारजन शव को घर पर छोड़कर अमेठी सुलतानपुर मुख्य मार्ग पर आकर बैठ गये। इसी बीच सैकड़ों ग्रामीण भी गये और मार्ग जाम कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों में कई बार हुई झड़प, देर शाम खुला रास्ता।

एसडीएम व सीओ ने किया समझाने का प्रयास

एसडीएम संजीव मौर्या व सीओ अर्पित कपूर ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माने। पिता वंश बहादुर सिंह ने प्रशासन से पचास लाख का मुआवजा, घर के एक व्यक्ति को नौकरी व आरोपितों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से बात करवाए जाने की मांग की। सीओ व एसडीएम ने जिलाधिकारी को मांगपत्र भेजने की बात कही और कहाकि जो विधिसम्मत होगा, वह मांग मानी जायेगी।

बंद कमरे में पीडि़त पिता से हुई बात

मार्ग जाम नहीं हटने पर दो घंटे बाद एडीएम सुशील प्रताप सिंह और एएसपी विनोद पांडेय मौके पर आये। दोनों अधिकारियों ने मृतक के पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन, बात नहीं बनी। शाम को विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह मौके पर आये। बंद कमरे में बीस मिनट तक परिवारजनों से बात की गई। इसके बाद पिता आश्वासन से संतुष्ट हो गये पर अन्य लोग नहीं माने। देर शाम तक मार्ग जाम रहा।

हत्या का मुकदमा

पिता की तहरीर पर दिलीप सिंह, अरविद सिंह, मनोज सिंह, विशाल उर्फ अंकुर सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, अविनाश सिंह, पवन सिंह और आकाश सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दो दिन में मुख्यमंत्री से पीड़ित पिता की होगी मुलाकात

विधायक प्रतिनिधि ने सभी घायलों का निजी खर्च पर मेदांता में इलाज का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री से मृतक के पिता को दो दिन में समय लेकर मिलाकर सहायता राशि व अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। पिता के सामने ही मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

नियमानुसार होगी प्रभावी कार्रवाई

एडीएम ने कहाकि राजस्व विभाग से जुड़ी जो भी मांगे हैं। उस पर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। परिवारजनों की जो मांग हैं। वह उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

एएसपी ने कहाकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। नौ लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। घायलों के इलाज की भी व्यवस्था कराई गई है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


युवक की मौत नाराज ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम - दैनिक जागरण
Read More

वनदेवी धाम मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए पूरा - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय उद्योग बंधु एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा की सड़क मरम्मत के संबंध में चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उक्त सड़क की मरम्मत नियमानुसार कराई जा चुकी है।
विज्ञापन

मिट्टी भराई का शेष कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वनदेवी धाम को जाने वाले मार्ग का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक इकाईयों से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं आई है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 40 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित कर दी गई है। जिनमें 113.13 लाख मार्जिन मनी सम्मिलित है। जिसमें आठ आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा छह आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाई बैंक द्वारा कर दी गई है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत 400 लाभार्थियों का प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा संपन्न करा लिया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 101 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में भेज दिया गया है, तथा 18 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति/वितरण की कार्यवाई विभिन्न बैंको द्वारा की गई है। जिसमें 62.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 72 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको में प्रेषित है। 12 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति की कार्यवाई बैंकों द्वारा की गई है। जिसमें 38.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 250 लाभार्थियों का जिसमें बढ़ई, नाई, दर्जी, लोहार, टोकरी बुनकर, सोनार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, कुम्हार में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा समिति को बताया गया कि औद्योगिक आस्थान के गेट से जिला चिकित्सालय गेट तक नाले का निर्माण स्लोप नहीं होने के कारण बनवाना संभव नहीं है।
समिति द्वारा समस्या का समाधान करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मऊ द्वारा समुचित कार्यवाई करने की मांग की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी केहरी सिंह, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट आशुतोष राय, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, सगीर अहमद उपायुक्त उद्योग आदि शामिल रहे।

Adblock test (Why?)


वनदेवी धाम मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए पूरा - अमर उजाला
Read More

रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग से जुड़ी 20 हजार आबादी - अमर उजाला

32 किमी रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग का निर्माण पूरा होने पर ग्वेफड़ गांव में विधायक भरत सिंह चौधरी का - फोटो : RUDRAPRYAG

ख़बर सुनें

32 किमी लंबे रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग का काम पूरा होने से धनपुर व रानीगढ़ पट्टी की 20 हजार आबादी आपस में जुड़ गई है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचने में भी आसानी होगी। मार्ग से भुनका गांव पहुंचे विधायक भरत चौधरी का लोगों ने स्वागत कर चांदी का मुकुट भी भेंट किया।
विज्ञापन

राज्य निर्माण के बाद से रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग निर्माण की मांग होती आ रही थी लेकिन लोनिवि ने निर्माण किश्तों में आधा-अधूरा किया। इसका रानीगढ़ व धनपुर के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा था। वर्ष 2017 में विधायक बनने के बाद रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी ने मार्ग को पहले पीएमजीएसवाई में हस्तांतरित कराकर इसका निर्माण शुरू कराया। तीन वर्षों में 32 किमी मार्ग से दोनों क्षेत्रों के गांव आपस में जुड़ गए हैं। मार्ग के बनने से पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेड़ी, ग्वेफड़, भुनका, धांधड़ समेत 20 से अधिक गांवों को यातायात की सुविधा मिल गई है। शुक्रवार को मार्ग से दूरस्थ गांव भुनका व ग्वेफड़ पहुंचे विधायक चौधरी का क्षेत्रीय जनता से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, महामंत्री एसएस बिष्ट, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, मंजू रावत, गौरव चौधरी, सुनील नौटियाल, वल्लभ जसोला, साबर सिंह, लीला सिंह आदि मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग से जुड़ी 20 हजार आबादी - अमर उजाला
Read More

बड़वाह-धामनोद मार्ग का शुरू हुआ पैचवर्क - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 08:53 PM (IST)

मंडलेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। बड़वाह-धामनोद मार्ग का करीब 60 किलोमीटर का हिस्सा जगह जगह से उखड़ा हुआ था। इस रोड ओर पड़ने वाले सभी प्रमुख नगर व ग्रामों से रोड के पैचवर्क की मांग उठ रही थी। एमपीआरडीसी के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान दिया है। बड़वाह धामनोद राजमार्ग का बहुप्रतीक्षित पैचवर्क शुरू हो गया है। शनिवार को नगर में बस स्टैंड चौक पर पैचवर्क हुआ। नगर में सब्जी मंडी से जिला न्यायालय परिसर तक 10 वर्ष पहले डिवाइडर बनाने के लिए दो फीट का हिस्सा छोड़ा गया था। जो अत्यंत जर्जर अवस्था में था। जिसको रिपेयर करने के लिए कई बार नागरिकों ने मांग भी की थी। यह जर्जर हिस्सा इतना खतरनाक हो गया था कि इस हिस्से से गुजरने वाले दोपहिया वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते थे। वहीं नगर से पीएचई फाटे पर बने बड़े गड्ढे भी पैचवर्क के माध्यम से भरे गए हैं। एमपीआरडीसी की सहायक प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने बताया कि बड़वाह-धामनोद के पूरे मार्ग पर पेंचवर्क किया जाएगा। मार्ग में पड़ने वाले तीन प्रमुख पुलियाओं का भी पैचवर्क किया जाएगा।

नईदुनिया ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

पिपल्याबुजुर्ग। ग्राम के मुख्य रोड पर सड़क की दुर्दशा और उड़ती धूल को लेकर 27 अक्टूबर को नईदुनिया में समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सड़क पर डामरीकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। सड़क के गड्ढे भर जाने व किनारों पर डामरीकरण हो जाने से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग व रहवासियों को राहत मिली है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष भवानीराम पाटीदार, व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने कार्रवाई के लिए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धूल के कारण व्यापारियों और नागरिकों को परेशानी हो रही थी। इससे अब राहत मिलेगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बड़वाह-धामनोद मार्ग का शुरू हुआ पैचवर्क - Nai Dunia
Read More

कानून हमेशा सही मार्ग पर चलने की देता है प्रेरणा - दैनिक जागरण

फोटो: 30 डीजीजेएम 11,

कैप्शन:शिविर में शामिल विद्यार्थी

संवाद सहयोगी,मेदिनीनगर (पलामू): सभी लोगों को कानून की जानकारी रखना जरूरी है। दिन प्रतिदिन कानून की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविद कच्छप ने कही। वे शनिवार को संत मरियम आवासीय विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में यह शिविर लगाई गई है। कहा कि कानून का पालन धर्म समझकर करना चाहिए। कानून हमेशा सही रास्ते पर चलने का प्रेरणा देता है। मौके पर पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि बेटा-बेटी का हक बराबर है । पैतृक संपत्ति में बेटा के साथ-साथ बेटियों का भी बराबर हक होता है। बेटियों को अब संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को पुलिस सुबह होने से पहले व सूर्यास्त के बाद कानूनन गिरफ्तार नहीं कर सकती। कोई भी कंपनी गर्भवती महिला को नौकरी से नहीं निकाल सकती। ऐसा करने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। कहा कि गिरफ्तारी के दौरान कि कोई भी शख्स को गिरफ्तारी का कारण जानने का अधिकार रखता है। कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना कानूनन जुर्म है। 18 वर्ष से कम उम्र में बच्चियों व 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शादी करना अपराध है। इससे पूर्व कार्यक्रम का का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कानून हमेशा सही मार्ग पर चलने की देता है प्रेरणा - दैनिक जागरण
Read More

स्टेशन मार्ग पर जाम से परेशानी - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


स्टेशन मार्ग पर जाम से परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

झकनावदा-बोलासा मार्ग बदहाल, बढ़ी दुर्घटनाएं - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 04:49 PM (IST)

बोलासा (नईदुनिया न्यूज)। बोलासा-झकनावदा से बोलासा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शनिवार को 12 बजे के लगभग ग्राम धतुरिया के निवासी अपनी बाइक से झकनावदा से धतुरिया की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक बड़े गड्ढे में गिर गई। उनके सिर, पैर तथा हाथों में गंभीर चोट आई। धतुरिया निवासी दिलीप बरपेटा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने इस घटना को देखा। मनोहरलाल जैन वर्तमान निवासी राजगढ़ में निवास करते हैं। गड्ढे में गिरे पड़े थे। तत्काल उन्हें वाहन से झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया है। सड़क की दुर्दशा पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिलीप बरपेटा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कसवा, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन रोष प्रकट किया है।

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि झकनावदा-बोलासा मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया था। इस मार्ग का निर्माण हुए आठ वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है। विभाग के अधिकारियों ने आज तक इस मार्ग की ओर झांका तक नहीं। पूरा मार्ग ऊबड़-खाबड़ क्षतिग्रस्त हो चुका है। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अविलंब इस मार्ग पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो जन-आंदोलन किया जाएगा।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सब-इंजीनियर आरएस परमार ने बताया कि बोलासा-झकनावदा मार्ग हमारे विभाग में नहीं आता है। इसकी मरम्मत का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया जाता है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


झकनावदा-बोलासा मार्ग बदहाल, बढ़ी दुर्घटनाएं - Nai Dunia
Read More

मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए जनपद में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Patrika News

चेक डेम बनाने दिया आश्वासन, मार्ग के लिए तैयार किया जाएगा रोड मेप

मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए जनपद में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मंडला. भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन नारायणगंज और बोरिया के ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग, पुलिया निर्माण को लेकर जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन कर नारायणगंज जनपद पंचायत मुख्य कार्यपाल अधिकारी के नाम सौपा है। बताया गया कि पोषक ग्राम बोरिया के ग्वारी रैयत नारायणगंज से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आजादी के बाद भी इस गांव मेें आवागमन का कोई साधन नहीं है। आपातकालीन सेवा, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस समेत अन्य वाहन इस ग्राम तक नहीं पहुंच पाते है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान लोगों को अपनी जान हथेली में रखकर इस ग्राम से आना जाना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्कूल नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल जाना पड़ता है। बारिश के दौरान बच्चों को इस नाले को पार करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्राम के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्राम का विकास नहीं हो पा रहा है। यदि ग्राम बोरिया और नारायणगंज के बीच बने इस नाले पर स्टाप डेम बना दिया जाए तो आवागमन सुलभ हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाएगी।
समस्या का निकला समाधान:
संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जनपद मुख्य कार्यपाल अधिकारी, उपयंत्री को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद चेक डेम बनाने का आश्वासन अधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं नारायणगंज तहसीलदार द्वारा इस मार्ग का नया रोड मेप तैयार कर किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों को कुछ राहत मिली।
ये रहे मौजूद :
ग्राम बोरिया की मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। जिसके लिए ग्रामीण और भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण की मांग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा संगठन कार्यकर्ता सूरज उईके अमर सिंह मरावी, जितेन्द्र कुलस्ते दुर्गेश सिंगरोरे लोधी दुर्गेश उईके, काशी, ओम प्रकाश, विरान, बबलू सोयम, सोमनाथ छात्रपाल मरावी, चंदन उइके , लोहारमन उईके, सुख चेन मार्को रेवा सिह उईके रामदयाल उद्दे, राम कुमार, लामू सिह, शंकर लाल गोठरियाँ रवि मार्को, रेवत वरकड़े, सुनील ऊईके, मातृ शक्ति से सरोज बाई, मीरा बाई मुन्नी बाई समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए जनपद में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Patrika News
Read More

Friday, October 29, 2021

राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर, लोग परेशान - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत होने के कारण आम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस मार्ग को बेहतर करने के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी अयूब डार, तनवीर अहमद, जावेद इकबाल आदि ने कहा की पिछले लंबे समय से इस मार्ग को बेहतर करने का कार्य चल रहा है, लेकिन यह कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग के कार्य में तेजी लाने के लिए एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सड़क कार्य में जुटी कंपनी के अधिकारियों से मिलकर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द खत्म करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग सड़क मार्ग को जाम करके जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है और इस मार्ग पर वाहन चलाना या फिर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। विभाग इस बुनियादी समस्या को लेकर उदासीन बना हुआ है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

पहाड़पुर माफी का मुख्य मार्ग बदहाल, लोग हो रहे परेशान - दैनिक जागरण

कासगंज, संवाद सहयोगी : शहर से लगी ग्राम पंचायत पहाड़पुर माफी की मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाल है। बारिश में इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गंदगी से मच्छर बढ़ रहे हैं। संक्रमण को लेकर लोग आशंकित हैं। स्थानीय लोगों ने डीएम से गांव में सफाई कराने एवं टूटे मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है।

ग्राम पंचायत पहाड़पुर माफी शहर से लगी है। इसके बावजूद भी यहां विकास नहीं है। सबसे बड़ी समस्या गंदगी और टूटी सड़कें हैं। कूड़े और घूरे के ढेर गंदगी को बढ़ावा दे रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से ग्रामीण इस बात को लेकर चितित हैं कि गांव में संक्रमण न फैल जाए। अभी तक गांव संक्रमण से बचा हुआ है। बदहाल मुख्य मार्ग से राह निकलना दूभर है। वाहन चलाने के लिए रास्ता ढूंढना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि गांव में सफाई के लिए अभियान चलाया जाए। मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराया जाए। जिससे संक्रमण की आशंका समाप्त हो सके। लोगों ने डीएम हर्षिता माथुर से मांग की है कि गांव की टूटी हुई सड़क का निर्माण कराया जाए। जिलेभर में संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में गंदगी से गांव में भी संक्रमण फैल सकता है। सफाई कराने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, टूटी सड़क का निर्माण होना चाहिए।

- श्यामू, ग्रामीण गांव में मच्छर बहुत पनप रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाए। कूढ़े और घूरे के ढेर हटवाए जाए गांव की टूटी सड़क बनवाई जाए।

- नीरज भगत, ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है। पहाड़पुर माफी में गंदगी की कोई शिकायत है तो अभियान चलाकर सफाई कराई जाएगी। लोग स्वयं भी जागरूक हो और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

- देवेंद्र सिंह, डीपीआरओ

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पहाड़पुर माफी का मुख्य मार्ग बदहाल, लोग हो रहे परेशान - दैनिक जागरण
Read More

बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग चार साल से बदहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिछिया (बहराइच)। भाजपा सरकार भले ही गड्ढ़े खत्म करने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सरकार के साढ़े चार पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में विकास के नाम पर सड़क में गड्ढ़े ही नजर आ रहे हैं। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पिछले चार सालों से बदहाल है। क्षेत्रीय लोगों को आस थी कि सरकार ने गड्ढ़ा मुक्त करने का दावा किया है तो शायद अब सड़कों की सूरत बदल जाएं, लेकिन अब भी सड़क गड्ढों में तब्दील है।
विज्ञापन

कतर्नियाघाट पर्यटन स्थल होने से यहां देश-विदेश और कई राज्यों से पर्यटक सैर करने आते हैं, लेकिन सड़कें उनके बेहतर सफर में बाधा बन जाती है। बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग जिले को लखीमपुर जनपद से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। सुजौली क्षेत्र के ग्रामीण बिछिया, मिहींपुरवा, नानपारा व बहराइच जाने के लिए इसी मार्ग पर सफर करते हैं। गांवों की कई सड़कों का निर्माण हाल ही में हो चुका है, लेकिन करीब तीन किलोमीटर की यह सड़क जस की तस है।
गिरिजापुरी से कैलाशपुरी मार्ग हाल ही में बनना प्रस्तावित हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इस सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, सुजौली क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का हाल बदतर है। इसी जर्जर मुख्य मार्ग से आंबा, बर्दिया, विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी, रमपुरवा, बिछिया, भवानीपुर आदि गांव के जनजातीय व अन्य समुदाय के बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणा कई बार जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक व प्रशासन से इस सड़क के निर्माण की मांग कर चुके है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
चार ग्राम पंचायत आंबा, बर्दिया, फ़क़ीरपुरी और विशुनापुर के लोगों को बैंक, स्कूल, थाना व अस्पताल जाने के लिए इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में बदहाल व क्षतिग्रस्त सड़क पर सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। सांसद व विधायक को इस पर गौर करना चाहिए।
सरोज कुमार यादव, ग्रामीण
जर्जर सड़क होने से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सड़क बनवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सड़क जर्जर है। इस बात की जानकारी संबंधित लोगों को दी गई है। तीन किलोमीटर के इस मार्ग पर सफर में काफी समय लग जाता है। सड़क बनवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
इकरार अंसारी, ग्राम प्रधान आंबा
बिछिया-गिरिजापुरी की सड़क क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। यह सुजौली क्षेत्र को लखीमपुर खीरी जनपद के लिए मुख्य मार्ग को भी जोड़ती है। ऐसे में जर्जर सड़क पर कभी भी हादसा हो सकता है। कई साल से सड़क बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
सरोज कुमार गुप्ता, समाजसेवी
योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे और वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। रोजाना जंगलों के बीच इस बदहाल सड़क से होकर स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। लोगों को उम्मीद थी कि इस सरकार में शायद सड़क निर्माण हो जाए, लेकिन साढ़े चार वर्षों में निराशा ही हाथ लगी है।
सोनू खान, ग्रामीण
सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुकी हूं। हाल में ही जलशक्ति मंत्री आए थे। उन्हें समस्या से अवगत कराया गया था। उन्होेंने पत्र लिखने की बात कही थी। मैंने जलशक्ति मंत्री को पत्र भेज दिया है। उम्मीद है जल्द ही सड़क निर्माण को मंजूरी मिल जाएगी।
- सरोज सोनकर, बलहा विधायक

Adblock test (Why?)


बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग चार साल से बदहाल - अमर उजाला
Read More

आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया है। इसका असर तहसील क्षेत्र में भी कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है लेकिन बाजार की सबसे महत्वपूर्ण बाइपास मार्ग की बदहाली को दूर करने की कोई कवायद होता नजर नहीं आ रही है। इससे लोगों में निराशा व्याप्त है।

नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ही बाजार स्थित है। इससे बाजार से होकर बड़े वाहनों के गुजरने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी जाम को हटने में घंटों लग जाता है। इससे आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार में अनवरत लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लगभग 40 फीसद लोग बाइपास मार्ग का उपयोग करते हैं। आवागमन के बोझ के चलते मार्ग पूरी तरह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। प्रदेश सरकार ने जब सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया तो क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी फैल गई थी कि चलो इसी बहाने मार्ग की बदहाली भी दूर हो जाएगी। लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित समय के पूरा होने में अब सिर्फ एक पखवारे का समय बचा है। फिर भी बाइपास मार्ग के नवनिर्माण या मरम्मत की कोई कवायद होती नजर नहीं आ रही है। लोगों का मानना है कि अगर इस मार्ग का पुर्ननिर्माण करके उसको चौड़ा कर दिया जाता और बड़े वाहनों का डायवर्जन बाइपास मार्ग से कर दिया जाता तो मुख्य मार्ग में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाता। लेकिन बाईपास मार्ग के पुर्ननिर्माण की कौन कहे मरम्मत की कवायद भी होता नजर नहीं आ रही है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण
Read More

48.79 करोड़ रुपये से बनेगा तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग - दैनिक जागरण

संजीव पांडेय, तरबगंज (गोंडा) : तरबगंज विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात मिली है। डुमरियाडीह-तरबगंज मार्ग के चौड़ीकरण परियोजना को स्वीकृति मिली गई है। लोक निर्माण विभाग 48.79 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराएगा। 19.700 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की प्रथम किस्त आवंटित हो गई है। सड़क निर्माण होने से करीब दो लाख आबादी को ब्लाक व तहसील मुख्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

-----------

तरबगंज को मिली 1.29 अरब की सौगात

- बीते एक सप्ताह में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को 1.29 अरब रुपये के सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। इससे 50.500 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़कों के निर्माण को लेकर सात करोड़ रुपये आवंटित हो गई है।

-------------

जल्द शुरू होगा तरबगंज- अमदही बंधा मार्ग का निर्माण

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत गत दिवस तरबगंज-अमदही बंधा मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी। 13.800 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 38.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रथम किस्त के रूप में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को एक करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा इसी योजना के तहत झंझरी-तरबगंज मार्ग निर्माण की भी स्वीकृति मिली है। 17 किलोमीटर लंबी सड़क पर 42.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क निर्माण को लेकर संबंधित विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। सड़क निर्माण जल्द शुरू होगा।

-------------

ग्रामीणों ने जताई खुशी

- सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल का कहना है ये सड़कें काफी समय से खराब थीं। इसके निर्माण से लाखों लोगों को फायदा होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, महामंत्री आशीष दुबे ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री व विधायक का आभार जताया है।

----------

-तरबगंज क्षेत्र की जनता को सड़क के रूप में दीपावली का तोहफा मिला है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।

- प्रेमनरायन पांडेय, विधायक तरबगंज गोंडा

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


48.79 करोड़ रुपये से बनेगा तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

सुगतानंद के मार्ग पर चलने का संकल्प - Hindustan हिंदी

प्रतापगढ़। सई नदी तट पर चिलबिला स्थित बुद्धविहार में शुक्रवार को भंते सुगतानंद की पुण्यतिथि श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जुटे उपासक, उपासिकाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पावन भिक्षु संघ की ओर से दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद भंते भदंत कल्याण मित्र ने त्रिशरण, पंचशील व ध्यानसाधना की। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र ने सुगतानंद की स्मृतियों को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। ऐतिहासिक वर्षावास का अधिष्ठान पूरा करने पर अधिष्ठाता भंते कमलशील, भंते धम्मदीप, भंते अश्वजीत को संघ की ओर से उपहार व मंगल कामनाएं दी गईं। अध्यक्षता कुंजीलाल व संचालन राकेश कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में लीलावती, आरए कोविंद, रोशनलाल उमरवैश्य, तरुणेश मिश्र, जयप्रताप सिंह, श्रीराम उमरवैश्य, प्रीति बौद्ध, मधु, सरोज, रजनी, गयाप्रसाद, जयप्रकाश, उमेश, दिनेश कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम उपासक, उपासिकाएं शामिल रहीं।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


सुगतानंद के मार्ग पर चलने का संकल्प - Hindustan हिंदी
Read More

पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित हुआ मालवीय मार्ग विद्या मंदिर - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग में शुक्रवार को संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय को पालीथिन मुक्त होने की जानकारी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष सह पूर्व प्रांत कार्यवाह नवल किशोर कर्ण ने दीप प्रज्वलन एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। संबोधित करते हुए कर्ण ने भैया-बहनों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी। कहा कि आज आवश्यकता है राष्ट्रभक्ति की भावना का भाव भरते हुए अपने समाज एवं देश के विकास के निमित्त अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर चलने की। उन्हें प्रेरित करने की किया ताकि भविष्य में वे देश के सभ्य एवं जिम्मेदार नागरिक बन सके । आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल धन उपार्जन करना नहीं बल्कि एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना भी होना चाहिए। तभी हम एक सफल राष्ट्र की कामना कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित भैया- बहनों को देश एवं समाज के निमित्त अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे ने विद्यालय को पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित किया। मौके पर भैया -बहनों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्लास्टिक का प्रयोग न्यूनतम रूप से करते हुए इसका प्रयोग ना करने की सलाह देते हुए विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अपेक्षित सहयोग करने की कामना की। मौके पर मुख्य अतिथि ने संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव के विजेताओं को सम्मानित किया ।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित हुआ मालवीय मार्ग विद्या मंदिर - दैनिक जागरण
Read More

अमेठी- मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


अमेठी- मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत - Hindustan हिंदी
Read More

आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया है। इसका असर तहसील क्षेत्र में भी कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है लेकिन बाजार की सबसे महत्वपूर्ण बाइपास मार्ग की बदहाली को दूर करने की कोई कवायद होता नजर नहीं आ रही है। इससे लोगों में निराशा व्याप्त है।

नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ही बाजार स्थित है। इससे बाजार से होकर बड़े वाहनों के गुजरने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी जाम को हटने में घंटों लग जाता है। इससे आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार में अनवरत लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लगभग 40 फीसद लोग बाइपास मार्ग का उपयोग करते हैं। आवागमन के बोझ के चलते मार्ग पूरी तरह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। प्रदेश सरकार ने जब सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया तो क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी फैल गई थी कि चलो इसी बहाने मार्ग की बदहाली भी दूर हो जाएगी। लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित समय के पूरा होने में अब सिर्फ एक पखवारे का समय बचा है। फिर भी बाइपास मार्ग के नवनिर्माण या मरम्मत की कोई कवायद होती नजर नहीं आ रही है। लोगों का मानना है कि अगर इस मार्ग का पुर्ननिर्माण करके उसको चौड़ा कर दिया जाता और बड़े वाहनों का डायवर्जन बाइपास मार्ग से कर दिया जाता तो मुख्य मार्ग में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाता। लेकिन बाईपास मार्ग के पुर्ननिर्माण की कौन कहे मरम्मत की कवायद भी होता नजर नहीं आ रही है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण
Read More

जयकंडी-मैखुरा मार्ग को पीएमजीएसवाई में करें शामिल - Hindustan हिंदी

मैखुरा के ग्रामीणों ने लोनिवि गौचर के अंतर्गत सड़क जयकंडी-मैखुरा को पीएमजीएसवाई के अधीन करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के चलते यह मार्ग सही नहीं बन पाया है। वहीं ग्रामीणों ने निर्माणाधीन लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग से मैखुरा के अन्य तोकों को भी जोड़ने की मांग की है।

ग्राम प्रधान हेमंती देवी के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पंद्रह किमी लंबा जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही के चलते यातायात के लिए सुगम नहीं बन पाया है। ऐसे में पीएमजीएसवाई फेज तीन के तहत सड़क हस्तांतरित कर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाए। जिससे मार्ग यातायात के लिए सुगम हो सके। वहीं पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा से मैखुरा मंदिर, तल्ला मैखुरा, जाबर, मल्ला धल सहित अन्य तोकों को भी जोड़ा जाए। जिससे अधिक जनसंख्या को सड़क का लाभ मिल सके। जिस पर ईई बीएन गोदियाल ने ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मिलने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव देवी प्रसाद मैखुरी, उमेश डिमरी सहित कई लोग शामिल थे।

Adblock test (Why?)


जयकंडी-मैखुरा मार्ग को पीएमजीएसवाई में करें शामिल - Hindustan हिंदी
Read More

Thursday, October 28, 2021

जर्जर हाल में पिदौरा-रतनपुर मार्ग, राही परेशान - दैनिक जागरण

संसू, मारहरा (एटा): पिदौरा-रतनपुर मार्ग जर्जर हाल में पहुंच चुका है। राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया है। यह मार्ग लंबे अरसे से उखड़ा पड़ा है। ज्यादा वाहनों के आवागमन ने मार्ग के हालात बिगाड़ दिये हैं।

मारहरा विकासखंड क्षेत्र के गांव पिदौरा से रतनपुर जाने वाली सड़क काफी समय से उखड़ी पड़ी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं। मार्ग पर केवल पत्थर ही नजर आ रहे हैं। इससे राहगीरों को गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है। मार्ग की बदहाली सड़क से गुजरने वाले बड़े वाहन भी हैं। दरअसल, क्षेत्र के गांव समोखर, रामनगर, नौजरपुर आदि में दर्जनों की संख्या में वाहन चालक हैं। वह अक्सर ओवरलोड ट्रक आदि लेकर इसी सड़क से गुजरते हैं। वहीं दर्जनों प्राइवेट बसें भी इस मार्ग पर संचालित हैं, हालांकि बाहरी लोडिग वाहनों का इन संपर्क मार्गो से गुजरना वर्जित है। बावजूद इसके प्रशासन की अनदेखी के चलते वाहन यहां से धड़ल्ले से निकलते हैं। फलस्वरूप पिदौरा से रतनपुर मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। यह मार्ग दो दर्जन से भी अधिक गांवों को मुख्यालय से जोड़ता है। स्कूल कालेज आने-जाने वाले विद्यार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-सोनू शर्मा इस मार्ग के डामरीकरण और मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन से मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है।

-प्रदीप कुमार

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जर्जर हाल में पिदौरा-रतनपुर मार्ग, राही परेशान - दैनिक जागरण
Read More

सफदरगंज-दरियाबाद मार्ग होगा दोहरीकरण, मिली स्वीकृति - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दरियाबाद (बाराबंकी)। जिले का सफदरगंज-दरियाबाद संपर्क मार्ग अब टू लेन होगा। करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क को टू लेन बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये अवमुक्त करते हुए स्वीकृति दे दी है। सड़क के दोहरीकरण होने से कोटवाधाम, पारिजातधाम जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल समेत जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। इसे लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है। दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
विज्ञापन

क्षेत्र के सफदरगंज-बदोसरायं संपर्क मार्ग से दरियाबाद को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई करीब 21 किलोमीटर है। इस सड़क पर काफी आवागमन रहता है। सड़क के दोहरीकरण के लिए एक दशक से प्रयास चल रहे थे। वर्ष 2015 में भी एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। किंतु किन्हीं कारणों से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
वर्ष 2017 में दोबारा क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन को पत्र लिखा। परंतु कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। तब से अब तक कई बार की लिखा-पढ़ी के बाद 27 अक्तूबर को शासन ने 24 करोड़ 25 लाख 16 हजार रुपये की लागत से 11.300 किलोमीटर तक की सड़क को टू लेन करने की स्वीकृति दे दी है।
इसके साथ में लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए हैं। इस सड़क के दोहरीकरण होने से दरियाबाद, टिकैतनगर, कोटवाधाम जैसे प्रमुख कस्बों सहित सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को बाजार और जिले पर आने जाने में सुगमता होगी। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का लहर दौड़ गई है।
अतिक्रमण और गड्ढायुक्त से मिलेगी निजात
वर्तमान समय में यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढायुक्त के साथ अतिक्रमण की चपेट में है। ऐसे में इस मार्ग के दोहरीकरण होने से लोगों को अतिक्रमण के साथ गड्ढामुक्त होने से पूरी तरह से निजात मिलेगी। दीपावली के बाद विभाग दोहरीकरण को लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया को पूरी करेगा।
सफदरगंज-बदोसरायं संपर्क मार्ग के टू लेन को लेकर पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के आवंटन के संबंध में अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, हो सकता है एक दो दिनों में आदेश मिल जाए। दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
-वेद प्रकाश, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी, खंड एक

Adblock test (Why?)


सफदरगंज-दरियाबाद मार्ग होगा दोहरीकरण, मिली स्वीकृति - अमर उजाला
Read More

क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवागमन मुश्किल - दैनिक जागरण

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के विजवार बढ़ई से निकल कर पेड़रियाजीत तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। गिट्टियां उखड़ कर इधर-उधर पड़ी हैं। जिन पर फिसलकर आए दिन राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। मार्ग में बने करीब आधा दर्जन पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बावजूद इसके अभी तक न तो कार्यदायी संस्था न ही किसी जिम्मेदार की नजर इस पर पड़ी है।

करीब आठ किमी दूरी का उक्त मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पूरा मार्ग जर्जर हो गया है। बड़ी-बड़ी गिट्टियां उखड़कर सड़क सहित पटरियों पर फैली हुई है। राहगीरों को जान जोखिम में रखकर इस मार्ग पर सफर तय करना पड़ता है। क्योंकि उखड़ी गिट्टियों पर कब साइकिल व मोटर साइकिल फिसल जाए व सवार गिरकर घायल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। क्षेत्रवासी नरेंद्र दुबे, प्रदीप, असफाक, इस्लाम, पंकज, मतीम, महेंद्र, दीपक, झिन्नू आदि ने जिम्मेदारों से जर्जर मार्ग के जल्द दुरुस्तीकरण की मांग की है। सहायक अभियंता व्यास मुनि ने कहा कि बजट की डिमांड हुई है। मिलने पर मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। ग्यारह माह में ही उखड़ गई इंटरलाकिग

सिद्धार्थनगर : गांव के विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार युक्त मसाले के प्रयोग पर विराम नहीं लग रहा। जो भी कार्य हो रहे वह मात्र कुछ माह तक ही जीवंत दिखाई देते हैं, इसके बाद उनके अस्तित्व पर खतरा मड़राने लगता है। खेसरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत दुलही में श्रम विभाग से निर्मित हुई नाली व इंटरलाकिग सड़क इसकी गवाही कर रही है।

श्रम विभाग के निधि से 11 माह पूर्व इस गांव में छह सौ मीटर इंटरलाकिग और तीन सौ मीटर नाली का निर्माण कराया गया। इसमें सरकार के 42 लाख रुपये खर्च हुए। ग्रामीणों में इस बात काफी खुशी थी कि उन्हें अब जल जमाव की समस्या से परेशान नहीं होना पडे़गा। लेकिन भ्रष्टाचार के मसाले ने उनकी खुशी कुछ माह में ही काफूर कर दिया। नाली पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बीते बारिश में गांव फिर जल जमाव के गिरफ्त में था। नाली ध्वस्त होने से इंटरलाकिग सड़क भी उखड़ चुकी है।

गांव के अशोक त्रिपाठी, ऋषि मुनि, श्रावण कुमार आदि का कहना है कि निर्माण कार्य में की जा रही मानक की अनदेखी पर हम लोगों ने ब्लाक पर शिकायत तो किए थे पर कुछ हुआ नहीं। खेसरहा के बीडीओ सुशील अग्रहरि ने कहा कि जिस कार्यदायी संस्था ने निर्माण कराया उसे पत्र प्रेषित किया हूं। टूटी हुई नालियों व इंटरलाकिग को पुन: ठीक कराया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवागमन मुश्किल - दैनिक जागरण
Read More

पाइपलाइन मार्ग जर्जर, राहगीर परेशान - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता,मुरादनगर: 40 से ज्यादा गांवों की लाइफलाइन कहा जाने वाला पाइपलाइन मार्ग बरसों से बदहाल है। इसके निर्माण को लेकर किसी भी स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। गंगनहर से निकलने वाली रेत भी इस मार्ग के किनारे डाल दी जाती है। इससे आते-जाते वाहनों से और हवा चलने पर धूल उड़ती है। इससे लोग परेशान हैं।

दरअसल, सरना, शहजादपुर, जलालपुर, सहबिस्वा, भिक्कनपुर भदौली, मनौली, मकरेड़ा, बहादुरपुर, नवीपुर, सुल्तानपुर समेत 40 से ज्यादा गांवों की लाखों की आबादी की आवाजाही पाइपलाइन मार्ग से ही सुलभ होती है। मुरादनगर से लोनी होकर दिल्ली जाने के लिए भी यह मार्ग काफी उपयुक्त है। हाईवे की अपेक्षा इधर से लोनी जाने की दूरी भी कम है। इससे लोगों का समय और धन बचता है। ऐसी स्थिति के बावजूद मार्ग पिछले एक साल से मार्ग बदहाल है। जर्जर मार्ग से न सिर्फ हादसे बढ़ रहे हैं, बल्कि लूट, छिनैती जैसी घटनाएं भी बढ़ गई हैं। स्थिति यह है कि लोगों को 20 मिनट की दूरी को तय करने में भी एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है।

मार्ग के निर्माण और इसके चौड़ीकरण की मांग को लेकर लगातार गुहार लगाई जा रही हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है। विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जिलाधिकारी, एसडीएम से लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से लिखित शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई है। हालांकि एक बार सड़क पर काम शुरू हुआ था, लेकिन अब फिर वह काम रोक दिया गया है। चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो आंदोलन होगा। उधर, इस संबंध में एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्या का हल कराया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पाइपलाइन मार्ग जर्जर, राहगीर परेशान - दैनिक जागरण
Read More

चकराता मसूरी मार्ग के सुधारीकरण की मांग की - Hindustan हिंदी

चकराता मसूरी मार्ग में पोस्ट ऑफिस से लेकर चिलमेरी तक सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है। कई बार एनएच के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन मार्ग की दशा नहीं सुधर पा रही है। स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता एनएच को ज्ञापन भेजकर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।

ज्ञापन में लोगों ने बताया कि त्यूणी-चकराता-मसूरी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले छावनी क्षेत्र के कैलाना पोस्ट ऑफिस से लेकर चिलमेरी के बीच की दो किमी सड़क अत्यंत खराब हालत में है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है, साथ ही बरसात में आया मलबा भी साफ नहीं हुआ है। सड़क पर क्रश बैरियर लगाए जाने से मार्ग काफी संकरा हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से जगह-जगह कीचड़ हो जाता है। इससे आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग चोटिल होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में विभाग द्वारा मार्ग पर पेच वर्क कराया गया था, लेकिन वह भी एक सप्ताह में उखड़ गया।

कहा कि मार्ग पर नालियों की भी सही व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जल्द मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर चौहान, अनिल चांदना, विजय राणा, कमल रावत, संजय जैन, तीर्थ कुकरेजा, अनिल चौहान शामिल रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


चकराता मसूरी मार्ग के सुधारीकरण की मांग की - Hindustan हिंदी
Read More

जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई के अधीन किए जाने की मांग - Hindustan हिंदी

मैखुरा के ग्रामीणों ने लोनिवि गौचर के अंतर्गत सड़क जयकंडी-मैखुरा को पीएमजीएसवाई के अधीन करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के चलते यह मार्ग सही नहीं बन पाया है। वहीं ग्रामीणों ने निर्माणाधीन लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग से मैखुरा के अन्य तोकों को भी जोड़ने की मांग की है।

ग्राम प्रधान हेमंती देवी के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पंद्रह किमी लंबा जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही के चलते यातायात के लिए सुगम नहीं बन पाया है। ऐसे में पीएमजीएसवाई फेज तीन के तहत सड़क हस्तांतरित कर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाए। जिससे मार्ग यातायात के लिए सुगम हो सके। वहीं पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा से मैखुरा मंदिर, तल्ला मैखुरा, जाबर, मल्ला धल सहित अन्य तोकों को भी जोड़ा जाए। जिससे अधिक जनसंख्या को सड़क का लाभ मिल सके। जिस पर ईई बीएन गोदियाल ने ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मिलने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव देवी प्रसाद मैखुरी, उमेश डिमरी सहित कई लोग शामिल थे।

Adblock test (Why?)


जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई के अधीन किए जाने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

जर्जर हुआ रुदायन मार्ग, गड्ढों में हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण

संसू, राजा का रामपुर (एटा): एटा-कासगंज और फर्रूखाबाद के बार्डर पर सात किलोमीटर तक रुदायन मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें गुजरते वक्त वाहन हिचकोले खा रहे हैं। मार्ग ठीक कराने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी सड़क ठीक नहीं हो पाई है।

राजा का रामपुर क्षेत्र स्थित रुदायन मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए व्यस्ततम सड़क है। इसी मार्ग के माध्यम से लोग पटियाली, भरगैन सहित नगला माली, भैंसराना, तुलई नगला, नगला मौजी, रायपुर, नगला गनू, पहरईया, तिगरा ताजपुर आदि दर्जन जगहों तक पहुंचते हैं। यह मार्ग पिछले करीब दो साल से जर्जर हालत में है। सड़क से गिट्टी पूरी तरह से उखड़ चुकी है। लंबी दूरी तक केवल पत्थर नजर आते हैं। सड़क पर हुए गड्ढों में जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को राह निकलना मुश्किल होता है। सड़क ठीक कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी मार्ग ठीक नहीं हो सका है। जर्जर मार्ग और उसमें गड्ढों के कारण क्षेत्र के लोगों को दूसरे लंबे मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है। इसे लेकर उनको परेशानी के साथ ही वाहनों का अधिक खर्च उठाना पड़ता है। उप मुख्यमंत्री को मार्ग ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया गया था। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस रोड का निर्माण मुख्य मुद्दा होगा।

-विजय सिंह राठौर रेलवे स्टेशन को जाने का इकलौता रोड है। जिस पर भी गड्ढे होने से गुजरना मुश्किल हो रहा है। शिकायत के बाद भी मार्ग को चौड़ा और दुरूस्त नहीं कराया गया है।

-नेम सिंह यादव

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


जर्जर हुआ रुदायन मार्ग, गड्ढों में हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण
Read More

उत्तराखंड: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज से तीन दिन तक बंद रहेगा भवाली-क्वारब मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Thu, 28 Oct 2021 10:01 AM IST

सार

Uttarakhand Weather Update: बदरीनाथ में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ में दोपहर बाद जमकर बर्फबारी हुई। यमुनोत्री में भी हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।

केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद राज्य के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं गुरुवार को भी मौसम साफ बना हुआ है। राजधानी देहरादून और मसूरी सहित राज्य के अधिकतर इलाकों सुबह से चटख धूप खिली रही।
विज्ञापन

चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू है। यात्रा जारी है। गुरुवार को गंगोत्री हाईवे कैप्टन ब्रिज के पास स्वारीगाड़ में मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में आवाजाही के लिए खोल दिया गया।

आज से तीन दिन तक बंद रहेगा भवाली-क्वारब मार्ग
भवाली-क्वारब मार्ग गुरुवार की सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। हालांकि आवश्यक सेवा के वाहन  संचालित किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जिला पुलिस के अनुसार सड़क पर आवश्यक कार्य के चलते इस मार्ग को बंद किया गया है। पहाड़ से आने वाले बड़े वाहन रानीखेत-रामनगर होते हुए हल्द्वानी पहुंच रहे हैं।

Uttarakhand: बर्फ से सराबोर हुईं देवभूमि की खूबसूरत वादियां, देखें वीडियो...

पहाड़ की ओर जाने वाले बड़े वाहन रामनगर-रानीखेत होते हुए जा रहे हैँ। सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि हल्के वाहनों को वाया भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर-नथुवाखान-क्वारब होते हुए भेजा और लाया जा रहा है। गौला पुल का संपर्क मार्ग टूटने के कारण हल्द्वानी से चोरगलिया और सितारगंज मार्ग बंद पड़ा है। खैरना से बेतालघाट और काकड़ीघाट से अल्मोड़ा मार्ग भी पूर्णरूप से बंद है।

Adblock test (Why?)


उत्तराखंड: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज से तीन दिन तक बंद रहेगा भवाली-क्वारब मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Wednesday, October 27, 2021

पीडब्लूडी मार्ग पर है अतिक्रमण - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


पीडब्लूडी मार्ग पर है अतिक्रमण - Hindustan हिंदी
Read More

लिंक मार्ग के लिए सेना और प्रशासन करेंगे संयुक्त सर्वे, मॉल रोड पर बनेगी चेकपोस्ट - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लिंक मार्ग के लिए सेना-प्रशासन में सहमति, 7 दिन में करेंगे सर्वे
विज्ञापन

मेरठ। बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग बनाने पर सेना और प्रशासन में प्रारंभिक सहमति बन गई है। दोनों की संयुक्त टीम सर्वे करके सात दिन में रिपोर्ट पेश करेगी। पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय में बुधवार को हुई इस मीटिंग में कैंट और शहर की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
शहर में 800 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े लिंक मार्ग के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को सेना की जमीन की जरूरत है। रक्षा मंत्रालय ने जमीन के लिए लाइसेंस, लीज और खरीद के विकल्प दिए थे। एमडीए ने करीब पांच करोड़ रुपये देकर लाइसेंस का विकल्प चुना है। बुधवार को सब एरिया में हुई संयुक्त मीटिंग में इस फार्मूले पर विस्तृत चर्चा हुई। तय हुआ कि सेना, प्रशासन और एमडीए की संयुक्त टीम प्रस्तावित लिंक मार्ग का मौका-मुआयना करेगी। सर्वे टीम में सेना, कैंट बोर्ड, एमडीए के इंजीनियर, एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक ओर एमडीए सचिव शामिल रहेंगे। सर्वे में सैन्य आवास, सीवर, सैन्य सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अंतिम रिपोर्ट के साथ एक बार फिर संयुक्त मीटिंग होगी। इसी के बाद प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। सब एरिया में हुई बैठक के बाद पश्चिमी यूपी सब-एरिया जीओसी मेजर जनरल अरुण कुमार गुप्ता ने कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और जिलाधिकारी के.बालाजी से वार्ता की।
साई सेंटर के लिए 200 एकड़ जमीन को सेना की ना
शहर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन देने से सेना ने इनकार कर दिया है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई जमीन उपलब्ध नहीं है जिसे दिया जा सके। इसके लिए रक्षा संपदा अधिकारी को कहा गया है। रक्षा संपदा अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों में जमीन की उपलब्धता का अध्ययन कर अगली मीटिंग में बात रखेंगे। बैठक में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह, कैंट बोर्ड सीईओ नवेंद्र नाथ, डीएम के.बालाजी, नगरायुक्त मनीष बंसल, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी आदि मौजूद रहे।
---
मॉल रोड पर चेकपोस्ट, कैंट में बेवजह निकले तो कार्रवाई
कैंट में बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर सेना कार्रवाई करेगी। इसके लिए मॉल रोड पर पुलिस और सेना की संयुक्त चेकपोस्ट बनाई जाएगी। चेकपोस्ट ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों और शराब पीकर निकलने वालों पर कार्रवाई करेगी। मीटिंग में सैन्य अधिकारियों ने कैंट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, नालों की सफाई, बिजली की समस्या रखी। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस को तत्काल व्यवस्था सुुधारने के निर्देश दिए।
आज जनांदोलन समिति करेगी बैठक
वहीं, लिंक मार्ग के लिए आंदोलन कर रही जनांदोलन समिति बृहस्पतिवार को दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा में बैठक करेगी। प्रचार प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि शाम सात बजे बैठक में आगे की रणनीति पर वार्ता होगी। इसके बाद दिवाली के बाद लिंक मार्ग की मांग के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग के लिए सेना और प्रशासन करेंगे संयुक्त सर्वे, मॉल रोड पर बनेगी चेकपोस्ट - अमर उजाला
Read More

रानीखेत-खिरखेत मोटर मार्ग का हो चौड़ीकरण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रानीखेत (अल्मोड़ा)। दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील सुभाष चौक-ख़िरखेत मोटर मार्ग का आज तक चौड़ीकरण नहीं हो सका है। पिछले साल इस मार्ग पर अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में तीन लोगोंकी मौत हुई थी। यह सड़क जिला परिषद की तरफ से बनाई गई थी। इस सड़क का कुछ हिस्सा सेना के अधीन है। ग्रामीण हिस्से को जोड़ने वाली सड़क काफी तंग है। तीव्र मोड़ हादसे का सबब बने हुए हैं।
विज्ञापन

रानीखेत-खिरखेतमोटर मार्ग आजादी से पूर्व बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों का पैदल रास्ता हुआ करता था। सैकड़ों लोग पैदल ही इस मार्ग से यात्रा को निकलते थे। धीरे-धीरे इस क्षेत्र में बसासत बढ़ती गई और किलकोट, पंतकोटली, ग्वाड़ स्टेट सहित तमाम गांवों को जोड़ने के लिए मोटरमार्ग का निर्माण किया गया लेकिन यह सड़क बेहद संकरी है। वाहन एक दूसरे को पास नहीं दे सकते हैं।
सड़क पर बस और ट्रक आदि बड़े वाहन नहीं चलते। ग्रामीणों का मुख्य बाजार रानीखेत होने के कारण लोग जान हथेली पर रखकर प्रतिदिन जीप और टैक्सी से रानीखेत पहुंचते हैं। पिछले साल अगस्त में बूचड़ी के पास कार खाई में गिर गई थी और तीन लोगों की मौत हो गई थी। सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी रानीखेत लोनिवि निर्माण खंड के पास है। हालांकि कुछ समय पर कुछ सुधारीकरण के कार्य हुए हैं।
-सड़क अत्यधिक संकरी होने के कारण आए दिन खतरा बना रहता है। मोड़ों पर स्टील गार्डर लगाए जाने चाहिए। मोड़ इतने तंग हैं कि सामने से आने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता। जिस कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
-पूरन पाल सिंह रावत, खिरखेत
-खिरखेत मोटर मार्ग की मरम्मत करने की जरूरत है। पंत कोटली तक सड़क का हिस्सा बेहद संकरा और संवेदनशील है। कई बार इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कम से कम मोड़ों को तो ठीक किया जाना चाहिए। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।
-कुबेर सिंह, कारचुली।

Adblock test (Why?)


रानीखेत-खिरखेत मोटर मार्ग का हो चौड़ीकरण - अमर उजाला
Read More

सहकारिता से खुलेगा आर्थिक उन्नति का मार्ग - दैनिक जागरण

गिरिडीह : 17 दिसंबर से लखनऊ में होनेवाले सहकार भारती के तीन दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने के संकल्प के साथ यहां मधुबन में पांच प्रांतों की अहम बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपौर ने की। इस मौके पर संजय पांचपौर ने कहा कि सहकारिता से समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए आर्थिक उन्नति का मार्ग खुलेगा। किसानों की आय दो गुनी तभी होगी जब हम सहकारिता को बढ़ावा देंगे।

बैठक की शुरुआत मां भारती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई। विषय प्रवेश पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी प्रदेशों में हुए अधिवेशन की चर्चा करते हुए कहा कि केवल देश में ओडिशा ही एक ऐसा राज्य है जहां प्रांतीय सम्मेलन नहीं हुआ है। शीघ्र ही वहां सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने लखनऊ में होनेवाले राष्ट्रीय अधिवेशन की चर्चा की। सम्मेलन में सहकारिता मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें देशभर से सहकार भारती के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन को सफल करने के लिए लक्ष्मण महापात्रा और कनकौड़ी पद्मनाभ जैसे राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष डा. अमरेंद्र पाठक ने मधुबन में इस दूसरी बैठक को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इच्छा है कि अगला राष्ट्रीय अधिवेशन झारखंड में हो। जिलाध्यक्ष चुन्नूकांत ने कहा कि अगर झारखंड में राष्ट्रीय अधिवेशन होता है तो गिरिडीह जिला यही शिखरजी में आतिथि के लिए तैयार रहेगा। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण महापात्रा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विवेकानंद पात्रा, सिक्किम के प्रदेश अध्यक्ष मंगलजीत राय, बिहार के प्रदेश महामंत्री अंकेश मिश्रा, महिला प्रमुख प्रमिला सिन्हा, बंगाल की महिला प्रमुख नंदनी राय, ओडिशा के प्रदेश महामंत्री कृष्ण बल्लभ साहू, अरुण कुमार जेना जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सहकारिता से खुलेगा आर्थिक उन्नति का मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

डुंगरीपंथ-खेड़ाखाल मोटर मार्ग की होगी जांच - अमर उजाला

ख़बर सुनें

डुंगरीपंथ-छातीखाल-खेडाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण, खराब गुणवत्ता और मार्ग के खस्ताहाल पड़े होने की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। टीम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी करेंगे। समिति में दो सदस्यों को भी नामित किया गया है।
विज्ञापन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 अक्तूबर को पौड़ी में समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान सीएम के सामने डुंगरीपंथ-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत सामने आई थी। सीएम ने मोटर मार्ग के निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किए जाने व डामरीकरण के जगह-जगह उखड़ने की शिकायत को लेकर डीएम पौड़ी को जांच के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। समिति में ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता संजय शर्मा व सिंचाई खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को सदस्य नामित किया गया है। डीएम जोगदंडे ने जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। संवाद

Adblock test (Why?)


डुंगरीपंथ-खेड़ाखाल मोटर मार्ग की होगी जांच - अमर उजाला
Read More

आदिवासी नृत्य महोत्सव : सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए मार्गों और पार्किंग स्थलों का निर्धारण - Sanjeevni Today

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मार्गों का निर्धारण और पार्किंग व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग से कांगेरवेली अकादमी होते हुए एनसीसी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रायपुर शहर से आने वाले वाहन के लिए निर्धारित मार्ग से होते हुए साईंस कॉलेज पार्किंग, आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, एनआईटी पार्किंग में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

धमतरी, गरियाबंद, कांकेर की ओर से आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका से रिंग रोड नंबर 1 होकर सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य

महासमुंद, आरंग की ओर से आने वाले वाहन तेलीबांधा थाना चौक से पचपेड़ी नाका होकर रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-महासमुन्द बैरियर-पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एन.सी.सी.मैदान सामान्य पार्किंग।

बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन विधानसभा चौक ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर 3 होकर राजू ढ़ाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा पचपेड़ीनाका चौक रायपुरा चौक अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना तिराहा होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- विधानसभा चौक-राजू ढाबा-तेलीबांधा थाना-पचपेड़ीनाका चौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टीटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- भनपुरी तिराहा-टाटीबंध चौक-अरिहंत नगर चौक-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब/ इस देश में बनाया जा रहा गायों के लिए शौचालय, जानिए पूरा मामला

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ से कांगेरवेली अकादमी होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- टाटीबंध चौक-अरिहंतनगर चौक-आमानाका थाना मोड़-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

रायपुर शहर से आने वाले वाहन शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक से आश्रम तिराहा-अनुपम गार्डन चौक होकर 1 साईंस कॉलेज मैदान पार्किंग, 2 आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पार्किंग, 3 एनआईटी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जयस्तंभ चौक-आश्रम तिराहा, अनुपमगार्डन चौक, 1साइंस कॉलेज पार्किंग, 2 आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, 3 एनआईटी पार्किंग निर्धारित किया गया है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188

Adblock test (Why?)


आदिवासी नृत्य महोत्सव : सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए मार्गों और पार्किंग स्थलों का निर्धारण - Sanjeevni Today
Read More

Tuesday, October 26, 2021

लिंक मार्ग, सुरक्षा, जाम और सड़क पर शराब पर सेना के साथ उच्च स्तरीय बैठक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लिंक मार्ग: सब एरिया में आज होगा सेना की जमीन पर फैसला
विज्ञापन

मेरठ। रेलवे रोड और बागपत रोड को जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक मार्ग के विषय में बुधवार सुबह 11 बजे प्रशासन, एमडीए और फौज के अफसर पश्चिमी यूपी सब एरिया में मंथन करेंगे। प्रशासन और एमडीए ने 800 मीटर लंबे लिंक मार्ग के लिए सेना से जमीन लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। सुरक्षा एवं अन्य अहम विषयों पर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी।
शहर की 40 कॉलोनियों के लोगों ने तीन महीने से लिंक मार्ग के लिए आंदोलन को तेज कर रखा है। लोगों की समिति ने 14 नवंबर को लिंक मार्ग के दोनों छोर पर धरना देने का एलान कर दिया है। इसके लिए भी रोहटा रोड सहित बागपत रोड की कॉलोनियों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन और एमडीए लिंक मार्ग पर गंभीर हैं। हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने एमडीए को एक गाइडलाइन भेजकर नया प्रस्ताव मांगा था। यह प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सब एरिया में सहमति बनने के बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।
12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की तैयारी में एमडीए
एमडीए ने 800 मीटर लिंक मार्ग के लिए 12 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि, महायोजना मार्ग में 36 मीटर चौड़ाई की सड़क थी। लेकिन मार्ग पर मकानों के निर्माण के चलते अभी वहां से 12 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जा सकती है। वहीं, एमडीए ने सैन्य इलाके को सुरक्षा देने के लिए पांच से छह फीट ऊंची चहारदीवारी बनाने का प्लान भी तैयार किया है।
40 कॉलोनियों के लोगों की निगाहें
सेना और प्रशासन की बैठक में होने वाले फैसले पर जनांदोलन समिति के पदाधिकारियों की नजरें लगी हैं। समिति के प्रचार प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला होने के बाद एक बड़ी बैठक का आयोजन दीवाली से पहले किया जाएगा। उसमें आगे की रणनीति तैयार कर फिर दीवाली के बाद कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग, सुरक्षा, जाम और सड़क पर शराब पर सेना के साथ उच्च स्तरीय बैठक - अमर उजाला
Read More

दो साल से टूटे पुल की नहीं मरम्मत, वैकल्पिक मार्ग की पुलिया भी टूटी - दैनिक जागरण

अमेठी: बिशेषरगंज कलिकन मार्ग पर मालती नदी पर बना पुल पिछले दो साल से टूटा पड़ा है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर इसी पुल से आवागमन करने को मजबूर हैं। वहीं, भारी वाहनों के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग की पुलिया भी अब टूट गई। इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

उधर, भारी वाहन विशेषरगंज कसारा मार्ग से जिले सहित अन्य स्थानों के लिए पिछले दो साल से वैकल्पिक मार्ग की पुलिया से आवागमन कर रहे हैं। मालती नदी के पुल का निर्माण फिलहाल शुरू नहीं हो सका है। ककवा ओवर ब्रिज निर्माण के चलते अधिकांश लोग इसी रास्ते से आवागमन करते थे।

विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। विशेषरगंज कलिकन मार्ग पर दो साल पहले पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग पर पुल टूटने से हल्के और दो पहिया वाहन जान जोखिम में डालकर पुल से आवागमन कर रहे हैं।

भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग जर्जर:

अमेठी मुख्य मार्ग पर जाने के लिए भारी और बड़े वाहन और चार पहिया वाहन विशेषरगंज कसारा मिश्रौली मार्ग से बीते दो साल से आवागमन कर रहे हैं। भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग जर्जर हो गया है। इसके अलावा पातीपुर गांव के पास एक पुलिया टूट गई है। जिससे अब लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है। पुलिया का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। पुल का निर्माण शुरू हुआ और न ही टूटी पुलिया की अभी तक मरम्मत कराने की जहमत विभाग ने उठाया।

जलस्तर कम होने के बाद कराया जाएगा निर्माण:

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खंड के अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि एस्टीमेट भेजा गया है। पुलिया ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसका नया निर्माण होगा। बारिश ज्यादा होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जैसे नदी का जलस्तर कम होगा। वैसे ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दो साल से टूटे पुल की नहीं मरम्मत, वैकल्पिक मार्ग की पुलिया भी टूटी - दैनिक जागरण
Read More

बसखारी बाजार से राजेसुल्तानपुर टू-लेन मार्ग बनेगा फोरलेन - दैनिक जागरण

अंबेडकरनगर: बसखारी के राष्ट्रीय राजमार्ग-233 से राजेसुलतानपुर बाजार होते हुए आजमगढ़ के एनएच-29 तक टू-लेन सड़क अब फोरलेन बनेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है। आलापुर तहसील में इससे यातायात सुगम होने के साथ विकास की गति तेज होगी। यह मार्ग बाइपास के रूप में काफी मुफीद साबित होगा। संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र में आने वाली आलापुर तहसील के चार सड़कों को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने दिया था। अंबेडकरनगर व आजमगढ़ में कुल सात सड़कों को 94.6 किलोमीटर तक फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग आलापुर खंड के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने बताया कि यह कार्य बस्ती एनएच खंड द्वारा किया जा रहा है।

अयोध्या, बस्ती, सुलतानपुर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जनपदों से अंबेडकरनगर की सीमा सटी है। जिला मुख्यालय तक राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर फोरलेन सड़कों का जाल बसखारी, टांडा व जलालपुर आदि प्रमुख बाजारों में बिछाया जा रहा है। वहीं पूर्वी छोर पर बसे आलापुर तहसील के सभी मार्ग सिगल एवं डबल लेन हैं, इससे यहां वाहनों का दबाव बढ़ने से सुगम यातायात का दम घुट रहा है। बसखारी से राजेसुल्तानपुर तक यह अंबेडकरनगर से आजमगढ़ जाने के लिए महत्वपूर्ण लिक मार्ग है। अब फोरलेन बनने की उम्मीद देखकर जनता में खुशी की लहर है।

विकास को लगेगा पंख: बसखारी से राजेसुल्तानपुर तक की सड़क टू-लेन होने से इसपर जाम को देख राहगीर इसपर सफर से कतराते हैं। बसखारी, रामनगर, इंदईपुर, जहांगीरगंज समेत देवरिया बाजार आदि छोटी-बड़ी दर्जनों बाजारों में टू-लेन सड़क पर दिनभर जाम लगा रहता है। बाजार का विकास और सुगम यातायात में यह बाधक बना है। फोरलेन सड़क बनने से बाजारों तथा आसपास के इलाके में विकास को पंख लग जाएगा। वजह, आजमगढ़ के लिए सबसे मुफीद लिकमार्ग पर यातायात तेज होगा।

फोरलेन बनाने का प्रस्ताव : वाराणसी से लुम्बिनी राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर बसखारी बाजार से होकर इंदईपुर, रामनगर, जहांगीरगंज, देवरिया बाजार, पदुमपुर एवं राजेसुल्तानपुर होते हुए आजमगढ़ जिले में महाराजगंज, बिलरियागंज तथा जीयनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-29 से मिलने वाले टू-लेन मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बसखारी से इंदईपुर तक 9.2 किलोमीटर, इंदईपुर से रामनगर तक 5.4 किलोमीटर, रामनगर से जहांगीरगंज तक 9.1 किलोमीटर, जहांगीरगंज से पदुमपुर होते हुए राजेसुल्तानपुर तक 17.6 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके अलावा राजेसुल्तानपुर से आजमगढ़ के महाराजगंज, बिलरियागंज व जीयनपुर से होते हुए एनएच-28 तक मार्ग को फोरलेन बनना है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बसखारी बाजार से राजेसुल्तानपुर टू-लेन मार्ग बनेगा फोरलेन - दैनिक जागरण
Read More

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...